सफेद कपड़े से सब्जी के दाग कैसे हटाए - saphed kapade se sabjee ke daag kaise hatae

1.कपड़ों से दाग हटाने के लिए कपड़े का मैटेरियल देखना बहुत जरूरी है। क्योंकि हर कपड़े का पैटर्न और टेक्सचर अलग होता है। ऐसे में अगर कपड़े पर स्याही का दाग लग गया हो तो इसे छुड़ाने के लिए मिथइलेटेड स्पिरिट्स या हेयर स्‍प्रे का उपयोग करें। ये दाग को हल्का कर देते हैं

एक्सरसाइज से कम नहीं हो रहा वजह तो डाइट में शामिल करें ये 10 चीजें, फैट होगा जीरो

2.अक्‍सर खाना खाते समय कपड़ों पर सब्जी या टमाटर के दाग लग जाते हैं। इसे छुड़ाने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें। कपड़े के दाग वाले हिस्‍से को सिरका में लगभग 30 मिनिट के लिए भिगों कर रखें। इसके बाद आप दाग को अच्‍छी तरह से रगड़ते हुए धो लें। इससे दाग निकल जाएंगे।

3.तेल और चिकनाई के दाग को दूर करने के लिए बर्तन धोने वाले डिटर्जेंट की कुछ बूंदों को कपड़े के दाग पर डालें और उसे रगड़ेंए फिर गर्म पानी से धोएं। ये प्रकिया करीब दो बार करें। इससे धब्बे छूट जाएंगे।

4.यदि कपड़े में मिट्टी के दाग लगें हैं और वे सूख चुके हैं तो कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट को थोड़े से पानी में मिलाकर एक पेस्‍ट बनाएं। अब इसे प्रभावित जगह पर पांच मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद ब्रश से साफ कर दें। दाग छूट जाएगा।

5.कपड़ों पर से कॉफी का दाग हटाने के लिए एंजाइमेटिक डिटर्जेंट की जरूरत होती है। ये वो पाउडर होते हैं जो कई यौगिकों से मिलकर बने हुए होते हैं। दाग को छुड़ाने के लिए कपड़े को 5.10 मिनिट के लिए इस डिटर्जेंट में डुबो दें, इसके बाद इसे गर्म पानी में डाल दें। पांच मिनट उसमें भिगोने के बाद नॉर्मल पानी से धो लें। इससे दाग छूट जाएगा।

सफेद कपड़े से सब्जी के दाग कैसे हटाए - saphed kapade se sabjee ke daag kaise hatae
6.अगर कपड़े पर रेड वाइन या सिरप गिर जाए तो आप इन दाग को नमक से छुड़ाएं इसे इस्तेमाल करने के लिए नमक को रगड़े। यह दाग को अवशोषित कर लेगा। अब इसे डिटर्जेंट से धो लें। ये काम करीब दो बार करें, इससे समस्या दूर हो जाएगी।

7.खून के दाग अगर कपड़ों पर लग जाए तो इसे छुड़ाना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि इसमें एक प्रकार के कार्बनिक प्रोटीन मौजूद होता है। ऐसे में कपड़े को सबसे पहले नमक और ठंडे पानी से बने घोल में भिगोएं। अब दाग वाली जगह पर एंजाइमेटिक स्‍टेन रिमूवर का उपयोग करें। इससे धब्बे छूट जाएंगे।

8.गहरे धब्बों को छुड़ाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्‍साइड का उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद केमिकल जिद्दी दागों को भी आसानी से हटा देते हैं।

9.अगर सब्जी के दाग लग गए हो तो प्रवाहित जगह पर नींबू घिसें। इससे दाग हल्का हो जाएगा। इसके बाद नॉर्मल डिटर्जेंट से कपड़े को धो लें।

10.पसीने के चलते भी कई बार कपड़ों पर दाग लग जाता है। इसे धोने के लिए हल्के गर्म पानी में एक ढक्कन सफेद सिरका मिलाएं। अब इसमें कपड़े को डूबो दें। इससे दाग छूट जाएंगे।

सफेद कपड़े से सब्जी के दाग कैसे हटाए - saphed kapade se sabjee ke daag kaise hatae

Haldi Stain: कपड़ों से इस तरह आसानी से हटाएं हल्दी के दाग.

खास बातें

  • हल्दी के दाग बेहद कड़े होते हैं.
  • सफेद कपड़ों से हल्दी के धब्बे हटाना आसान नहीं होता.
  • गर्म पानी हल्दी को कपड़े पर और गहरा करता है.

