M नाम के बच्चे कैसे होते हैं? - m naam ke bachche kaise hote hain?

किस अल्फाबेट से शुरू होता है आपका नाम, जानें अपना स्वभाव...

A- जिन लोगों का नाम अल्फाबे‍ट के पहले अक्षर यानि 'ए' से शुरू होता है, वे काफी मेहनती और धैर्यवान होते हैं। इन्हें ज्यादातर आकर्षक दिखने वाले लोग पसंद आते हैं और ये खुद भी आकर्षक दिखना पसंद करते हैं। इनमें किसी भी परिस्थि‍ति के अनुसार खुद को ढालने की गजब की क्षमता होती है और इनकी पसंद भीड़ से जरा अलग हटकर होती है।


शि‍क्षा या करियर के मामले में यह लक्ष्य तक पहुंचने से पहले हार मानने वालों में से नहीं हैं, और किसी भी काम को अंत तक पहुंचाने के लिए यह हर संभव प्रयास करते हैं। रोमांस के मामले में यह लोग जरा पीछे ही रहते हैं। अपनी भावनाओं को जताना इनके लिए संभव नहीं होता लेकिन अपने प्यार और रिश्तों को पूरा महत्व देते हैं। घुमा-फिराकर बातें करना इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता, भले ही सच कड़वा हो, लेकिन यह उसे स्वीकार करते हैं। बात चाहे पर्सनल हो या प्रोफेशनल,यह खुले तौर पर अपने विचार रखने में विश्वास रखते हैं। हालां‍कि यह लोग हिम्मती होते हैं, लेकिन फिर भी परिस्थि‍तियों से बचकर निकलने की कोशि‍श करना भी इनकी आदत में शुमार होता है। कभी-कभी ए से नाम वाले लोग आलसी भी होते हैं, और इन्हें बात-बात पर गुस्सा भी आता है। > >

कैसे होते हैं B अल्फाबेट वालेे...अगले पेज पर 

ऐसे में आपका नाम आपकी पसंद-नापसंद और जीवन के अहम फैसले लेने की क्षमता को भी प्रभावित करता है।

यहां तक की नाम के आधार पर ही लोग नाम के अक्षरों के ज्ञान से आपके पास आने वाली संपत्ति तक के बारे में सटिक बातें बता देते हैं। वहीं कई ज्योतिष इसे ज्योतिष कला का ही एक भाग मानते हैं, उनका कहना है कि चुकिं नाम वास्तव में आपकी राशि की पहचान कराता है।

साथ ही आपके नक्षत्र की भी जानकारी देता है, ऐसे में आपके पास आने वाले धन से लेकर व्यक्तित्व तक की कई बातें बताई जा सकती हैं।

इस संबंध में ज्योतिष की जानकार दीपा पाठक कहती हैं कि जिन व्‍यक्ति का नाम 'म' अक्षर से शुरू होता है वो मुख्य रूप से सिंह राशि के जातक होते हैं। सामान्यत: 'म' या M अक्षर एक ही स्थिति के दो पहलू हैं, क्योंकि कई बार लोग सिंह राशि के न होकर भी M अक्षर से आपना नाम रख लेते हैं।

म' या M अक्षर के जातकों के बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग बहुत अच्छे गुण वाले होते हैं, येबहुत ही महत्वकांक्षी, ऊर्जावान और हमेशा उत्साह से भरे होते है।

कहा जाता है कि ये हमेशा ही किसी अनजाने व्यक्ति के सहायता के लिए भी तैयार रहते है। वहीं ये साल यानि 2018 में इनका काफी लाभ होने वाला है। जिसके तहत नई नौकरी और व्यवसाय के भी योग बन रहे है, साथ ही घर में सुख शांति भी बनी रहेगी।

जिनका नाम 'म' या M अक्षर से शुरू होता है, उनका स्वभाव और व्यक्तित्व की खासियत के संबंध में पाठक बताती हैं कि...

ये होती है 'म' अक्षर वालों की खासियत...
इनका नाम इनकी पर्सनैलिटी और डेस्टिनी दोनों को प्रभावित करता है। ऐसा कहा जाता है कि आपका नाम आपके अतीत, वर्तमान और भविष्य को समाहित किए रहता है।

दीपा पाठक के अनुसार हर अक्षर की अपनी अंकीय ऊर्जा होती है। अक्षर M को अंक 4 के बराबर माना जाता है। अंक 4 साहस, बुद्धि, मेहनत का प्रतिनिधित्व करता है।

ये दिलचस्प बातें रहती हैं मौजूद (मजबूत पक्ष)....

