सैमसंग फाइंड माय मोबाइल - saimasang phaind maay mobail

खो गया है स्मार्टफोन? सैमसंग का यह एप बिना इंटरनेट खोजेगा आपका फोन

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 02 Nov 2020 10:09 AM IST

खोया हुआ स्मार्टफोन खोजना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं है। हैरान करने वाली बात यह है कि कई बार स्थानीय पुलिस चोरी के फोन के रिपोर्ट भी नहीं लिखती है। ऐसे में आम आदमी के अपने खोए हुए फोन को भूल जाना ही विकल्प रहता है लेकिन सैमसंग की नई टेक्नोलॉजी खोए हुए फोन को खोजने और डाटा डिलीट करने में काफी मदद कर सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपना एक नया एप लॉन्च किया है जिसे स्मार्टथिंग्स फाइंड (SmartThings Find) नाम दिया गया है। यह एप आपके फोन को खोजने में सक्षम है। इसकी खास बात यह है कि यदि आपके फोन में नेटवर्क नहीं है तो भी यह काम करता है, हालांकि गूगल के पास भी Find My Device नाम की ऐसी ही सुविधा है लेकिन यह बिना इंटरनेट काम नहीं करती है।

सैमसंग के पास पहले से भी फाइंड माय मोबाइल एप नाम की टेक्नोलॉजी है लेकिन SmartThings Find काफी अलग है। स्मार्टथिंग्स स्मार्टफोन के अलावा अन्य डिवाइस को खोजने में भी सक्षम है। उदाहरण के तौर पर आप गैलेक्सी वॉच और गैलेक्सी बड्स को भी इसके माध्यम से खोज सकते हैं।

अब सवाल यह है कि SmartThings Find काम कैसे करता है? तो आपको बता दें कि यह एप लो एनर्जी ब्लूटूथ औ अल्ट्रा वाइडबैंड पर आधारित है। यदि कोई डिवाइस 30 मिनट तक ऑफलाइन है तो उससे लो एनर्जी ब्लूटूथ सिग्नल निकलता है जिसे यह रिसीव करता है और इसी सिग्नल के जरिए यह एप डिवाइस को खोजता है।

डिवाइस से निकलने वाले सिग्नल को आसपास की ब्लूटूथ डिवाइस रिसीव करती है। खास बात यह है कि ब्लूटूथ के पहले से पेयर ना होने के बाद भी यह काम करता है। एक बार फोन की लोकेशन मिलने के बाद यह मैप्स पर आग्युमेंट रियलिटी का इस्तेमाल करके आपको फोन की सटीक लोकेशन के बारे में बताता है। आप जैसे-जैसे फोन के नजदीक जाते हैं, वैसे-वैसे मैप की लाइट बदलती है। ऐसे में आप अपने फोन तक आसानी से पहुंच जाते हैं, हालांकि यह एप फिलहाल सैमसंग की डिवाइस को ही खोजने में सक्षम है।