यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाया जाता है? - yootyoob par veediyo kaise banaaya jaata hai?

Google खाते का इस्तेमाल करके, आप वीडियो देख सकते हैं और उन्हें पसंद कर सकते हैं. साथ ही, चैनलों की सदस्यता भी ले सकते हैं. हालांकि, जब तक आप YouTube चैनल नहीं बनाते, तब तक YouTube पर आपको कोई नहीं पहचानता. आपके पास Google खाता होने पर भी, वीडियो अपलोड करने, टिप्पणी करने या प्लेलिस्ट बनाने के लिए, आपको YouTube चैनल बनाना होगा. 

आप अपना चैनल YouTube की वेबसाइट या मोबाइल साइट पर जाकर बना सकते हैं.

ध्यान दें: हो सकता है कि इस सुविधा के साथ 'माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का अनुभव' पाने का विकल्प मौजूद न हो. इसके बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां जाएं.

शुरू करने का तरीका | YouTube में क्यों और कैसे साइन इन करें और YouTube चैनल बनाएं

निजी चैनल बनाना

ऐसा चैनल बनाने के लिए जिसे Google खाते का इस्तेमाल करके सिर्फ़ आप मैनेज कर सकें, इन निर्देशों का पालन करें. 

  1. कंप्यूटर या मोबाइल साइट पर YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो
    यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाया जाता है? - yootyoob par veediyo kaise banaaya jaata hai?
     
    यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाया जाता है? - yootyoob par veediyo kaise banaaya jaata hai?
     चैनल बनाएं पर क्लिक करें. 
  3. आपको चैनल बनाने के लिए कहा जाएगा.
  4. देख लें कि चैनल बनाने के लिए दी गई जानकारी सही हो (आपके Google खाते का नाम और फ़ोटो के साथ) और अपना चैनल बनाने के लिए पुष्टि करें.

ध्यान दें: कुछ मामलों में, जब मोबाइल पर टिप्पणी करने जैसे तरीकों से कोई चैनल बनाया जाता है, तो YouTube आपको चैनल के चुने हुए नाम के आधार पर एक

हैंडल

असाइन कर सकता है. कुछ मामलों में, आपको हैंडल अपने-आप भी असाइन हो सकता है. ऐसा तब होता है, जब चैनल के नाम के आधार पर हैंडल न मिल पाए.

Studio

या youtube.com/handle पर जाकर, हैंडल को देखा और उसमें बदलाव किया जा सकता है. 


 

कारोबार के लिए या दूसरे किसी नाम से काम करने के लिए चैनल बनाना

ऐसा चैनल बनाने के लिए जिसके एक से ज़्यादा मैनेजर या मालिक हो सकते हैं, इन निर्देशों का पालन करें. 

अगर आप YouTube पर ऐसे नाम का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो Google खाते के नाम से अलग है, तो आप अपने चैनल को ब्रैंड खाते से जोड़ सकते हैं. ब्रैंड खातों के बारे में ज़्यादा जानें. 

  1. कंप्यूटर या मोबाइल साइट पर YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी चैनल सूची पर जाएं.
  3. नया चैनल बनाने का विकल्प चुनें या मौजूदा ब्रैंड खाते का इस्तेमाल करें:
    • नया चैनल बनाएं पर क्लिक करके, चैनल बनाएं.
    • आप ऐसे ब्रैंड खाते के लिए YouTube चैनल बना सकते हैं जिसे आप पहले से मैनेज कर रहे हैं. इसके लिए, सूची में से उस ब्रैंड खाते को चुनें. अगर इस ब्रैंड खाते के साथ, पहले से ही कोई चैनल जुड़ा है, तो आप नया चैनल नहीं बना सकते. सूची में से यह ब्रैंड खाता चुनने पर, आप उस YouTube चैनल पर पहुंच जाएंगे. 
  4. अपने नए चैनल को नाम देने के लिए जानकारी भरें. इसके बाद, बनाएं पर क्लिक करें. इससे, आपका नया ब्रैंड खाता बन जाएगा. 
  5. चैनल मैनेजर जोड़ने के लिए, चैनल के मालिकों और मैनेजर को बदलने के निर्देशों का पालन करें.

