भारत में हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति कहां है - bhaarat mein hanumaan jee kee sabase badee moorti kahaan hai

बिहार में हुनमान जी की सबसे ऊंची प्रतिमा छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर में बनकर तैयार है। प्रतिमा की ऊंचाई 55 फीट है। बनने में करीब पांच साल लगे है। करीब एक करोड़ की लागत लगी है। यहां बता दें कि बिहार के सीतामढ़ी में 41 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा है। यह प्रतिमा प्रभुनाथ नगर,टाड़ी जाने वाले मोड़ जो पहले कदम चौक से जाना जाता है वहां पर स्थित है। अब इस चौक का नया नाम महावीर चौक रखा गया है। निर्माण कराने वाले प्रभुनाथ नगर निवासी भूलन सिंह ने बताया कि अप्रैल में भी प्रतिमा का प्रतिष्ठापन हो जाना था लेकिन काम अभी कुछ बाकी है। इस माह के अंत तक उम्मीद है।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिल के सुल्तानपुर स्थित लाडो गांव आने वाले दिनों में धार्मिक पर्यटन के लिए पहचाना जाएगा. यहां दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान की मूर्ति बनकर तैयार हो गई है और आने वाले 31 मार्च को हनुमान जयंती के अवसर पर इसका अनावरण होने वाला है.

मानव भारती यूनिवर्सिटी के परिसर में बनी इस मूर्ति की ऊंचाई 151 फीट है और वजन करीब 2000 टन. मूर्ति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है. इसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

मूर्ति के निर्माण का कार्य पिछले करीब पांच साल से चल रहा है. अब मूर्ति का निर्माण पूरा हो गया है. प्रतिमा का निर्माण मातूराम फाइन आर्ट गुडग़ांव के पदमश्री मूर्तिकार नरेश कुमार ने किया है. शिमला के जाखू मंदिर में विराजमान 108 फीट ऊंची मूर्ति का निर्माण भी नरेश कुमार की टीम ने ही किया था.

सोलन में मानव भारती यूनिवर्सिटी धार्मिक पर्यटन का एक नया डेस्टीनेशन बनेगा. मानव भारती चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. राजकुमार राणा की हनुमान जी में प्रगाढ़ आस्था है. उन्होंने ही सोलन में यह मूर्ति बनवाई है. इस मूर्ति की ऊंचाई 151 फीट है और इस समय दुनिया में यह हनुमान की सबसे ऊंची मूर्ति बन गई है.

इसके निर्माण पर मानव भारती चेरिटेबल ट्रस्ट ने करीब चार करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इस समय हनुमान की सबसे ऊंची मूर्ति आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला में स्थित है. इसकी ऊंचाई 135 फीट है.

इसके बाद शिमला के जाखू मंदिर और दिल्ली के संकट मोचन मंदिर में स्थित बजरंग बली की मूतियों का नंबर आता है. इनकी ऊंचाई 108-108 फीट है. इसके अलावा महाराष्ट्र के नंदुरा में 105 और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 104 फीट की हनुमान मूर्ति स्थित है.

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

10 Largest Hanuman Statues : आज हनुमान जयंती 2022 के पावन अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को अनुपम उपहार देंगे। आज प्रधानमंत्री वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। देश में इस प्रतिमा से पहले भी कई प्रतिमाएं है जिनकी ऊंचाई 100 मीटर से ज्यादा है।

बात करें तो दुनियाभर में हनुमानजी की कई प्रतिमाएं हैं। हर तीन या चार साल बाद ऊंची प्रतिमा का रिकॉर्ड टूट जाता है। 100 फीट से ज्यादा की प्रतिमाएं तो देश में अनेक हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि हनुमान जी की 10 सबसे बड़ी प्रतिमाएं कहां हैं।

80 फीट ऊंचे रामतीर्थ मंदिर के हनुमान

भारत में हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति कहां है - bhaarat mein hanumaan jee kee sabase badee moorti kahaan hai
80 Feet Big Hanuman Statue, Bhagwan Valmiki Tirath Sthal, Amritsar, Punjab

