पाकिस्तान ने अपना पहला स्वतंत्रता दिवस कब मनाया? - paakistaan ne apana pahala svatantrata divas kab manaaya?

पाकिस्तान : पकिस्तान (Pakistan) में आज आजादी (Independence) का जश्न (Celebrate) मनाया जा रहा है। पाकिस्तान को आज आजादी मिले 75 साल पूरे हो गए हैं। भारत (India) का हिस्सा रह चुके पाकिस्तान को भारत के साथ एक ही दिन आजादी मिली थी। लेकिन क्या आप जानते है कि पाकिस्तान में भारत से 1 दिन पहले यानी 14 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे क्यों मनाया जाता है? तो चलिए आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।

दरअसल, पड़ोसी देश पाकिस्तान का भारत से एक दिन पहले आजादी दिवस मनाने के पीछे कई तर्क दिए जाते हैं। इसको लेकर सबसे पहला तर्क यह दिया जाता है कि 14 अगस्त, 1947 को कराची में सत्ता-हस्तांतरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ था और दूसरा तर्क यह है कि 14 अगस्त, 1947 को रमजान का 27वां दिन था। रमजान को मुसलमान लोग काफी पवित्र मानते हैं। 

यह भी पढ़ें

  • पाकिस्तान का बड़ा फैसला, भगवद् गीता, बाइबल को याद करने वाले कैदियों को मिलेगी सजा में छुट

गौरतलब है कि तीसरा और सबसे मुख्य कारण यह माना जाता है कि पाकिस्तान का समय भारत के समय से आधे घंटे पहले चलता है। इसलिए जिस दिन आजादी की घोषणा की गई थी। उस वक्त पाकिस्तान का समय भारत की घड़ी से आधे घंटे आगे चल रहा था। जब आजादी की घोषणा की गई तो उस वक्त पकिस्तान में 11.30 मिनट और भारत में रात के 12.00 बज रहे थे। जिस वजह से दोनों देशों में आजादी अलग-अलग दिन मनाई जाती है।

Independence day 2021: ये तो हम सभी जानते हैं कि 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत और पाकिस्तान एक ही आजादी मिलने के बावजूद क्यों पाकिस्तान हर साल 14 अगस्त को  स्वतंत्रता दिवस मनाता है. ये सवाल जरूर आपके मन में आता होगा. चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसका इतिहास.

यह भी पढ़ें

  • पाकिस्तान ने अपना पहला स्वतंत्रता दिवस कब मनाया? - paakistaan ne apana pahala svatantrata divas kab manaaya?
    गणतंत्र दिवस-स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पास का वितरण हुआ डिजिटल, रक्षा राज्‍य मंत्री ने आमंत्रण पोर्टल लांच किया
  • पाकिस्तान ने अपना पहला स्वतंत्रता दिवस कब मनाया? - paakistaan ne apana pahala svatantrata divas kab manaaya?
    कांग्रेस का स्थापना दिवस : खरगे ने जारी किया वीडियो, जंग-ए-आज़ादी से 'भारत जोड़ो' यात्रा तक का ज़िक्र
  • पाकिस्तान ने अपना पहला स्वतंत्रता दिवस कब मनाया? - paakistaan ne apana pahala svatantrata divas kab manaaya?
    न्यायपालिका की स्वतंत्रता अछूती रहेगी, इसकी मजबूती के लिए सब कुछ करेंगे : कानून मंत्री

सबसे पहले आपको बता दें, जहां भारत 15 अगस्त को आजाद हुआ था, वहीं पाकिस्तान के रूप में एक अलग राष्ट्र की स्वीकृति 14 अगस्त को मिल गई थी. इस दिन ही ब्रिटिश लॉर्ड माउंटबेटन ने पाकिस्तान को स्वत्रंत राष्ट्र का दर्जा  देकर सत्ता सौंपी थी.  

आपको बता दें, इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट 4 जुलाई को ब्रिटिश संसद में पेश किया गया था, जिसके बाद 18 जुलाई को कानून का रूप ले लिया था. पाकिस्तानी इतिहासकार केके अजीज (Khursheed Kamal Aziz) अपनी किताब मर्डर ऑफ हिस्ट्री (The murder of history)में लिखते हैं कि इन दोनों देशों को सत्ता का हस्तांतरण वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन को करना था.

