पक्षियों का ध्यान कैसे रखते हैं? - pakshiyon ka dhyaan kaise rakhate hain?

गर्मी में खुद के साथ बेजुबान पशु-पक्षियों का भी रखें ध्यान

गर्मी से बचने के लिए पानी के छिड़काव के साथ कूलर-एसी आदि की व्यवस्था कर ली होगी। मगर बेजुबान जानवर कैसे इस मौसम की मार झेलेंगे? उनके लिए इंतजाम आपको ही तो करने होंगे..

जेएनएन, कानपुर : गर्मियां आते ही कूलर की डिमांड बढ़ जाती है, हो भी क्यों न एक बार पानी भरा नहीं कि बस दिनभर की फुर्सत। तो वहीं सुबह-शाम पौधों और घर के बाहर छिड़काव भी आप कर ही देते हैं ताकि आपके लॉन और घर की हरियाली में किसी तरह की कोई कमी न आने पाए। साथ ही साथ मौसम की ठंडक में थोड़ा इजाफा हो सके। मगर क्या आपने आस-पास मौजूद जीव-जंतुओं के बारे में सोचा है कभी? आखिर उन्हें भी तो इस मौसम की मार को झेलने के लिए इसी पानी की जरूरत होती है। अब इन बेजुबानों के लिए पानी की व्यवस्था करने के लिए कौन आएगा? यह जिम्मेदारी भी तो आपकी ही है।

नहीं हैं कोई प्राकृतिक स्रोत

एक दौर था जब शहर में पानी के तमाम प्राकृतिक स्रोत मौजूद थे। मगर आज कई ऐसे इलाके हैं जहां पानी के प्राकृतिक स्रोत न के बराबर हैं। जो बचे भी हैं उनका पानी पीने योग्य नहीं है। ऐसे में आप तो अपने घर में साफ पानी की व्यवस्था कर लेते हैं मगर जानवरों और पक्षियों को इन्हीं गंदे पानी के स्रोतों से प्यास बुझानी पड़ती है जिससे इनको फायदा कम होता है बल्कि ये बीमार भी हो जाते हैं।

हर साल हो जाती हैं कई मौतें

आपको अगर ऐसा लग रहा है कि पक्षी-जानवर तो अपने लिए पानी का इंतजाम कर ही लेते होंगे, असल में ऐसा है नहीं! एक समय था जब वे सच में अपने लिए पानी की व्यवस्था कर लेते थे, क्योंकि तब उनके लिए पानी के प्राकृतिक स्रोत जैसे नदी, तालाब आदि थे। जो कि अब या तो नष्ट हो चुके हैं या गंदे हो गए हैं। इस बारे में गौरेया संरक्षण अभियान में जुटे गौरव बाजपेयी बताते हैं, 'गर्मी का असर पशुओं के साथ-साथ पक्षियों पर होता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पक्षी इस मौसम में ज्यादा प्रभावित होते हैं। खाना और पानी की खोज में लगातार धूप में उड़ते रहने से वे कमजोर हो जाते हैं। इसके अलावा पेड़ों की कटाई-छंटाई के कारण कहीं रुककर आराम करने के लिए इनके पास कोई आशियाना भी नहीं होता है। हर साल पक्षियों के गिरने या घायल होने के ढेरों मामले सामने आते हैं। इस सबके चलते हर साल गर्मियों के मौसम में पक्षियों और जानवरों की मौत हो जाती है।

ताकि न भटकें ये बेजुबान

जिस तरह से आपके लिए जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की गई है ठीक वैसे ही पक्षियों के लिए भी प्याऊ की व्यवस्था करें ताकि उन्हें भी गर्मी में साफ और ठंडा पानी मिल सके। क्योंकि भोजन तो जानवरों को कोई भी खिला देता है लेकिन साफ पानी न मिलने से उन्हें गर्मी में ज्यादा तकलीफ होती है। पानी खत्म होते ही दूसरा पानी और गर्म होते ही ठंडा पानी भरें, ताकि जानवरों को भी शुद्ध और ठंडा पानी मिल सके। तो वहीं पक्षियों के लिए भी शिकारी जानवरों और पक्षियों से सुरक्षित रखते हुए ऐसे स्थान पर दाने की व्यवस्था कर दें। जिससे उन्हें खाने की तलाश में ज्यादा दूर न जाना पड़े।