पंजाब के अमृतसर के रामतीर्थ में हनुमान जी की यह प्रतिमा स्थापित है। इस मूर्ति की ऊंचाई तकरीबन 80 फीट यानि 24.5 मीटर है। यह मूर्ति मुख्य अमृतसर शहर से मात्र 12 किलोमीटर दूर रामतीर्थ मंदिर वाल्मीकि परिसर में स्थित है। मान्यता है कि यहां महर्षि वाल्मीकि जी का आश्रम था। (10 Largest Hanuman Statues)  इसी आश्रम में सीता माता रुकी थी और लव-कुश का जन्म भी यहीं पर हुआ था। इस स्थान पर रामतीर्थ सरोवर भी स्थित है।

101 फीट ऊंचे छिंदवाड़ा के हनुमान

भारत में हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति कहां है - bhaarat mein hanumaan jee kee sabase badee moorti kahaan hai
101 Feet Big Hanuman Statue, Chhindwara Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (सिमरिया कलां) में हनुमान जी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा है। यह मंदिर परिसर 5 एकड़ में फैला हुआ है। इस मूर्ति को बनाने के लिए राजस्थान से कारीगरों को बुलाया गया था। इस मूर्ति को नेशनल हाईवे से देखा जा सकता है।

नंदुरा गांव के 105 फीट ऊंचे हनुमान

भारत में हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति कहां है - bhaarat mein hanumaan jee kee sabase badee moorti kahaan hai
105 Feet Big Hanuman Statue, Nandura Maharashtra

भगवान हनुमान जी की 105 फीट ऊंची प्रतिमा महाराष्ट्र के नंदुरा में स्थित है। मूृर्ति की लंबाई 32 मीटर है। इसे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मूर्ति बताया जा रहा है। हनुमान जी का सीना 70 फीट और गदा 30 फीट की है। नंदुरा एक छोटा सा कस्बा है। यह बुलढाणा में आता है। बुलढाणा मशहूर तीर्थ शेगांव से 50 किलोमीटर दूर है। नंदुरा शेगांव से जलगांव की तरफ जाते हुए आता है। यह मूर्ति नेशनल हाईवे से ही नजर आ जाती है। शेगांव मुंबई-कोलकाता हाईवे से जुड़ा है।

करोलबाग के 108 फीट ऊंचे हनुमान

भारत में हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति कहां है - bhaarat mein hanumaan jee kee sabase badee moorti kahaan hai
108 Feet Big Hanuman Statue, Karol bagh New Delhi

दिल्ली में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची मूर्ति है। यह मूर्ति करोलबाग मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित है। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वचालित प्रतिमा है। हनुमान जी की छाती में उनके हाथों के पीछे श्रीराम-सीता विराजमान हैं। यह बताया जाता है कि काफी समय पहले एक संत यहां आए थे।

उन्होंने ही भगवान श्रीराम के आदेशानुसार यहां भगवान की प्रतिमा और मंदिर का निर्माण आरंभ करवाया था। मंदिर का निर्माण 1994 में शुरू हुआ था। 13 साल तक मंदिर बनने का कार्य चलता रहा। 2 अप्रैल 2007 को मंदिर का निर्माण संपूर्ण हुआ था।

जाखू हनुमान मंदिर के 108 फीट ऊंचे हनुमान

भारत में हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति कहां है - bhaarat mein hanumaan jee kee sabase badee moorti kahaan hai
108 Feet Big Hanuman Statue, Jakhu, Shimla, Himachal Pradesh

हिमाचल के जाखू में हनुमान जी की 33 मीटर ऊंची मूर्ति स्थित है। इस मूर्ति को एशिया की सबसे बड़ी मूर्ति भी कहा जाता है। इस मूर्ति की ऊंचाई 108 फीट बताई जाती है। जाखू मंदिर शिमला में स्थित है। यह मंदिर 2296 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस मूर्ति की स्थापना 2010 में एचसी नंदा न्यास की तरफ से करवाई गई थी। मूर्ति के लोकार्पण के समय अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता बच्चन नंदा मौजूद रही।

वीरा अभया अंजनया 135 फीट ऊंचे हनुमान स्वामी

भारत में हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति कहां है - bhaarat mein hanumaan jee kee sabase badee moorti kahaan hai
135 Feet Big Hanuman Statue, Veera Abhaya Anjaneya Hanuman Swami Vijayawada Andhra Pradesh

