कैसे पता करें पत्नी प्यार करती है या नहीं? - kaise pata karen patnee pyaar karatee hai ya nahin?

पति-पत्नी के रिश्ते में जितना जरूरी प्यार और विश्वास होता है, उतना ही उनके बीच इंटीमेसी का भी महत्व होता है। लेकिन अगर आपका हस्बैंड आपसे दूर-दूर भागने लगे, तब जरूर कुछ न कुछ समस्या तो है। कई बार किसी बात पर लड़ाई होने के कारण पार्टनर्स एक-दूसरे से बातचीत नहीं करते। हालांकि सोने के दौरान एक ही बेड को शेयर करते हैं, लेकिन अगर आपका हस्बैंड इसमें भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है, तो आपको सीरियस होने की जरूरत है।

​नजरअंदाज करना

कैसे पता करें पत्नी प्यार करती है या नहीं? - kaise pata karen patnee pyaar karatee hai ya nahin?

जब भी आप अपने पति से बात करने की कोशिश करती हैं और वह आपको इग्नोर करने का प्रयास करते हैं, तो बेशक अब वह आपके लिए पहले जैसा फील नहीं कर रहे हैं। आपके बात करने की कोशिश करने के बाद भी अगर आपसे पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं, तो इसका मतलब है कि अब उनके दिल में आपके लिए प्यार नही रह गया है। ऐसा भी हो सकता है कि उनकी जिंदगी में किसी और की एंट्री हो गई है, जिसकी तरफ वह आकर्षित हैं और आपसे कटे-कटे रहने लगे हैं।

​बातचीत करने में नहीं कोई इंटरेस्ट

कैसे पता करें पत्नी प्यार करती है या नहीं? - kaise pata karen patnee pyaar karatee hai ya nahin?

एक रिश्ते में कम्यूनिकेशन का होना बेहद जरूरी होता है। अगर आपका पति आपसे किसी भी चीज को लेकर बात करना जरूरी नहीं समझता है और अक्सर आपसे कुछ कहे बिना ही अपने काम पर चला जाता है, तो अब उन्हें इस रिश्ते में खास दिलचस्पी नहीं रह गई है। एक हेल्दी फाइट का होना भी पति-पत्नी के बीच अच्छा संकेत माना जाता है। लेकिन अगर आपकी अपने पति से ज्यादा बात ही नहीं होती है, तो यह इशारा करता है कि वह अब आपसे प्यार नहीं करते। ऐसे रिश्ते को आगे बढ़ाना आपको आगे चलकर ज्यादा तकलीफ पहुंचा सकता है।

​न के बराबर करें तारीफ

कैसे पता करें पत्नी प्यार करती है या नहीं? - kaise pata karen patnee pyaar karatee hai ya nahin?

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह बहुत कम ही अपने पार्टनर की तारीफ करते हैं। हालांकि आपको अपने पति को पहले से कम्पेयर करना है और अगर वह आपके कपड़ों, लुक्स और आपके द्वारा बनाए गए खाने की बिल्कुल भी तारीफ नहीं करते हैं, तो इसे लेकर आपको सीरियस हो जाना चाहिए। आपको उनसे इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए और उनके ऐसे बिहेवियर का स्पष्ट कारण मांगना चाहिए।

​इंटीमेसी भी है जरूरी

कैसे पता करें पत्नी प्यार करती है या नहीं? - kaise pata karen patnee pyaar karatee hai ya nahin?