YouTube पर कारोबार के लिए या दूसरे किसी नाम से काम करने के लिए, किसी चैनल का इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye ? मैंने जब पहली बार यूट्यूब पर वीडियो बनाने का कोशिश किया था उस समय मेरे पास बहुत अच्छे क्वालिटी का मोबाइल फोन भी नहीं था पर फिर भी मैंने अपने मोबाइल के फ्रंट कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था | उस समय मुझे इतनी जानकारी नहीं थी जिसकी वजह से मुझे बहुत कम views मिले थे |

उसके बाद से मैंने बहुत मन लगाकर और खूब ढेर सारा research करके वीडियो बनाना सिखा और मैंने यह भी जाना है कि यूट्यूब वीडियो पर views कैसे बढ़ाएं |

तब से लेकर अभी तक मैंने यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियोस अपलोड किए हैं और वह सारे वीडियोस मोबाइल से शूट किए हुए हैं | आज मैं आपको बताऊंगा कि 9 Simple Steps में Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye |

    • यूट्यूब वीडियोस बनाने का उद्देश्य क्या है ? | Purpose of Making Youtube Videos ?
    • Youtube Channel Niche Selection
  • 9 Simple Steps To Make Youtube Video from Mobile | Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye
    • 1.) Youtube Video Topic Selection
    • 2.) Importance of Youtube Video Script in Hindi
    • 3.) Choose a Neat and Clean Video Location
    • 4.) Mobile Camera Settings Before Start Recording Videos
    • 5.) Use Mobile Stand or Tripod for Better Video Recording
    • 6.) Use Budget Mic For Better Voice Quality
    • 7.) Youtube Video Content Delivery
    • 8.) Youtube Video Editing by Mobile Apps
    • 9.) Youtube Video Description Writing
  • 3 Important Settings Before Uploading Youtube Videos from Mobile
    • Make SEO friendly Youtube Video Title
    • Youtube Video Tags Settings from Mobile
    • Impact of Attractive Thumbnail For YouTube Videos
  • Conclusion

यूट्यूब वीडियोस बनाने का उद्देश्य क्या है ? | Purpose of Making Youtube Videos ?

युटुब पर बहुत सारे लोग वीडियो बनाते हैं पर क्या वह सभी सक्सेसफुल होते हैं ! ऐसा नहीं है, इसका कारण है कि उन्हें अपना वीडियो बनाने का उद्देश्य पता नहीं है | कुछ लोग सोचते हैं कि बस पैसा कमाने के लिए वीडियो बनाए जाते हैं और उसी चक्कर में गलत जानकारी भी देने में जरा भी नहीं सोचते हैं | ऐसे में वह जाने और अनजाने लालच के फेर में आकर मानवता और इंसानियत भूल जाते हैं |

आइए जानते हैं यूट्यूब वीडियो बनाने के पीछे क्या उद्देश होना चाहिए | (Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye)

  • यूट्यूब पर वीडियो हमेशा सही purpose के साथ बनाना चाहिए मतलब कभी भी गलत जानकारी नहीं देनी चाहिए |
  • वीडियोस हमेशा ऐसा बनाए जिससे लोगों के लाइफ में फायदा पहुंच सके |
  • जिस टॉपिक के बारे में जानकारी नहीं है उस पर वीडियो कभी मत बनाएं |
  • सब्सक्राइबर्स और Views बढ़ाने के चक्कर में गलत तरीके ना अपनाएं |
  • यूट्यूब पर वीडियो बनाने का उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं होना चाहिए पहले लोगों की भलाई करने की सोचे, पैसा अपने आप आता जाएगा |
  • खुद को ब्रांड बनाने की कोशिश करें |

Youtube Channel Niche Selection

Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye यह जानने के पहले आपको यह डिसाइड कर लेना होता है कि आप किस Niche पर मतलब की किस टॉपिक पर अपना यूट्यूब चैनल बना रहे हैं | टॉपिक हमेशा ऐसा choose करिए जिसके बारे में आपको जानकारी हो और अगर जानकारी नहीं भी हो तो आप आसानी से सही जानकारी प्राप्त कर सके |