- जिन लोगों के नाम की शुरुआज 'म' अक्षर से शुरू होता है, वे बेहद वफादार किस्म के होते हैं। ये पारंपरिक और उच्च नैतिक मूल्यों में विश्वास करने वाले होते हैं।

- ये अपने जीवन में बहुत अनुशासित होते हैं और ईमानदारी से कभी समझौता नहीं करते हैं। साथ ही ये ये बहुत ही मेहनती और भविष्य की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहने वाले होते हैं।

- ये अपनी लाइफ में बहुत ही फोकस्ड होते हैं। इन्हें हमेशा अपने अगले कदम के बारे में पता होता है। ये नए-नए प्रयोग करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकते हैं।

- ये जल्द किसी से प्यार में नहीं पड़ते हैं। इन्हें खुद को एक्सप्रेस करने और दूसरों के सामने खुलने में थोड़ा वक्त लगता है। ये किसी को अप्रोच करने में भी थोड़ा ज्यादा समय लेते हैं। लेकिन ये जिससे भी प्यार करते हैं, उसके साथ हमेशा खड़े रहते हैं। ये अपने करीबी और दोस्तों के लिए दूसरों से भी लड़ जाते हैं।

- ये प्रैक्टिकली सोचते हैं, वर्क ओरिएन्टेड होने के साथ-साथ हर काम को बेहद योजनाबद्ध तरीके से करते हैं। साथ ही गंभीर सोच वाले व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं।

- ये एक बार जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करके रहते हैं। इनका आत्मविश्वास ही इनको कामयाबी दिलाता है।

- ये उन लोगों में से नहीं हैं जो बदलाव आने का इंतजार करते हैं, बल्कि ये खुद बदलाव लाने में यकीन रखते हैं।

- ये हर कदम सोचसमझ कर बढ़ाते हैं। आप किसी जल्दबाजी में कोई काम या फैसला नहीं करते हैं। साथ ही ये अपने भाई बहनों के भी काफी नजदीक होते हैं।

कमजोर पक्ष..
'म' अक्षर से नाम वाले लोग बहुत ही संवेदनशील और भावुक किस्म के होते हैं। अगर ये किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो अपना 200 प्रतिशत देते हैं।

- ऐसे लोगों का एक नकारात्मक पहलू यह होता है कि अगर दूसरे अपनी हद पार करते हैं तो फिर ये अपना आपा खो बैठते हैं और इंपल्सिव हो जाते हैं। ये फिर बिना सोचे समझे कदम उठा लेते हैं।

- 'म' या 'M' नाम वाले लोग हर छोटी-मोटी बात को दिल से लगा लेते हैं। ये लोग हद से ज्यादा संवेदनशील होते हैं। अगर एक बार इनका दिल टूट जाता है तो ये लोग उससे जल्दी से वापस नहीं उभर पाते हैं।

M अक्षर के लोग!...

इस अक्षर के नाम वाले लोग बातों को मन में दबाने वाली प्रवृत्ति के होते हैं। कहते हैं ऐसा नेचर कभी-कभी दूसरों के लिए खतरनाक भी साबित हो जाता है।

चाहे बात कड़वी हो, यदि खुलकर कोई कह दे तो बात वहीं खत्म हो जाती है, लेकिन बातों को मन रखकर उस चलने से नतीजा अच्छा नहीं रहता। ऐसे लोगों से उचित दूरी बनाए रखना बेहतर है। इनका जिद्दी स्वभाव कभी-कभार इन्हें खुद परेशानी में डाल देता है।

ऐसे लोग किसी भी बात को घुमा-फिराकर नहीं बोलते, सीधे-साधे बोल देते हैं। इस कारण अन्य लोगों को इनकी बातें चुभती हैं और वे इनसे शत्रुता का भाव रखने लग जाते हैं। इन लोगों की यहीं कोशिश रहती है, कि इन्हे समाज में मान-सम्मान मिलें।

वैसे अपनी फैमिली को ये बेहद प्यार करते हैं। खर्च करने से पहले ज्यादा सोच-विचार नहीं करते। सबसे बेहतर की ओर ये ज्यादा आकर्षित होते हैं।कुल मिलाकर जिससे भी जुड़ते हैं, उससे अटूट प्यार से जुड़ते हैं। साथ ही हर मुश्किल में आपने से जुड़ने वालों की मदद भी करते हैं।

ये भी खास: राजनीति में भी ये सफल होते दिखाई देते हैं क्योंकि ये अगुआई बहुत अच्छे से कर सकते है। ये लोग किसी की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते है कुल मिलाकर इस अक्षर के लोग बहुत ही हेल्पफुल होते है।

इन लोगों में आगे बढ़ने का निर्णय लेने की क्षमता होती है। “M” अक्षर की लड़कियों का दिल अच्छा होता है और लड़के बड़े ही रोमांटिक होते है। इन अक्षर से नाम वाले रिश्तों को लेकर काफी इमोशनल होते हैं।

