नदी कल कल करती हुई बहती है वाक्य में कौन सा पदबंध है? - nadee kal kal karatee huee bahatee hai vaaky mein kaun sa padabandh hai?

पदबंध के कितने भेद है पदबंध कितने प्रकार के होते है Padbandh, पदबंध, हिंदी व्याकरण , (Phrase), padbandh in hindi, padbandh examples, padband kya PADBANDH पदबंध संरचना padbandh questions padbandh in english padbandh exercise class 10 padbandh class 8 sarvanam padbandh ke udaharan hindi mein pad band padbandh ke kitne bhed hai padbandh kitne prakar ke hote hain pad and padbandh hindi grammar

पदबंध PADBANDH


पदबंध padbandh in hindi पदबंध के कितने भेद है पदबंध कितने प्रकार के होते है Padbandh, पदबंध, हिंदी व्याकरण , (Phrase), padbandh in hindi, padbandh examples, padband kya PADBANDH पदबंध संरचना padbandh questions padbandh in english padbandh exercise class 10 padbandh class 8 sarvanam padbandh ke udaharan hindi mein pad band padbandh ke kitne bhed hai padbandh kitne prakar ke hote hain pad and padbandh hindi grammar - वाक्य में जब अनेक पद मिलकर एक व्याकरणिक इकाई का काम करते हैं ,तब वे पदबंध कहलाते हैं .इस प्रकार पदबंध में एक से अधिक पद होते हैं ,जिनमें पद आपस में जुड़े होते हैं .यह सभी मिलकर एक भाषिक इकाई के घटक बन जाते हैं .वाक्य में व्याकरणिक कार्य को सार्थकता प्रदानकर पदबंध का निर्माण होता है .इसके उदाहरण निम्नलिखित हैं - 


  • नदी बहती चली आ रही है। 
  • खरगोश बहुत तेज़ गति से चलता है। 
  • महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का उपदेश दिया।  
  • भागते हुए चोरों में कुछ पकड़े गए। 
  • मेहनत करने वाले छात्र सफल होते हैं।  

उपयुक्त वाक्यों में शब्द कई पदों के योग से बने हैं।ये अनेक पद एक ही पद का काम कर रहे हैं। अतः पदबंध है।  


पदबंध के भेद

पदबंध के ५  भेद हैं ,जिनका विवरण निम्नलिखित है  - 


१. संज्ञा पदबंध - 

जो पदबंध वाक्य में संज्ञा का कार्य करते हैं ,वे संज्ञा पदबंध कहलाते हैं।  जैसे - 

  • पैर में लगी चोट दर्द कर रही है।  
  • मेहनती व्यक्ति जीवन में सफल होते हैं।  
  • हरे रंग की पुस्तक मेज पर रखी है।  
  • दशरथ पुत्र  राम ने रावण को मारा।  

२. सर्वनाम पदबंध - 

जो पदबंध वाक्य में सर्वनाम पदों का काम करते हैं ,वे सर्वनाम पदबंध कहलाते हैं।  जैसे - 

  • कोलकाता के डोक्टरों में कुछ डॉक्टर अच्छे हैं।  
  • चोट खाए तुम भला क्या खेलोगे।  
  • हड़ताल में शामिल होने से वह बीमार पड़ गयी।  
  • आपके दोस्तों में कौन साथ देगा ?

३. विशेषण पदबंध - 

जो पदबंध संज्ञा या सर्वनाम के विशेषण के रूप में प्रयुक्त होते हैं ,वे विशेषण पदबंध कहलाते हैं। इसमें शीर्ष पर विशेषण होता है और अन्य पद उसी पर आश्रित होते हैं। जैसे - 

Bihar Board 10th Hindi Objective Questions and Answers

BSEB Bihar Board 10th Hindi Grammar Objective Answers पदबंध

प्रश्न 1.
‘नदी कलकल निनाद करती हुई बहती चली जा रही थी।’ इस वाक्य में ‘बहती चली जा रही थी’ में कैसा पदबंध है?
(A) क्रिया पदबंध
(B) क्रियाविशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर :
(A) क्रिया पदबंध

प्रश्न 2.
‘राकेश बहुत जोरों से हँसता हुआ जा रहा था।’ इस वाक्य में ‘राकेश बहुत जोरों से हँसता हुआ’ कैसा पदबंध है?
(A) क्रियाविशेषण पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) विशेषण पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध
उत्तर :
(A) क्रियाविशेषण पदबंध

प्रश्न 3.
‘अँधेरा होने के पहले ही पिताजी बाजार से लौट आएँगे।’ इस वाक्य में ‘अँधेरा होने से पहले ही’ कैसा पदबंध है?
(A) क्रिया पदबंध
(B) क्रियाविशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध
उत्तर :
(D) संज्ञा पदबंध

प्रश्न 4.
‘क्रूर-से दिखनेवालों में कुछ सज्जन भी हो सकते हैं।’ इस वाक्य में ‘क्रूर-से दिखनेवालों में कुछ’ कैसा पदबंध है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया पदबंध

