रहा रही कौन सा टेंस है? - raha rahee kaun sa tens hai?

Present Continuous Tense In Hindi – Rules,Examples, Exercise

  • PAWAN KUMAR
  • May 25, 2021
  • No Comments

Amazon और Flipkart पर गारंटीड 50% से 60% तक की छुट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े। ​

रहा रही कौन सा टेंस है? - raha rahee kaun sa tens hai?

Present Continuous Tense In Hindi: प्रिय पाठक (Friends & Students)!   में आपका स्वागत है। उम्मीद करता हूँ आप सब लोग अच्छे होंगे। आज की इस लेख में हम Present continuous tense के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके पिछले लेख में हमने Tense In Hindi और Present Indefinite Tense [Basic से Advance Usage] के बारे में जाना था।

इस लेख के मुख्य शीर्षक

1 Present Continuous Tense in Hindi

2 Identification Of Present Continuous Tense (पहचान):

3 Present Continuous Tense ke Example:

4 Affirmative Sentences

4.1 Example

5 Negative Sentences

6 Interrogative Sentence

6.1 Interrogative Sentences [Type 2]

7 Interrogative Negative Sentences:

7.1 Canva Pro Link

7.2 इस लेख के बारे में:

अगर आप Present Continuous Tense in Hindi को सीखना चाहते है तो आप इस Post को ध्यान लगाकर आखिर तक जरूर पढ़ें। यह पोस्ट थोड़ी लम्बी जरूर है लेकिन इस पोस्ट को देख कर घबरायें नहीं। यहाँ आपके धैर्य की परीक्षा है अगर आप थोड़ा सा समय इस लेख पर दे तो आप इस Tense को अच्छे से समझ पाएंगे।

रहा रही कौन सा टेंस है? - raha rahee kaun sa tens hai?
Present Continuous Tense In Hindi

Present Continuous Tense in Hindi

पिछली पोस्ट में हमने Tense Series में Present Indefinite Tense in Hindi के सारे Rules के बारे में डिटेल्ड डिस्कशन किया था। अगर आपने उस लेेेख को नहीं पढ़ा है तो मैं आपसे विनम्र निवेदन करके यह कहना चाहूंगा कि आप सबसे पहले Present Indefinite Tense के बारे में उस लेख को पढ़े क्योंकि अगर आप tense पर अपनी पकड़ अच्छी करना चाहते है तो आपको हर Tense की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

तो आइए इस लेख की शुरुआत करते है और जानते हैं की Present Continuous Tense क्या होता है और इसका प्रयोग किस प्रकार के वाक्यो में होता है? हालाकि आप इस लेख में Present Continuous Tense की सारी जानकारी प्राप्त करेंगे। जैसा कि हम जानते है कि Present Continuous Tense Present Tense का दूसरा प्रकार है।

Identification Of Present Continuous Tense (पहचान):

Definition of present continuous tense in hindi: ऐसे वाक्य जिनमे कार्य वर्तमान अवस्था में जारी हो या फिर कार्य हो रहा हो। ऐसे वाक्यों को Present Continuous Tense का वाक्य कहा जाता है।

Identification (पहचान): जिस वाक्य के अंत में रहा हूँ, रही हूँ, रहे हो, इत्यादि जैसे शब्द आते है उन्हे Present Continuous Tense का वाक्य कहते है। इस प्रकार के वाक्यों से हमे यह पता चलता है की कर्त्ता जिस भी कार्य को कर रहा वो अभी भी जारी है। आइए Present Continuous tense के कुछ उदाहरण को देखते है।

Present Continuous Tense ke Example:

  1. वे लोग क्रिकेट खेल रहे है।
  2. आप दूसरों को अपनी कला सीखा रहे है।
  3. दिहाड़ी मजदूर तपती धूप में काम कर रहे है।
  4. मैं आप लोगों से इंग्लिश सीख रहा हूँ।
  5. आप दूसरों से कुछ पैसे मांग रहे है।

ऊपर दिए गए हिंदी वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, आदि शब्द आये है। अतः उपर दिए गए सभी वाक्य Present Continuous Tense के उदाहरण हैं। इन सभी वाक्यों के सभी कार्य जारी है।

