मेरा फोन हैंग हो चुका है क्या करूं? - mera phon haing ho chuka hai kya karoon?

नई दिल्ली: मोबाइल फोन आजकल हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुके हैं. बदलते इस दौर में हर काम के लिए मोबाइल फोन की जरूरत पड़ती है, लेकिन मुश्किल तब बढ़ जाती है जब कोई जरूरी काम करते वक्त फोन हैंग होने लगता है. स्मार्टफोन को कुछ टिप्स की मदद से हैंग होने से बचाया जा सकता है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे स्मार्टफोन यूजर्स को हैंग होने या स्लो होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

कैच क्लियर करें
अगर आपको मोबाइल भी हैंग करता है तो आपको मोबाइल का कैच क्लियर करना होगा. अक्सर मोबाइल फोन यूजर्स Cache डाटा क्लियर करना भूल जाते हैं, जिससे डिवाइस स्लो हो जाता है और हैंग होने की समस्या शुरू हो जाती है।.ऐसे में आप Cache डाटा को डिलीट कर फोन हैंग होने की समस्या से निजात पा सकते हैं. Cache डाटा का विकल्प आपको सेटिंग में जाकर स्टोरेज में मिलेगा.

क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं
अगर आपके फोन की स्टोरेज फुल हो गई है, तो आप क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप उन फाइल और फोल्डर को क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं, जिनका आप कम इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करने से फोन की इंटरनल स्टोरेज खाली हो जाएगी और फोन कभी हैंग नहीं होगा. क्लाउड स्टोरेज के लिए आप गूगल ड्राइव, वन ड्राइव और ड्रॉप बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 8 बार सांसद रहीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष 'ताई' को पद्म भूषण मिलने पर कमलनाथ ने जताई खुशी, सम्मान में कही ये बात

lite वर्जन मोबाइल ऐप का करें इस्तेमाल
कोरोना काल में कुछ लोग  घर से काम कर रहे हैं तो कई ऐप्स का भी उपयोग कर रहे होंगे. आपका स्मार्टफोन ऐप्स से भरा पड़ा है लेकिन सभी ऐप्स उपयोगी है, जिन्हें आप डिलीट नहीं कर सकते हैं. ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने फोन में Facebook और Twitter जैसे ऐप्स का lite वर्जन इस्तेमाल करें, ​जो कि फोन के डाटा को भी बचाता है ​और स्पीड को भी स्लो नहीं होने देता.

लाइव वॉलपेपर का कम इस्तेमाल करें
अगर आप अपने फोन को स्लो नहीं होने देना चाहते हैं, तो आप लाइव वॉलपेपर का कम इस्तेमाल करें. इस तरह के वॉलपेपर से फोन की बैटरी की खपत बढ़ जाती है और प्रोसेसिंग भी स्लो हो जाती है, बेहतर होगा कि आप साधारण वॉलपेपर का उपयोग करें, इससे आपका फोन कभी स्लो नहीं होगा.

Unused App भी हो सकते हैं वजह
स्मार्टफोन के हैंग होने की एक बड़ी वजह ये भी है कि हम अपने फोन में ऐसे कई ऐप्स रखते हैं, जिनका हम बहुत ही कम इस्तेमाल करते हैं. ये अनयूज्ड ऐप ना सिर्फ हमारे फोन में स्पेस बढ़ाते हैं, बल्कि समय-समय पर इन्हें अपडेट करने में डेटा भी यूज होता है.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी!: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, इन किसानों के खातों में डाले जाएंगे 400 करोड़ रुपए

ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद रहना चाहते हैं टेंशन फ्री, तो इस योजना में शुरू कर दें निवेश, जानिए पूरी डिटेल्स

WATCH LIVE TV

SmartPhone Tips : आजकल अधिकतर आदमी स्मार्टफोन यूज करता है. उसके स्मार्टफोन में ऐप की भी भरमार होती है. इसके अलावा फोन में फोटो व वीडियो भी जमा होती रहती हैं और इस तरह फोन पर लोड बढ़ता जाता है. कुछ दिनों के यूज के बाद जब नया फोन हैंग होने लगता है तो यूजर्स परेशान होते हैं. कम ही लोगों को इस समस्या का समाधान पता होता है. अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इस खबर को जरूर पढ़ें. आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ट्रिक जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को हैंग होने से बचा सकते हैं, साथ ही आपके फोन की प्रोसेसिंग स्पीड भी काफी तेज हो जाएगी.

अपनाएंगे ये ट्रिक तो नहीं होगी समस्या

  • फोन के हैंग होने का सबसे बड़ा कारण रैम होता है. फोन की रैम कम होने पर वह हैंग होने लगता है. कम बजट वाले फोन में रैम कम होता है. ऐसे में उसे बढ़ाना आपके लिए संभव नहीं है. पर हैंग होने की समस्या को दूर करना आपके हाथ में है. आपको फौरन फोन में से बेकार ऐप या ऐसे ऐप जिन्हें आप बहुत कम यूज करते हैं, उन्हें अनइंस्टॉल कर दें.
  • फोन को तेज चलाना चाहते हैं तो समय-समय पर मोबाइल की कैशे मेमोरी को भी डिलीट करते रहें.
  • जब फोन हैंग होने लगे तो आप अपने फोन के फाइल मैनेजर में जाएं. यहां बेकार पड़े फोल्डर, फाइल व अन्य चीजों को डिलीट कर दें. इससे फोन की मेमोरी बढ़ेगी और फोन हैंग नहीं होगा. फोन को हैंग होने से बचाने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण ट्रिक है.
  • हमारे फोन में बहुत से ऐप ऐसे होते हैं जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं. इस वजह से भी फोन हैंग होने लगता है. फोन को हैंग होने से बचाना चाहते हैं तो बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स पर नजर रखें और जिनकी जरूरत नहीं है उन्हें फौरन हटा दें. बीच बीच में जरूरी ऐप की भी सैटिंग बदलकर उन्हें बैकग्राउंड में चलने से रोक सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Amazon Sale: 6 JBL के स्पीकर के साथ 65 इंच स्मार्ट टीवी, सेल में खरीदें 50 हजार की कीमत में