Home Remedies: कपड़ों पर आएदिन किसी ना किसी चीज के दाग लगते ही रहते हैं, कभी पसीने के, कभी धूल और मिट्टी के, कभी नील के तो कभी सब्जी के. बाकी चीजों के दाग हटाना फिर भी इतना मुश्किल नहीं है जितना सब्जी के कारण लगे हल्दी के दाग को हटाना है. सब्जी में जितने चाव से हल्दी (Turmeric) डाली जाती है उतना ही गहरा रंग हल्दी कपड़ों पर चढ़ाती है. अगर आपकी फेवरेट सफेद शर्ट (White Shirt), स्कार्फ या फिर कुर्ता हल्दी का शिकार हो गया है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. निम्न कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जो आसानी से हल्दी (Haldi) के धब्बे हटाने में कारगर हैं. 

यह भी पढ़ें

हल्दी के धब्बे हटाने के 5 घरेलू उपाय | 5 Home remedies to get rid of turmeric stains 


प्री-ट्रीट करना 

कपड़े पर यदि हल्दी का पाउडर लगा है तो उसे तुरंत कपड़े से झाड़कर लिक्विड डिटर्जेंट डालकर हल्दी लगे हिस्से को गोल-गोल घुमाते हुए रगड़ें. तेल वाली हल्दी का दाग है तो उसपर कॉर्न स्टार्च डालें और 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें. इसके बाद डिटर्जेंट से धोएं.

टूथपेस्ट 


आप टूथपेस्ट (Toothpaste) से भी हल्दी के दाग निकालने की कोशिश कर सकते हैं. टूथपेस्ट को हल्दी के दाग वाली जगह पर लगाकर 5 मिनट रगड़िए और फिर 10 मिनट ऐसे ही छोड़ देने के बाद अच्छे से धो लीजिए. 

सफेद सिरका 

2 चम्मच सफेद सिरके को एक चम्मच बर्तन धोने वाले लिक्विड सोप के साथ मिला लीजिए. इस मिश्रण से हल्दी के दाग लगे कपड़े पर लगाइए और 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. अब ठंडे पानी से धो लीजिए. 


नींबू 

अगर आप कहीं रेस्टोरेन्ट में बैठे हैं और कपड़ों पर सब्जी का दाग लग गया है तो नींबू (Lemon) लेकर कपड़े पर मसलिए. इसके अलावा बर्फ के टुकड़े से दाग को रगड़िए. दाग हल्का पड़ जाएगा.


ठंडा पानी 

हल्दी लगे कपड़े को ठंडे पानी में कुछ घंटे डुबाए रखने के बाद उसे साबुन से धोएं. ठंडा पानी दाग हल्के करने का काम करता है. अगर हल्दी के दाग पर गर्म पानी का इस्तेमाल किया गया तो दाग कपड़े पर और ज्यादा कड़े हो जाएंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता और मां सुनंदा के साथ घूमने निकलीं


कपड़ों से सब्जी के दाग कैसे हटाएं?

अक्‍सर खाना खाते समय कपड़ों पर सब्जी या टमाटर के दाग लग जाते हैं। इसे छुड़ाने के लिए सिरके का इस्तेमाल करें। कपड़े के दाग वाले हिस्‍से को सिरका में लगभग 30 मिनिट के लिए भिगों कर रखें। इसके बाद आप दाग को अच्‍छी तरह से रगड़ते हुए धो लें।

कपड़े पर जब सब्जी का दाग लग जाता है तो उस पर साबुन लगाने पर उसका रंग लाला क्यों हो जाता है?

Solution : श्वेत कपड़े पर लगे सब्जी के दाग पर साबुन लगाने पर वह लाल भूरा हो जाता है क्येांकि सब्जी में स्थित हल्दी क्षारीय साबुन से क्रिया करके लाल भूरा रंग देती है हल्दी भी लिटमस के समान एक प्राकृतिक सूचक होती है।

सफेद कपड़े में दाग लग जाए तो कैसे साफ करें?

गर्म पानी का करें इस्तेमाल सफेद कपड़ों पर अगर कुछ गिर जाए तो उन्‍हें तुरंत गर्म पानी (Hot water) से धोएं. ... .
नींबू का रस अगर सफेद कपड़ों पर चाय, कॉफी या अचार गिर गया है तो आप इस दाग को हटाने कलिए नींबू का रस (Lemon juice) काफी कारगर होता है. ... .
सिरका और बेकिंग सोडा ... .
धूप में सुखाएं ... .
ब्लीच का करें प्रयोग.

जिद्दी दाग को कैसे हटाएं?

नींबू के रस का करें इस्तेमाल कपड़ों के जिद्दी दाग को मिटाने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू के रस में क्लीनिंग एजेंट होता है, जो जिद्दी दाग को हटा सकता है. अगर आपके कपड़ों पर सब्जी या किसी अन्य तरह का दाग लग गया है तो उसपर नींबू का रस लगाएं. इसके बाद इसपर साबुन लगाकर इसे अच्छी तरह से रगड़ें.