जियो फोन में रिचार्ज कैसे करें - jiyo phon mein richaarj kaise karen

जिओ नंबर रिचार्ज कैसे करे (Jio Number Recharge Kaise Kare), जिओ रिचार्ज एक्टिवटे कैसे करे, जियो फोन में घर बैठे रिचार्ज कैसे करें, जिओ फोन में रिचार्ज कैसे करते हैं, भारत में जिओ नंबर के यूजर सबसे ज्यादा है। यह भारत की नंबर 1 कंपनी है जिसके यूजर इतने ज्यादा है। Jio नंबर लेने के बाद सबसे बड़ी समस्या आती है कि कस्टमर को शॉप पर जाकर मोबाइल रिचार्ज करवाना पड़ता है।

जिओ नंबर रिचार्ज कैसे करे (Jio Number Recharge Kaise Kare)

जियो फोन में रिचार्ज कैसे करें - jiyo phon mein richaarj kaise karen
जिओ नंबर रिचार्ज कैसे करे (Jio Number Recharge Kaise Kare)

जिओ नंबर रिचार्ज कैसे करे

इस समस्या को सुलझाने के लिए हम आपको बताएंगे की जिओ नंबर को आप घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज कैसे कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान प्रोसेस होता है जो कोई भी आसानी से कर सकता है। आज के समय में हमारा समय बहुत कीमती है और जब हमारे मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो हमें मार्केट जाना पड़ता है और उसको रिचार्ज करवाना पड़ता है उसमें हमारा काफी समय नष्ट हो जाता है। इस समस्या का समाधान आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे।

ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए आपको यहां पर दो पॉपुलर ऐप के बारे में बताया जा रहा है। हम इसकी ब्रांडिंग नहीं करते हैं। यह सिर्फ आपको ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए यहां पर इनको बताया गया है जिससे आपका समय बिल्कुल नष्ट ना हो।

  1. फोन पे (PhonePe)
  2. पेटीएम Paytm

आपको जो यहां पर दो ऐप बताए गए हैं यह बहुत ही हाई सिक्योरिटी वाले ऐप है जिसमें आपका ऑनलाइन पेमेंट बिल्कुल सेफ एंड सिक्योर होता है।

फोनपे (PhonePe) से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?

सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि फोन पर से आपको मोबाइल रिचार्ज कैसे करना है। आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में फोन पर इंस्टॉल करना है। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।

यदि आपको इस ऐप को ढूंढने में दिक्कत हो रही है तो हम आपको गूगल प्ले स्टोर का लिंक प्रोवाइड कर PhonePe रहे हैं। जिस पर आप क्लिक कर कर उस को इंस्टॉल कर सकते हैं। यदि आपके मोबाइल में पहले से ही इंस्टॉल है तो आपको इस ऐप को खोलना है।

  • जब आपका फोनपे (PhonePe) ऐप खुल जाएगा तब आपको नीचे की तरफ मोबाइल रिचार्ज का आइकन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।

जियो फोन में रिचार्ज कैसे करें - jiyo phon mein richaarj kaise karen

  • जैसे ही आप मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक कर देंगे तब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी। जहां पर एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। जिसमें Search By Number और Name इसमें आपको अपना नंबर सर्च करना है या फिर अपना मोबाइल नंबर टाइप भी कर सकते हैं जिस नंबर को रिचार्ज करना है।

जियो फोन में रिचार्ज कैसे करें - jiyo phon mein richaarj kaise karen

  • अब अपना मोबाइल नंबर डाल देंगे तो यह ऐप ऑटोमेटिक आपकी कंपनी के सारे प्लान आपको आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएंगे और जिस प्लान को आपको रिचार्ज करना है वह आप सेलेक्ट कर सकते हैं सारे प्लांस आप स्क्रॉल करके चेक कर सकते हैं।

जियो फोन में रिचार्ज कैसे करें - jiyo phon mein richaarj kaise karen

  • जब आप अपना प्लान सेलेक्ट कर लेंगे तब आपके सामने Payment करने की स्क्रीन ओपन हो जाएगी। इसमें आप UPI से भी पेमेंट कर सकते हैं डिबेट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं और क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं हमने इसमें आपको डेबिट कार्ड से पेमेंट करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर के दिखाया है आपको जिस पेमेंट ऑप्शन का सेलेक्ट करना है आप उस पेमेंट ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं। जैसे ही आप अपने डेबिट कार्ड के डिटेल्स डालेंगे तो वह कुछ स्टेप्स फॉलो करायेगा स्टेप को जैसे ही आप फॉलो कर लेंगे आपका नंबर रिचार्ज हो जाएगा।

