क्यों हम ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत को खोजते हैं? - kyon ham oorja ke vaikalpik srot ko khojate hain?

नमस्कार दोस्तों हमसे पूछा कि क्यों हम ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत खोजते हैं देखो ब्रह्मांड में क्या है कि ऊर्जा एक तरह से अनंत प्रभाव हो रहा है ब्रह्मांड में ऊर्जा का आनंद प्रभाव है ऊर्जा का क्या हो रहा है अनंत है हमारे पास अनंत ऊर्जा यहां पर अनंत प्रभाव हो रहा है अब क्या होता है कि हमारे लिए जो उपयोगी हो ऐसी उर्जा भी हमें चाहिए जैसे कि हम कहते कि विद्युत ऊर्जा हमारे काम आ रही विद्युत ऊर्जा हमारे काम आ रही है तू विद्युत ऊर्जा किस किस प्रकार से प्राप्त करते हैं एक तो सौर ऊर्जा से शुरू जग में तो सूर्य से जो ऊर्जा आ रही है उसका रूपांतर हम भी तो थोड़ी हम करते हैं ठीक है अब इसके अलावा जैसे कि भाइयों ऊर्जा से अब जैसे कि विंड हमारी जब रहते हो भाइयों बहती है तो उसे पहुंचेगी घुमाई जाती है और फिर उससे भी सुधर जाओ उत्पन्न होते तो भाइयों और जैसे उसके अलावा भी जैसे कि जल्द से जल्द से टरबाइन घुमाया जाता है और फिर हमारी जल की जो उड़ जाए स्थितिज ऊर्जा उसका उपयोग किया जाता है विद्युत ऊर्जा के लिए ठीक है विद्युत ऊर्जा के लिए इसके अलावा जैसे कि इंदन

नाते हम तो इंसान से जैसे कि हम क्या करते हैं कोयला हो गया तो कोयला से भी हम यहां पर क्या करते हैं ऊर्जा प्राप्त करते कौन से विद्युत ऊर्जा फिर आता है कि हम अब परमाणु ऊर्जा परमाणु ऊर्जा जो हमारी नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया होती यूरेनियम का उपयोग करते हैं उसमें हम क्या करते हैं परमाणु ऊर्जा का उपयोग करते हैं किस में विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने में देश पर बहुत सारे यहां पर विकल्प हो जाते हमारे पास क्या होता है कि कोई विकल्प अच्छा होता है ज्यादा और कोई विकल्प अपने आप में सब की खामियां भी होती है और सब का उपयोग भी अच्छा होता है जैसे कि होता क्या है कि मैं बात करता हूं यहां पर सौर ऊर्जा के तो सौर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा प्राप्त करना चाहता हूं अब देखो हमारे पास सौर ऊर्जा है वह अनंत मेरे पास लेकिन क्या होता है कि उससे हमारे पास मत लगी इतना ज्यादा विकसित कुछ साधन है नहीं कि हम फिर तू जा उससे ज्यादा उपयोग में ले पाए सौर ऊर्जा का बहुत कम भाग्य उपयोग में ले पाते हैं बाकी का क्योंकि वहां पर क्षेत्रफल की भी जरुरत पड़ती है क्योंकि हमें पैनल लगाने पड़ते तो इस कारण पतलू उसकी कामयाबी हो जाते हैं तो सौर ऊर्जा का मतलब हम ज्यादा उपयोग कर नहीं पाते इस कारण

