भूले हुए पैटर्न को कैसे अनलॉक करें? - bhoole hue paitarn ko kaise analok karen?

ज्यादातर यूजर्स मोबाइल फोन में पासवर्ड या पिन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में पासवर्ड भूल जाने पर फोन अनलॉक नहीं होगा और आप कई जरूरी काम नहीं कर पाएंगे.

भूले हुए पैटर्न को कैसे अनलॉक करें? - bhoole hue paitarn ko kaise analok karen?

Show

आज मोबाइल फोन में यूजर्स अपने अधिकतर निजी डाटा को सेव करके रखते हैं और इसकी सुरक्षा के लिए फोन पर लॉक लगा देते हैं. ताकि आपकी मर्जी के बिना कोई आपके फोन को उपयोग न कर सकें. ऐसे में कई बार पासवर्ड या पिन नंबर भूल जाने पर फोन अनलॉक नहीं होता और आप फोन का उपयोग नहीं कर पाते. लॉक खुलवाने के लिए आपको सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते हैं. अगर आप अपने फोन का पासवर्ड, पिन या पैटर्न भूल गए हैं तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे खुद ही फोन को चंद मिनटों में अनलॉक कर सकते हैं. यहां हम आपको फोन अनलॉक करने का तरीका बता र​हे हैं.

ऐसे करें मोबाइल फोन अनलॉक

  • अगर आप एंड्राइड फोन उपयोग करते हैं और उसका पासवर्ड भूल गए हैं तो सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ करें.
  • स्विच ऑफ करने के बाद कम से एक मिनट तक इंतजार करें.
  • फिर वॉल्यूम बटन के नीचे वाले बटन और पावर बटन को एक साथ प्रेस करें.
  • प्रेस करते ही आपका फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा. जिसके बाद आपको फैक्ट्री रिसेट बटन पर क्लिक करना है.
  • डाटा क्लीन करने के बाद वहां दिए गए wipe Cache पर क्लिक करें.
  • करीब एक मिनट का इंतजार करने के बाद फोन को स्टार्ट करें.
  • स्टार्ट होते ही फोन अनलॉक हो जाएगा. लेकिन ध्यान रहे इस प्रोसेस से आपके फोन में मौजूद सभी लॉगइन आईड और डाउनलोड किए गए ऐप्स डिलीट हो जाएंगे.

पैटर्न लॉक को ऐसे करें अनलॉक

  • अगर आपने फोन में सिक्योरिटी के लिए पैटर्न लॉक लगाया है और आप पैटर्न भूल गए हैं तो इसे भी अनलॉक करने का तरीका है.
  • इसके लिए सबसे पहले यह पता होना जरूरी है कि आपको फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन है या नहीं. क्योंकि यह ट्रिक केवल एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन पर ही काम करती है.
  • अपने फोन में पैटर्न लॉक ड्रा करें. 5 बार गलत पैटर्न ड्रा होने पर एक नोटिफिकेशन शो होगा, जहां लिखा होगा कि 30 सेकेंड बाद ट्राई करें.
  • अब वहां आपको एक फॉरगेट पासवर्ड का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
  • इसमें आपको अपने जीमेल आईडी और पासवर्ड डालना होगा जो आपने लॉक्ड डिवाइस में डाला था.
  • इस प्रोसेस के बाद आपका फोन अनलॉक हो जाएगा और आप नया पैटर्न सेट कर सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें टेक समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

आज की तारीख में स्मार्टफोन (Smartphone) से अच्छा दोस्त या साथी कोई नहीं है ये कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि आजकल लोग ज्यादा से ज्यादा समय फोन पर ही गुजार रहे हैं। फोन एक ऐसी चीज जो गया है जहां एक...

भूले हुए पैटर्न को कैसे अनलॉक करें? - bhoole hue paitarn ko kaise analok karen?

Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली Tue, 13 Jul 2021 01:02 PM

हमें फॉलो करें

इस खबर को सुनें

0:00

/

ऐप पर पढ़ें

आज की तारीख में स्मार्टफोन (Smartphone) से अच्छा दोस्त या साथी कोई नहीं है ये कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि आजकल लोग ज्यादा से ज्यादा समय फोन पर ही गुजार रहे हैं। फोन एक ऐसी चीज जो गया है जहां एक व्यक्ति के सबसे ज्यादा सीक्रेट्स छुपे रहते हैं। और इन्ही सीक्रेट्स को दूसरों से बचाने के लिए लोग बार-बार अपने फोन का पासवर्ड बदलते रहते हैं। जिससे अगर कभी किसी ने उन्हें पासवर्ड डालते हुए देख भी लिया हो तो वो कभी उनका फोन अनलॉक (Phone Unlock Tips) नहीं कर पाए। लेकिन फोन का पासवर्ड बार बदलने में परेशानी तब आती है जब हम खुद फोन में पासवर्ड या पैटर्न डाल (If forget password & Pattern) के भूल जाएं। ऐसे में अगर आप किसी मोबाइल शॉप या स्टोर के पास चले जाते हैं तो वो आप से आपकी परेशानी का फायदा उठा कर मोटी रकम ऐंठने लगते हैं। लेकिन हम आपको एंड्रायड फोन को अनलॉक करने के एक ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं जिसको जानें के बाद आप बिना कही जाए और बिना पैसे खर्च किए अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं ये खास ट्रिक:  

 

ये भी पढ़ें:- 1 हजार रुपये महंगा हुआ Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

 

Android Google Device Manager के जरिए कैसे अनलॉक करें फोन 

इस प्रोसेस के जरिए एंड्रायड फोन को अनलॉक करने के लिए आपके फोन पर पहले से "फाइंड माई डिवाइस" का ऑप्शन इनेबल होना चाहिए। ध्यान दें कि इस तरह से फोन अनलॉक करते समय आपके फोन का सभी डेटा हट जाएगा। 

Step1: अपने कंप्यूटर पर Google की फाइंड माई डिवाइस वेबसाइट पर जाएं।
Step2: "ERASE DEVICE" पर क्लिक करें।

भूले हुए पैटर्न को कैसे अनलॉक करें? - bhoole hue paitarn ko kaise analok karen?