इन बातों का रखें ख्याल

- घर के बाहर या बालकनी में छांव वाली जगह पर बर्तन में पानी भरकर रखें।

- पानी गर्म हो जाने पर समय-समय पर उसे बदलते रहें।

- कोई भी जानवर यदि खाना न खाए, सुस्त हो या उल्टी करे, तो डॉक्टर को दिखाएं।

- पानी और दाना आदि रख रहे हैं तो नियमित तौर पर इसे बरकरार रखें।

- इस चीज को सुनिश्चित कर लें कि पानी का बर्तन जानवर या पक्षी के आकार के लिहाज से उचित हो, ज्यादा छोटा या ज्यादा बड़ा बर्तन भी ठीक नहीं।

Edited By: Jagran

लगातार बढ़ती गर्मी ने इंसानों के साथ ही पशु-पक्षियों भी को भी परेसहान कर रखा है. पूरे देश से पक्षियों और आवारा पशुओं के भीषण गर्मी के चलते मरने की ख़बरें आ रही हैं. गर्मियों में इन्हें न तो प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त पानी मिल पाता है, न ही छाया में बैठने के लिए कोई आश्रय. ऐसे में इनके बारे में सोचना भी हम इंसानों का फ़र्ज है.

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद आप गर्मी से परेशान पशु-पक्षियों को राहत पहुंचाने का काम कर सकते हैं.

1. घर के बाहर पानी का रखें 

पक्षियों का ध्यान कैसे रखते हैं? - pakshiyon ka dhyaan kaise rakhate hain?
www.psychologytoday.com

एक मिट्टी के बर्तन में अपने घर के बाहर पानी रखें. इससे स्ट्रे डॉग्स को प्यास बुझाने में मदद मिलेगी. रोज़ाना इसका पानी ज़रूर बदलते रहें. 

2. कार के अंदर अपने पेट्स को न छोड़ें 

पक्षियों का ध्यान कैसे रखते हैं? - pakshiyon ka dhyaan kaise rakhate hain?
animal-welfare.com

पार्किंग में खड़ी कार में अपने पेट्स को छोड़ कर जाने की ग़लती कभी न करें. गर्मी के कारण कार के अंदर का तापमान बढ़ता रहता है, ये उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. 

3. जानवरों को भी चाहिए आराम 

पक्षियों का ध्यान कैसे रखते हैं? - pakshiyon ka dhyaan kaise rakhate hain?
jodiewainman.weebly.com

काम में लगाए जाने वाले जानवर जैसे गधा, घोड़ा आदि को भी आराम की ज़रूरत होती है. अगर आप किसी ऐसे इंसान को जानते हों जो इनसे काम लेता हो, तब आप उसे इस बारे में ज़रूर समझाएं. 

4. उन्हें हेल्दी फ़ूड खिलाएं 

पक्षियों का ध्यान कैसे रखते हैं? - pakshiyon ka dhyaan kaise rakhate hain?
phz8.petinsurance.com

अगर आपके घर में पालतु पशु हैं, तो उन्हें जहां तक हो सके हेल्दी खाना खिलाएं. उन्हें स्वीट्स की जगह फल खाने को दें. फल उनके शरीर को गर्मी से लड़ने की एनर्जी देंगे. 

5. गर्मी से परेशान पशु की मदद करें 

पक्षियों का ध्यान कैसे रखते हैं? - pakshiyon ka dhyaan kaise rakhate hain?
www.his-india.in

रास्ते में कहीं आपको कोई गर्मी से परेशान पशु दिख जाए तो उसकी हेल्प करने के लिए आगे आएं. हो सके तो उन्हें अपने घर ले जाएं और उनका इलाज कराएं. 

6. पक्षियों के लिए दाना 

पक्षियों का ध्यान कैसे रखते हैं? - pakshiyon ka dhyaan kaise rakhate hain?
www.amazon.in

अपने घर में बालकनी या पास के पेड़ पर पक्षियों के लिए ऐसे मर्तबान लटकाएं जिनमें दाना रखा जा सके. बाजरा, चना और चावल से भरे इन पॉट्स में पक्षियों को अपना भोजन मिल जाएगा.