ऐसे में वह एक समय में  दिल्ली और कराची में नहीं हो सकते थे.  वहीं इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट के अनुसार,  14-15 अगस्त की मध्यरात्रि को भारत का बंटवारा होना था. जिसके साथ ही भारत और पाकिस्तान नाम के दो देश वजूद में आने वाले  जिसके बाद ही  वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन ने 14 अगस्त को पाकिस्तान को सत्ता हस्तांतरित कर दी,  वहीं  इंडियन इंडिपेडेंस एक्ट के अनुसार पाकिस्तान को आजादी 14 अगस्त को नहीं मिली क्योंकि एक्ट में यह तारीख 15 अगस्त थी.

ऐसे में लॉर्ड माउंटबेटन ने वायसराय रहते हुए 14 अगस्त को पाकिस्तान को सत्ता हस्तांतरित कर दी. लेकिन पाकिस्तान को आजादी 14 अगस्त को नहीं मिली क्योंकि इंडियन इंडिपेडेंस एक्ट में यह तारीख 15 अगस्त थी.

जब बदली गई तारीख

साल 1948 में पाकिस्तान में आजादी की तारीख को 14 अगस्त कर दिया गया था.  जिसके बाद कई बातें सामने आई. कई रिपोर्ट्स  में कहा गया है कि उस साल 14 अगस्त को रमजान का 27वां दिन यानी शब-ए-कद्र पड़ रहा था. मान्यता है कि इसी रात धार्मिक ग्रंथ कुरान मुकम्मल हुआ था और यह दिन काफी पवित्र माना जाता है.

इसके बाद पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को ही मनाया जाने लगा. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि 14 अगस्त को वायसराय के सत्ता हस्तांतरित करने के बाद ही कराची में पाकिस्तानी झंडा फहरा दिया गया था और इसलिए बाद में पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की तारीख 14 अगस्त ही कर दी गई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

independence day speechpakistan independence day 2021independence day

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें अब हिंदी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड और राजनीति के समाचार at NDTV.in

आज पाकिस्तान अपना 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. 15 अगस्त, 1947 भारतीय इतिहास की वो तारीख है जब हमारा देश ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था. वहीं इसी दिन पाकिस्तान को भी आजादी मिली थी. लेकिन 15 अगस्त के बावजूद पाकिस्तान अपनी आजादी का जश्न 14 अगस्त को मनाता है.

पाकिस्तान का आजादी का जश्न 15 अगस्त की बजाए 14 अगस्त को मनाए जाने के पीछे एक कारण छुपा है. दरअसल, हुआ यूं था कि पाकिस्तान के रूप में एक अलग राष्ट्र की स्वीकृति 14 अगस्त को हो गई थी.  इसी दिन ही ब्रिटिश लॉर्ड माउंटबेटेन ने पाक को स्वत्रंत राष्ट्र का दर्जा देकर सत्ता सौंपी थी. 

साल 1948 में पाकिस्तान में आजादी की तारीख को 14 अगस्त कर दिया गया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि उस दिन रमजान का 27वां दिन था. जो इस्लामी कैलेंडर के अनुसार खास और पवित्र दिन माना जाता है.

इसलिए पाकिस्तान ने अपना आजादी का जश्न हर साल 14 अगस्त को ही पाकिस्तान स्वत्रंता दिवस मनाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1948 में पाकिस्तान ने जो पहला डाक टिकट जारी किया उसमें आजादी की तारीख 15 अगस्त 1947 ही दर्ज है.

वहीं पाकिस्‍तान के संस्‍थापक मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने 15 अगस्‍त को ही पाकिस्‍तान के जन्‍म की घोषणा की थी. बतादें इंडियन इंडिपेंडेंस एक्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान एक ही दिन आजाद हुए थे.

पाकिस्तान कब स्वतंत्र दिवस मनाता है?

Pakistan Independence Day: पाकिस्तान 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाता है?

15 अगस्त को पाकिस्तान में क्या होता है?

चूंकि सत्ता का हस्तांतरण 14 और 15 अगस्त की मध्यरात्रि को हुआ था, भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 ने 15 अगस्त को पाकिस्तान के जन्मदिन के रूप में मान्यता दी।

पाकिस्तान ने अपनी पहली स्वतंत्रता कब मनाई?

75 साल पहले एक साथ दो देश आजाद हुए. 14-15 अगस्त 1947 की आधी रात को दो राष्ट्रों, भारत और पाकिस्तान का जन्म हुआ. दोनों देश आधी रात को अस्तित्व में आए लेकिन पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के बजाय एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को मनाता है.

15 अगस्त 1947 को कौन सा देश आजाद हुआ था?

Independence Day 2022 भारत में 15 अगस्त को हर वर्ष आजादी का जश्न मनाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के साथ साथ दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया कांगो बहरीन और लिकटेंस्टीन देश भी 15 अगस्त को ही अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाते हैं। नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क।