अपने अंदर पॉजिटिव एनर्जी कैसे लाये? - apane andar pojitiv enarjee kaise laaye?

बिना बात के घर में बेचैनी रहती है, घर में आते ही मूड खराब हो जाता है, घर की चीजें जल्दी-जल्दी खराब होती है। पूजा पाठ में मन नहीं लगता है। आपस में तनाव बना रहता है तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है। इसे दूर करने के अचूक उपाय प्रस्तुत है।


ऐसी स्थिति में आप रोजाना घर में गुग्गल, पीला सरसो और लोबान जलाएं और इसका धुंआ पुरे घर में दिखाएं, इससे बहुत लाभ होगा घर से कलह का वातावरण समाप्त होगा।

2. हमेशा भय का वातावरण

नकारात्मक ऊर्जा के कारण भय का वातावरण बना रहता है। ऐसी स्थिति में आप जल में लौंग और गुलाब की कुछ पत्तियां डाल कर आप अपने इष्टदेव का ध्यान कर पुरे घर में जल का छिड़काव करें इससे लाभ होगा।

3. जब वास्तु दोष हो मकान में

मुख्या द्वार पर हल्दी और सिंदूर और गाय के घी में मिला कर पांच बार तिलक करें और प्रातः काल
सबसे पहले गेट खोलते ही तांबे के पात्र से जल छिड़काव करें, घर में कभी नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं रहेगा।

4 . आर्थिक अभाव में बिगड़ा घर का माहौल

आर्थिक अभाव की वजह से घर में तनाव का माहौल बन जाता है। सबका मन दुखी रहने लगता है। घर में नकारात्मकता फैल जाती है, ऐसी स्थित में घर का बड़ा आदमी चाहे पुरुष हो या स्त्री पीले वस्त्र पहन कर प्रातः घर के सभी सदस्यों से चावल लेकर उसके साथ घी लेकर किसी भी धार्मिक स्थान पर दें। यह उपाए आप बृहस्पति वार के दिन करें, धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति में सुधार होना शुरू हो जाएगा।

5 . सब कुछ होते हुए भी घर में शांति नहीं है

अगर किसी से आप वादा करते हैं लेकिन उसे पूरा नहीं करते हैं तो घर में नकारात्मकता आती है। किसी से कर्ज लिया है लेकिन कर्ज लौटा नहीं पाए तब भी घर में कभी खुशनुमा माहौल नहीं रह सकता। संतान हमेशा प्रताडित करती है। ऐसे में आप उस व्यक्ति से माफ़ी मांगें जिसको किसी भी बात का आश्वासन दिया था और कर्ज थोड़ा-थोड़ा जरूर लौटाएं। शनिवार के दिन हमेशा विकलांग या असहाय लोगों में वस्त्र और भोजन बांटें।

अपने अंदर पॉजिटिव एनर्जी कैसे लाये? - apane andar pojitiv enarjee kaise laaye?

घर में किसी भी तरह की एनर्जी का प्रवेश घर के खिड़की और दरवाजे से होता है.

Vastu Tips: कभी-कभी नेगेटिव एनर्जी का दुष्प्रभाव इतना गहरा पड़ता है कि व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. जिसके कारण घर में सुख समृद्धि और खुशहाली नहीं आती है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में इस समस्या से निपटने के लिए भी कई उपाय बताए गए हैं. जिनको अपनाकर आप पलक झपकते ही अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार अनुभव कर सकते हैं.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : February 27, 2022, 14:37 IST

Vastu Tips: हर घर में दो तरह की एनर्जी का संचार होता है. एक पॉजिटिव और एक नेगेटिव. जहां पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) के कई सारे अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं, वहीं नेगेटिव एनर्जी (Negative Energy) इंसान को बुरा दौर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. कभी-कभी तो नेगेटिव एनर्जी का दुष्प्रभाव इतना गहरा पड़ता है कि व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. जिसके कारण घर में सुख समृद्धि और खुशहाली नहीं आती है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में इस समस्या से निपटने के लिए भी कई उपाय बताए गए हैं. जिनको अपनाकर आप पलक झपकते ही अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार अनुभव कर सकते हैं. आइए जानते हैं बेहद आसान उपाय जो आपके घर में सुख समृद्धि लाने के लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं.

1. घर में किसी भी तरह की एनर्जी का प्रवेश घर की खिड़की और दरवाजे से होता है. इसके लिए जरूरी है कि आपकी खिड़की दरवाजे साफ हों. इन्हें साफ करने के लिए आप एक बाल्टी पानी ले उसमें 5 नींबू निचोड़कर एक कप नमक मिलाएं और लगभग एक चौथाई व्हाइट विनेगर मिलाकर इस मिश्रण से खिड़की व दरवाजे अच्छी तरह से साफ करें. ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी दूर भाग जाएगी.