प्रश्न 5.
‘योगेश की सफलता का समाचार सुनकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई।’ इस वाक्य में ‘योगेश की सफलता का समाचार कैसा पदबंध है?
(A) क्रिया पदबंध
(B) संज्ञा पदबंध
(C) क्रियाविशेषण पदबंध
(D) सर्वनाम पदबंध
उत्तर :
(B) संज्ञा पदबंध

प्रश्न 6.
‘रात को पहरा देनेवाला आज घर चला गया।’ इस वाक्य में रात को पहरा देनेवाला’ कैसा पदबंध है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) क्रियाविशेषण पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) सर्वनाम पदबंध
उत्तर :
(A) संज्ञा पदबंध

प्रश्न 7.
‘विभिन्न रंगों के फूलों की सुगंध से सुवासित फुलवारी में घूमने से चित्त प्रसन्न हो जाता है।’ इस वाक्य में विभिन्न रंगों के फूलों की सुगंध से सुवासित’ कैसा पदबंध है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया पबंध
(D) विशेषण पदबंध
उत्तर :
(D) विशेषण पदबंध

प्रश्न 8.
‘कूर-से दिखनेवालों में कुछ सज्जन भी हो सकते हैं।’ इस वाक्य में ‘क्रूर-से दिखनेवालों में कुछ’ कैसा पदबंध है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) विशेषण पदबंध
उसर :
(B) सर्वनाम पदबंध

प्रश्न 9.
‘अँधेरा होने के पहले ही पिताजी बाजार से लौट आएँगे।’ इस वाक्य में ‘अँधेरा होने से पहले ही’ कैसा पदबंध है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B).सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) क्रियाविशेषण पदबंध
उत्तर :
(D) क्रियाविशेषण पदबंध

प्रश्न 10.
‘रंग-बिरंगे फूलों की सुगन्ध से सुवासित फुलवारी में घुमने का आनन ही कुछ और है।’ इस वाक्य में ‘रंग-बिरंगे फूलों की सुगन्ध से सुवासित’ कैसा पदबंध है ?
(A) विशेषण पदबंध
(B) क्रियाविशेषण पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध
उत्तर :
(C) क्रिया पदबंध

प्रश्न 11.
‘खून करनेवाले डाकुओं में कुछ दयालु भी होते हैं।’ इस वाक्य में खून करनेवाले डाकुओं में कुछ’ कैसा पदबंध है ?
(A) क्रिया पदबंध
(B) संज्ञा पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) क्रियाविशेषण पदबंध
उत्तर :
(A) क्रिया पदबंध

प्रश्न 12.
“उगते हुए सूर्य को नमस्कार” में ‘उगते हुए’ क्या है ?
(A) पदबन्ध
(B) सामासिक पद
(C) अव्यय
(D) उपवाक्य
उत्तर :
(A) पदबन्ध

नदी कल कल करती बहती है कौन सा पदबंध है?

उपर्युक्त वाक्य में 'कल-कल करती हुई' यह क्रिया विशेषण पदबंध है, जो 'बह रही थी' क्रिया की विशेषता बता रहा है, इसलिए यहां पर क्रिया विशेषण पद बंद हुआ। क्रिया विशेषण पदबंध में क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्दों के समूह को अर्थात पदबंध को क्रिया विशेषण पदबंध कहते हैं।

कमल सोच रहा है वाक्य में कौन सा पदबंध है?

रेखांकित शब्दों को देखिए ये सभी शब्द पदबंध हैं। 'कमल' एक पद है। लेकिन 'सुंदर कमल', 'बहुत सुंदर कमल' और 'रंग-बिरंगे बहुत सुंदर कमल' पद समूह 'कमल' से जुड़कर एक व्याकरणिक इकाई बना रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि ये सब पदबंध हैं।

पदबंध को कैसे पहचाने?

पदबंध- जब दो या अधिक (शब्द) पद नियत क्रम और निश्र्चित अर्थ में किसी पद का कार्य करते हैं तो उन्हें पदबंध कहते हैं। सरल शब्दों में- जब दो या दो से अधिक पद मिलकर एक पद का कार्य करते हैं तब उन्हें पदबंध कहा जाता है। दूसरे शब्दों में- कई पदों के योग से बने वाक्यांशो को, जो एक ही पद का काम करता है, 'पदबंध' कहते है।

मैं कल चार बजे पहुंच जाऊंगा में कौन सा पदबंध है?

Answer: 'मैं कल चार बजे पहुँच जाऊँगा। ' में कौन सा पदबंध है। ''क्रिया विशेषण के स्थान पर प्रयोग होने वाले एकाधिक पदों का समूह क्रिया विशेषण पदबंध(Kriya Visheshan Padbandh) कहलाता है।'' जैसे – सोहन बहुत धीरे-धीरे बोलता है।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग