मिथुन राशि वालों की शादी कब है? - mithun raashi vaalon kee shaadee kab hai?

अगर आपको अभी तक अपना राइट पार्टनर नहीं मिला है तो भले ही आपकी उम्र कितनी भी हो गई हो आपको जल्दबाजी में शादी का फैसला नहीं लेना चाहिए. शादी जीवन भर का बंधन है और अगर दो पार्टनर के बीच में भरोसा नहीं हो तो फिर यह रिश्ता कांटों का सफर हो सकता है. इसलिए खुद को ऐसी किसी भी मुश्किल में जानबूझकर नहीं डालना चाहिए.

मिथुन राशि वालों की शादी कब है? - mithun raashi vaalon kee shaadee kab hai?

इसके बावजूद लोगों के अंदर सबसे ज्यादा उत्सुकता इस बात को लेकर रहती है कि उनकी शादी कब और कैसे होगी. लोगों के मन में अक्सर यह सवाल चलता रहता है कि शादी की सही उम्र क्या है और उनका होने वाला पति कैसा होगा? भारत में गूगल सर्च में अक्सर ऐसे सवाल सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं. विवाह और ज्योतिष लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय विषय है.

मिथुन राशि वालों की शादी कब है? - mithun raashi vaalon kee shaadee kab hai?

शादी की सही उम्र-
जब आपको अपने सपनों की रानी या राजकुमार मिल जाएगा तो फिर कुछ और मायने नहीं रखता है. फिलहाल जानते हैं कि अगर आपको अपना राइट पार्टनर मिल जाए तो राशि के हिसाब से किस उम्र में शादी करना सबसे उत्तम रहेगा...

मिथुन राशि वालों की शादी कब है? - mithun raashi vaalon kee shaadee kab hai?

मेष राशि-
मेष राशि के जातकों के अंदर बहुत दृढ़प्रतिज्ञ होते हैं और वक्त इजाजत दे तो ये हर काम को जल्दी से जल्दी निपटा लेना पसंद करते हैं. इन्हें शादी करने की जल्दबाजी होती है. हालांकि इस राशि के जातकों के लिए शादी की सही उम्र 25-26 साल होती है.

मिथुन राशि वालों की शादी कब है? - mithun raashi vaalon kee shaadee kab hai?

वृषभ-
इस राशि के लोग बहुत ही प्रतिबद्ध और रोमांटिक होते हैं और साथ ही शादी जैसी संस्था में बहुत यकीन रखते हैं. इन्हें एक ऐसे पार्टनर की तलाश होती है जो इनके साथ भावनात्मक स्तर पर जुड़ा हो. इन्हें इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं होती है. येकमिटमेंट तभी करते हैं जब इनकी जीवनसाथी की तलाश खत्म हो जाती है. इस हिसाब से इनके लिए 30 के बाद का सही समय उपयुक्त होता है.

मिथुन राशि वालों की शादी कब है? - mithun raashi vaalon kee shaadee kab hai?

मिथुन-

आपका दोहरा व्यक्तित्व आपको फैसला लेने से रोकता है. एक तरफ आपको रिलेशनशिप में रहना पसंद है लेकिन रिश्ते की चमक फीकी पड़ने पर आप इससे दूर भी भागने लगते हैं. आप 20 की उम्र में ज्यादा कमिटमेंट देने में नाकाम रहते हैं. मिथुन राशि वालों को 30 के बाद शादी करनी चाहिए.

मिथुन राशि वालों की शादी कब है? - mithun raashi vaalon kee shaadee kab hai?

कर्क-
कर्क राशि के जातकों को शादी और फैमिली का आइडिया बेहद आकर्षित करता है इसीलिए अगर आप ट्वेन्टीस में है, आपको किसी से प्यार हो गया है और सब कुछ अच्छा चल रहा है तो आपको शादी करने में देर नहीं करनी चाहिए.

मिथुन राशि वालों की शादी कब है? - mithun raashi vaalon kee shaadee kab hai?

सिंह-
सिंह राशि वाले कूल होते हैं और इन्हें लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहना पसंद होता है. ये अपनी लाइफ में सब कुछ देर से करना चाहते हैं. इनके लिए 35 से 40 साल की उम्र में शादी करना अच्छा साबित होता है. सिंह राशि वाले बहुत ही चूजी नेचर के होते हैं. ये तभी कमिटमेंट करते हैं जब ये किसी के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त हों. नहीं तो फिर गलत चुनाव करने से पहले सिंगल रहना ही पसंद करते हैं. आप 25 के बाद और 30वीं पार करने से पहले शादी कर सकते हैं.

मिथुन राशि वालों की शादी कब है? - mithun raashi vaalon kee shaadee kab hai?

कन्या-

आपको हर मामले में परफेक्शन पसंद है. लाइफ में आप बहुत ही ज्यादा बैलेंस बनाकर चलते हैं. शादी के मामले में भी इन पर यही बात लागू होती है. कन्या राशि के लोगों के लिए 25-26 की उम्र शादी के लिए सबसे उपयुक्त समय है.

साल 2022 की शुरुआत होने ही वाली है। ग्रहों की स्थिति का असर व्यक्ति के जीवन में पड़ता है। ग्रहों के प्रभाव से ही रोमांटिक जीवन में सुख- दुख का अनुभव  होता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ग्रहों के...

