बच्चों का पेट दर्द कैसे ठीक करें - bachchon ka pet dard kaise theek karen

छोटे बच्चे अक्सर पेट दर्द से परेशान रहते हैं। कई बार उन्हें पेट में इतना ज्यादा दर्द होता है कि वो रात को सोते-सोते भी जाग जाते हैं। बच्चों के पेट में दर्द के कई कारण हैं जैसे कब्ज के कारण पेट में दर्द होना, पेट में संक्रमण होने की वजह से, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, किडनी या फिर मूत्राशय में संक्रमण की वजह से भी बच्चों को पेट दर्द की परेशानी हो सकती है। अक्सर पेट दर्द के कारण बच्चा चिड़चिड़ा होने लगता है।

छोटे बच्चों में पेट दर्द का कारण ज्यादा दूध का पीना और दूध का ठीक से नहीं पचना है। लेकिन जब बच्चा 4-5 साल का होता है तो बच्चे को पेट में दर्द खान-पान की खराबी की वजह से होता है। गलत खानपान की वजह से बच्चे के पेट में गैस बनने लगती है।

पेट की गैस बच्चे को परेशान करती है और वो रोने लगता है। इतने छोटे बच्चे को दवाई खिलाना ठीक नहीं होता इसलिए दर्द को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल असरदार होता है। आइए जानते हैं कि छोटे बच्चों के पेट में गैस बनने पर उसका घर में उपचार कैसे करें।

लोकप्रिय खबरें

बच्चों का पेट दर्द कैसे ठीक करें - bachchon ka pet dard kaise theek karen

Diabetes: उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका Blood Sugar? देखें ये सिंपल चार्ट

बच्चों का पेट दर्द कैसे ठीक करें - bachchon ka pet dard kaise theek karen

2023 में इन 4 राशि वालों की गोचर कुंडली में बनेगा ‘पॉवरफुल धन राजयोग’, मिल सकता है अपार पैसा और पद- प्रतिष्ठा

बच्चों का पेट दर्द कैसे ठीक करें - bachchon ka pet dard kaise theek karen

Weight Chart: उम्र के अनुसार बच्चों का कितना होना चाहिए वजन? यहां देखें पूरा चार्ट

बच्चों का पेट दर्द कैसे ठीक करें - bachchon ka pet dard kaise theek karen

सर्दी में इन 5 सब्जियों को भूलकर भी फ्रिज में नहीं रखें, बॉडी में ज़हर की तरह करती हैं असर, जानिए कैसे

बच्चा छोटा है तो पेट की सिंकाई से करें दर्द का उपचार:

गैस की वजह से अगर बच्चे के पेट में दर्द हो रहा है तो आप बच्चे के पेट की सिकाई करें। पेट की सिकाई करने से पेट दर्द और पेट की ऐंठन से निजात मिलेगी। पेट की सिंकाई करने के लिए गुनगुने पानी में तौलिया भिगोकर उसे निचोड़ें और बच्चे के पेट की सिकाई करें। सिकाई करने से बच्चे को पेट दर्द और ऐंठन से आराम मिलेगा।

Also Read

Hair Care Tips: कहीं आपका बच्चा डैंड्रफ से परेशान तो नहीं, काम आएंगे ये इन 5 उपाय

अजवाइन का पानी पिलाएं:

अजवाइन का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बच्चे के लिए अजवाइन का इस्तेमाल उसका पानी उबालकर किया जा सकता है। एक कटोरी पानी में आधा चम्मच अजवाइन मिलाएं और पानी को अच्छे से गैस पर उबलने दें। पानी पक कर कम हो जाए तो उसे छान लें और गुनगुना होने पर बच्चे को चम्मच से पिलाएं। याद रखें कि बच्चे के लिए आधा चम्मच अजवाइन का सेवन पर्याप्त है।

हींग का सेवन पेट दर्द से दिलाएगा निजात:

हींग का सेवन पेट दर्द से राहद दिलाने में असरदार साबित होता है। अगर आपका बच्चा 4-5 साल का है तो आप बच्चे को हींग सब्जी में मिलाकर खिला सकते हैं। छोटे बच्चे के लिए आप हींग को पानी में मिलाकर उसे पेट पर लगाएं उसे दर्द से राहत मिलेगी।

इलायची का दूध पिलाएं:

बच्चे को गैस और पेट दर्द की परेशानी है तो आप बच्चे को इलायची का दूध पिलाएं। आयरन, फाइबर, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और विटामिन-सी भरपूर इलाइची बच्चे के पाचन को दुरुस्त करेगी। इलायची वाला दूध बच्चों को पिलाने से बच्चा हेल्दी रहेगा।

छोटे बच्चों को अक्सर कई तरह की पेट की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे निजात पाने के लिए एक्सपर्ट द्वारा बताए गए यह आयुर्वेदिक उपाय अपनाए जा सकत...

