लड़कियों के लिए कौन कौन सी नौकरी है - ladakiyon ke lie kaun kaun see naukaree hai

  • Home
  • लाइफ और वीमेन
  • सोसाइटी और वीमेन

इन सेक्टर में नौकरियां महिलाओं के लिए मानी जाती हैं बेस्ट

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से सेक्टर हैं जिसमें महिलाएं अपना करियर बना सकती हैं। 

लड़कियों के लिए कौन कौन सी नौकरी है - ladakiyon ke lie kaun kaun see naukaree hai

आज के समय में महिलाएं हर सेक्टर में जॉब कर रही हैं। फिर चाहे वो मैनेजमेंट का सेक्टर हो या फिर कोई सोशल सर्विस का सेक्टर हो। हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिल रही है। कई विकल्प होने के बाद भी कुछ सेक्टर ऐसे हैं जो महिलाओं के लिए  बेस्ट साबित हो सकते हैं।

इन सेक्टर में जॉब करने से सैलरी तो अच्छी मिलती ही है साथ में महिलाओं को अपनी पर्सनल लाइफ के लिए टाइम भी मिलता है। ये सेक्टर महिलाओं के सम्मान को लेकर भी बाकि सेक्टर से काफी आगे हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कौन से सेक्टर ऐसे हैं जो महिलाओं के लिए बेस्ट मानें जाते हैं।

1)टीचिंग की जॉब

लड़कियों के लिए कौन कौन सी नौकरी है - ladakiyon ke lie kaun kaun see naukaree hai

  • आपको बता दें कि टीचिंग महिलाओं के लिए बाकी सेक्टर के मुकाबले अब तक की सबसे बेस्ट जॉब मानी गयी है। 
  • टीचिंग में महिलाएं खुद अपना करियर बनाना। इस नौकरी में अन्य नौकरियों की तुलना में कम घंटे ही काम करना होता है। 
  • इस फील्ड में पोस्ट के हिसाब से सैलरी मिलती है और योग्यता की मांग भी पोस्ट के हिसाब से होती है।   
  • साथ ही कई तरह की सुविधाएं भी मिलता हैं। इस करियर में महिलाएं सरकारी और प्राइवेट दोनों में ही काम कर सकती हैं। 
  • स्कूलों में प्राइमरी लेवल से लेकर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी करियर बनाने का विकल्प होता है। 

 इसे भी पढ़ें-Work From Home Jobs: महिलाएं घर बैठे ही कमा सकती हैं मोटा पैसा, चुनें ये करियर ऑप्शन

2)एयरहोस्टेज की जॉब

लड़कियों के लिए कौन कौन सी नौकरी है - ladakiyon ke lie kaun kaun see naukaree hai

  • एयर होस्टेस की जॉब में महिलाओं को काफी अच्छी सैलरी मिलती है। इस सेक्टर में जॉब करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
  • आपको बता दें कि इस सेक्टर में जॉब ज्वाइन करने के लिए आपकी उम्र 19 साल से 25 साल तक होनी चाहिए।
  • एयरहोस्टेज की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद महिलाएं कई इंडियन एयरलाइन्स में जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। 
  • इस क्षेत्र में सैलरी की शुरुआत लगभग 40  हजार रुपये प्रतिमाह से हो सकती है।
  • यही नहीं इस सेक्टर में जॉब मिलने पर आपको कई देशों की यात्रा का मौका भी मिलता है। 

इसे भी पढ़ें-रेलवे में लड़कियों के लिए कौन सी जॉब होती है?

3)ह्यूमन रिसोर्सेज(एचआर) की जॉब

लड़कियों के लिए कौन कौन सी नौकरी है - ladakiyon ke lie kaun kaun see naukaree hai

  • जो महिलाएं मैनेजमेंट के सेक्टर में करियर बनाना चाहती हैं उनके लिए ह्यूमन रिसोर्सेज की जॉब एक सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है। 
  • आपको बता दें कि एचआर जिस कंपनी में जॉब करते हैं उस कंपनी के लिए वो दूसरे कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करते हैं साथ ही उनके इंटरव्यू से रिलेटेड सारा काम भी वही देखते हैं। 
  • इसमें करियर बनाने के लिए आपको एचआर की पढ़ाई करनी होती है जिसके लिए आप मैनेजमेंट में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन फिर बाद में पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं।
  • इस सेक्टर में सैलरी 20 हजार रुपये से शुरुआत हो सकती है। फिर एक्सपीरियंस के बाद सैलरी भी बढ़ती है।

4) फैशन डिजाइनिंग की जॉब

लड़कियों के लिए कौन कौन सी नौकरी है - ladakiyon ke lie kaun kaun see naukaree hai

  • फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा और ग्रेजुएशन करने के बाद आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकती हैं।
  • महिलाओं के लिए यह एक बेहतर करियर माना जाता है। आपको बता दें कि नेशनल लेवल पर हमारे देश में निफ्ट द्वारा प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जाती है उसको क्लियर करने के बाद आपको फैशन डिजाइनिंग के अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।
  • इस फील्ड में आपकी शुरुआती सैलरी 30 हजार रुपये प्रतिमाह हो सकती है। 

तो यह थे वह सभी बेस्ट ऑप्शन जिसमें महिलाएं अपना करियर बना सकती हैं। 

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit- freepik

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

लड़कियों के लिए कौन कौन सी नौकरी है - ladakiyon ke lie kaun kaun see naukaree hai

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

 

&lt;script&gt;var auth='Yashasvi Yadav'&nbsp;&lt;script&gt; var sendreq=true; function sendRating(){ var rate1=$("input:radio[name=smiley]:checked").val(); var clientid1=jnmGetClient1(); if(sendreq){ if(!hasAlreadyReviewed(clientid1,id,type)){ ajax.get('/iw-cc/mmi/lifestyle/rating.jsp',{id:id,type:type,locale:locale,rating:rate1,author:auth,clientid:clientid1},callbackf,true); storeReviewerData(clientid1,id,type); }else{ if(locale=="en_US"){ alert('You have already submitted a review for this article'); }else{ alert('आप पहले ही इस लेख के लिए एक समीक्षा सबमिट कर चुके हैं '); } } sendreq=false; } function callbackf(resp){ //alert(resp); if(locale=="en_US"){ if(rate1&lt;=2){ alert('We are sorry you did not like our article. For suggestions on how we can improve it, mail to compliant_grow@jagrunnewmedia'); } else{ alert('Thanks for rating our article'); } }else{ if(rate1&lt;=2){ alert('हमें खेद है कि आपको हमारा यह लेख पसंद नहीं आया। हम इसे कैसे और बेहतर बना सकते हैं, ये सुझाव देने के लिए पर हमसे जुड़ें।'); } else{ alert('हमारे लेख को रेटिंग देने के लिए धन्यवाद '); } } } } function jnmGetClient1() { var name = "_ga="; var dc = decodeURIComponent(document.cookie); var cArr = dc.split(';'); for (var i = 0; i &lt; cArr.length; i++) { var c = cArr[i]; while (c.charAt(0) == ' ') { c = c.substring(1); } if (c.indexOf(name) == 0) { var val=c.substring(name.length, c.length).split('.'); return val[2]+'.'+val[3]; } } return ""; } function hasAlreadyReviewed(clientid,id,type){ var status=getReviwereData(clientid,id,type); if(status!=null){ return true; } return false; } function storeReviewerData(clientid,id,type){ localStorage.setItem(clientid+id+type,clientid+id+type); } function getReviwereData(clientid,id,type){ return localStorage.getItem(clientid+id+type); } <script> getArticleLikecount(id);

लड़कियों के लिए सबसे अच्छा जॉब कौन सा होता है?

शिक्षक (टीचिंग) : टीचिंग को भारत में लड़कियों के लिए सबसे अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियों में से एक माना जाता है। महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने के कारण, एक शिक्षक होने के नाते उनके लिए सबसे अच्छी भूमिकाओं में से एक है। अगर आपको पढ़ाने और दूसरों की मदद करने में मजा आता है, तो आप इस करियर विकल्प पर विचार कर सकते हैं।

सबसे सरल नौकरी कौन सी है?

ऐसे में कमतर शैक्षिक योग्यता जैसे 10वीं और 12वीं स्तर की भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी नौकरी पाने में आसान मानी जाती है। इन स्तरों की भर्ती परीक्षाओं में रेलवे ग्रुप डी, SSC MTS, SSC CHSL और IBPS क्लर्क को शामिल किया जा सकता है, जिसे क्रैक करना आसान माना जाता है।

आर्ट्स में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

Best Jobs For Arts Students.
Advocate (वकील).
Teacher (शिक्षक.
Government job (सरकारी नौकरी की तैयारी).
Fashion या textile designer..
Hotel management (होटल मैनेजमेंट).
Reporter (पत्रकार).
Foreign language expert..
Graphic designer ( ग्राफिक डिजाइनर ).

भारत की सबसे सरल परीक्षा कौन सी है?

भारत में क्रैक करने के लिए सबसे आसान सरकारी परीक्षाओं में शामिल हैं:.
आरआरबी ग्रुप डी.
आरआरबी एनटीपीसी.
एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ.
एसएससी सीएचएसएल.
आईबीपीएस Cerk परीक्षा.
एसएससी स्टेनोग्राफर.
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर एग्जाम्स.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी).