स्पीड पोस्ट से क्या क्या भेज सकते है? - speed post se kya kya bhej sakate hai?

Speed Post Kaise Kare  | दोस्तों आज के इस Article में मैं आपको बताऊंगा की स्पीड पोस्ट क्या है (What is Speed Post in Hindi) और स्पीड पोस्ट कैसे करे पूरी जानकारी (How To Do Speed Post in Hindi) ओर भी बहुत कुछ Speed पोस्टके बारे में जानकारी देंगे बस आप ये आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़ते रहना ताकि आपको अच्छे से समझ में आये।

दोस्तों आप सभी लोगों को मालुम होगा की पहले समय में जब हमलोग कोई समान का post करते थे तो बहुत समय लगता था और समय पर पहुँच भी नहीं पाता था और इससे लोगों को बहुत जाएदा दिकत होती थी जिससे हमारे सरकार ने ये सब चीजों को देखते हुवे एक Speed Post को बनाया जिससे हर किसी का सामान बहुत जलधि पहुँच जाता है।

स्पीड पोस्ट से क्या क्या भेज सकते है? - speed post se kya kya bhej sakate hai?

Speed Post Kaise Kare आज हम आपको इसका पूरा मतलब समझायेंगे वह भी हिन्दी में तो यह Post आपके लिए है भारतीय सरकार ने अपनी Post सेवा को पूरी तरह बदल दिया है, अब आप Speed Post की मदद से बहुत Fast अपनी Post भेज और प्राप्त कर सकते हैं। इस Article में आज हम आपको इसी के बारे में ही बताएँगे कि, Sस्पीड पोस्ट क्या है और आप Speed Post कैसे कर सकते हैं, इसके फायदे क्या हैं आदि। आईये स्पीड पोस्ट के बारे में जानते हैं विस्तार से।

Most Read: लोको पायलट (Loco Pilot) क्या है कैसे बने

स्पीड पोस्ट क्या है (What is Speed Post in Hindi)

दोस्तों Speed Post Service ने भारतीय डाक सेवा का उत्थान तो किया ही साथ ही लोगों की कई समस्याओं का आसान बनाया है। Bank Document, Debit Card, Credit Card, Court का Official Notice लोगों को Post द्वारा ही प्राप्त होता है। भारत में Post Office की शुरूआत 1986 में की गई थी स्पीड पोस्ट के जरिए आप देश के किसी भी कोने से अपनी Post को बहुत जल्द भेज और प्राप्त कर सकते हैं।

जो बहुत Fast Delivery की सुविधा प्रदान करती है यह Insia Post की एक बहुत अच्छी सेवा है स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल करने पर आपको एक Tracking Number भी मिलता है जिसे आप Track भी कर सकते हैं। यह सेवा सुरक्षित और सस्ती और साथ ही आसान भी है। और एक खास बात ये है की Speed Post मनीबैक गारंटी प्रदान करती है।

स्पीड पोस्ट के लाभ (Benefits of Speed post in Hindi)

  • स्पीड पोस्ट आपके पते पर पहुंचने पर आपको एसएमएस के जरिए सूचित कर दिया जाता है।
  • आप स्पीड पोस्ट की बुकिंग पेमेंट देने से पहले ही कर सकते हैं।
  • यह सुविधा बहुत तेज है, साथ ही आप भारत के किसी भी कोने में स्पीड पोस्ट भेज सकते हैं। इसके अलावा, स्पीड पोस्ट आपका समय बचाती है
  • स्पीड पोस्ट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि, यह Cash on delivery की सेवा प्रदान करती है।
  • यदि आप रेगुलर स्पीड पोस्ट करते है तो आपको कुछ छूट भी दी जाती है।

 Note:  Speed Post की सुविधा आपको 24 घंटे में प्राप्त होती है जिससे कि आप दिनभर में कभी भी किसी भी समय Speed Post कर सकते है हालांकि यह सेवा आपको हर जगह उपलब्ध नहीं कराई गई है कुछ जगहों पर ही 24 घंटे का सेवा प्रदान की जाती है अन्यथा अभी भी बहुत से जगह पर इसकी समय सीमा निर्धारित की गई है।

Most Read: पटवारी (Patwari) क्या है कैसे बने

स्पीड पोस्ट कैसे करे पूरी जानकारी (How To Do Speed Post in Hindi)

दोस्तों अब हमलोग बात करेंगे की स्पीड पोस्ट कैसे करे और दोस्तों जो भी में बताऊंगा वो step को follow करे इसके बाद आपको speed post करने में कभी भी आपको दिकत नहीं होगी और आप बहुत आसानी से स्पीड पोस्ट कर सकते है। निचे आपको सारा स्टेप बताया गया बस आपको धेयान से पढ़ना है और अच्छे से step को follow करना है।