जियो फोन में रिचार्ज कैसे करें - jiyo phon mein richaarj kaise karen

पेटीएम Paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप ओपन करना होगा। यदि आपके फोन में पेटीएम ऐप इंस्टॉल नहीं है तो आपको गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा यदि आपको पेटीएम एप ढूंढने में दिक्कत आ रही है तो हम आपको लिंक प्रोवाइड कर रहे हैं जैसे ही आप इस लिंक Paytm पर क्लिक करेंगे आप प्ले स्टोर पर पहुंच जाएंगे और वहां से आप पेटीएम इंस्टॉल कर ले।

  • जैसे ही आप अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप ओपन करेंगे तब आपको थोड़ा स्क्रोल करना पड़ेगा और आपको नीचे मोबाइल आइकॉन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।

जियो फोन में रिचार्ज कैसे करें - jiyo phon mein richaarj kaise karen

  • जैसे ही आप मोबाइल आइकन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन हो जाएंगे और इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है या फिर उसको सर्च करके सेलेक्ट कर लेना है।

जियो फोन में रिचार्ज कैसे करें - jiyo phon mein richaarj kaise karen

  • आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे तब आपका जिस कंपनी का भी मोबाइल नंबर होगा एप आपको ऑटोमेटिक उस कंपनी के सारे प्लांस दिखाएगा। आपको जिस प्लान को सेलेक्ट करना है वह प्लान आप सेलेक्ट कर सकते हैं।

जियो फोन में रिचार्ज कैसे करें - jiyo phon mein richaarj kaise karen

  • जब आप प्लान सिलेक्ट कर लेंगे तब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन नीचे आएगा जैसे यह आप उस पर क्लिक करेंगे तब आपको एक नई स्क्रीन दिखाई देगी उसमें आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे UPI के थ्रू पेमेंट, डेबिट कार्ड के थ्रू पेमेंट और क्रेडिट कार्ड के थ्रू पेमेंट। इसमें से जो ऑप्शन आपको सही लगे वह आप सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे ही आप पेमेंट करेंगे आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।

जियो फोन में रिचार्ज कैसे करें - jiyo phon mein richaarj kaise karen

यह भी पढ़े –

  • गूगल ड्राइव क्या है? कैसे यूज़ करे गूगल ड्राइव जाने इसके बारे में

Follow us on Google News:

जियो फोन में रिचार्ज कैसे करें - jiyo phon mein richaarj kaise karen

Arjun

मेरा नाम अर्जुन है और मैं CanDefine.com में एडिटर के रूप में कार्य करता हूँ। मैं CanDefine वेबसाइट का SEO एक्सपर्ट हूँ। मुझे इस क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव है और मुझे हिंदी भाषा में काफी रुचि है। मेरे द्वारा स्वास्थ्य, कंप्यूटर, मनोरंजन, सरकारी योजना, निबंध, जीवनी, क्रिकेट आदि जैसी विभिन्न श्रेणियों पर आर्टिकल लिखता हूँ और आपको आर्टिकल में सारी जानकारी प्रदान करना मेरा उद्देश्य है।

जियो फोन में ₹ 99 का रिचार्ज कैसे करें?

The Rs 666 prepaid plan from Jio is the best in value in 2022 if you are looking for an 84 days prepaid plan. ... ऑफर नहीं रहने पर क्या करें.

जियो फोन में अपने मोबाइल से कैसे रिचार्ज करें?

अपने मोबाइल पर जियो फ़ोन से रिचार्ज कैसे करे जिओ फोन से बैंक से रिचार्ज कैसे करें जानने से पहले अपने जिओ फ़ोन में माय जिओ ऐप डाउनलोड कर लें और फोन को अपडेट कर लें. बिना जिओ ऐप के रिचार्ज नहीं किया जा सकता है. माय जिओ ऐप डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.

जिओ का 28 दिन का रिचार्ज कितने का है?

हालांकि, जो यूजर्स थोड़ा कम डेटा चाहते हैं, उनके लिए कंपनी 239 रुपये का रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. इस प्लान में यूजर्स को 2GB के बजाय 1.5GB डेली डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है. साथ ही Jio Recharge Plan में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और SMS बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

जियो फोन में घर बैठे रिचार्ज कैसे कर सकते हैं?

Jio Phone में Recharge कैसे करें.
Check Jio Phone Balance. जैसे ही आप इसमें लॉगिन कर लेते है तो इसमें आपको आपके मौजूदा प्लान के बारे में जानकारी दिखाई देगी की अभी आपके फोन में कौनसा plan activate है और उसकी वैधता कितनी है इसकी जानकारी आपको इसमें दिखाई देगी..
Recharge Menu में जाए ... .
Recharge Plan. ... .
Choose Payment Method..