भाई ऊर्जा का भी ऐसा रहता है कि अपने आप में कमियां भी होती है कि जहां पर भाई होकर वहीं पर ही यह वाली भी तो तू ऊर्जा उत्पन्न हो पाएगी जब धीरे रहेगी तो यह नहीं पता कि आपने खा लिया था देखो वैसे तो हमारे पास क्या भाई बैठी रहती है तो हो सकता है उसका उपयोग कर सकता है लेकिन फिर भी काम या तो है अफजल की स्थितिज ऊर्जा की बात करते तो जल भी ऐसे ही बात है जहां पर जल होगा वहीं पर ही विद्युत ऊर्जा उत्पन्न हो सकते तो एक तरह से खानी होगी कोयला अगर हमारे कोयला क्या है कि आनंद तो नहीं है फिर से पर है कुछ सीमित मात्रा में होता है वही धीरे-धीरे समाप्त भी हो रहा है और एक समय ऐसा आएगा कोयला पर निर्भर नहीं रह सकते हम फिर फिर हमारे यहां पर साधना जो परमाणु ऊर्जा की बात करते हैं तो परमाणु ऊर्जा क्या होता है कि एक छोटे से हमारा एक तरह से मैं कहूंगा कि यह तो इनके लिए तो बहुत बड़ी-बड़ी हमने क्या ले रहे उद्योग लगाया लेकिन हमारा परमाणु ऊर्जा उसके लिए छोटा सा उद्योग में भी बहुत ज्यादा ऊर्जा प्राप्त हो जाती है तो इसलिए परमाणु ऊर्जा फिलहाल के लिए बहुत अच्छा विकल्प है और विद्युत ऊर्जा वहां से हो सकती है पैदा और अच्छी तरीके से हो सकती है ठीक है काफी क्लीन भी है और ज्यादा नुकसान भी नहीं होता है और इसके रखरखाव भी ठीक-ठाक है लेकिन फिर

अपने-अपने खतरा तो होता है तो एक तरह से यह भी विकल्प हो सकता है तुझे सारे के सारे अपने आप में विकल्प है सारे के सारे अच्छे भी हैं और बुरे भी हम अब हो सकता है कि हम क्या करेंगे कि अगर हम इन पर ही सीमित रहते हैं तो हमें यह खामियां भी इनके साथ लेकर चलें पड़ेगी और इनके जो उपयोग है जो इन के फायदे हैं वह भी हमारे काम आएंगे तो दोनों ही चीजें यहां पर काम है लेकिन होता क्या कि माल लेकर आ जाना हमारे पास एक ऐसा साधना आ गया जो कि हमारे पास बिल्कुल भी कोई भी काम ही नहीं हो हम ही रही तो ठीक है कोई काम ही नहीं है उसमें खाली मतलब कोई कमी नहीं है उसमें तो अगर उसमें कोई कमी ही नहीं होगी तो फिर क्या होगा इन सब को हम क्या करें इन विकल्पों को पीछे छोड़ देंगे और हम फिर इस पर जाएंगे ठीक है तो ऐसे मत लगी धीरे-धीरे समय के साथ हम क्या करते रहते हैं विकल्प खोजते रहते हैं ताकि हम इस को और बेहतर बेहतर बना सके तो इस कारण हमारे यहां पर क्या होता है कि हम ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोत खोजते हैं ऐसा क्यों होता है बेहतर बनाने के लिए ठीक है ऊर्जा के रूपांतरण को बेहतर बनाने के लिए बेहतर जा फिर अच्छा बनाने

के लिए ऐसे लिख सकता हूं ठीक है अच्छा बनाने के लिए बनाने के लिए यह हमारे यहां पर उपयोग हो जाएगा कि ऊर्जा के उपयोग को अच्छा बनाने के लिए हम क्या करते इसके वैकल्पिक स्त्रोत खोजते रहते हैं विकल्प ढूंढते रहते हो धन्यवाद

उत्तम ईंधन किसे कहते हैं? 


एक अच्छे ईंधन की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं:

(i) जो यथोचित किफ़ायती हो।
(ii) जिसका ईंधन का ज्वलन ताप उचित हो।
(iii) जिसमें अज्वलनशील पदार्थों की मात्रा कम से कम हो।
(iv) जिसका भण्डारण और परिवहन उत्तम हो।
(v) जिसके दहन के बाद कम से कम मात्रा में विषैले पदार्थों की उत्पत्ति हो।
(vi) जिसका दहन दर स्थिर और संतुलित हो।
(vii) जिसकी उपलब्धता पर्याप्त तथा सुलभ हो।
(viii) जो ज्वलन के बाद को अवशेष या राख न छोड़े।

1531 Views


हम ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की ओर क्यों ध्यान दे रहे हैं? 


