शादी के बाद पत्नी अपने पति का क्या चाहती है? - shaadee ke baad patnee apane pati ka kya chaahatee hai?

वैवाहिक जीवन को काफी परिपक्वता के साथ संभालने की जरूरत है. यह आपके डेटिंग के दिनों की तरह नहीं होता है, जब सब कुछ काफी सहज होता है. दाम्पत्य जीवन को बहुत अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है. कुछ पुरुष शादी के बाद जिम्मेदारियों और कर्तव्यों में इतने फंस जाते हैं कि वे अपनी पत्नी को भूल जाते हैं और अपनी शादी को हल्के में लेना शुरू कर देते हैं. इससे वैवाहिक जीवन में खटास पैदा होने लगती है. ऐसे में पुरुषों को यह जानना जरूरी है कि उनकी पत्नी उनसे क्या चाहती हैं.

पत्नी पर दें ध्यान

एक इंसान कितना भी व्यस्त क्यों न हो, हर पत्नी चाहती कि उसका पति उस पर पूरा ध्यान दे. हर पत्नी को अपने पति से भावनात्मक और मानसिक सपोर्ट की जरूरत होती है.

ईमानदारी

वैवाहिक लाइफ में झूठ के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए. एक बार पत्नी आपको झूठ बोलते हुए पकड़ लेती है तो वह फिर कभी आप पर भरोसा नहीं कर पाएगी. ऐसे में जरूरी है कि उसके प्रति हर समय ईमानदार रहें और झूठ बोलने से बचें. सच कितना भी कड़वा क्यों न हो, इससे आपकी उनके साथ बॉन्डिंग बेहतर होगी.

निर्णय लेने दें

एक पति होने के नाते, यह सुनिश्चित करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप अपनी पत्नी को उसके निर्णय स्वयं लेने दें और उसके हर निर्णय का सम्मान करें. अगर वह शादी के बाद काम करना चाहती है, तो उसे करने दें. अगर वह एक गृहिणी बनना चाहती है, तो उसका समर्थन करें.

सपोर्ट की जरूरत

कैसी भी स्थिति आए, हमेशा अपनी पत्नी का समर्थन करें और उसके लिए खड़े हों. शादी के बाद एक महिला को आपके घर में आपके माता-पिता के साथ तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगेगा, जब भी कोई परेशानी हो तो आपको अपनी पत्नी का साथ देना चाहिए. अगर ऐसा कुछ है जो वह करने में सहज नहीं है, तो उसके और उसके विश्वासों के लिए खड़े हों. अधिकांश तर्क ससुराल वालों के साथ सांस्कृतिक मतभेदों के कारण होते हैं.

रोमांस को रखें जिंदा

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी शादी को कितने साल हो गए हैं. सुनिश्चित करें कि आप अपनी पत्नी को कभी-कभार डेट पर ले जाएं. एक उबाऊ, नीरस जीवन व्यतीत न करें. रोमांस को जिंदा रखें. डिनर डेट के लिए बाहर जाएं, फ्लर्टी टेक्स्ट का आदान-प्रदान करें और उसे सरप्राइज दें.

शादी अगर सबसे मजबूत रिश्ता है तो यह सबसे नाजुक भी है। कभी तो बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए शादीशुदा जोड़ा खुशी से अपनी जिंदगी जीता है तो कभी छोटी सी बात भी इस रिश्ते में ऐसी दरार डाल देती है जिसे भर पाना नामुमकिन हो जाता है। रिश्ते को बनाए रखने में यह बेहद अहमियत रखता है कि आप अपने साथी को क्या बातें बता रहे हैं। वैसे तो कहा जाता है कि पार्टनर से किसी चीज को छिपाना नहीं चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि उन्हें हर चीज बतानी चाहिए। तो हम बता रहे हैं आपको ऐसी ही 5 बातों के बारे में जिसे एक पत्नी को शादी के बाद अपने पति को कभी नहीं बताना चाहिए।

पास्ट रिलेशनशिप

शादी के बाद पत्नी अपने पति का क्या चाहती है? - shaadee ke baad patnee apane pati ka kya chaahatee hai?

शादी से पहले आपका बॉयफ्रेंड था या नहीं था, आपका ब्रेकअप हुआ तो क्यों हुआ, पुराने बीएफ ने आपको हर्ट किया जैसी बातें आपके प्रेजेंट और फ्यूचर से कोई वास्ता नहीं रखती हैं, ऐसे में पति को इन सब चीजों के बारे में बताना बेफिजूल का सिरदर्द बन जाएगा। जरूरी नहीं कि आप जितने फ्रैंक अंदाज में अपने पति से सभी बातें शेयर कर रही हैं उसी तरह वह उसे लें। यह भी संभव है कि वह इन सब बातों को लेकर जैलस फील करें और उन्हें आपसे दूर ले जाए।

शादी से पहले कितनी आजादी थी

शादी के बाद पत्नी अपने पति का क्या चाहती है? - shaadee ke baad patnee apane pati ka kya chaahatee hai?

