प्राइमरी मेमोरी से आप क्या समझते हैं? - praimaree memoree se aap kya samajhate hain?

प्राइमरी मेमोरी क्या होती है || What is Primary Memory in hindi

प्राइमरी मेमोरी क्या होती है || What is Primary Memory in hindi

अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं या कभी किया है तो आपका यह जानना बहुत जरूरी है कि प्राइमरी मेमोरी क्या होती है, कैसे काम करती है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है इसकी विशेषताएं क्या है इन सभी प्रश्नों का आपको उत्तर इस पोस्ट में मिलने वाला है अगर आप भी इन प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Primary memory क्या है -

Primary memory एक ऐसी मेमोरी होती है जिसमें information, data या प्रोग्राम स्टोर रहता है और जरूरत पड़ने पर ये प्रोग्राम या डाटा सीपीयू को भेजा जाता है।

इस मेमोरी को volatile memory भी कहते हैं क्योंकि अगर हम कंप्यूटर में कोई कार्य कर रहे होते हैं और अचानक कंप्यूटर ऑफ हो जाए या ऑफ कर दिया जाए तो हमारा पूरा डाटा डिलीट हो जाता है।

Primary memory कैसे काम करती है - 

Primary memory की सहायता से ही सीपीयू काम कर पाता है Primary memory ही सीपीयू तक हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों को पहुंचती है सीपीयू उस डाटा को प्रोसेस कर के Primary memory में स्टोर करता है।

Primary memory की जरूरत क्यों होती है - 

इंसानों में यादाश्त का बहुत महत्व होता है क्योंकि यादाश्त के जरिए ही हम रिश्तों को पहचान सकते हैं, यादाश्त से ही हम किसी इंसान तथा जीव को पहचान सकते हैं, यादाश्त की मदद से ही हम अपने बीते हुए समय को याद रख सकते हैं इतना ही नहीं इसके अलावा अगर हम किसी भाषा, शब्द या वाक्य का इस्तेमाल करते हैं या किसी को कोई बात समझाते हैं वह भी हम यादाश्त की सहायता से ही करते हैं। इन तथ्यों से आप समझ सकते हैं कि यादाश्त का सबके जीवन में कितना बड़ा रोल है। इसी तरह से कंप्यूटर्स में डाटा और इंफॉर्मेशन को इकट्ठा तथा याद रखने के लिए मेमोरी का इस्तेमाल किया जाता है। मेमोरी का ही एक भाग प्राइमरी मेमोरी होती है जिसके द्वारा information या डाटा सीपीयू को भेजा जाता है।

Primary memory की विशेषताएं -

1. Primary memory को मुख्य मेमोरी तथा आंतरिक मेमोरी के रूप में भी जाना जाता है।

2. Primary memory System के अंदर ही मौजूद रहती है जिसमें डाटा को स्टोर किया जाता है।

3. इस मेमोरी को Volatile Memory भी कहते हैं।

4. Primary Memory की data processing की क्षमता बहुत तेज़ होती है।

5. Primary Memory की मदद से ही सीपीयू कार्य कर पाता है और उचित आउटपुट दे पाता है।

Primary Memory के प्रकार -

Primary Memory मुख्यतः दो प्रकार की होती है।

इन दोनों में से अगर आप किसी के बारे में जानना चाहते हैं तो ऊपर उसी शब्द पर क्लिक करें जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं।

हमने इस पोस्ट के माध्यम से Primary Memory के बारे में पूरी जानकारी को कम तथा सरल शब्दों में देने की कोशिश की है, आशा करते हैं कि आपको इस पोस्ट से कुछ ना कुछ नई जानकारी अवश्य मिली होगी, पोस्ट पड़ने के लिए आपका धन्यवाद।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi

प्राइमरी मेमोरी से आप क्या समझते हैं? - praimaree memoree se aap kya samajhate hain?

A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi जब भी हम कंप्यूटर में काम करते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारा काम जल्दी से जल्दी पूरा हो और हम चाहते हैं कि काम करने में कम समय लगे परंतु इसके लिए हमें कंप्यूटर का मास्टर होना जरूरी है और हमें कंप्यूटर की शॉर्टकट कीस आने जरूरी है और हमें इनका पूरा नॉलेज होना चाहिए जिसकी मदद से हम अपना कार्य कीबोर्ड शॉर्टकट कीस की मदद से जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर सकते हैं आइए जानते हैं कंट्रोल के साथ ए टू जेड तक की शॉर्टकट कीस -  A to Z Computer Keyboard shortcut keys in hindi - Ctrl + A =   (Select all) पूरे text को Select करने के लिए Ctrl + B = (Bold) Select करे हुए text को  Bold करने के लिए Ctrl + C = (Copy) Select करे हुए text को Copy करने के लिए Ctrl + D = (Font) Font Window Open करने के लिए Ctrl + E = (Center) Text को सेंटर में लाने के लिए Ctrl + F = (Find) किसी शब्द को (Find) खोजने के लिए Ctrl + G = (Go To) किसी लाइन या पेज पर डायरेक्ट जाने के लिए Ctrl + H = (Replace) किसी शब्द को Replace करने के लिए Ctrl + I = (Italic) Text को Italic

A to Z MS PowerPoint shortcut keys in Hindi

प्राइमरी मेमोरी से आप क्या समझते हैं? - praimaree memoree se aap kya samajhate hain?