'म' या ‘M’ अक्षर वाले व्यक्ति का करियर-
इनके ऊपर किस्मत काफी मेहरबान होती है। इसलिए धन और इज्जत भी मिल जाती है। आमतौर पर ऐसे लोग राजनीति में ज्यादा दिखायी पड़ते है। ये लोग अच्छे वक्ता और लेखक भी होते है।

ये लोग काम के प्रति ज्यादा सचेत नही रहते है। लेकिन किस्मत के धनी होने के कारण सफलता की सीढ़ियों पर बढ़ते है। कार्य कोई भी हो, कैसा ही क्षेत्र हो ये प्रसिद्ध और लोकप्रियता की चोटी पर पहुंचे दिखाई देंगे।

पढ़ाई से लेकर करियर तक ये लोग बहुत ही गंभीर रहते हैं। जिस काम को ठान लेते हैं उस काम को अंत तक ले जाकर ही दम भरते हैं।

इनको हर चीज़ जीवन में देर से या रुक-रुक कर मिलती है, लेकिन जब इन नाम के लोगों को सफलता मिलती है तो वो सफलता की चरम सीमा होती है। जीवन में संघर्ष होता है, लेकिन ये मंज़िल को पा ही लेते हैं।

पैसे की स्थिति...
'म' नाम से शुरू होने वाले जातक एकाएक कभी पैसों की कमी से नहीं जुझते, हां ये हो सकता है कि शुरुआत में इन्होंने पैसे का अभाव देखा हो। लेकिन समय के साथ अपनी मेहनत से काफी उंची उड़ान भरते हुए। पैसों के अभाव से दूर निकल जाते है। इनके पास अधिकतर आकूत संपत्ति होती है। या इनके पास कहीं न कहीं से पैसा आ ही जाता है।

अधिकतर 30 साल की आयु के बाद इनके जीवन में काफी पैसा आना शुरू होता है। यानि भले ही ये पैसा कमाना पहले से शुरू कर दें लेकिन स्थिरता 30 के बाद से ही शुरू होती है।

वहीं इसके बाद भी कभी कभी जीवन में इन्हें नौकरी या ऐसी चीजों को लेकर थोड़ा परेशान होना पड़ता है यानि कभी कभी नौकरी आदि को लेकर भी झटते लगते हैं। लेकिन फिर भी पैसों की कमी इनके पास न के बराबर ही फटकती है। हां बुजुर्ग होने पर जरूर इनके पास फिर और अधिक पैसा कमाने की लालसा जागती है।

इनके ऊपर किस्मत काफी मेहरबान होती है। इसलिए धन और इज्जत इन्हें मिल ही जाती है। ये अच्छे वक्ता और अच्छे लेखक भी होते है।

गुप्त शक्ति...
इनमें एक दबी शक्ति ये भी होती है कि ये कई बार व्यक्ति को देखकर ही समझ जाते हैं, और ऐसे लोग जो इन्हें पसंद नहीं आते ये उनसे कभी जुड़ भी नहीं पाते। इसे अलावा इनकी नजर की क्षमता बहुत अधिक होती हैं। यानि इनकी नजर बहुत जल्दी लगती है।

M नाम वाले प्यार के मामले में कैसे होते हैं?

M नाम की राशि वाले अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में संकोच करते हैं प्रेम के मामले में M नाम की राशि वाले लोग जरा भावुक होते हैं, इसलिए इन्हें प्यार बहुत जल्दी हो जाता है लेकिन अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में बहुत संकोच करते हैं. हालांकि रिश्ता बनाने और रिश्ता निभाने में ये लोग बहुत आगे होते हैं.

M नाम से जाने शादी कब होगी 2022?

इस वर्ष के पूर्वार्ध में विवाह करने का सुनहरा मौका मिल सकता है। वर्ष 2022 का मध्य प्रेम संबंध के लिए और भी अच्छा रहेगा और इस दौरान आपके रिश्ते में अंतरंगता बढ़ेगी तथा एक दूसरे पर निर्भरता भी महसूस होगी। आपका विश्वास एक दूसरे के प्रति जागृत होगा और अपनी अच्छी बुरी सभी बातों में आप एक दूसरे को शामिल करेंगे।

म नाम के लड़के कैसे होते हैं?

जिन लोगों का नाम M अक्षर से शुरू होता है, वे बेहद वफादार किस्म के होते हैं. ये पारंपरिक और उच्च नैतिक मूल्यों में विश्वास करने वाले होते हैं. ये अपनी लाइफ में बहुत ही फोकस्ड होते हैं. इन्हें हमेशा अपने अगले कदम के बारे में पता होता है.

Mनाम की राशि क्या है?

सिंह राशि (Leo)- ज्योतिष चक्र की पांचवीं राशि, सिंह राशि है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है. इस राशि का स्वामी सूर्य है.