Present Continuous Tense में छ: प्रकार के Sentence होते हैं।

  1. Present Continuous Tense (Affirmative Sentence)
  2. Present Continuous Tense (Negative Sentence)
  3. Present Continuous Tense (Interrogative Sentence – Type 1) जब वाक्य के शुरू में “क्या” शब्द आया हो।
  4. Present Continuous Tense (Interrogative Sentence – Type 2) जब वाक्य के बीच में “प्रश्नवाचक शब्द” दिया हो।
  5. Present Continuous Tense (Interrogative Negative Sentence – Type 1) जब वाक्य के शुरू में “क्या” शब्द तथा वाक्य में “नहीं” आया हो।
  6. Present Continuous Tense (Interrogative Negative Sentence – Type 2) जब वाक्य के बीच में “प्रश्नवाचक शब्द” के साथ साथ “नहीं” भी दिया हो।

Affirmative Sentences

ऐसे वाक्य जिनमे सकारात्मक भाव को प्रदर्शित किया जाता है या फिर ऐसे वाक्य जिनमे नकारात्मक शब्दों या प्रश्नवाचक शब्दों का प्रयोग न किया गया हो। ऐसे वाक्यों को Affirmative  Sentence (सकारात्मक वाक्य) कहा जाता है| Present Continuous Tense के सकारात्मक वाक्यों मे अंतिम अक्षर के बाद पूर्ण विराम यानि Full Stop (.)  जरूर लगाए|

Structure: Subject + is/am/are + main verb 1st form + ing + object + other word + .

Structure: Subject + is/am/are + main verb 1st form + ing + object + other word + .

  1. उपर दिए गए Structure के अनुसार सबसे पहले कर्ता(Subject) लिखें।
  2. इसके बाद कर्ता(Subject) के अनुसार is, am, या are का प्रयोग करें।
  3. यदि कर्ता एक वचन जैसे – He, She, It और Singular Noun आदि हो तो ऐसे Subject के साथ is का प्रयोग करें।
  4. यदि कर्ता बहुवचन जैसे – We, You, They और Plural Subject आदि हो तो ऐसे Subject के साथ are का प्रयोग करें।
  5. I के साथ हमेशा am का प्रयोग करें।
  6. इसके बाद verb की first form में ing को जोड़कर लिखें।
  7. इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
  8. इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें।

Example

जैसे – आप मुझे कहानिया सुना रहे है ।
इस वाक्य में
कर्ता = आप = You
सहायक क्रिया = are
क्रिया = पढ़ रहे हो = tell + ing
कर्म = मुझे = me
पूरक = कहानिया = stories
अतः Present Continuous Tense के उपर्युक्त नियम से – You are telling me stories. होगा।

Example

आप पानी पी रहे है।You are drinking water.वे लोग अपने कार्य को पूरा कर रहे है।They are completing their work.मैं दूसरों को सलाह दे रहा हूँ।I am advising others.आप दुसरो की मदद कर रहे है।You are helping others.आप संगीत सीख रहे है।You are learning music.वह दूसरों की शादी में नाच रहा है।He is dancing in others’ marriage.Present Continuous Tense in Hindi

Some More Examples

आप मेरा इलाज कर रहे हैं।You are treating me.वे लोग अपनी बाते कर रहे है।They are talking about themselves.उसकी मम्मी तुम्हे बुला रही है।His mother is calling you.आप मेरे भाई की प्रतीक्षा कर रहे है।You are waiting for my brother.वे लोग दूसरों को अंदर आने से मना कर रहे है।They are prohibiting others from entering.हम दुसरो से मदद ले रहे है।We are taking help from others.आप दुसरो के बारे में सोच रहे हैं।You are thinking of others.मै आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूँ।I am waiting for your response.वे लोग मेरे दोस्तों का अपमान कर रहे हैं।They are insulting my friends.आप दुसरो की शिकायत कर रहे है।You are complaining about others.मैं अपनी अखबार खोज रहा हूँ।I am searching for my newspaper.वे लोग मेरी माँ का सम्मान कर रहे है।They are honoring my mother.आप सब झूठ बोल रहे है।You are lying.आप हर बात में झूठ बोल रहे हैं।You are lying in everything.वे लोग सड़क पर टहल रहे है।They are walking on the road.आप दुसरो को पानी दे रहे है।You are giving water to others.Present Continuous Tense in Hindi

Negative Sentences

नियम(Rule): ऐसे वाक्य जिनमे नकरात्मता का भाव प्रदर्शित किया जाता है या फिर ऐसे वाक्य जिनमे नकारात्मक शब्द जैसे कि( Not, No, Never, none, etc.) शब्दों का प्रयोग किया गया हो ऐसे वाक्यों को Negative Sentence (नकरात्मक वाक्य) कहा जाता है।

Structure: Subject + is /am/are + not + verb(first form+ ing) + object+ Other Word + .