A to Z MS PowerPoint shortcut keys in Hindi MS PowerPoint में मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको MS PowerPoint से संबंधित सभी shortcut keys जानना अनिवार्य है और इन shortcut keys को याद करना भी जरूरी है तभी आप MS PowerPoint में कोई भी कार्य जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर पाएंगे। आइए जानते हैं MS PowerPoint से संबंधित सभी shortcut keys. CTRL के साथ A to Z shortcut keys - Ctrl + A =   (Select all) Active Slide में पूरे objects को Select करने के लिए Ctrl + B =   (Bold) Select करे हुए text को  Bold करने के लिए Ctrl + C or Ctrl + Insert =   (Copy) Select करे हुए text, object और slide को Copy करने के लिए Ctrl + D =  (Duplicate) चयनित ऑब्जेक्ट या slide डुप्लिकेट करने के लिए (स्लाइड का चयन करने के लिए, आपको सबसे पहले एक स्लाइड थंबनेल पर क्लिक करना होगा)  Ctrl + E =  (Center) Text को सेंटर में लाने के लिए Ctrl + F =  (Find) किसी शब्द को (Find) खोजने के लिए Ctrl + G =  (Group) Selected objects को ग्रुप करने के लिए Ctrl + Shift + G =  (Ungroup) Group objects को ungroup करने के लिए Ctrl + H =  (Replace) किसी

Tally ERP 9 A to Z Shortcut keys in hindi

प्राइमरी मेमोरी से आप क्या समझते हैं? - praimaree memoree se aap kya samajhate hain?

Tally ERP 9 A to Z Shortcut keys in hindi || KeepLearnNew Tally में मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको Tally से संबंधित सभी shortcut keys जानना अनिवार्य है और इन shortcut keys को याद करना भी जरूरी है तभी आप Tally में कोई भी कार्य जल्दी से जल्दी कंप्लीट कर पाएंगे। आइए जानते हैं Tally से संबंधित सभी shortcut keys - विषय सूची Voucher types को select करने के लिए shortcut keys - F1 = Company को select और ओपन करने के लिए Ctrl + F1 = Payroll vaucher को inventory voucher या Accounting screen से select करने के लिए Ctrl + F2 = Sales order vaucher को inventory voucher या Accounting screen से select करने के लिए F4 = Contra voucher को select करने के लिए Ctrl + F4 = Purchase order vaucher को Accounting screen से select करने के लिए F5 = Payment voucher को select करने के लिए F6 = Receipts voucher को select करने के लिए F7 = Journal voucher को select करने के लिए F8 = Sales voucher को select करने के लिए Ctrl + F8 = Credit note voucher को select करने के लिए F9 = Purchase voucher को select करने

प्राइमरी मेमोरी से आप क्या समझते है?

Primary Memory कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी (Main memory) होती है और इसे अस्थाई (Temporary) मेमोरी भी कहते हैं। जब किसी इनपुट डिवाइस द्वारा कंप्यूटर को आदेश प्राप्त होता है तो सिस्टम यूनिट में वो आदेश सबसे पहले Main memory में जाता है। कंप्यूटर में दिए गए सभी आदेश प्रोसेस होने से पहले तक मुख्य मेमोरी में ही रहते है।

प्राइमरी एवं सेकेंडरी मेमोरी से आप क्या समझते हैं?

प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है जहां वर्तमान में प्रोसेसिंग डाटा रहता है वही कंप्यूटर की सेकेंडरी मेमोरी सहायक मेमोरी होती है, जहां लंबे समय तक या स्थायी रूप से संग्रहित होने वाले डेटा को रखा जाता है।

प्राइमरी मेमोरी कितने प्रकार का होता है?

प्राइमरी मेमोरी क्‍या होती है - What Is Primary Memory in Hindi.
प्राइमरी मेमोरी (Primary Memory) दो प्रकार की होती है -.
2- सिंक्रोनस रैम (Synchronous RAM).
3- स्‍टैटिक रैम (Static RAM).

मेमोरी से आप क्या समझते हैं?

कंप्यूटर की मेमोरी बिल्कुल मानव मस्तिष्क की तरह होती है। इसका मुख्य रूप से डेटा और सूचना और निर्देशों को संग्रहीत करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह एक डेटा स्टोरेज यूनिट या एक प्रकार डेटा स्टोरेज डिवाइस है जहां डेटा को प्रोसेस करना होता है और प्रोसेसिंग के लिए जरुरी निर्देशों को स्टोर किया जाता है।