Niche Selection बहुत ही महत्वपूर्ण डिसीजन होता है मैंने भी बहुत सोच समझ कर अपना चैनल बनाया था जिसमें मैं कंफर्टेबल होता हूं और जिसके बारे में मुझे अच्छी जानकारी है |

अगर आप कोई ऐसा Niche सेलेक्ट कर लेते हैं जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है या जो आपके इंटरेस्ट का नहीं है ऐसे में आप कुछ दिन की बात बोर होने लगेंगे और youtube से आपका मन हटने लगेगा |

इसलिए हमेशा सोच समझकर यूट्यूब चैनल Niche सिलेक्ट करना चाहिए | Top 14 YouTube Video Topic Ideas in Hindi

आइए दोस्तों अब जानते हैं कि mobile Se Youtube Video Kaise Banaye वह भी बिल्कुल आसान शब्दों में |

  • Click Here यूट्यूब पर Subscribers बढ़ाने के टॉप सीक्रेट फार्मूला

9 Simple Steps To Make Youtube Video from Mobile | Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye

मैंने शुरुआत में यूट्यूब वीडियोस बनाने में बहुत सारी गलतियां की थी पर धीरे-धीरे मैंने उन सारी गलतियों को सुधार लिया और अब मुझे पता है कि यूट्यूब पर मोबाइल फ़ोन से वीडियो कैसे बनाया जाता है आज हम जानेंगे mobile Se Youtube Video Kaise Banaye वह भी बिल्कुल वास्तविक अनुभव के साथ

1.) Youtube Video Topic Selection

यूट्यूब पर वीडियो बनाने से पहले सबसे महत्वपूर्ण काम होता है वीडियो का टॉपिक डिसाइड करना | मैं हमेशा अपने यूट्यूब चैनल पर अपने niche से संबंधित टॉपिक पर ही वीडियोस बनाता हूं आपको भी ऐसा ही करना चाहिए इससे आपके ऑडियंस धीरे धीरे आप से जुड़ने लगेंगे |

टॉपिक हमेशा ऐसा रखिए जिसकी आज के समय में ज्यादा डिमांड हो | अगर आप को नहीं समझ में आ रहा है कि आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाएं तो आप यहां क्लिक करके आइडिया ले सकते हैं |

2.) Importance of Youtube Video Script in Hindi

एक बार जब आपको वीडियो का टॉपिक समझ में आ जाए उसके बाद आपको उस टॉपिक से संबंधित जो भी महत्वपूर्ण लाइंस है, जो इस टॉपिक की जान है, उसे कहीं नोट करके लिख लीजिए और उन important lines को ध्यान में रखते हुए अपने वीडियो को बनाएं |

एक उदाहरण के समझते हैं जैसे मैंने एक वीडियो बनाया था जिसका टाइटल था 6 Habits To Be Positive in Every Situation इस वीडियो में मैंने 6 आदतों के बारे में बताया है, जिसे अगर हम अपने जीवन में अपनाते हैं तो हम हर परिस्थिति में पॉजिटिव रह सकते हैं | (Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye )

मैंने उन 6 आदतों को अच्छे से लिखकर याद कर लिया था और अपने वीडियो में एक-एक करके उनसे आदतों को मैंने बताया अगर मैं इन आदतों को कहीं नहीं लिखता तो हो सकता है वीडियो के बीच में मैं भूल जाता और मेरा पूरा मेहनत बेकार हो जाता इसलिए स्क्रिप्ट बनाना बहुत जरूरी है |

3.) Choose a Neat and Clean Video Location

अब आते हैं वीडियो लोकेशन के ऊपर | वीडियो शूट करने के पहले यह ध्यान रखें कि आप जिस जगह पर वीडियो बनाने जा रहे हैं वह जगह जितना भी आप वीडियो में दिखाना चाहते हैं वह साफ दिखना चाहिए आस पास बहुत शोरगुल ना हो रहा हो नहीं तो आप की आवाज क्लियर नहीं आएगी और सुनने वालों को अच्छा एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा |

आप अगर घर में वीडियो बनाना चाहते हैं तो घर के किसी कोने में वीडियो बनाएं बस यह ध्यान रखें कि वह जगह साफ दिखनी चाहिए और कैमरे की सेटिंग इस प्रकार करके रखिए कि ज्यादा फोकस आप पर ही रहे |

