दूसरे के अकाउंट से अपने अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें - doosare ke akaunt se apane akaunt mein paise kaise traansaphar karen

बैंक से सुरक्षित पैसे ट्रांसफर कैसे करें

Bank Se Paise Transfer Kaise Kare: दोस्तों अगर आप अपने बैंक खाते से पैसा निकालना चाहते हो या फिर एक खाते से दूसरे खाते में पैसा डालना चाहते हो मैं आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप घर बैठे ही यह काम कर सकते हो आप को बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में आप बहुत सारे ऐसे काम घर बैठे ही कर सकते हो।

हर किसी बैंक ने बहुत सारी ऐसी फैसिलिटी दे रखी हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हो या किसी अपने दोस्त के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो या फिर आप ऑनलाइन अपने किसी EMI kist को भर सकते हो तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं |

दोस्तों आप अपने बैंक खाते से किसी दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए नीचे दिए गए चरण में से किसी भी चरण का उपयोग करके इस काम को बहुत ही आसानी से कर सकते हो |

  1. Bank Application अपने बैंक की ऑफिशियल ऐप की मदद से
  2. Checkbook अपने बैंक द्वारा दिए गए चेकबुक की मदद से
  3. Digital wallet डिजिटल वॉलेट से
  4. RTGS रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (Real Time Gross Settlement)
  5. NEFT नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (National Electronic Fund Transfer)
  6. IMPS इमीडिएट पेमेंट सर्विस (Immediate Payment Service)

Bank Application बैंक ऐप की मदद से पैसे ट्रांसफर करना

दोस्तों आपका चाहे किसी भी बैंक में अकाउंट है और आपने अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग की सेवा ली हुई है तो आप अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से अपने बैंक की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए और इसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की ट्रांजैक्शन घर बैठे बिना बैंक जाए कर सकते हैं |

आप अपने बैंक की एप्लीकेशन की मदद से किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं FD या RD कर सकते हैं |

  • Axis Mobile Fund Transfer (Axix Bank)
  • PayZapp (HDFC Bank)
  • iMobile Pay (ICICI Bank)
  • SBI YONO (State Bank of India)
  • PNB ONE (Punjab National Bank)
  • CANDI (Canara Bank)
  • M-Connect plus (Bank of Baroda)

Checkbook चेक बुक द्वारा भुगतान करें

दोस्तों अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते तो जब आपने अपने बैंक में खाता ओपन करवाया था उस समय आपको बैंक में बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और चेक बुक दी थी तो आप इस चेक बुक का उपयोग करके अपने बैंक खाते से पैसे दूसरे बैंक खाते के अंदर आसानी से भेज सकते हैं या फिर आपको किसी को पैसे देने हैं तो आप उसे अपने बैंक अकाउंट का चेक बुक मै से चेक भर कर दे दीजिए जिस बंदे को चेक दोगे वह बंदा अपने बैंक में चेक लगाकर आपके खाते से पैसे आसानी से निकाल सकता है |

Digital wallet डिजिटल वॉलेट

Digital wallet एक प्रकार का बटुआ होता है जिसका हम उपयोग किसी भी समय कर सकते हैं जैसे दोस्तों आपको पता होगा हम मार्केट से कोई सामान खरीदते हैं तो हम दुकानदार को अपने बटुए से पैसे निकाल कर देते हैं ठीक उसी प्रकार हम डिजिटल वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं डिजिटल वॉलेट को ई वॉलेट भी कहा जाता है |

दोस्तों इस टेक्नोलॉजी के दौर में कुछ ऐसे ही वॉलेट बनाए गए हैं जिनकी मदद से आप किसी भी प्रकार की ट्रांजैक्शन अपने बैंक से कर सकते हैं |

उदाहरण के लिए अगर आप मार्केट में जाते हैं और कोई सामान खरीदते हैं तो आपको अपने बटुए से पैसे निकाल कर देने की जरूरत नहीं है आप इन डिजिटल वॉलेट का उपयोग करके दुकानदार को पैसे अपने बैंक खाते से कुछ सेकंड में ट्रांसफर कर सकते हैं |

