5 सम बहुभुज क्या है ?`? - 5 sam bahubhuj kya hai ?`?

समबहुभुज (Regular Polygon) ज्यामिति की आकृति है।

तीन या तीन से अधिक समान सरल रेखाओं से बनी बन्द आकृति को समबहुभुज कहते हैं।

  • समबहुभुज की सभी भुजाएं समान होती हैं।
  • समबहुभुज के सभी अंतः कोण समान होते हैं।
  • त्रिभुज को छोड़ कर सभी समबहुभुजों के विकर्ण समान होते हैं।
  • सभी बहुभुजों के शीर्ष एकवृतीय होते हैं।

बहुभुज की पांच समान भुजाएं होती है उसे क्या कहते हैं?

जिस बहुभुज की पांचो भुजाएं समान हों तथा पांचो अंतः कोण सामान हों उसे सम पंचभुज कहते हैं

प्रश्न 5 समबहुभुज क्या है एक समबहुभुज का नाम बताइए जिसमें I 3 भुजाएँ II 4 भुजाएँ III 6 भुजाएँ हों?

(i) 3 भुजाएँ हैं, समबाहु त्रिभुज कहलाता है। (ii) 4 भुजाएँ हैं, वर्ग कहलाता है। (iii) 6 भुजाएँ हैं, सम षड्भुज कहलाता है।

सम बहुभुज क्या है एक सम बहुभुज का नाम बताइए?

सम- बहुभुज (Regular Polygon) : ऐसा बहुभुज जिसकी प्रत्येक भुजा तथा प्रत्येक अंतः कोण बराबर माप के होते हैं , सम बहुभुज कहलाता है । जैसे - समबाहु त्रिभुज, वर्ग , सम पंचभुज , सम षट्भुज , सम सप्तभुज आदि ।

बहुभुज क्या है उत्तर दीजिए?

बहुभुज (Polygon) एक समतल सतह पर बनी ज्यामितीय आकृतियों का सामान्य नाम है। बहुभुज कई सरल रेखाओं से बंद होता है। इन सरल रेखाओं को बहुभुज की 'भुजा' कहते हैं। जहां दो भुजाएँ मिलती हैं वह कोण कहलाता है।