छोटे बच्चे बड़ों की अपेक्षा अधिक नाजुक होते हैं और इसलिए उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इन्हीं में से एक है पेट दर्द की समस्या। चूंकि कम उम्र में बच्चों के शरीर के ऑर्गन पूरी तरह से डेवलप नहीं होते हैं और ऐसे में अक्सर उनके पाचन तंत्र में समस्या पैदा होती है। जिससे उन्हें पेट में दर्द या पेट में मरोड़ के साथ मल त्याग में समस्या का सामना करना पड़ता है। 

expert dr rajni sushma quote on baby stomach problem

अमूमन देखने में आता है कि पेट में दर्द होने पर पैरेंट्स अक्सर बच्चे को दवाई देते हैं, जबकि अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही किचन में मौजूद चीजों की मदद से बच्चे की इस समस्या को दूर कर सकते हैं। जी हां, आयुर्वेद में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जो छोटे बच्चों में पेट दर्द की समस्या को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में बीएलके मैक्स हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक मेडिसिन डिपार्टमेंट की सीनियर कंसल्टेंट प्रोफेसर डॉ. रजनी सुषमा आपको छोटे बच्चों में पेट दर्द के कुछ आयुर्वेदिक इलाज के बारे में बता रहे हैं-

दूध ना पचने के कारण पेट में दर्द

milk digestion

यदि बच्चा मां का दूध पीता है और वह दूध पचता नहीं है। जिसके कारण वह उल्टी कर देता है तो इसके दो कारण हो सकते हैं-

  • हो सकता है कि बच्चा ओवरफीडिंग(ओवरफीडिंग के नुकसान) कर रहा हो। जिससे बच्चे के मुंह व कई बार नाक से भी दूध बाहर आ जाता है। ऐसे में कंधे से लगाकर बच्चे को डकार दिलवाएं। आप बच्चे की कमर को ऊपर से नीचे की तरफ सहलाएं।
  • हो सकता है कि बच्चे को दूध पच नहीं रहा हो। ऐसे में दो फीड के बीच में करीबन आधे घंटे का गैप बढ़ा दें।

सौंफ पाउडर व अजवाइन का करें इस्तेमाल

sauf powder

अगर बच्चे के पेट में दर्द हो रहा है और वह लगातार रो रहा है तो ऐसे में सौंफ पाउडर व अजवाइन का इस्तेमालकिया जा सकता है। इसके लिए आधा चम्मच सौंफ पाउडर व एक चौथाई चम्मच अजवाइन को भूनकर बारीक पीस लें। इसमें एक चुटकी भुनी हींग और एक चुटकी काला नमक मिलाकर किसी बर्तन में रख लें। अब एक कप पानी में लगभग 70 ग्राम गुड़ व तैयार की गई सामग्री को डालकर व पकाकर किसी कांच के बर्तन में रख लें। आप इसे आयु के अनुसार बच्चे को दें। मसलन, एक से छह माह के बच्चे को पांच से पन्द्रह बूंद, सात माह से एक वर्ष के बच्चे को एक चौथाई से आधा चम्मच और एक से दो वर्ष के बच्चे को आधे से एक चम्मच मिश्रण दिन में दो बार दें।

पान का रस

आधा चम्मच पान के रस में एक लौंग(लौंग खाने के फायदे) के चूर्ण को गुड़ के साथ मिक्स करें। इसे दिन में दो बार पानी या मां के दूध में मिक्स करके बच्चे को पिलाएं। इससे उसे पेट के दर्द में काफी राहत मिलेगी।

जायफल का करें इस्तेमाल

uses of jaifal

जायफल भी बच्चे को पेट के दर्द में राहत दिलाने में मददगार हो सकता है। इसके लिए जायफल को घिसकर पानी या मां के दूध में मिक्स करें। इसे 1/8 चम्मच दिन में दो बार पिलाया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- गर्मी में बच्चे को हो रही है पेट की परेशानी, अपनाएं एक्सपर्ट के ये उपाय

तो अब अगर आपका बच्चा भी पेट दर्द के कारण परेशान हो रहा है तो आप भी इन उपायों को अपनाकर देखें। यकीनन उसे काफी राहत मिलेगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik, pexels

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

कैसे 5 मिनट में एक पेट में दर्द से छुटकारा पाने के?

पेट में दर्द की परेशानी को कम करने के लिए अनार काफी हेल्दी साबित हो सकता है. इसका सेवन आप काले नमक के साथ करें. इससे बदहजमी से तुरंत राहत मिलती है. अगर आपको 5 मिनट में दर्द दर्द की समस्या दूर करनी है तो हरड़ के साथ अनार का सेवन करें.

बच्चों के पेट में दर्द हो तो क्या करना चाहिए?

बच्चों में पेट दर्द के लिए घरेलू उपचार | Home Remedies For Stomach Ache In Kids.
1) अपने बच्चे को हाइड्रेटेड रखें ... .
2) गर्म सेक का प्रयास करें ... .
3) हींग का पेस्ट लगाएं ... .
4) दही और अन्य प्रोबायोटिक खिलाएं ... .
5) हर्बल चाय दे सकते हैं ... .
6) उसे शहद दें ... .
धीरे से उसकी मालिश करें.

बच्चों के पेट में रोज दर्द क्यों होता है?

आमतौर पर छोटे बच्चों में गैस, चोट, कब्ज और खानपान में एलर्जी के कारण पेट दर्द की समस्या होती है. इस समस्या के लिए डाइजेस्टिव सिस्टम के सतह में सूजन, जलन और गैस्ट्रोएंट्राइटिस रोटोनोवायरस, एडिनोवायरस जैसे बैड इफेक्ट्स जिम्मेदार होते हैं और साथ ही सर्दी जुकाम, फ्लू भी शिशुओं को होने वाली पेट दर्द के कारण बनते हैं.

पेट दर्द के लिए क्या खाना चाहिए?

-पेट दर्द होने पर बीन्स का अधिक सेवन आपकी समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकता है। -फास्टफूड्स आपका पेट खराब कर सकते हैं और इसकी वजह से आपके पेट दर्द की समस्या बढ़ सकती है। पेट दर्द का कारण अगर कब्ज, एसिडिटी या अपच है, तो ऐसे आहारों का सेवन करना चाहिए, जो आसानी से पच जाएं- जैसे- फल, सब्जियां, खिचड़ी, दाल का पानी आदि।