यह भी पढ़ें – Fitkari ke Upay: कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आज ही करें फिटकरी के ये उपाय

2. परिवार के सदस्यों की सेहत का कनेक्शन हमारे घर के किचन से होता है. कहा जाता है अगर गैस साफ नहीं होता तो इसका असर घर के सदस्यों पर होता है और वे बीमार हो सकते हैं. हमेशा ध्यान रहे कि आपके घर का गैस साफ रहे. इसके गंदा रहने से आपका स्वास्थ्य और तरक्की प्रभावित होते हैं,.

3. घर के कमरे को महकाने के लिए और नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए आप अगरबत्ती और धूपबत्ती जला सकते हैं. इन्हें जलाने से आपको नींद भी अच्छी आएगी.

4. अपने बेडरूम के चारों कोनों में थोड़ा-थोड़ा नमक डाल दें. 48 घंटे बाद पुन: इस प्रक्रिया को दोहराएं. आप पाएंगे कि आपके कमरे में उपस्थित नकारात्मक ऊर्जा गायब हो गई है. बल्कि इस कमरे में कोई बीमार व्यक्ति भी रुका हो तो उसका असर भी खत्म हो जाता है.

5. सभी टॉयलेट के दरवाजों को हमेशा बंद करके रखना चाहिए. साथ ही टॉयलेट का ढक्कन भी लगा कर रखना चाहिए. फेंगशुई के अनुसार ऐसा करने से ‘ची’ नाम की पॉजिटिव एनर्जी पर नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव नहीं पड़ता है.

यह भी पढ़ें – 5 वस्तुएं जिन्हें उपहार में देना और पाना होता है शुभ

6. घर में प्रतिदिन कम से कम एक मोमबत्ती जलाना लाभदायक होता है. मोमबत्ती को विशेषकर योग या ध्यान के समय जलाना काफी फायदेमंद होता है. इससे एकाग्रता बढ़ती है और मन को शांति मिलती है.

7. बहुत सी जगह देखने को मिलता है कि अंदर से घर एकदम जगमगा रहा होता है, लेकिन मुख्य द्वार पर सफाई नहीं दिखती. बल्कि हमेशा मुख्य द्वार को साफ रखना चाहिए क्योंकि वही से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dharma Aastha, Religion, Vastu tips

FIRST PUBLISHED : February 27, 2022, 14:37 IST

घर में पॉजिटिविटी लाने के लिए क्या करें?

घर में सकारात्मक ऊर्जा के उपाय के लिए कुछ सजावट टिप्स.
साफ हवा और सूरज की रोशनी घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है. ... .
वास्तु सिद्धांतों के अनुसार घर में कोई भी काला कोना नहीं होना चाहिए. ... .
एक्वेरियम चलते पानी की तरह होते हैं और उत्तर-पूर्व दिशा में रखे जाने पर यह शुभ होता है..
मेन गेट के सामने पेड़, खंभा या स्तंभ लगाने से बचें..

घर में पॉजिटिव एनर्जी कैसे लाएं?

घर की नेगेटिव एनर्जी दूर करने के कुछ सरल उपाय.
प्रवेश द्वार पर लगाएं गणेशजी यदि आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो अब कर लें। ... .
घर में लगा लें तुलसी के पौधे अगर आपने घर में तुलसी का पौधा अभी तक नहीं लगाया है तो अब लगा लें। ... .
घर के आसपास न हो ऐसा ... .
अगर आपके घर में भी हो ऐसा ... .
अगर कालीन के हैं शौकीन ... .
नमक का उपाय ... .
खिड़की पर लगाएं पर्दे.

घर नेगेटिव एनर्जी कैसे दूर करें?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नमक का प्रयोग करें वास्तु शास्त्र के अनुसार, नमक में घर की नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर खींच लेने का गुण होता है। फर्श पर पोंछा लगाते समय पानी में सी-सॉल्ट (समुद्री नमक) मिलाएँ। ध्यान रखें कि आपको गुरुवार के दिन यह उपाय नहीं करना चाहिए।

घर में नकारात्मक शक्ति को कैसे पहचाने?

घर में नकारात्मक ऊर्जा के संकेत: यदि घर के अंदर हर समय स्वंय को थका हुआ, प्रेरणारहित और भ्रमित महसूस करते हैं तो ये घर नकारात्मक ऊर्जा के होने का इशारा करता है. इन्हें दूर करने के लिए प्रतिदिन घर में घंटी या शंख का प्रयोग करें. जब घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है तो चीजें आपके अनुकूल नहीं होती.