रोजाना ऊर्जा से सम्बंधित आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए हम कोयला या पेट्रोलियम जैसे अनवीकरणीय स्रोतों पर निर्भर रहते आए हैं जो कि पृथ्वी की गहराई में संचित हैं। ये सीमित हैं और क्षीण हो रहे हैं तो हमें ऐसे स्रोतों का इसतेमाल करना चाहिए जो नवीकरणीय हों, जिसका उपयोग कईं बार किया जा सके।

391 Views


जीवाश्म ईंधन की क्या हानियाँ हैं? 


जीवाश्म की निम्नलिखित हानियाँ हैं-

(i) जीवाश्म ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत हैं जो कि सीमित हैं।
(ii) इसके ज्वलन से कार्बन, नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड्स उत्पन्न होते हैंजो स्वस्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। ये जल और भूमि संसाधनों पर भी बुरा प्रभाव डालता है।
(iii) कार्बन डाइऑक्साइड ग्रीन हाउस प्रभाव से वातावरण तापमान में वृद्धि होती है।

1424 Views


यदि आप अपने भोजन को गर्म करने के लिए किसी भी ऊर्जा स्रोत का उपयोग कर सकते हैं तो आप किस का उपयोग करेंगे और क्यों? 


हम अपना भोजन गरम करने के लिए LPG (द्रवित पेट्रोलियम गैस) का उपयोग करेंगे क्योंकि इसमें उत्तम ईंधन की विशेषताएं मौजूद हैं। इसका ज्वलनांक अधिक नहीं है, दहन संतुलित दर से होता है और इसके ज्वलन के बाद यह कोई विषैले पदार्थ उत्पन्न नहीं करता।

349 Views


ऊर्जा का उत्तम स्रोत किसे कहते हैं?


ऊर्जा का उत्तम स्रोत वह है जो-

(i) जो प्रति इकाई द्रव्यमान या मात्रा के अनुसार बड़ी मात्रा में काम करेगा।
(ii) जो आसानी से प्राप्त हो सके।
(iii) जिसका भंडारण और परिवहन सरल हो।
(iv) जो यथोचित किफ़ायती भी हो।

1254 Views


क्यों हम ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत होते हैं?

कोयला और पेट्रोलियम जैसे जीवाश्मी ईंधन तो अनवीकरणीय हैं और कुछ वर्ष बाद समाप्त हो जाएंगे। हमारी आवश्यकताएं निरंतर बढ रही हैं। उन्हें पूरा करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग में वृद्धि करनी चाहिए ताकि भविष्य में हमें ऊर्जा संकट का सामना न करना पड़े। नवीकरणीय ऊर्जा से वातावरण का प्रदूषण भी रोका जा सकता है।

वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत क्या है?

सौर ऊर्जा जहां पेड़ पौधों के लिए प्रकाश संश्लेषण में जरूरी है। वहीं वैश्विक स्तर पर सूर्य ऊर्जा का एक अच्छा और बड़ा विकल्प है।

ऊर्जा के स्रोत से आप क्या समझते हैं?

ऊर्जा स्रोत दो प्रकार के होते हैं- नवीकरणीय या रिन्यूएबल और अ-नवीकरणीय या नॉन रिन्यूएबल। ऊर्जा के कभी खत्म नहीं होने वाले स्रोतों को नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत कहते हैं। पानी, हवा, सूर्य की किरणें और बायोमास इसके कुछ उदाहरण हैं। जबकि दूसरे प्रकार के ऊर्जा स्रोत सीमित मात्रा में ही उपलब्ध हैं

ऊर्जा का सर्वोत्तम स्रोत कौन है?

सूर्य ऊर्जा का प्राथमिक स्रोत है।