4.) Mobile Camera Settings Before Start Recording Videos

Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye? अब आते हैं मोबाइल के कुछ सेटिंग्स के ऊपर | मोबाइल से वीडियो शूट करने के पहले सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड पर कर देना चाहिए इससे की वीडियो बनाते समय बीच में किसी का कॉल ना आए | मोबाइल की वॉल्यूम को High रखना चाहिए | आपको कैमरे इस प्रकार से रखना चाहिए जिससे कि फोकस सिर्फ आपके ऊपर ही रहे |

5.) Use Mobile Stand or Tripod for Better Video Recording

मोबाइल को इस प्रकार रखिए जिससे कि मोबाइल हिले दुले ना इससे आपकी वीडियो एकदम सही बनेगी | आप चाहे तो किसी अच्छे जगह मोबाइल को टिका कर रख सकते हैं पर मैं आपको यही सजेस्ट करूंगा कि आप शुरुआत में अगर नहीं तो बाद में एक ट्राइपॉड जरूर खरीद ले ,इससे आपको वीडियो बनाने में बहुत सहायता मिलेगी |

ट्राइपॉड के सहारे मोबाइल आप सीधा रख सकते हैं और अपने मन मुताबिक वीडियो को सूट कर सकते हैं इसमें आप हाइट भी कम ज्यादा कर सकते हैं मैंने भी एक ट्राइपॉड खरीदा हुआ है इससे मुझे मोबाइल से वीडियो बनाने में बहुत सहायता मिलती है |

6.) Use Budget Mic For Better Voice Quality

एक वीडियो की सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज होती है उसका वॉइस उसकी आवाज आप लाख अच्छा वीडियो बना ले पर अगर आपकी वीडियो में वॉइस अच्छी नहीं है तो कोई भी आपकी वीडियो को देखना पसंद नहीं करेगा |

शुरुआत में अगर आपका बजट नहीं है आप अपने फोन के माइक का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आपका थोड़ा भी बजट है तो आप जरूर एक बजट फ्रेंडली यूट्यूब माइक खरीदे |

इससे वीडियो देखने वाले को आपकी आवाज एकदम क्लियर आएगी और आप जो बात बताना चाहते हैं वह भी अच्छे से समझा पाएंगे इसलिए इस महत्वपूर्ण चीज को कभी भी इग्नोर ना करें | Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye

यह भी पढ़ें : Best Budget Mic For Youtubers

7.) Youtube Video Content Delivery

मैंने आपको शुरुआत में ही बताया था कि सबसे पहले आपको वीडियो की टॉपिक डिसाइड कर लेनी चाहिए उसके बाद टॉपिक का स्क्रिप्ट आपको लिखकर रख लेना चाहिए इन दोनों चीजों को करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब आप मोबाइल कैमरे के सामने बैठते हैं और अपने कंटेंट को बोलना शुरू करते हैं तो उस समय किसी भी प्रकार की कोई भी रुकावट नहीं आनी चाहिए इससे आपकी वीडियो की डिलीवरी बहुत ही अच्छी होगी |

सुनने वाले और देखने वाले को अच्छा लगेगा इसलिए हमेशा यही प्रयास करते रहना चाहिए कि वीडियो में जो भी बातें बोले बिल्कुल स्पष्ट और कम शब्दों में अपनी बातों को समझाने का प्रयास करें | Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye

वीडियो बनाते समय बीच-बीच में रुकना या कुछ सोचने से इससे वीडियो खराब हो सकता है इसलिए वीडियो की डिलीवरी पर विशेष ध्यान दे

8.) Youtube Video Editing by Mobile Apps

एक बार जब आप का पूरा वीडियो शूट हो जाता है उसके बाद आप किसी मोबाइल एडिटिंग ऐप के जरिए इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक, वीडियो trim, इमेजेस और भी बहुत सारे एडिटिंग करके वीडियो को और अट्रैक्टिव बना सकते हैं |

वैसे तो बहुत सारे वीडियो एडिटिंग मोबाइल एप्स है पर फिर भी मैं आपको सजेस्ट करता हूं कि आप या तो kinemaster यूज करें या फिर youcut एप यूज़ करें | मुझे youcut app बहुत आसान लगता है पर फीचर ज्यादा काइनमास्टर में है , तो आप देख सकते हैं कौन सा आपके लिए अच्छा होगा | Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye

