एम आई नंबर से मोबाइल लॉक कैसे करें - em aaee nambar se mobail lok kaise karen

IMEI नंबर की मदद से मोबाइल को लॉक करना है, कैसे करें?...


एम आई नंबर से मोबाइल लॉक कैसे करें - em aaee nambar se mobail lok kaise karen

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

यदि आप अपने आईएमइआई नंबर की मदद से मोबाइल लॉक करना चाहते तो अगर आपको जो फोन है वह आपके किसी और फोन में भी उसमें गूगल अकाउंट खुला हुआ है आपको ऑलरेडी तो जो आपका फोन घूम चुका है वह उसे कनेक्टेड होगा वहां से आप जाकर फोन में लॉक कर सकते हो और दूसरी चीज वहां से जो फोन है वह ढूंढ सकते हो कि आपका फोन कहां है और डिवाइस जो लोकेटर होता है एक एप्लीकेशन है उसमें से भी आप अपना मोबाइल ढूंढ भी सकते हो और उसकी मदद से मतलब कि आईएमइआई नंबर की मदद से भी आप अपना फोन को लॉक कर सकते हो

Romanized Version

एम आई नंबर से मोबाइल लॉक कैसे करें - em aaee nambar se mobail lok kaise karen

1 जवाब

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

Phone Lock, Android Mobile Lock Kaise Kare, Khoya Huwa Or Chori Huwa Android Mobile Kaise Lock Kare, Mobile Phone Khone Ya Chori Hone Par Use Lock Kaise Kare.

आज हम इस आर्टिकल एक महत्वपूर्ण मोबाइल टिप्स के बारे में जानने वाले है। आज का टॉपिक है खोये हुए अथवा चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें। Chori huye Or Khoye Huye Phone Ko Lock Karne Ka Tarika हिंदी में।

एम आई नंबर से मोबाइल लॉक कैसे करें - em aaee nambar se mobail lok kaise karen

दोस्तों कई बार हमारे साथ या हमारे सामने ऐसे कई हादसे हो जाते है। हमारा तथा हमारे किसी खास व्यक्ति का फ़ोन चोरी तथा फ़ोन खो जाता है। यदि आपके साथ यह हादसा नहीं हुवा है तो हो भी सकता है। इसीलिए हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे हमारा खोया हुवा फ़ोन या चोरी हुवा फ़ोन लॉक करके अपना व्यक्तिगत डाटा सुरक्षित कर सकते है।

फ़ोन खोने अथवा चोरी होने पर हमारे मोबाइल में सेव डाटा सार्वजानिक हो सकता है। हमारे मोबाइल का गलत तरीके से प्रयोग किया जा सकता है। इसलिए उस फ़ोन को लॉक करना बहुत जरुरी हो जाता है। फ़ोन लॉक होने के बाद वह फ़ोन किसी के काम का ही नहीं होगा। कोई मोबाइल का उपयोग ही नहीं कर पायेगा और हमारा सभी सेव डाटा सुरक्षित हो जायेगा।

इस Technology के ज़माने में हर असंभव काम को संभव किया जा रहा है। खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल को Lock करना यह तो बहुत ही छोटी सी बात है। तो चलिए अब आगे जानते है ये ट्रिक –

.

खोये हुए या चोरी हुए एंड्राइड फ़ोन को कैसे लॉक करें, जाने तरीका

यदि आपका मोबाइल एंड्राइड मोबाइल खो गया है तो उसे आसानी से Lock किया जा सकता है। उसके लिए आपके मोबाइल में कुछ सेटिंग सक्रीय होने चाहिए।

  1. एंडॉयड मोबाइल में इंटरनेट सुरु होना जरुरी है।
  2. एंडॉयड मोबाइल में लोकेशन की सर्विस (GPS) सक्रीय होना जरुरी है
  3. मोबाइल में गूगल एप्प्स (Latest version) इन्टॉल होना जरुरी है।


Follow Steps :

 सबसे पहले Find My Device यहां क्लिक करें।

 अब उसमे ईमेल आयडी व पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें। उसी ईमेल आयडी से लॉगिन करे जो आपके एंड्राइड मोबाइल में लॉगिन है।

 अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके मोबाइल का लोकेशन दिखाई देगा। चित्र में देखे।

एम आई नंबर से मोबाइल लॉक कैसे करें - em aaee nambar se mobail lok kaise karen

 अब आपको Lock विकल्प पर क्लिक करना है। जैसे आप Lock पर क्लिक करेंगे तो एक नया विंडो खुलेगा उसमे 4 Option आएंगे।

  1. New Password में नया पासवर्ड दर्ज करे।
  2. Confirm Password में फिर से वही पासवर्ड दर्ज करे।
  3. Alert Message में लिखे Please Call Me
  4. Mobile Number में अपना मोबाइल नंबर ऐड करें।

 उसके बाद Lock बटन पे क्लिक करे। अब आपका मोबाइल लॉक हो जायेगा।

जब आपका मोबाइल लॉक हो जायेगा तो वह मोबाइल किसी के काम का नहीं होगा। जब वह मोबाइल किसी को मिलेगा तो उसके पास सिर्फ एक ही रास्ता रहेगा आपने जो मोबाइल नंबर ऐड किया है वो उसपे कॉल करके आपको बता सकता है और आपका मोबाइल भी आपको वापस मिल सकता है।

यदि इस लेख से सबंधित किसी का कोई भी सुझाव या सवाल है तो वोह हमें टिप्पणी कर निश्चित रूप से बताएं और इस लेख को अपने मित्रों में शेयर करना ना भूलें।

मोबाइल नंबर ब्लॉक कैसे करते हैं?

फोन को ब्लॉक करने के लिए आपको पहले ऑप्शन पर ब्लॉक स्टोलेन या लॉस्ट मोबाइल पर क्लिकर करना है। आप यहां पर क्लिक कर सीधे ब्लॉक मोबाइल के पेज पर जा सकते हैं। 4. इस पर क्लिक करने के साथ ही आपके सामने एक लंबा चौड़ा फॉर्म खुल जाएगा जिसे भारना जरूरी है।

मोबाइल चोरी हो गया कैसे ब्लॉक करें?

Central Equipment Identity Register यानि CEIR phone खो जाने पर या चोरी हो जाने पर इसे ब्लॉक करने में आपकी मदद करेगा. नंबर ब्लॉक करवाने से पहले आपको फोन खोने या चोरी होने के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी होगी. साथ ही अगर आपका फोन बाद में मिल जाता है तो इसी साइट पर जाकर आप इसे अनब्लॉक भी करवा सकते हैं.

आईएमइआई नंबर कितने अंको का होता है?

15 अंको का होता है IMEI Number यह संख्या 15 अंको की होती है। हालांकि कुछ हैंडसेट्स में यह संख्या 16 और 17 अंकों की भी होती है। इसमें मोबाइल फोन उपकरण के मॉडल, उसके बनने की जगह और उसके सीरियल नंबर की जानकारी होती है। भारत में अभी लगभग 2 करोड़ 50 लाख लोग IMEI Number वाले मोबाइल इस्तेमाल करते हैं।

खोए हुए मोबाइल का पता कैसे लगाएं?

IMEI नंबर वह है जो अगर आपका फोन खो जाता है तो उसे ढूंढने का काम करता है। IMEI पोर्टल का उपयोग आपके फोन को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है। इससे पुलिस चोरी हुए या खोए हुए फोन को ढूंढती है। क्योंकि हर फोन का एक विशिष्ट IMEI नंबर होता है, इसलिए इसका उपयोग करके इसे ढूंढा या ट्रैक किया जा सकता है।