Digital wallet से आप अपने बिजली का बिल, पानी का बिल भर सकते हो और ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हो और इसकी मदद से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हो digital wallat से आप QR Code स्कैन क्यूआर कोड स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हो जैसा आपने मार्केट में देखा होगा दुकानदार के पास QR Code रखा होता है और हम उसे स्कैन करके दुकानदार को पैसे दे देते हैं |

Digital wallet का उपयोग करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए फिर आप किसी भी डिजिटल वॉलेट को ऐप को डाउनलोड कर लीजिए और उससे अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर लीजिए फिर आप यह सभी काम आसानी से कर पाओगे |

  • Google Pay
  • PhonePe
  • PayTM
  • BHIM
  • Amazon Pay
  • PayPal
  • payoneer
  • MI Pay
  • Airtel Money

RTGS आरटीजीएस की मदद से किस प्रकार पैसे ट्रांसफर कर सकते हो

इस सुविधा का उपयोग बड़े-बड़े व्यापारी या बिजनेसमैन करते हैं क्योंकि इसकी मदद से आप बैंक को कुछ मामूली चार्ज देकर कुछ ही समय में अपने बैंक खाते से 2 लाख से ऊपर कितनी भी बड़ी रकम को आसानी से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं यह ट्रांजैक्शन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की देखरेख में होती है इसलिए इसका इस्तेमाल करना बहुत ही सुरक्षित है |

NEFT नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर से कैसे पैसे ट्रांसफ़र करे

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर इसकी शुरुआत 2005 में की गई थी और इस सुविधा का उपयोग देश का कोई भी नागरिक ले सकता है बस शर्ते यह हैं यह है कि उस नागरिक का बैंक में खाता होना चाहिए NEFT  एनईएफटी में पैसे ट्रांसफर करने की कोई सीमा नहीं है आप ₹1 से लेकर कितने भी बड़ी रकम एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं |

IMPS इमीडिएट पेमेंट सर्विस से कैसे पैसे भेजे

IMPS Immediate Payment Service दोस्तों अगर आप अपने बैंक खाते के लिए इंटरनेट बैंकिंग यह मोबाइल बैंकिंग उपयोग करते हैं तो यह सुविधा आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि इसकी मदद से आप बहुत ही तेजी से छोटी से छोटी राशि को एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं पर आपको हर एक बैंक का ट्रांजैक्शन चार्ज नियम और शर्तें अलग अलग देखने को मिलेगी |

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में bank se paise transfer kaise kare बताया कि आप किस प्रकार से अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हो या फिर अपने बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो दोस्तों यह पोस्ट आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इस पोस्ट के बारे में आपका कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद।

डिस्क्लेमर: उपरोक्त विचारों के लिए लेखक स्वयं उत्तरदायी हैं। जागरण डॉट कॉम किसी भी दावे, तथ्य या आंकड़े की पुष्टि नहीं करता है।

अकाउंट नंबर से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?.
स्टेप-1 नेट बैंकिंग वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप-2 यूजर आईडी से लॉगिन कीजिये.
स्टेप-3 Payment/Transfer को चुनें.
स्टेप-4 Payment Option को सेलेक्ट करें.
स्टेप-5 पैसे ट्रांसफर का Amount भरें.
स्टेप-6 बेनेफिशरी अकाउंट सेलेक्ट करें.
स्टेप-7 ट्रांसफर डिटेल्स कन्फर्म कीजिये.

एक बैंक से दूसरे बैंक खाते में पैसा कैसे ट्रांसफर किया जाता है समझाए?

एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के आसान तरीके-2022.
बैंक के द्वारा पैसे ट्रांसफर करें.
डाकघर के द्वारा पैसे ट्रांसफर करें.
एटीएम के द्वारा पैसे ट्रांसफर करें.
यूपीआई के द्वारा पैसे ट्रांसफर करें.
क्यू आर कोड द्वारा पैसे ट्रांसफर करें.

मोबाइल से मनी ट्रांसफर कैसे करते हैं?

मोबाइल से पैसा कैसे ट्रांसफर करें ?.
स्टेप-1 मोबाइल बैंकिंग एप्प ओपन करें.
स्टेप-2 Fund Transfer विकल्प को चुनें.
स्टेप-3 Bank सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 Beneficiary सेलेक्ट करें.
स्टेप-5 कितना पैसा ट्रांसफर करना है भरें.
स्टेप-6 डिटेल्स Confirm करें.
स्टेप-7 मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करें.