7. पशुओं की मदद के लिए एनजीओ/सरकारी एजेंसी को कॉल करें 

पक्षियों का ध्यान कैसे रखते हैं? - pakshiyon ka dhyaan kaise rakhate hain?
www.enewsdesk.in

अगर आपके आस-पास कोई आवारा पशु घायल है या फिर गर्मी से परेशान है, तो तुरंत किसी एनजीओ/सरकारी एजेंसी को कॉल करें. उनके आने तक उसे पानी पिलाएं और उसका ध्यान रखें.  

8. अपने आस-पास पेड़-पौधे लगाएं 

पक्षियों का ध्यान कैसे रखते हैं? - pakshiyon ka dhyaan kaise rakhate hain?
www.bhg.com

अपने घर के आस-पास ऐसे पेड़-पौधे लगाएं जो पशु-पक्षियों के लिए आश्रय स्थल बन सकें. 

9. स्ट्रे डॉग्स के लिए शेल्टर बनाएं 

पक्षियों का ध्यान कैसे रखते हैं? - pakshiyon ka dhyaan kaise rakhate hain?
yourpetessentials.com

स्ट्रे डॉग्स की मदद के लिए आप शेल्टर होम्स भी बना सकते हैं. इनमें वो भीषण गर्मी से राहत पा सकते हैं. आप चाहें तो उनके लिए खाना और पानी का भी प्रबंध कर सकते हैं.  

10. पशुओं के स्वास्थ्य पर नज़र रखें 

पक्षियों का ध्यान कैसे रखते हैं? - pakshiyon ka dhyaan kaise rakhate hain?
topdogtips.com

अपने पालतु पशु या फिर आस-पास के जानवरों की हेल्थ पर नज़र रखें. अगर वो लंबी सांसे ले रहा हो और ठीक से खाना न खा रहा हो, तो तुरंत डॉक्टर को कॉल करें. ये हीट स्ट्रोक के लक्ष्ण हो सकते हैं.

इन छोटे प्रयासों के ज़रिये आप कई पशु-पक्षियों की जान बचा सकते हैं.

हम पक्षियों का ध्यान कैसे रख सकते हैं?

तो वहीं पक्षियों के लिए भी शिकारी जानवरों और पक्षियों से सुरक्षित रखते हुए ऐसे स्थान पर दाने की व्यवस्था कर दें। जिससे उन्हें खाने की तलाश में ज्यादा दूर न जाना पड़े। - घर के बाहर या बालकनी में छांव वाली जगह पर बर्तन में पानी भरकर रखें। - पानी गर्म हो जाने पर समय-समय पर उसे बदलते रहें।

हम पक्षियों की देखभाल कैसे कर सकते हैं?

इसके तले में कुछ नरम चीज़ बिछाएं जैसे कि तोलिया। अगर पक्षी ज्यादा बड़ा है तो आप कार्ड बोर्ड के डिब्बे की जगह पालतू जानवरों वाले पिंजरे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जैसे बिल्लियों का पिंजरा। आपको डिब्बे या पिंजरे को किसी चीज़ से ढकना चाहिए, जैसे तोलिया, साथ ही साथ पक्षी को शांत और अंधेरी जगह पर रखना उचित रहेगा।

पक्षियों से कैसे बात कर सकते हैं?

जानवर बातें कर रहे हैं जानवर कई तरीकों से संचार करते हैं- इशारों से, भाव-भंगिमाओं से, रंग बदलकर, आवाजें निकालकर, केमिकल छोड़कर, तरंगें पैदा करके, शरीर को गर्म या ठंडा करके और स्पर्श से।

पक्षियों को बचाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

Pakshiyon Ko Bachane Ke Upay.
अपनी बिल्लियों को अंदर रखें। ... .
पक्षी-अनुकूल कॉफी तक जाग जाओ। ... .
अपने पौधे को मूल पौधों के साथ भरें ताकि पक्षियों की सहायता की जा सके जो देशी पौधों के बीज और जामुन खाने के लिए अनुकूल हैं। ... .
कम मांस खाएं। ... .
झाड़ियों और जमीन के कवर के साथ अपने यार्ड प्राकृतिक का एक अच्छा हिस्सा छोड़ दें।.