Present Continuous Tense के किसी भी नकारात्मक वाक्य को English में ट्रांसलेट करने के लिए –

  1. उपर दिए गए Structure के अनुसार सबसे पहले कर्ता(Subject) लिखें।
  2. इसके बाद कर्ता(Subject) के अनुसार is, am, या are का प्रयोग करें।
  3. यदि कर्ता एक वचन जैसे – He, She, It and Singular Noun आदि हो तो ऐसे Subject के साथ is का प्रयोग करें।
  4. यदि कर्ता बहुवचन जैसे – We, You, They and Plural Subject आदि हो तो ऐसे Subject के साथ are का प्रयोग करें।
  5. I के साथ हमेशा am का प्रयोग करें।
  6. इसके बाद not का प्रयोग करें।
  7. अगर वाक्य मे ‘कभी नहीं ‘ प्रयोग हुआ हो, तो Main verb से पहले Never लिखते हैं और not प्रयोग नहीं करते है।
  8. इसके बाद verb की first form में ing मिलाकर लिखें।
  9. इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
  10. इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें।

Present continuous tense example

आप घर की सफाई नही कर रहे है।You are not cleaning the house.वह आपके घर नही आ रहे है।He is not coming to your house.वे लोग अपने घर नही जा रहे है।They are not going to their house.आप उनका विरोध नही कर रहे है।You are not opposing him.वे लोग आपकी किताब को फेक नही रहे है।They are not throwing your book.

Some More Example:

मैं ठंड से नही काँप रहा हूँ।I am not shivering with cold.वे लोग आपकी बुराई नही कर रहे है।They are not doing evil to you.मैं इन पुस्तकों के बारे में जानकारी नही ले रहा हूँ।I am not seeking information about these books.आप दुसरो की तारिफ नही कर रहे है।You are not praising others.मैं गुस्सा नही हो रहा हूँ।I’m not getting angry.वे लोग आपकी बात नही मान रहे है।They are not obeying you.मैं आपकी हर आवश्यकताओ को पूरा नही कर रहा हूँ।I am not fulfilling your every requirement.वे लोग अपना कर्तव्य नही समझ रहे है।They are not understanding their duty.मै आपकी बाते नही समझ रहा हूं।I am not getting your point.वे लोग घरों को तोड़ नही रहे है।They are not breaking the houses.मैं कार नही चला रहा हूँ।I am not driving a car.वे लोग दूसरों को प्रताड़ित नही कर रहे है।They are not harassing others.हम एक दूसरे की भावनाओ को नही समझ रहे है।We are not understanding each other’s feelings.मैं आपका अनुसरण नही कर रहा हूँ।I’m not following youवे लोग दूसरों की भविष्यवाणी नही कर रहे है।They are not predicting others.आप दूसरों को तकलीफ दे रहे है।You are hurting/torturing others.

Interrogative Sentence

ऐसे वाक्य जो प्रश्न को पूछने का भाव देते है उन्हे प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentence) कहते है।इस तरह के वाक्यों में क्या, कौन, कब, कहा, इत्यादि जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है इस तरह के वाक्यों को प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative Sentence) कहा जाता है। इस तरह के वाक्यों मे अंतिम अक्षर के बाद प्रश्नवाचक चिन्ह यानि Question Mark (?) जरूर लगाए।

Interrogative Sentences दो तरह के होते हैं।

Interrogative Sentence [Type 1]

ऐसे वाक्य जिनमे ‘क्या’ शब्द सबसे पहले आये ऐसे वाक्यो को Interrogative Sentence [ Type 1] का वाक्य कहते है। आइये कुछ उदाहरण देखे।
1- क्या वह घर जा रहा है?
2- क्या आप अपना कार्य पूरा कर रहे है?
3- क्या वह सिर्फ अपनो केे बारे मेंं सोच रहा है?

