मलेरिया में कौन सा फल खाना चाहिए? - maleriya mein kaun sa phal khaana chaahie?

फीवर होने पर भी 3-3.5 लीटर पानी पीना बॉडी को हाइड्रेड रखने के लिए जरूरी है। डीहाइड्रेशन आपकी स्थिति और अधिक खराब कर सकता है। इसके लिए आप ग्लूकोज वाटर, फलों का रस, नारियल पानी और इलेक्ट्रॉल पाउडर ले सकते हैं।

मलेरिया डायट से हटा दें इन चीजों

हाई फाइबर फूड

हाई फाइबर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन इस समय मरीज के लिए सही नहीं होगा। इसलिए होल ग्रेन और ऐसी सब्जियां जिनमें फाइबर काफी मात्रा में पाया जाता है को इस समय अवॉइड करें। हाई फाइबर फूड गैस और अपच का कारण बन सकते हैं।

स्पाइसी फूड

मेलिरिया डायट में स्पाइसी फूड और सॉस की कोई जगह नहीं है। मलेरिया में अक्सर मुंह का स्वाद खराब हो जाता है, ऐसे में लोग स्पाइसी फूड खाने की डिमांड करते हैं जो कि सही नहीं है। बीमारी के समय पाचन तंत्र वैसे ही सुस्त पड़ जाता है। ऐसे में स्पाइसी फूड्स का सेवन पेट में जलन और गैस का कारण बन सकता है और डायजेशन को बिगाड़ सकता है।

जंक फूड

मलेरिया के दौरान जंक फूड खाने के बारे में तो सोचे भी नहीं। इस दौरान जंक फूड खाना आपकी स्थिति को बिगाड़ सकता है। जंक फूड नॉर्मल बॉडी के लिए भी अच्छा नहीं होता, ऐसे में बीमार बॉडी के लिए यह बुरा साबित हो सकता है। इसके साथ केक, पेस्ट्रीज, चिप्स, अचार आदि से दूरी बनाकर रखें।

मलेरिया डायट में कैफीन को अवॉयड करें

मलेरिया के दौरान अधिक मात्रा में कॉफी, चाय या किसी भी कैफीन युक्त ड्रिंक्स का सेवन करना डायजेस्टिव सिस्टम को खराब कर सकता है।

मलेरिया डायट से तो वाकिफ हो गए, चलिए अब जानते हैं मलेरिया से बचने के उपाय।

  • मच्छर ठहरे हुए पानी में प्रजनन करते हैं, यह आपके घर के पास का नाला, पड़ोस में गढ्ढे में भरा हुआ पानी या आपके घर के पास का छोटा तालाब हो सकता है। उन्हें बंद करवाएं या जितनी जल्दी हो सके सफाई करवाएं।
  • यहां तक कि गमलों, पक्षियों के खाने के लिए रखे बर्तन आदि में भी लंबे समय तक स्थिर पानी रहने नहीं देना चाहिए।
  • स्विमिंग पूल के पानी को भी सर्कुलेटेड और क्लोरीनयुक्त करने की आवश्यकता होती है। इसका विशेष ध्यान रखें।
  • यदि आप पानी की कमी के चलते घर में पानी स्टोर करते हैं, तो कंटेनर को बंद करें।
  • यदि आप मच्छर से ग्रस्त क्षेत्र में रहते हैं, तो अपनी खिड़कियों के लिए मच्छर स्क्रीन, जाल, फाइबर ग्लास और मच्छरों से बचाने वाली क्रीम का उपयोग करें।
  • बच्चे जब शाम के वक्त बाहर खेलने के लिए जाएं, तो उन्हें पूरी बाहों के कपड़े पहनाएं ताकि वे मच्छरों की चपेट में आने से बच सकें।
  • शाम को 6-8 के बीच में खिड़कियों को बंद करके रखें। यह मच्छरों के हमला करने का समय होता है।

इन उपायों को अपनाकर आप मच्छरों की चपेट में आने और मलेरिया से भी बच सकते हैं। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और मलेरिया डायट से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

मानसून शुरू होने के साथ ही कई तरह की बीमारियां और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ने लगता है, ऐसे ही है मलेरिया। ये एक ऐसा रोग है जो मरीज के इम्यून सिस्टम को कमजोर करने का काम करता है। मलेरिया के रोगी को ठंड लगना, सिरदर्द, दस्त, उल्टी जैसे लक्षण महसूस होते हैं। मलेरिया के मरीज को इस दौरान इलाज के साथ-साथ सबसे ज्यादा ध्यान अपने खानपान पर रखना होता है जो स्वास्थ्य को सुधारने और बिगाड़ने में काफी अहमियत रखता है। इसलिए आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आपको मलेरिया रोग के दौरान किन चीजों का सेवन करना चाहिए और किन चीजों का परहेज करें, जो आपको स्वस्थ रखने में आपकी मदद कर सकें। 

मलेरिया में कौन सा फल खाना चाहिए? - maleriya mein kaun sa phal khaana chaahie?

मलेरिया में क्या खाएं? (What To Eat In Malaria In Hindi)

पौष्टिक आहार लें

मलेरिया बुखार होने पर आपको हमेशा अपनी डाइट में पौष्टिक आहार लेना चाहिए। क्योंकि इस दौरान शरीर को कैलोरी, और पोषण की जरूरत बढ़ जाती है। इसे बीएमआर या बॉडी मेटाबोलिक रेट के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा कैलोरी की मात्रा बढ़ाने की आवश्यकता शरीर के तापमान में वृद्धि पर निर्भर करती है। आप अपने खानपान में उच्च कार्बोहाइड्रेट युक्त आहार का सेवन करें।

आप चावल को चुन सकते हैं, चावल को आसानी से पचाया जा सकता है और तेजी से ऊर्जा जारी कर सकता है। इसके साथ ही आप ताजे फल और सब्जियां मलेरिया के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। कई अध्ययनों के अनुसार, विटामिन ए और विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां जैसे चुकंदर, गाजर, पपीता, मीठा चूना, अंगूर, जामुन, नींबू, संतरे मलेरिया से पीड़ित रोगी की प्रतिरक्षा को कम करने और बढ़ाने में मदद करते हैं।

मलेरिया में कौन सा फल खाना चाहिए? - maleriya mein kaun sa phal khaana chaahie?

इसे भी पढ़ें: मलेरिया बुखार से छुटकारा दिलाती हैं ये 5 आयुर्वेदिक औषधियां, सिर दर्द से मिलती है राहत

तरल पदार्थ का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें

इस बुखार के दौरान आपको ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करना चाहिए। कई लोगों को मलेरिया बुखार के कारण भूख की कमी महसूस हो सकती है। ऐसी स्थिति की भरपाई करने के लिए, किसी को ग्लूकोज का पानी, ताजे फलों का रस, नारियल का पानी, नींबू, नमक, चीनी और पानी से बना शर्बत और पानी का विकल्प चुनना चाहिए, ये आपको स्वस्थ रखने में काफी मदद करते हैं। 

प्रोटीन का सेवन बढ़ाएं

प्रोटीन की जरूरतों में वृद्धि होती है क्योंकि एक ऊतक बहुत ज्यादा ढीले होने लगते हैं। उच्च कार्बोहाइड्रेट और उच्च प्रोटीन का एक आहार सहायक है क्योंकि शरीर प्रोटीन का सेवन ऊतक की मरम्मत और निर्माण प्रक्रिया के लिए मदद कर सकता है। प्रोटीन से भरपूर भोजन प्रतिरक्षा शरीर को संश्लेषित करने में मदद करता है, जो परजीवियों से लड़ने में आपकी मदद कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: मलेरिया बुखार से लड़ने में मददगार है प्लेटलेट्स, जानें आपके शरीर में कितनी होनी चाहिए इनकी संख्या

क्या न खाएं (What Not To Eat)

  • जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया कि मलेरिया के दौरान आपको अपने खानपान को लेकर काफी चिंतित रहने की जरूरत होती है, क्योंकि ये आपके स्वास्थ्य पर सीधा असर करता है। इसलिए आप बहुत ज्यादा फाइबर वाले खाद्य पदार्थ जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, मोटी त्वचा वाले फल, साबुत अनाज अनाज का सेवन करने से बचें। 
  • वसा, चिप्स, पेस्ट्री, कुछ भी चीजों के साथ इसमें उच्च मात्रा में खाद्य पदार्थों से धार्मिक रूप से दूर रहें, मैदे से बने भोजन, आदि मसालेदार या गर्म होने वाले भोजन को खुद से दूर रखें। 
  • मलेरिया के रोगी के लिए सॉस और अचार को आहार में कहीं भी शामिल नहीं किया जाना चाहिए। 
  • विटामिन सी और ए से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे पपीता, चुकंदर, और अन्य खट्टे खाद्य पदार्थ आदि विटामिन बी कॉम्प्लेक्स के साथ एक मलेरिया रोगी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

    मलेरिया में परहेज क्या है?

    मलेरिया रोगी को मिर्च-मसाले या आचार जैसे अम्ल रस से बने खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। ज्यादा फाइबर वाले खाद्य पदार्थ जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, मोटी त्वचा वाले फल, साबुत अनाज अनाज का सेवन करने से बचें। मलेरिया रोगी को कैफीनयुक्त पेय जैसे चाय, कॉफी जैसे अन्य कैफीनयुक्त पेय का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए।

    मलेरिया कम करने के लिए क्या खाना चाहिए?

    फल और सब्जियों का सेवन जब शरीर में मलेरिया का इंफेक्शन रहता है तो भूख भी नहीं लगती है. ऐसे में फल और सब्जियों का सहारा सबसे अच्छा होता है. संतरा, नींबू, पपीता, चुकंदर, गाजर और पालक को खाने में शामिल करना चाहिए. ऐसे फलों का चयन भी कर सकते हैं जिनमें विटामिन बी, विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में हों.

    क्या मलेरिया में चावल खा सकते हैं?

    मलेरिया के मरीजों को चावल नहीं खाना चाहिए। मलेरिया के मरीजों को खट्टे पदार्थों से दूर रहना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि मलेरिया में मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है।

    मलेरिया बुखार कितने दिन तक रहता है?

    अगर मरीज़ को अच्छी तरह संपूर्ण इलाज मिले तो मलेरिया के लक्षण जल्द ही ठीक होने लगते हैं। पूरी तरह ठीक होने में मरीज़ों को कम से कम दो हफ्ते का समय लगता है। समय पर इलाज ना मिले तो कई बार ये बीमारी बार-बार होने की आशंका भी बनी रहती है।