9.) Youtube Video Description Writing

बहुत सारे youtubers बस यही गलती करते हैं की वीडियो के डिस्क्रिप्शन के बारे में नहीं लिखते या तो बहुत कम लिखते हैं पर ऐसा नहीं करना चाहिए | आप जिस भी बारे में वीडियो बना रहे हैं उसके बारे में एक शॉर्ट ब्रीफ description वीडियो में लिखें |

इससे यूट्यूब के algorithm को आपकी वीडियो को समझने में आसानी मिलती है और यूट्यूब को लगता है कि आपकी कंटेंट genuine है उससे वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को आप का वीडियो दिखाता है |

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आप अपने दूसरे वीडियो के लिंक को जरूर डालें और अपने सोशल मीडिया अकाउंट का भी लिंक जरूर दें आप वीडियो description में hashtags का भी इस्तेमाल कर सकते हैं | Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye

3 Important Settings Before Uploading Youtube Videos from Mobile

मुझे लगता है आपने आज Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye यह सब बहुत ही अच्छे से समझ लिया होगा पर अभी कुछ बातें आपको जानना बहुत जरूरी है कुछ ऐसे सेटिंग जिससे कि यूट्यूब पर आपके वीडियो के व्यूज बढ़ सकते हैं आइए जानते हैं –

Make SEO friendly Youtube Video Title

अगर आप कोई ऐसा टाइटल अपने वीडियो को देते हैं जिसके बारे में लोग search नहीं कर रहे हैं तो ऐसा वीडियो बनाने का कोई फायदा नहीं है | इसलिए हमेशा वीडियो का टाइटल ऐसा लिखिए जिसके बारे में लोग सर्च कर रहे हैं |

SEO का मतलब होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन मतलब कि आप अपने वीडियो के टाइटल को उस प्रकार लिखिए जिस प्रकार कोई यूज़र उसे सर्च करने के दौरान टाइप करता है

जैसे कि “हर परिस्थिति में खुश कैसे रहें” अगर कोई व्यक्ति यह सर्च कर रहा है तो उसके बदले में आप एक वीडियो बनाते हैं और ऊपर टाइटल लिखते हैं 6 Habits To Be Positive in Every Situation

Youtube Video Tags Settings from Mobile

एक बार जब आप ने SEO फ्रेंडली टाइटल लिख लिया अच्छा वीडियो बना लिया अब आप वीडियो को अपलोड कर रहे हैं , उसके बाद आप यूट्यूब स्टूडियो में जाकर उस वीडियो के टॉपिक से संबंधित जितने भी टाइटल है उन सब को टैग कर सकते हैं इससे भी यूट्यूब को समझ में आएगा कि आपका वीडियो किस टॉपिक से संबंधित है और किन लोगों को यह वीडियो दिखाना है ऐसा करने से आपके वीडियो के views बढ़ने में थोड़ी मदद मिलेगी | mobile Se Youtube Video Kaise Banaye

Impact of Attractive Thumbnail For YouTube Videos

जो दिखता है वही बिकता है यह कहावत आज के समय में बिल्कुल सही साबित होता है | आपने कितना भी अच्छा वीडियो बना लिया, कितनी भी अच्छी उसकी साली सेटिंग्स कर ली पर अगर आप उसकी एक अच्छी Thumbnail नहीं बनाते हैं तो जाहिर सी बात है कोई भी व्यक्ति आपके video पर क्लिक नहीं करेगा |

इसलिए जितना जरूरी कंटेंट डिलीवरी है ,वीडियो क्वॉलिटी मेंटेन करना है, उतना ही जरूरी वीडियो का Thumbnail है | वीडियो को Thumbnail बनाने के लिए आप canva.com का use कर सकते हैं यह बिल्कुल फ्री है और इसने बहुत सारे फीचर है |

मैं canva.com का पिछले कई सालों से इस्तेमाल कर रहा हूं और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि आज के समय में यह सबसे बेस्ट Thumbnail क्रिएटर एप है |

