मरीज से मिलने जाते समय कौन कौन सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए अपने विचार लिखिए? - mareej se milane jaate samay kaun kaun see saavadhaaniyaan baratanee chaahie apane vichaar likhie?

मरीज से मिलने जाते समय कौन-कौन-सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए, लिखिए।

मरीज से मिलने का समय निश्चित होता है। अत: निश्चित समय पता करके ही मिलने जाना चाहिए। अपने सामर्थ्य के अनुसार फल व स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री तथा आवश्यक रुपए पैसे भी साथ में लेकर जाने चाहिए। हमेशा ध्यान रखें कि बच्चों को साथ न ले जाएँ। यदि कोई विकल्प नहीं तो बच्चों को ले जाने पर भी मरीज से उन्हें दूर रखें। इससे संक्रमण होने की आशंका नहीं रहती और बच्चों की शरारत से मरीज को भी नुकसान नहीं होता। मरीज से आवश्यक बातें ही करनी चाहिए। आवाज ऊँची न हो और उसमें विनम्रता होनी चाहिए। डॉक्टर, वार्ड बॉय, नर्स व अस्पताल के कर्मचारियों के कार्य में कोई बाधा न हो, इस बात का खयाल रखें। इस प्रकार सामाजिक शिष्टाचार व अनुशासन का पालन करते हुए हमें मरीज से मिलने जाना चाहिए।

मरीज से मिलने जाते समय कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए 8 से 10 पंक्तियों में लिखिए?

Signup.

मरीज से मिलने जाते समय कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए इस विषय पर २५ से ३० शब्दों में अपने विचार लिखिए?

क्र0 सं0
सूचना का विषय/विवरण
पृष्‍ठ संख्‍या
17
(I)
193-205
(II)
206-227
(III)
228-255
(VI)
256-262
निदेशालय कोषागार एवं वित्‍त सेवायेंekosh.uk.gov.in › files › rti--3null

कौन अपनी फुरसत से मरीज से मिलने आते है?

प्राइवेट अस्पताल में अच्छी | सार्वजनिक अस्पताल में सुविधाएँ होती हैं।