Formula of present continuous:

Structure: Is/Am/Are + Subject + main verb 1st form + ing + object + other word + ?

Present continuous tense के किसी भी प्रश्नवाचक वाक्य [प्रकार 1] को English में ट्रांसलेट करने के लिए –

  1. उपर्युक्त Formula में सबसे पहले कर्ता (Subject) के अनुसार is, am, या are का प्रयोग करें।
  2. यदि कर्ता एक वचन जैसे – He, She, It आदि हो तो ऐसे Subject के साथ is का प्रयोग करें।
  3. यदि कर्ता बहुवचन जैसे – We, You, They आदि हो तो ऐसे Subject के साथ are का प्रयोग करें।
  4. I के साथ सदैव am का प्रयोग करें।
  5. इसके बाद कर्ता(Subject) लिखें।
  6. इसके बाद verb की first form में ing मिलाकर लिखें।
  7. इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
  8. इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें।

Example:

क्या आप दूसरों के बारे में सोच रहे हो ?Are you thinking of others?क्या वह प्रत्येक रात को धुम्रपान कर रहा है?Is he smoking each night?क्या मैं आपसे कुछ छुपा रहा हूँ?Am i hiding anything from you?क्या वे लोग दूसरों से लड़ रहे है?Are they fighting with others?क्या वही लड़की मंच पर गाना गा रही है?Is that girl singing on stage?क्या आप भी दूसरों को परेशान कर रहे है?Are you also bothering others?Present Continuous Tense in Hindi

Some More Example:

क्या आप फ़िल्म देखने जा रहे है?Are you going to see the movieक्या वे लोग आपको प्रताड़ित कर रहे है?Are they harassing you?क्या अमृता खाना पका रही है?Is Amrita cooking?क्या बिल्ली दूध पी रही है?Is the cat drinking milk?क्या निशा घर पर नृत्य का अभ्यास कर रही है?Is Nisha practicing dance at home?क्या मेरा भाई किताब पढ़ रहा है?Is my brother reading a book?क्या कृति दुसरो को पढ़ा रही है?Is Kriti teaching others?क्या निशा नाश्ता तैयार कर रही है?Is Nisha preparing breakfast?क्या रत्ना और प्रिया गप्पे लड़ा रहे है?Are Ratna and Priya gossiping?क्या दीप्ति आपकी प्रतिक्षा कर रही है?Is Deepti waiting for you?क्या उसकी माँ उसे पीट रही है?Is her mother beating her?क्या वे लोग घर को ध्वस्त कर रहे है?Are they demolishing the house?क्या आप दुसरो को पीट रहे है?Are you beating others?क्या वह पैसो को बर्बाद कर रहा है?Is he ruining the money?क्या वह अपने जिंदगी को बर्बाद कर रहा है?Is he ruining his life?क्या वह अपने समय को बर्बाद कर रहा है?Is he wasting his time?

Interrogative Sentences [Type 2]

जब किसी वाक्य जब वाक्य के बीच क्या, क्यों, क्यू, कैसे, कब [What, How, Where, When, Who, etc.] इत्यादि शब्द से हो तो ऐसे वाक्यों को अनुवाद करते समय आप सबसे पहले Question Word फिर का प्रयोग कर्त्ता के अनुसार करते है आइए इस तरह की वाक्य के बनावट के नियम को समझते है और कुछ उदाहरण को भी समझेंगे|

ऐसे वाक्य जिसमे Question Word जैसे: Who, When, How, How Much, How Many, जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया हो ऐसे वाक्य को इस प्रकार से बनाते है।जैसा कि इसमें दिया गया है:-

जैसे:-
1- मैं बीती हुई बातो को क्यो याद कर रहा हूँ?
2- तुम आज कहां जा रहे हो ?
3- अब तुम क्या कह रहे हो ?

Structure: Question word + is /am /are + subject + verb(first form + ing) + object + ?