मिथुन राशि वालों की शादी कब है? - mithun raashi vaalon kee shaadee kab hai?

Yogesh Joshiलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 26 Dec 2021 07:19 PM

हमें फॉलो करें

इस खबर को सुनें

0:00

/

ऐप पर पढ़ें

साल 2022 की शुरुआत होने ही वाली है। ग्रहों की स्थिति का असर व्यक्ति के जीवन में पड़ता है। ग्रहों के प्रभाव से ही रोमांटिक जीवन में सुख- दुख का अनुभव  होता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ग्रहों के शुभ प्रभाव से साल 2022 में कुछ राशियों के जातकों के घर शहनाईयां बज सकती हैं। आइए जानते हैं साल 2022 में किन राशि वालों के विवाह के योग बनेंगे...

मेष राशि:

  • प्रेम जीवन में सुख का अनुभव करेंगे। 
  • कपल्स के लिए ये साल शुभ रहेगा।
  • आपसी विश्वास बढ़ेगा। 
  • अपनी पसंद के पार्टनर से शादी करने का प्लान बना सकते हैं।
  • जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।

2022 में इन राशियों पर पड़ेगा शनि का प्रकोप, अशुभ प्रभावों से बचने के लिए आजमाएं ये खास टोटका

मिथुन राशि: 

  • मिथुन राशि के जातकों के लिए ये साल बेहद शुभ रहने वाला है। 
  •  पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने में सफल रहेंगे।
  • आप एक-दूसरे के साथ रहना पसंद करेंगे और अपने रिलेशन को अगले स्तर तक ले जाने की सोच सकते हैं।
  • उपहारों और इशारों के माध्यम से प्रेम का इजहार करते रहें।
  • इस साल विवाह के योग भी बन रहे हैं।
  • मिथुन राशि के जातक अपने मनपसंद की शादी कर सकते हैं।

30 दिसंबर से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य, शुरू होंगे अच्छे दिन, करेंगे नई शुरुआत, आर्थिक पक्ष होगा मजबूत

कन्या राशि :

  • वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
  • इस साल विवाह के योग बन रहे हैं। 
  • आप में से जो वर्तमान में अविवाहित हैं वे एक नए रोमांटिक रिश्ते में आएंगे जो जीवन में शांति और स्थिरता लाएगा।
  • आपका अपने साथी के प्रति देखभाल करने वाला रवैया रहेगा जिसकी बहुत सराहना की जाएगी।
  • एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना और भावनात्मक सहयोग देना आपके प्रेम जीवन को बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित होगा।

साल 2022 में इन राशियों पर रहेंगे ग्रहों के राजा सूर्य देव मेहरबान, देखें क्या आप भी हैं इस लिस्ट में शामिल

तुला राशि:

  • तुला राशि के जातकों का इस साल विवाह हो सकता है।
  • जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करेंगे।
  • विवाहित जोड़ों के लिए भी प्रेम और शांति बनी रहेगी।
  • प्रेम जीवन का आनंद लेंगे।
  • प्रेमी के साथ यात्रा पर जा सकते हैं।

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

 

अगला लेख पढ़ें

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही इन 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, धन- लाभ के साथ ही नौकरी- व्यापार में भी होगा लाभ

मिथुन राशि का विवाह कब होगा 2022?

मिथुन वैवाहिक राशिफल 2022 के अनुसार विवाह के लिए वर्ष 2022 सामान्य रूप से शुभ रहने वाला है। हालाँकि, आपके जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति आने वाले वर्ष के दौरान आपके वैवाहिक जीवन को एक से अधिक तरीकों से प्रभावित करेगी। कुछ जातकों के लिए इस अवधि में जीवनसाथी या पार्टनर का अपमान हो सकता है।

मिथुन राशि का विवाह कब होगा 2023?

अगर हम बात करें विवाह योग 2023 के अनुसार तीसरी भाग्यशाली राशि की, तो मिथुन राशि के लिए विवाह की दृष्टि से साल 2023 फलदायी साबित होने वाला है. विशेष रूप से 2023 के चौथे महीने यानी कि 22 अप्रैल 2023 के बाद जब बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे और इनकी पूर्ण दृष्टि आपके सातवें और पांचवें पर होगी.

मिथुन राशि का विवाह योग कब है?

मिथुन (Gemini): ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मिथुन राशि के जातकों का विवाह 23 साल की उम्र में हो जाता है। यदि इस उम्र में विवाह नहीं हुआ तो फिर 24 वर्ष, 28 वर्ष, 30 वर्ष और 35 वर्ष की उम्र में होता है। कर्क (Cancer): ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कर्क राशि के जातकों का विवाह 21 साल की उम्र में हो जाता है।

मिथुन राशि का जीवनसाथी कौन सा है?

मिथुन के लिए बेस्‍ट लाइफ पार्टनर- ज्योतिष के मुताबिक शादी के मामले में मिथुन की जोड़ी हर किसी से नहीं बनती है लेकिन कुंभ राशि के साथ इनका रिश्ता दोस्ती और प्रेम का होता है. दोनों विचारों से आजाद, बौद्धिक और बातचीत में निपुण होते हैं.