पति-पत्नी के रिश्ते में भले ही कितने भी लड़ाई-झगड़े क्यों न हो, लेकिन उनके बीच क्वालिटी टाइम हमेशा बना रहना चाहिए। जब आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है, तो वह आपसे चाहकर भी ज्यादा देर तक दूर नहीं रह पाता है। लेकिन अगर वह आपके साथ खुद ही सेक्स लाइफ को खत्म करने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है, तो जाहिर है कि अब उन्हें आपसे प्यार नहीं रह गया है। आप अपने पुराने दिनों को यादकर इस बात का एहसास कर सकते हैं कि अब आपके पति में क्या बदलाव आ चुके हैं।

कैसे पता करे की पत्नी धोखा दे रही है या नहीं? अगर आप शक्की मिज़ाज के हैं, तो आप हमेशा अपनी पत्नी पर शक करेंगे। तो पहले यह जानना जरूरी है कि क्या वाकई आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है, या फिर आप अपने रिश्ते को लेकर ख्याली पुलाव बना रहें हैं।

ऐसा आम तौर पर देखा गया है कि पुरूषों में शक का कीड़ा धीरे-धीरे उनकी रिश्तों को कुरेदने लगता है और होता ये है कि आपकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाती है।

कुछ बातों पर गौर करने से आप जान सकते है कि क्या वाकई आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है, ये बस आपको सचेत करेगी कि अब आपको संभाल जाना चाहिए। तो आइए जाने इसके बारे में –

  • पत्नी धोखा क्यों देती है? 8 मुख्य वजह

कैसे पता करें कि पत्नी धोखा दे रही है? 8 तरीके

1. पत्नी के मोबाइल में बार-बार Call आना

अगर आपकी पत्नी के मोबाइल में बार-बार call आता है, और वो आपसे दूर जा के बातें करे तो समझ जाएँ कि दाल में कुछ कला है। हमेशा negative न सोचें हो सकता है कि वो अपने किसी दोस्त से कुछ personal बातें कर रही हो, जो आपको बताना नहीं चाहती, इसलिए अकेले में बातें करती है।

हमेशा अपने सूझबूझ से काम लें। अगर हर दिन आप ऐसा देखते है कि आपकी पत्नी किसी के साथ बातें करती है जिसके बारे में आपको नहीं पता तो, जानने की कोशिश करें।

  • पति पत्नी में तलाक क्यों होते है? Divorce क्यों होता है? 9 कारण

2. आपसे कटी-कटी रहने लगे

आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है मतलब वो आपसे खुश नहीं है, इसकी वजह से वो आपसे दूर-दूर रहने लगेगी। आपका ख्याल नहीं रखेगी, आपसे ठीक से बात नहीं करेगी, आपसे नज़रें चुरायेगी। अगर ऐसा आपने अनुभव किया है तो समझ जाएँ कि आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है।

इसका एक और पहलू है, अगर आपकी पत्नी आपसे खुश नहीं है जिसकी वजह हो सकती है रोज़ाना झगड़ा होने, अपनी पत्नी की बात न सुनना, अपनी पत्नी पर शक करना। इन सारी वजहों के कारण भी आपकी पत्नी आपसे कटी-कटी रह सकती है।

3. अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताना

व्यवहार में अचानक परिवर्तन आपको आचम्भा कर सकती है। जो पहले नहीं हो रहा था पर अब हो रहा है, अचानक पत्नी को किसी दोस्त के साथ ज्यादा लगाव हो जाना, ये शक ज़रुर पैदा कर सकता है कि आपकी पत्नी आपसे दूर जा रही है। इस विषय में जरा सूझबूझ से काम लें।

  • जब पत्नी गर्भवती (Pregnant) हो तो उनका ख्याल कैसे रखे?

4. मोबाइल से जुड़ना

अगर आपको अपनी पत्नी के मोबाइल का password नहीं पता और मांगने पर वो नहीं बताती है, तो समझ जाएँ कि आपकी पत्नी आपसे ज़रुर कुछ छिपा रही है। शादी का रिश्ता एक अटूट बंधन होता है, जिसमे पति-पत्नी एक -दूसरे  के साथ अपने सरे पल शेयर करते हैं, पर मोबाइल का password न मिले तो पत्नी के प्रति एक अलग सोच जन्म ले लेती है।