Present continuous tense भी प्रश्नवाचक वाक्य [प्रकार 2] को English में ट्रांसलेट करने के लिए –

  1. उपर्युक्त Formula में सबसे पहले प्रश्नवाचक शब्द (Question word) की अंग्रेजी लिखें।
  2. इसके बाद कर्ता (Subject) के अनुसार is, am, या are का प्रयोग करें।
  3. यदि कर्ता एक वचन जैसे – He, She, It आदि हो तो ऐसे Subject के साथ is का प्रयोग करें।
  4. यदि कर्ता बहुवचन जैसे – We, You, They आदि हो तो ऐसे Subject के साथ are का प्रयोग करें।
  5. I के साथ सदैव am का प्रयोग करें।
  6. इसके बाद कर्ता(Subject) लिखें।
  7. इसके बाद verb की first form में ing मिलाकर लिखें।
  8. इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
  9. इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें।

Present continuous tense Examples:|| Example of present continuous tense in hindi and english

वे बच्चे क्यों रो रहे है?Why are those children crying?आप दुसरो को तंग क्यों कर रहे है?Why are you harassing others?मैं दुसरो से अपनी तुलना क्यो कर रहा हूँ?Why am I comparing myself to others?वे दूसरो से क्यों बहस कर रहे है?Why are they arguing with others?आप दुसरो के दुःखो को क्यों अनदेखा कर रहे है?Why are you ignoring the miseries of others?मैं आपकी तरह क्यों सोच रहा हूँ?Why am I thinking like you?Present Continuous Tense in Hindi

Some More Example

वे आपका विरोध क्यों कर रहे है?Why are they opposing you?आप दूसरो को तकलीफ क्यों दे रहे हो?Why are you hurting others?वह मुझे इस तरह से क्यो घूर रहा है?Why is he staring at me like this?वे लोग आपको क्या बता रहे हैं?What are those people telling you?मैं दूसरो के घर मे क्यो रह रहा हूँ?Why am I staying in others’ home?आप दूसरो को गलत सलाह क्यो दे रहे हो?Why are you giving wrong advice to others?आप दूसरो की शिक्षा पर सवाल क्यों कर रहे हो?Why are you questioning the education of others?आप दूसरे के समीप क्यो जा रहे है?Why are you going near another?मैं दूसरो के कार्य मे बाधा क्यो बन रहा हूँ?Why am I hindering others’ work?राज आपकी तुलना दूसरो से क्यो कर रहा हैं?Why is Raj comparing you to others?वे लोग दूसरों का खून क्यो कर रहे है?Why are they killing others?वे लोग मेरी मौत का मातम क्यों मना रहे है?Why are they mourning my death?आप दूसरे के घर चोरी क्यो कर रहे हो?Why are you stealing another’s house?सरकार कमजोर लोगो की आवाजों को आज भी क्यो दबा रही है?Why is the government suppressing the voices of weak people even today?आज की युवा गलत दिशाओ में क्यो जा रही है?Why are today’s youth going in the wrong directions?

Interrogative Negative Sentences:

ऐसे वाक्य जिनमे Interrogative words तथा Negative Words का प्रयोग एक साथ किया गया हो ऐसे वाक्यों को Ingterrogative Negative Sentence कहा जाता है|
Interrogative Negative Sentence भी दो प्रकार के होते है:

1. ऐसे वाक्य जिनमें वाक्य की शुरुआत क्या शब्द से तथा वाक्य के बीच में नहीं आया हो| Present continuous Tense के वाक्यों को इस प्रकार से अनुवाद करते हैं ।वाक्यों को अनुवाद करने के बाद अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह Sign Of Interrogation(?) का प्रयोग किया जाता है।

Structure: Is/Am/Are + Subject + not + main verb 1st form + ing + object + other word +?

Example:

क्या मेरा भाई सुबह में व्यायाम नहीं कर रहा है?Is my brother not exercising in the morning?क्या आप कल कुश्ती नहीं लड़ रहे है?Aren’t you wrestling tomorrow?क्या वह मेरे पीठ पीछे साजिशें नही रच रहे है?Is he not plotting behind my back?क्या कार्तिक अपनी परेशानियाँ दूसरों से नहीं बता रहा है?Isn’t Karthik telling his problems to others?क्या वे लोग उसकी मदद नहीं कर रहे है?Are they not helping him?क्या हम अपनी सोच को और छोटा नहीं कर रहे है?Aren’t we shortening our thinking?Present Continuous Tense in Hindi