अक्सर लड़कियां इस बात की कंप्लेन करती हैं कि शादी से पहले वह कितनी आजाद थीं और हर चीज अपनी इच्छा से करती थीं, जब मन चाहता था तब घूमने चली जाती थीं आदि आदि। इस तरह की बातें आपके पति को इरिटेट कर सकती हैं। वैसे तो माना जाता है कि लड़कों की लाइफ शादी के बाद भी पहले जैसी ही चलती रहती है लेकिन ऐसा है नहीं, क्योंकि पारिवारिक जिम्मेदारी, घर पर पत्नी और सुरक्षित भविष्य जैसी चीजों को लेकर उनका भी जीवन जीने का तरीका काफी बदल जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी लाइफ की ही बातें करती रहें तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें: पत्नी से भूल से भी न कहें ये 5 बातें, लॉकडाउन के दौरान घर में रहना हो जाएगा मुश्किल

जब आए मेल फ्रेंड्स की बात

शादी के बाद पत्नी अपने पति का क्या चाहती है? - shaadee ke baad patnee apane pati ka kya chaahatee hai?

अगर आपका बेस्टी एक लड़का है या फिर आपके ग्रुप में मेल फ्रेंड्स हैं तो उनसे अपने पति को मिलवाएं जरूर लेकिन हर समय उनका जिक्र न करते रहें। अगर आप अपने इन फ्रेंड्स के साथ ट्रिप पर जाती थीं या नाइट आउट करती थीं तो इस तरह की चीजें पति को बताने की जरूरत नहीं है। दरअसल, मेल फ्रेंड से आपकी क्लोजनेस को पति समझ तो जाएगा लेकिन यह बात भी फैक्ट है कि वह इससे जलन महसूस करेगा। ऐसा भी हो सकता है कि पति आपको यह तक सुझाव दे दे कि आप अपने मेल फ्रेंड्स से मिलना बंद कर दें। ऐसा होने पर न सिर्फ आप दुखी होंगी बल्कि आपकी दोस्ती पर भी बुरा असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: धोखेबाज़ पतियों को क्‍यों माफ कर देती हैं पत्नियां? ये है जवाब

शादी समारोह के दौरान की बात

शादी के बाद पत्नी अपने पति का क्या चाहती है? - shaadee ke baad patnee apane pati ka kya chaahatee hai?

शायद सभी शादीशुदा लोग इस बात से जरूर सहमत होते दिखेंगे कि शादी भले ही खुशी का दिन लाए लेकिन यह रिश्तेदारों से जुड़े कॉम्प्लिकेशन्स भी साथ लाती है। चाहे कितना ही बेस्ट क्यों न किया जाए लेकिन कोई न कोई रिश्तेदार रूठकर सीन तो क्रिएट कर ही देता है, लेकिन इन सब बातों को न तो खुद पर हावी होने दें और न ही अपनी न्यू मैरिड लाइफ पर इसका असर होने दें। शादी के बाद अगर आप सिर्फ इसी की बातें करेंगी कि तुम्हारे फलां रिश्तेदार ने ऐसा किया वैसा किया तो जाहिर सी बात है कि लड़का इरिटेट हो जाएगा और अगर वह भी ऐसी ही बातें करने लग जाए तब तो मैरिड लाइफ की हैपी शुरुआत भूल ही जाएं।

यह भी पढ़ें: प्यार-तलाक और दोस्ती, रितिक रोशन और सुजैन खान के रिश्ते से सीखने वाली 5 चीजें

पति के दोस्त के बारे में

शादी के बाद पत्नी अपने पति का क्या चाहती है? - shaadee ke baad patnee apane pati ka kya chaahatee hai?

मान लीजिए कि शादी से पहले आपके पति के किसी मेल फ्रेंड ने कभी आपसे फ्लर्ट करने या फिर आपको डेट करने की कोशिश की होगी तो यह बात भूलकर भी पति के सामने मेंशन न करें। दरअसल, ऐसी बातों के कारण पति इनसिक्यॉर फील कर सकता है और इस दौरान अगर वह आप दोनों को नॉर्मल बात भी करता देख ले तो उसे जैलसी हो सकती है। इस सबके कारण पति अपना एक अच्छा दोस्त खो सकता है, जिसका असर आपके रिश्ते पर जरूर पड़ता दिखेगा।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें