क्यों इंजेक्शन लगाने पर सूजन या गांठ बन जाती हैं? - kyon injekshan lagaane par soojan ya gaanth ban jaatee hain?

इंजेक्शन के कारण गाँठ (Injection Knot) होने की समस्या काफी आम नहीं है। अगर आप इंजेक्शन के बाद खुद के शरीर में या फिर इंजेक्शन वाली जगह पर गाँठ का अनुभव करते हैं तो आपको इसके लिए कुछ घरेलू उपाय करने चाहिए। इससे आपको पल भर में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

हम सबके किचन में सिर्फ लज्जतों से भरी चीजें ही नहीं हैं क्योंकि आपको सेहतमंद बनाने और हमेशा फिट रखने वाली चीजें भी मौजूद हैं। ऐसे में आप किसका चुनाव करते हैं ये आप पर निर्भर करता है। आइए आपको इंजेक्शन के कारण गाँठ पड़ने वाली स्थिति से दो चार होने पर आजमाने वाले उस घरेलू नुस्खे के बारे में बताते हैं जो बेहद कारगर है।

इंजेक्शन की गांठ का घरेलू उपचार: Injection Ki Ganth Ka Gharelu Upchaar

हल्दी दूध का सेवन करें: Drink Turmeric Milk

हल्दी दूध का सेवन करें। हल्दी को हर प्रकार से शरीर के लिए लाभकारी माना जाता है और अगर आप हल्दी (Turmeric) और दूध (Milk) को मिलाकर पीते हैं तो उससे हल्दी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट (Anti Oxidant), एंटी फंगल (Anti Fungal), एंटी बैक्टीरियल (Anti Bacterial)और एंटी इंफ्लेमेटरी (Anti Inflammatory) गुण आपकी सेहत को लाभ देते हैं। दूध में मौजूद मिनरल्स (Minerals) और कैल्शियम (Calcium) भी आपको लाभ देते हैं।

नीचे दी गई घरेलू चीजों का पेस्ट बनाएं: Make a paste of the mentioned items

सरसों, तिल का तेल या एक चम्मच गाय का घी लें और उसमें एलोवेरा (Aloe Vera), फिटकरी का पाउडर (Fitkari Powder), हल्दी (Turmeric), शीशम के पत्ते (Sheesham leaves), गुण (Jaggery) मिलाकर गर्म कर लें। इसको एक कपड़े में बांधकर गाँठ वाली जगह पर बाँध दें। इससे आपको काफी लाभ होगा।

ताड़ासन करें: Do Tadasan Yoga

ताड़ासन एक बेहद आसान योग है। इसके लिए आप खड़े हो जाएं या अमूमन हम खड़े ही रहते हैं तो अब सावधान वाली अवस्था में आ जाएं और अब अपने हाथों को ऊपर उठाएं। जब हाथ कंधे से ऊपर जाएंगे तो आपकी हथेलियाँ ऊपर हो जाएंगी। सांस को अंदर खींचे और हाथों ऊपर खींचें जिससे पूरा भार पंजों पर आ जाए। 30 सेकेंड के बाद आप हाथों को नार्मल अवस्था में ले आएं और इस मुद्रा को 5 बार करें।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Amit Shukla

Thank You!

कई बार यह देखा गया है कि इंजेक्शन लगवाने के बाद गांठ (Injection lump) बन जाती है। गांठ या फिर सूजन होने पर दर्द भी होने लगता है। इंजेक्शन लगवाने के तुरंत बाद यदि उस स्थान पर हल्की मालिश न की जाए या गलत तरीके से इंजेक्शन लगा देने के कारण गांठ की समस्या हो जाती है। इंजेक्शन लगवाने के बाद ये गांठ अचानक भी हो सकती है या फिर एक दो दिनों में बन जाती है। ऐसे में डॉक्टर से भी सलाह ली जा सकती है लेकिन इसके लिए भी कई ऐसे घरेलू उपचार (injection ki ganth ke gharelu upchar) हैं जिसके जरिए इन्हें ठीक किया जा सकता है।

इंजेक्शन की गांठ का घरेलू इलाज Home Remedies for Injection lump in hindi

ठंडी सिकाई (Injection lump will be cured by cold compress)

इंजेक्शन लगाने के बाद अगर गांठ बन गई है तो उस जगह पर ठंडी सिकाई करने से लाभ मिलता है। इसके लिए बर्फ के एक टुकड़े को एक कपड़े के अंदर रख कर कपड़े को लपेट लें। अब इस कपड़े से प्रभावित जगह पर सिकाई करें। इससे गांठ ठीक होने में मदद मिलेगी।

हल्दी दूध (Turmeric milk will eliminate the problem of injection lump)

हल्दी में सूजन कम करने और दर्द से राहत दिलाने के गुण होते हैं। गांठ की समस्या में दूध में हल्दी मिलाकर पीना लाभकारी माना जाता है। हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण सेहत के लिए काफी लाभकारी होते हैं। वहीं, दूध में मौजूद मिनरल्स और कैल्शियम भी सेहत के लिए काफी लाभदायक होते हैं। इंजेक्शन की गांठ की समस्या में दूध में हल्दी डालकर पीने से काफी आराम मिल सकता है।

सरसो का तेल और एलोवेरा (Mustard oil and aloe vera in injection lump)

इंजेक्शन लगाने के कारण बनी गांठ से निजात पाने के लिए सरसों का तेल और एलोवेरा काफी लाभकारी है। इसके लिए सरसों के तेल, तिल या एक चम्मच गाय के घी में एलोवेरा के साथ फिटकरी का पाउडर, हल्दी, शीशम के पत्ते, गुड़ मिलाकर गर्म कर लें। इसके बाद इसे एक कपड़े में लपेटकर गांठ वाली जगह बांध लें। दर्द में तो आराम मिलेगा ही साथ ही गांठ की समस्या भी जल्द खत्म हो सकती है।

मैग सल्फ (Mag sulf is beneficial for injection lump)

इंजेक्शन की गांठ की समस्या में मैग सल्फ असरदार है। इसके लिए मैग सल्फ की पोटली बनाकर उसे गर्म कर लें और प्रभावित हिस्से पर धीरे-धीरे लगाएं। इसे दिन में दो से तीन बार लगाने से जल्द इससे छुटकारा मिल सकता है।

बोरिक एसिड (Use boric acid for injection lump)

इंजेक्शन की गांठ को खत्म करने के लिए बोरिक एसिड को 250Ml पानी में मिलाकर कर गर्म लें (जितना आप सहन कर सकते हैं) इस पानी को रुई या कॉटन की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं। नियमित रूप से इस विधि को करने से इससे जल्द छुटकारा मिल सकता है।

हल्दी वाला पानी (Use turmeric water for injection lump)

पानी में हल्दी मिलाकर पीने से भी इंजेक्शन के चलते बनी गांठ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए पानी में हल्दी पाउडर मिलाकर खाली पेट पीना चाहिए। हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो गांठ को कम करने के साथ ही पकना व सूजन को भी दूर करने में मदद करते हैं।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें। स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Edited by Ritu Raj

Thank You!

इंजेक्शन से सूजन कैसे ठीक करें?

10 सेकेंड करें मालिश दर्द या सूजन खत्म करने के लिए बच्चे की स्किन पर इंजेक्शन वाली जगह के आसपास मालिश करेंइंजेक्‍शन स्‍पॉट के आसपास के ह‍िस्‍से की माल‍िश करनी चाह‍िए पर ज्‍यादा तेज नहीं रगड़ना है। इंजेक्‍शन स्‍पॉट को भी आपको टच नहीं करना है। सिर्फ उसके आसपास के ह‍िस्‍से पर हल्‍के हाथ से माल‍िश करनी है।

क्यों इंजेक्शन लगाने पर सूजन या गांठ बन जाती है?

बच्चे को पहला इंजेक्शन लगने पर नील पड़ जाता है। सूजनजाती है। इसे साधारण प्रॉब्लम जानकर अवॉइड नहीं करें। बच्चे में ऐसा जेनेटिक ब्लीडिंग डिसऑर्डर यानी हीमोफीलिया की वजह से होता है।

शरीर में गांठ होने का क्या कारण है?

स्वामी रामदेव के अनुसार गांठ तक हमारे शरीर में बनती है जब बॉडी मेटाबॉलिज्म कम होता है। जिसके कारण फैट डिपोजिट हो जाता है और यहीं चर्बी शरीर में गांठ बन जाती है। कई बार ये गांठ एक ही जगह पर इकट्ठी हो जाती है या फिर शरीर के विभिन्न भागों में एकत्र हो जाती है। कई बार आगे चलकर ये गांठे कैंसर का कारण बन जाती है।

इंजेक्शन के दर्द को कैसे कम करें?

वैक्‍सीन लगवाने के बाद होने वाले दर्द को कम करने के लिए आप किसी दर्द निवारक क्रीम का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं। ये लगभग एक घंटे में असर दिखाना शुरू करती हैं। हालांकि, डॉक्‍टर के परामर्श के बिना किसी भी दवा या क्रीम का इस्‍तेमाल न करें। सिकाई से भी दर्द कम करने में काफी आराम मिलता है।