Example

क्या वे लोग हमे तंग नहीं कर रहे है?Are they not harassing/ vexing to us?क्या वे स्कूल नहीं जा रहे है?Are they not going to school?क्या आप दूसरों से जानकारी हासिल नहीं कर रहे है?Are you not getting information from others?क्या हम दूसरों के हिसाब से जिंदगी नहीं जी रहे है?Are we not living life according to others?क्या आप दूसरों की सोच को नई दिशा नहीं दे रहे है?Are you not giving a new direction to the thinking of others?क्या वे लोग अपनी खुशियों का गला नहीं घोंट रहे है?Are they not strangling their happiness?क्या आप अपनी जिंदगी से कुछ भी महसूस नहीं कर रहे है?Are you not feeling anything from your life?क्या आयुषी नृत्य नहीं कर रही है?Is Ayushi not dancing?क्या हम दूसरों से नीचे नहीं गिर रहे है?Are we not falling down from others?क्या हम अपनी जीवन कुछ अच्छा नहीं कर रहे है?Are we not doing anything good in our lives?क्या तुम इस साल परीक्षा नहीं दे रहे हो?Are you not taking the exam this year?क्या बच्चे सड़क पर नहीं जा रहे है?Are the children not going on the road?क्या कृति अपने भाई को पत्र नहीं लिख रही है?Is Kriti not writing a letter to her brother?क्या तुम अपने भाई से आज नही मिल रहे हो?Are you not meeting your brother today?क्या आपके कार्यकर्ता दूसरों को परेशान नहीं कर रहे है?Are your workers not harassing to others?क्या वह अपना पत्र स्वयं नहीं लिख रही है?Is she not writing her own letter?

2. ऐसे वाक्य जिनके बीच में क्या,कब, क्यों, कैसे इत्यादि शब्द के साथ नकारात्मक शब्दों जैसे नहीं का प्रयोग किया गया हो। ऐसे वाक्यों को इस प्रकार अनुवाद करते हैं। वाक्यों को अनुवाद करने के बाद अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह Sign Of Interrogation (?) का प्रयोग किया जाता है।

Structure: Q.W. (Question Word) + Is/Am/Are + Subject + not + main verb 1st form + ing + object + other word +?

Example:

राम की गाय दूध क्यों नहीं दे रही है?Why is Ram’s cow not giving milk?आप हमे चीनी क्यों नहीं दे रहे है?Why are you not giving us sugar?मैं दूसरों की समस्याओ को क्यो नही सुलझा रहा हूँ?Why am I not solving the problems of others?आप उसको सम्मोहित क्यू नहीं कर रहे है?Why are you not hypnotizing him?सरकार गरीबों की मदद क्यों नहीं कर रही है?Why is the government not helping the poor?मेरा देश उन्नति क्यों नहीं कर रहा है?Why is my country not progressing?

Example:

वे लोग अपने पिता को क्यों नहीं बुला रहे है?Why are they not calling their father?आप अपने पिता से सच क्यों नहीं बोल रहे है?Why are you not telling the truth to your father?तुम कौन सा विषय नहीं पढ़ रहे हो?Which subject are you not reading?तुम अपना स्वास्थ्य क्यों नहीं सुधार रहे हो?Why are you not improving your health?वह किस वजह से इस खेल में हिस्सा नहीं ले रहा है?Why is he not participating in this game?तुम्हारा कौन सा भाई तुम्हारी बाते नहीं मान रहा है?Which one of your brothers is not listening your orders?आप इस गलती पर अपने भाई को सजा क्यो नही दे रहे है?Why are you not punishing your brother for this mistake?आप मुझे दूसरों से दुर क्यों नहीं ले जा रहे है?Why are you not taking me away from others?आप एक गाड़ी क्यों नहीं खरीद रहे है?Why are you not buying a car?अरनवी पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं दे रही है?Why is Arnavi not paying attention to studies?वह मुझसे मिलने क्यों नहीं आ रही है?Why is she not coming to meet me?भारत की जनता सरकार से सवाल क्यों नहीं पूछ रही है?Why is the people of India not asking question from the government?वह किताबों से क्यों नहीं सीख रहा है?Why is he not learning from books?मैं जीवन में कुछ क्यों नहीं कर रहा है?Why am I not doing anything in life?वह पटना में क्यों नहीं ठहर रही है?Why is she not staying in Patna?आप अपने ज्ञान को दूसरों के साथ क्यों नहीं बाँट रहे है?Why are you not sharing your knowledge with others?Present Continuous Tense in Hindi

प्रेजेंट कंटीन्यूअस कैसे बनाते हैं?
प्रजेंट टेंस में क्या क्या लगता है?
रहा है रही है कौन सा टेंस है?

प्रश्न: प्रेजेंट कंटीन्यूअस कैसे बनाते हैं?

उत्तर: Structure: Subject + is/am/are + main verb 1st form + ing + object + other word + .
उपर दिए गए Structure के अनुसार सबसे पहले कर्ता(Subject) लिखें।
इसके बाद कर्ता(Subject) के अनुसार is, am, या are का प्रयोग करें।
यदि कर्ता एक वचन जैसे – He, She, It और Singular Noun आदि हो तो ऐसे Subject के साथ is का प्रयोग करें।
यदि कर्ता बहुवचन जैसे – We, You, They और Plural Subject आदि हो तो ऐसे Subject के साथ are का प्रयोग करें।
I के साथ हमेशा am का प्रयोग करें।
इसके बाद verb की first form में ing को जोड़कर लिखें।
इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें।

प्रश्न: रहा है,रही है कौन सा टेंस है?

उत्तर: : Present Continuous Tense

प्रश्न: प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का स्ट्रक्चर क्या होता है?

उत्तर: उत्तर: Structure: Subject + is/am/are + main verb 1st form + ing + object + other word + .
उपर दिए गए Structure के अनुसार सबसे पहले कर्ता(Subject) लिखें।
इसके बाद कर्ता(Subject) के अनुसार is, am, या are का प्रयोग करें।
यदि कर्ता एक वचन जैसे – He, She, It और Singular Noun आदि हो तो ऐसे Subject के साथ is का प्रयोग करें।
यदि कर्ता बहुवचन जैसे – We, You, They और Plural Subject आदि हो तो ऐसे Subject के साथ are का प्रयोग करें।
I के साथ हमेशा am का प्रयोग करें।
इसके बाद verb की first form में ing को जोड़कर लिखें।
इसके बाद कर्म (Object) लिखें।
इसके बाद अगर वाक्य में अगर कोई और शब्द हो तो उसकी अँग्रेज़ी लिखें।

Canva Pro Link

[su_button id = “download” url=”https://www.canva.com/brand/join?token=eA81uziNNy3XUCBk2v99cQ&referrer=team-invite” target=”blank” size=”8″ wide=”yes” center=”yes” icon=”icon: play-circle-o”]Get The canva pro[/su_button]

इस लेख के बारे में:

अभी तक आपने Present continuous tense in hindi के सारे नियमों को structure तथा examples के माध्यम से समझाया गया है जिससे आपको इस टेन्स के पूरी जानकारी हो। यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भेजकर हमारा मनोबल बढ़ा सकते है। यदि आपको इस लेख में किसी भी प्रकार के नियम आपको नहीं समझ मे आते है। तो आप नीचे Comment में अपनी confusion लिख सकती है।मै जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब दूंगा। धन्यवाद!

रहा है रही है कौन सा टेंस है?

जिस हिंदी Sentence की मूल क्रिया के अंत में ता रहा हूं / ता रही हूं / ता रहे हो / ता रहे हैं / ता रही हैं इत्यादि लगा हो। तो ऐसे वाक्य प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस | Present Perfect Continuous Tense के होते हैं।

परफेक्ट टेंस कौन सा है?

अगर किसी sentence के अंत मे चुका है, चुकी है, चुकी है,या है, ई है, ये है, ई हु, ए हो, ई हो,इत्यादि आये तो उसे Present Perfect Tense कहते है।

परफेक्ट टेंस की पहचान कैसे करें?

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की पहचान जिस वाक्य के अंत में आ है / ई है / या है / ए है / यी है / ये है / चूका हूँ / चुकी है / चुके है. इत्यादि रहे, तो वह वाक्य Present Perfect Tense में होना कहा जाता है.

फ्यूचर टेंस की पहचान कैसे करें?

Future Indefinite Tense. Future Indefinite Tense की पहचान Hindi में गा, गी, गे से होती है| ... .
Future Continuous Tense. Future Continuous Tense की पहचान Hindi में ता रहेगा/ ती रहेगी/ ते रहेंगे/ ता होगा/ ती होगी/ ते होंगे / रहा होगा/ रही होगी/ रहे होंगे से होती है। ... .
Future Perfect Tense. ... .
Future Perfect Continuous Tense..