आपके कंप्यूटर स्क्रीन के बाईं ओर आपको डेटा डिलीट होने का प्रोसेस दिखेगा। एक बार जब आपका सारा डेटा डिलीट हो जाएगा तो आपका फोन रिकवरी मोड में बूट हो जाएगा और फ़ैक्टरी रीसेट शुरू हो जाएगा। कृपया ध्यान दें कि एक बार प्रोसेस शुरू होने के बाद इस प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता है। पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रीन लॉक हट जाएगा।

 

Google अकाउंट के साथ Android फ़ोन को ऐसे अनलॉक करें
Step1: पांच बार तक गलत पैटर्न या पिन डालें।
Step2: इसके बाद "Forgot pattern" पर क्लिक करें।

भूले हुए पैटर्न को कैसे अनलॉक करें? - bhoole hue paitarn ko kaise analok karen?


Step3: अब अपने Google अकाउंट का आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और "साइन इन" पर क्लिक करें।
Step4: इसके बाद आप अपना नया अनलॉक पैटर्न सेट कर पाएंगे।

 

ये भी पढ़ें:- ₹99 में मिल रहे Xiaomi प्रोडक्ट्स, मोबाइल और लैपटॉप पर भी भारी छूट

 

IMOBIE DROIDKIT के साथ Android फोन ऐसे अनलॉक करें
यदि आप तकनीकी रूप से कुशल व्यक्ति नहीं हैं या ऊपर दिए गए 2 तरीके आपके काम नहीं आ पाए हैं तो आप iMobie का DroidKit आपके लिए सबसे अच्छा समाधान हो सकता है। तो आइये आपको बताते हैं कि कैसे आप इस प्रोसेस के जरिए अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर देखें कि सैमसंग फोन को अनलॉक करना कितना आसान है। 

Step1: DroidKit को करने के बाद ओपन करें, और फिर अपने Android डिवाइस को USB केबल से कंप्यूटर से कनेक्ट करें। फ्रंट पेज के दाहिने ऊपरी कोने पर अनलॉक स्क्रीन का ऑप्शन चुनें।

Step2: "Start" बटन पर टैप करें। 

 

भूले हुए पैटर्न को कैसे अनलॉक करें? - bhoole hue paitarn ko kaise analok karen?

Step3: इसके बाद "Remove Now" पर क्लिक करें।

Step4: अपना फ़ोन ब्रांड चुनें और जारी रखें।

Step5: अब आपको दिखाई देने वाले ऑन-स्क्रीन निर्देश का पालन करें और कुछ मिनट बाद आपका स्क्रीन लॉक हटा दिया जाएगा। आपका Android फ़ोन फिर से चालू हो जाएगा और फिर आप अब अपने फ़ोन तक पहुँच प्राप्त कर सकते हैं।

पैटर्न भूल गए तो क्या करें?

अगर आप एंड्राइड फोन उपयोग करते हैं और उसका पासवर्ड भूल गए हैं तो सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ करें..
स्विच ऑफ करने के बाद कम से एक मिनट तक इंतजार करें..
फिर वॉल्यूम बटन के नीचे वाले बटन और पावर बटन को एक साथ प्रेस करें..
प्रेस करते ही आपका फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा..

मोबाइल पैटर्न लॉक भूल गए अनलॉक कैसे करें?

आप फोन को लॉक रहते हुए भी इसे फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं। स्टेप 1: अपना फ़ोन स्विच ऑफ करें और कम से कम एक मिनट इंतजार करें। स्टेप 2: अब पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाकर रखें। स्टेप 3: इससे यह फोन रिकवरी मोड में आ जाएगा।

अगर भूल गए तो एंड्रॉइड फोन पैटर्न लॉक अनलॉक कैसे करें?

Google अकाउंट के साथ Android फ़ोन को ऐसे अनलॉक करें Step1: पांच बार तक गलत पैटर्न या पिन डालें। Step2: इसके बाद "Forgot pattern" पर क्लिक करें। Step3: अब अपने Google अकाउंट का आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और "साइन इन" पर क्लिक करें। Step4: इसके बाद आप अपना नया अनलॉक पैटर्न सेट कर पाएंगे।

अनलॉक करने के लिए स्वाइप कैसे करें?

पहला चरण: अपना डिवाइस अनलॉक करना लॉक स्क्रीन पर सबसे नीचे से, दो उंगलियों से ऊपर की ओर स्वाइप करें. फ़ेस अनलॉक या फ़िंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करें. छूकर, उससे जुड़ी जानकारी सुनें. स्क्रीन पर सबसे नीचे बीच में, अनलॉक बटन ढूंढें.