वायवीय और अवायवीय श्वसन में क्या अंतर? - vaayaveey aur avaayaveey shvasan mein kya antar?

वायवीय और अवायवीय श्वसन में क्या अंतर? - vaayaveey aur avaayaveey shvasan mein kya antar?

Join Telegram

वायवीय तथा अवायवीय श्वसन में अंतर

vaayaveey tatha avaayaveey shvasan mein antar

वायवीय श्वसन अवायवीय श्वसन
(i) खाद्य पदार्थों के विश्लेषण के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। (i) इस प्रकार के श्वसन में ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं होती।
(ii) कोशिका के कोशिका द्रव्य में वाली क्रिया ग्लाइकोलिसिस कहलाती है जबकि माइटोकॉण्ड्यिा में होने वाली श्वसनीय क्रियाक्रैब चक्र कहलाती है। (ii) यह क्रिया केवल कोशिका द्रव्य में होने ही होती है।
(iii) इस क्रिया में 38 ATP अणु निर्मित होते हैं। (iii) इस क्रिया में A.T.P के केवल दो अणु ही बनते हैं।
(iv) इस क्रिया में अन्तिम उत्पाद CO2तथा जल होता है। (iv) इस क्रिया के अन्तिम उत्पाद इथाइल ऐल्कोहॉल तथा कार्बन डाइऑक्साइड है।
(v) यह क्रिया सभी जीवधारियों में पायी जाती है (v) यह क्रिया कुछ ही जीवधारियो जी पायी जाती है।
(vi) इस क्रिया में खाद्य पदार्थ का पूर्णरूप से अपचयन होता है। (vi) इस क्रिया में भोजन रूप से अपचयन होता है।

इने भी जरूर पढ़े – 

  •  सामान्य विज्ञान ( General Science ) Subjective Q-A in Hindi
  • { All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
  •   General Knowledge PDF
  •  General Science PDF
  •  { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi

जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

[ 1 ] पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता
(D) फूल

Click to show/hide

Answer :- C


[ 2 ] मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-
(A) 100 Mg
(B) 20 Mg
(C) 30 Mg
(D) 40 Mg

Click to show/hide

Answer :- B


[ 3 ] श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है ?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%

Click to show/hide

Answer :- A


[ 4 ] मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन

Click to show/hide

Answer :- C


[ 5 ] पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) विसरण
(D) वाष्पोत्सर्जन

Click to show/hide

Answer :- D


[ 6 ] वह प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है। कहलाता है-
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता

Click to show/hide

Answer :- A


[ 7 ] कौन-सी क्रिया सभी जीव के लिए अनिवार्य है ?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) चलन

Click to show/hide

Answer :- C


[ 8 ] मैग्नीशियम पाया जाता है ?
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में

Click to show/hide

Answer :- A


[ 9 ] मानव हृदय में पाये जाते हैं ?
(A) 3 वेश्म
(B) 2 वेश्म
(C) 4 वेश्म
(D) 5 वेश्म

Click to show/hide

Answer :- C


[ 10 ] प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश

उत्तर  :- ?????

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

 सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें !

आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।

वायवीय और अवायवीय श्वसन में क्या अंतर है?

1. वायवीय श्वसन ऑक्सीजन की उपस्थिति में होता है। 1. अवायवीय श्वसन ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है।

अवायवीय श्वसन क्या है उत्तर दीजिए?

अवायवीय श्वसन जीवों की कोशिकाओं में ऐसा श्वसन होता है जिसमें ऑक्सीजन की बजाय किसी अन्य तत्व या यौगिक को आक्सीकारक के रूप में प्रयोग करा जाए। वायवीय जीवों की श्वसन प्रक्रिया में आण्विक ऑक्सीजन का प्रयोग होता है जो एक बहुत शक्तिशाली आक्सीकारक होता है।

वायवीय क्या होता है?

वायवीय श्वसन (Aerobic respiration) ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तथा शक्ररा का पूर्ण विघटन होता है। 2. जल व कार्बन डाइऑक्साइड अन्तिम उत्पाद होते हैं।

अवायवीय श्वसन में क्या उत्पन्न होता है?

तो, अवायवीय श्वसन में शराब, कार्बन डाइऑक्साइड, ऊर्जा प्राप्त की जाती है।