5. बात करने का अंदाज़

आप अपनी पत्नी के बात करने के अंदाज़ से पता कर सकते है कि आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है या नहीं। जैसे – आपने कुछ पूछा और आपकी पत्नी ने जवाब देने की बजाय आपसे नज़ारे चुराए, पहले romantic बातें करती थी पर अब तो romance के नाम से ही दूर भागती है, नजर मिलाके बात नहीं करती।

6. आपको अहमियत नहीं देना

कहीं बाहर जाना हो या अपने दोस्त को घर पर बुलाना हो तो ऐसी स्तिथि में आपकी पत्नी आपसे सलाह नहीं लेगी। और वो आपसे ज्यादा अपने दोस्तों या फिर किसी नए दोस्त को अहमियत देगी।

7. से-क्स Life

सेक्सुअल life में अचानक परिवर्तन आना, अगर आपकी पत्नी आपसे संबंध बनाने के लिए हिचकिचाती है और झगड़ा भी करती है तो समझ जाएँ कि आप अपने पत्नी से उतना प्यार नहीं करते जितना उनको चाहिए, और ये भी हो सकता है कि वो आपको धोखा दे रही हो।

8. घर से ज्यादा बाहर रहना

अगर आपकी पत्नी पहले के मुकाबले घर से ज्यादा बाहर रहती है या हर रोज शाम को कही चली जाती है और पूछने पर आपको बेमन से जवाब दे तो समझ लेना कि कुछ तो गड़बड़ है।

पत्नी के अफेयर के बारे में कैसे जाने?

कहीं बीवी धोखा तो नहीं दे रही, इन 7 संकेतों से जाने.
फोन पर ज्यादा ध्यान देना अगर आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड अपने फोन पर ज्यादा ही ध्यान देने लगी हो तो समझ जाये कुछ गड़बड़ है. ... .
इमोशनल दूरी ... .
बातों को छुपाना ... .
शारीरिक संबंध में आनाकानी ... .
अकेले समय बिताना ... .
दूसरों के साथ ज़रूरत से ज़्यादा हंसी-मज़ाक या फ्लर्ट करना ... .
बात-बात पर झगड़ना.

धोखेबाज पत्नी को कैसे सबक सिखाएं?

हो सकता है कि आप बहुत ज्यादा गुस्सा भी हो जाएं, लेकिन अपनी पत्नी पर आपको गुस्सा नहीं निकालना है बल्कि उनसे बातचीत करनी है। अगर आपकी पत्नी आपको धोखा दे रही है तो सबसे पहले आपको उनसे बातचीत करके उन्हें समझाना चाहिए। आप उनसे कह सकते हैं कि यह हम दोनों की जिंदगी की सवाल है और आपको ऐसी स्थिति में समझदारी से काम लेना चाहिए।

बीवी शक क्यों करती है?

मोबाइल से चिपके रहना हर पत्नी चाहती है कि कि उसका पति घर आने पर उससे बात करे और उसको क्वालिटी टाइम दे, लेकिन कई पुरुष मोबाइल से अपना लगाव छोड़ नहीं पाते और इस गैजेट से चिपके रहते हैं. अगर मर्द अपने सेलफोन देखकर ज्यादा मुस्कुरा रहे हैं तो पत्नी का शक कई गुणा बढ़ जाता है.

एक अच्छी पत्नी में क्या क्या गुण होने चाहिए?

एक अच्छी पत्नी के 15 गुण - Qualities of a Good Wife.
एक अच्छी पत्नी ईश्वरवादी होती है। ... .
एक अच्छी पत्नी भरोसेमंद होती है। ... .
एक अच्छी पत्नी हमेशा आपका सम्मान करती है। ... .
एक अच्छी पत्नी आपके प्रियजनों से अच्छा व्यवहार करती है। ... .
एक अच्छी पत्नी मजबूत और स्वतंत्र होती है। ... .
एक अच्छी पत्नी आपको बिना शर्त प्यार करती है।.