आंध्रप्रदेश में हनुमान जी की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित है। इस मूर्ति को वीरा अभया अंजनया हनुमान स्वामी कहा जाता है। मूर्ति की ऊंचाई 41 मीटर यानि 135 फीट है। यह आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में मौजूद है। परितला में इस मूर्ति की स्थापना 2003 में की गई थी। हनुमान जी की यह मूर्ति ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में स्थापित क्राइस्ट की मूर्ति से भी बड़ी है।

इंदौर के पितेश्वर 71 फीट ऊंचे हनुमान

भारत में हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति कहां है - bhaarat mein hanumaan jee kee sabase badee moorti kahaan hai
71 Feet Big Hanuman Statue, Pitreshwar Dham, Indore, Madhya Pradesh

इंदौर म्के पितृ पर्वत पर भगवान हनुमान की 71 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है। इस प्रतिमा का वजन 108 टन है। इस मूर्ति के निर्माण में सोना, चांदी, प्लेटिनम, पारा, एंटीमनी, जस्ता, सीसा और रांगा का प्रयोग किया गया है। इस मूर्ति को ग्वालियर में बनाया गया था। जिसके बाद कई भागों में इस मूर्ति को यहां लाकर स्थापित किया गया। हनुमान जी के ऊपर 18 फीट गोलाकार छत्र लगा है।

मूर्ति के सामने पंच धातु से निर्मित 9 बाइ 19 फुट की रामायण स्थापित की गई है। इसकी स्थापना के लिए 121 बाइ 121 फुट का चबूतरा बनाया गया है। अन्य मूर्तियां खड़े हुए हनुमान जी की है। वहीं यह मूर्ति विराजमान अवस्था में है। यह दुनिया की सबसे बड़ी धातु की प्रतिमा है।

175 फीट ऊंचे श्रीकाकुलम के हनुमान

भारत में हनुमान जी की सबसे बड़ी मूर्ति कहां है - bhaarat mein hanumaan jee kee sabase badee moorti kahaan hai
175 Feet Big Hanuman Statue, Srikakulam, Andhra Pradesh

आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के नरसन्नापेटा मंडल में विराजित हनुमान मूर्ति की ऊंचाई 175 फुट से भी ऊंची बताई जाती है। इससे भी बड़ी प्रतिमा का राजस्थान के सिरोही जिले के माधव विश्वविद्यालय परिसर में निर्माण चल रहा है जिसकी ऊंचाई 221 फुट होने का दावा किया जाता है।

हनुमान जी का सबसे बड़ा मंदिर कौन से राज्य में है?

जाखू हनुमान मंदिर : हिमाचल के शिमला में हनुमानजी की विशालकाय मूर्ति है जिसकी ऊंचाई 33 मीटर है। इसे एशिया की सबसे ऊंची मूर्ति माना जाता है जिसकी ऊंचाई 108 फुट है। शिमला के जाखू मंदिर में इस मूर्ति की स्थापना की गई। यह मूर्ति 2,296 फुट की ऊंचाई पर स्थित है।

भारत में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर कौन सा है?

हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस
अवस्थिति
बाबा खड़कसिंह मार्ग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली
भौगोलिक निर्देशांक
28°37′48″N 77°12′54″E [1]
वास्तु विवरण
शैली
हिन्दू स्थापत्यकला
हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस - विकिपीडियाhi.wikipedia.org › wiki › हनुमान_मंदिर,_कनॉट_प्लेसnull

हनुमान जी कितने फुट के थे?

शिमला में भव्य हनुमानजी की प्रतिमा शिमला के पास जाखू हिल में स्थित 108 फुट के ऊंचे हनुमानजी स्थित हैं।

ऐसा कौन सा गांव है जहां हनुमान जी की पूजा नहीं होती?

इस गांव के लोग हनुमान जी के एक काम से आजतक नाराज हैं, जिसकी वजह से वहां कभी हनुमान जी पूजा नहीं होती। दरअसल यह गांव उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के जोशीमठ प्रखण्ड में जोशीमठ नीति मार्ग पर द्रोणागिरी गांव है। यहां के लोगों का मानना है कि हनुमान जी जिस पर्वत को संजीवनी बूटी को उठाकर ले गए थे, वह यहीं स्थित था।