  • सबसे पहले अपनी डाक के Envelope (लिफाफे) को ठीक से pack करें।
  • यदि आप अपने लिफ़ाफ़ा को बहार से खरीदते हो तो आपको अच्छी तरह से To और From Address लिखना है.
  • दोस्तों addresses के साथ साथ मोबाइल नंबर भी देना ना भूले ताकि कोई Confusion न हो Post के पहुँचने या वापस आ जाने पर.
  • तो जैसे ही दोनों Address लिख लोगे इसके नाद लिफाफे पर speed post जरूर लिखें।
  • स्पीड पोस्ट आप अपने लिफ़ाफ़ा के ऊपर जरूर लिखें 
  • उसके बाद आपको Post Office जाना पड़ेगा और Booking Staff को ये देना पड़ेगा, तब वो इसकी Weight मापेगा और उस हिसाब से स्पीड पोस्ट का Charge लगाएगा. उसके बाद आपको वो एक Receipt देगा जहाँ की Post की Consignment number लिखा होगा.
  • ये consignment number को बड़े ध्यान से संभल के रखें क्यूंकि इसी की मदद से ही आप अपने Post की Status जान सकेंगे. और यदि कोई दिक्कत होगी तब आप complain भी कर सकते हैं.

Speed Post Track कैसे करे

स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल करने पर आपको एक tracking number भी मिलता है  जिसे आप ट्रैक भी कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों देखते है की Speed Post कैसे Track करे।

  • स्पीड पोस्ट को Track करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय डाकिया विभाग की Website पर जाना होगा।
  • इस Website पर आपको Right Side में Tracking ID और Consignment number का ऑप्शन मिलेगा।
  • Tracking id/Consignment number डालें और Captcha code टाइप करके Track now बटन पर क्लिक कर दें।
  • फिर अपने Post को Track करें

इसके अलावा, आप SMS के जरिए भी अपनी स्पीड पोस्ट को Track कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Phone के Message Box में Post Track और Tracking Number टाइप करके 51969  या 166 नंबर पर SMS करना होगा। आपको अपनी स्पीड पोस्ट का Status बता दिया जाएगा।

Speed Post में Address कैसे लिखे

  • To
  • Rahul Sharma
  • Flat no. T8 (Third floor)
  • Miller Associates
  • 1960 W Chelsea Ave Ste 2006R
  • ALLENTOWN 
  • P.A (Pennsylvania)
  • 18104

Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको भारतीय डाक सेवा स्पीड पोस्ट के बारे में बताया। जैसे, Speed Post क्या है, Speed post कैसे करे। साथ ही, हमने आपको यह भी बताया, Speed Post के क्या-क्या फायदे हैं, और आप अपनी स्पीड पोस्ट को Track कैसे कर सकते हैं  तो मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

स्पीड पोस्ट से क्या क्या भेजा जा सकता है?

जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पडती थी, क्योंकि उस समय उनके पास कोई अन्य विकल्प भी नहीं था। इसी समस्या से उबरने की शुरुआत 1986 में हुई जब भारतीय डाक विभाग ने Speed Post सर्विस की शुरुआत की। 1986 में शुरू की गयी यह सेवा, पार्सल, पत्र, कार्ड, दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण सामानों की तेजी से डिलीवरी प्रदान करता है।

पार्सल में क्या क्या भेज सकते हैं?

जिस तरह का सामान भेजना है, उसका चुनाव करें जैसे- पार्सल, लेटर, प्रिंटेड पोस्ट कार्ड, बुक पैकेट आदि. अब सामान का वजन निर्धारित स्पेस में डालें. जरूरत पड़ने पर सामान की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई भी डालनी होगी. इसके बाद 'गेट अवेलेबल सर्विसेज' पर क्लिक करें.

स्पीड पोस्ट का किराया कितना है?

​​​​ भार​
स्थानीय
​​​​ 2000 कि. मी. से अधिक दूरी पर
50 ग्राम तक
15 रुपये
35 रुपये
51 ग्राम से 200 ग्राम तक
25 रुपये​
70 रुपये
​201 ग्राम से 500 ग्राम तक
30 रुपये
90 रुपये
500 ग्राम से अधिक या अतिरिक्त भार पर
10 रुपये
50 रुपये
घरेलू स्पीड पोस्ट - India Postwww.indiapost.gov.in › Mbehindi › Pages › Content › Domestic-Speed-Postnull

स्पीड पोस्ट कितने दिन में आता है?

Speed Post भारतीय डाक सेवा का एक ऐसा सेवा है जिसके माध्यम से हम भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक किसी भी सामान को बहुत ही जल्दी भेज सकते हैं। 2) Speed Post में कितने दिन का समय लगता है? Speed Post पहुंचने में न्यूनतम 1 से 2 दिन का समय लगता है, परंतु कई बार दूर होने के कारण 1 से 5 दिन का वक्त भी लग सकता है।