Conclusion

आज हमने जाना कि mobile Se Youtube Video Kaise Banaye वह भी बिल्कुल आसान शब्दों में और वास्तविक अनुभव के साथ |

मैंने आज तक जितनी भी वीडियोस यूट्यूब पर बनाए हैं वह सब मोबाइल के जरिए ही बनाए हैं इसलिए इस पोस्ट मैं मैंने जो भी बातें आपको बताएं वह सब वास्तविक अनुभव पर आधारित है |

आशा करता हूं आप की इस पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा कोई बात अगर आपको मेरी ना समझ में आई हो तो आप मुझे कमेंट करके या ईमेल के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं |

आपका जीवन सफल हो , मंगल हो

FAQs About “Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye”

Q- कौन से मोबाइल फोन से यूट्यूब वीडियो बनाना अच्छा रहता है

आप किसी भी स्मार्टफोन से यूट्यूब वीडियो बना सकते हैं बस यह ध्यान रखिएगा कि उस फोन का कैमरा क्वालिटी अच्छा हो इससे देखने वाले को अच्छा एक्सपीरियंस मिले |

Q- मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे या बैक कैमरे से वीडियो बनाना चाहिए ?

फ्रंट कैमरे की क्वालिटी अच्छी नहीं आती है इसलिए हमेशा बैक कैमरे का इस्तेमाल करना चाहिए वीडियो का रेशियो 16:9 होना चाहिए |

Q- क्या मोबाइल से यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए ट्राइपॉड लेना जरूरी है?

हर चीज का जुगाड़ होता है ट्राइपॉड का काम सिर्फ मोबाइल को सीधा रखना होता है अगर आपके पास ऐसा कोई जुगाड़ है जिससे आपको मोबाइल सीधा रखा जा सकता है तो ट्राइपॉड की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी

Q- मोबाइल से यूट्यूब वीडियो बनाने के क्या फायदे हैं !

इससे आप जल्दी-जल्दी वीडियो में बनाते हैं , एडिटिंग करना आसान हो जाता है , मोबाइल को कहीं भी ले जाया जा सकता है , और भी बहुत सारे फायदे होते हैं ज्यादातर youtuber मोबाइल से ही वीडियो बनाते हैं | (Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye )

“Mobile Se Youtube Video Kaise Banaye”

यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाया जाता है? - yootyoob par veediyo kaise banaaya jaata hai?

यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाएं और कैसे डालें?

वीडियो अपलोड करना.
YouTube ऐप्लिकेशन खोलें..
बनाएं वीडियो अपलोड करें पर टैप करें..
वह वीडियो चुनें जिसे अपलोड करना है. इसके बाद, आगे बढ़ें पर टैप करें. अगर आपका वीडियो 60 सेकंड या इससे कम अवधि का है और उसका आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) स्क्वेयर या वर्टिकल है, तो उसे शॉर्ट वीडियो के तौर पर अपलोड किया जाएगा..

यूट्यूब में वीडियो कैसे बनाई जाती है?

कैसे यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye).
फिल्म करने की तैयारी करें.
विडियो फिल्म करना.
डेस्कटॉप से यूटयूब पर अपलोड करना.
मोबाइल एप से यूटयूब पर अपलोड करना.
मोबाइल साईट (iOS) पर यूटयूब को अपलोड करना.

यूट्यूब चैनल कैसे शुरू करते हैं?

निजी चैनल बनाना.
कंप्यूटर या मोबाइल साइट पर YouTube में साइन इन करें..
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चैनल बनाएं पर क्लिक करें..
आपको चैनल बनाने के लिए कहा जाएगा..
देख लें कि चैनल बनाने के लिए दी गई जानकारी सही हो (आपके Google खाते का नाम और फ़ोटो के साथ) और अपना चैनल बनाने के लिए पुष्टि करें..

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही तरीका क्या है?

अपलोड करने का बुनियादी तरीका अपलोड पेज पर जाकर, किसी वीडियो और उसके मेटाडेटा को आसानी से अपलोड किया जा सकता है. इस तरीके का इस्तेमाल करने पर आपके पास अलग से कोई मेटाडाटा फ़ाइल नहीं होती है. आप वीडियो अपलोड करने के बाद मैन्युअल रूप से मेटाडेटा डालते हैं.