News Reels

Xiaomi Smart Phone : Xiaomi ने भारत में बंद किया अपना यह प्रीमियम फोन, अब नहीं खरीद पाएंगे लोग

क्या फोन हैंग की समस्या से है परेशान, ऐसे करें समाधान

इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ उपाए लाएं हैं जिससे आप अपने फोन की हैंग होने की समस्या से निजात पास सकते हैं

अक्सर लोग स्मार्टफोन हैंग होने की समस्या से परेशान रहते हैं| उस वक्त या तो आप फोन को रिस्टार्ट करते हैं या फिर थोड़ा इंतजार करते हैं कि कुछ देर में यह ठीक हो जाएगा। एक बार हैंग की समस्या शुरू हो गई तो फिर अक्सर यह परेशान करने लगती है। परंतु इस समस्या का समाधान है और आप आसानी से अपने फोन को ठीक कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हम ऐसे ही कुछ उपाए लाएं हैं जिससे आप अपने फोन की हैंग होने की समस्या से निजात पास सकते हैं:

पढ़ें, आपके पसंदीदा प्रोडक्ट की कीमत कम होते ही गूगल नाउ देगा जानकारी

फोन मैमोरी को करें खाली
एंड्रायड फोन के उपयोग के दौरान अक्सर अनचाहा डाटा फोन की कैशे मैमोरी में इंस्टॉल हो जाता है। एंड्रायड फोन में ब्राउजर, एप्लिकेशन और गेम सहित किसी भी फीचर का उपयोग करने के दौरान कुछ अनचाहा डाटा कैशे मैमोरी में स्टोर हो जाता है। यह डाटा जैसे-जैसे भरने लगता है वैसे-वैसे फोन धीमा होने लगता है और हैंग की समस्या शुरू हो जाती है। ऐसे में आप कैशे मैमोरी को डीलीट कर फोन हैंग होने की समस्या से निजात पा सकते हैं। कैशे मैमोरी का विकल्प आपको सेटिंग में जाकर स्टोरेज में मिलेगा।

मैमोरी कार्ड में एप्लिकेशन को करें मूव और इंस्टाॅल
आपके स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी यदि कम है तो कोशिश करें कि डाटा कार्ड में ही एप्लिकेशन और गेम को स्टोर करें। वहीं यदि फोन में ढेर सारे एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल है तो कुछ को आप मैमोरी कार्ड में मूव कर सकते हैं। फोन की सेटिंग में एप्लिकेशन मैनेजर में आपको यह विकल्प दिखाई देगा। याद रहे कि फोन हैंग होने का सबसे बड़ा कारण इंटरनल मैमोरी का भरना होता है।

पढ़ें, ये 2 फ्री एंड्रायड एप्स देंगे आंखों की बीमारी और प्रेग्नेंसी की जानकारी

क्लाउड स्टोरेज
एंड्रायड स्मार्टफोन में डाटा स्टोर के लिए क्लाउड स्टोरेज भी बेहतर विकल्प है। ऐसे फाइल फोल्डर जिनका उपयोग आप बेहद कम करते हैं उन्हें क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं। इससे फोन की इंटरनल मैमोरी खाली होगी। परंतु इस बात का ध्यान रहे कि क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। गूगल ड्राइव, वन ड्राइव और ड्राॅप बाॅक्स इत्यादि क्लाउड स्टोरेज एप्ल्किेशन हैं।

टास्क मैनेजर
फोन उपयोग के दौरान हम एक साथ कई एप्लिकेशन को खोलते जाते हैं। सभी एप्लिकेशन बैकग्राउंड में रन कर रहे होते है। ऐसे में कोशिश करें कि टास्क मैनेजर के माध्यम से एप्लिकेशन को बंद कर दें। ढेर सारे एप्लिकेशन को रन करने की वजह से भी फोन हैंग हो सकता है।

फैक्ट्री डाटा रिसेट
यदि इन चीजों से भी फोन में हैंग की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो आप इसे फैक्ट्री डाटा रिसेट कर सकते हैं। परंतु फैक्ट्री डाटा रिसेट करने से आपके फोन में उपलब्ध सभी डाटा नष्ट हो जाएंगे| इससे पहले अपने फोन के डाटा का बैकअप जरूर ले लें। एंड्रायड स्मार्टफोन में सेटिंग में बैकअप एंड रिसेट के अंदर फैक्ट्री डाटा रिसेट का विकल्प मिलेगा। इससे फोन में उपलब्ध सभी अनचाहा डाटा नष्ट हो जाएगा और आपके स्मार्टफोन का परफाॅर्मेंस बेहतर हो जाएगा।

Edited By: MMI Team