जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें - jio sim mein kolar tyoon kaise set karen

Jio caller tune kaise set kare free इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। आप आसान तरीका जानेंगे कि जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ? इसलिए आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें। Jio ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में कम समय में बहुत तेजी से अपनी जगह बनाया है। इसकी मुख्य वजह है किफायती रिचार्ज प्लान्स। आज लगभग हर एक स्मार्टफोन यूजर जिओ सिम यूज़ कर रहे है। jio भी अपनी कस्टमर्स की जरूरतों का पूरा ख्याल रख रहा है और एक से बढ़कर एक आकर्षक offers लाते रहता है।

अगर आप जिओ कस्टमर है तो आप caller tune भी बिलकुल free में लगा सकते है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते है कि jio me caller tune kaise lagaye ? जब आपको कोई कॉल करें तो कॉलर को एक अच्छा सा गाना सुनाई दे, इसके लिए अपने सिम में आपको caller tune की service activate करना पड़ेगा।

जिओ कॉलर ट्यून सेट कैसे करें सरल तरीका

Jio में caller tune set करने के लिए 3 तरीके है, लेकिन इस पोस्ट में आपको सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ। जिसके द्वारा बस दो मिनट में आप मनचाहे song को अपना caller tune सेट कर सकेंगे –

  • जिओ म्यूजिक एप्प।
  • SMS
  • स्टार बटन दबाकर।

तो चलिए स्टेप by स्टेप इन सभी तरीकों के बारे में जानते है।

1. जिओ म्यूजिक के द्वारा जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करे ?

स्टेप-1 Jiotune सेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में JioMusic app download करना है। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से इस एप्प को डाउनलोड कर लीजिये फिर आपको caller tune set करने का तरीका बताएँगे। अगर आपने पहले से ही जिओ म्यूजिक डाउनलोड कर रखें है तो आगे पढ़िए।

स्टेप-2 JioMusic डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। फिर इसमें लॉगिन कीजिये। आप बिना अकाउंट बनाये सिम के द्वारा भी Sign In कर सकते है। इसके बाद जिओ म्यूजिक एप्प ओपन हो जायेगा। होम पेज पर अलग-अलग केटेगरी में song show होगा।

आपको जिस भी song को caller tune set करना है उसे सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें - jio sim mein kolar tyoon kaise set karen

स्टेप-3 सर्च करने पर उस song से सम्बंधित सारे गाने आ जायेंगे। यहाँ कॉलर tune सेट करना है उस song पर टैप कीजिये। जैसे ही सांग पर टैप करेंगे नीचे सांग प्ले बार ओपन हो जायेगा और सांग प्ले होने लगेगा। इसे अपना jiotune सेट करने के लिए सांग प्ले बार पर टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –

जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें - jio sim mein kolar tyoon kaise set karen

स्टेप-4 इसके बाद प्ले बार फुलस्क्रीन में ओपन हो जायेगा। यहां song डाउनलोड, शेयर ऑप्शन के साथ Set as a JioTune का भी ऑप्शन मिलेगा। इस गाने को अपना caller tune set करने के लिए Set as a JioTune पर टैप कीजिये।

जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें - jio sim mein kolar tyoon kaise set karen

ध्यान दें – अगर Set as a JioTune का ऑप्शन हाईड रहेगा तो इसका मतलब वो गाना कॉलर tune के लिए उपलब्ध नहीं है। आप कोई दूसरा गाना Try कीजिये।

स्टेप-5 अगले स्टेप में एक कन्फर्मेशन विंडो ओपन होगा। यहाँ फिर से Set as a JioTune पर टैप कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

जिओ सिम में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें - jio sim mein kolar tyoon kaise set karen

अब आपको jio sim पर caller tune set होने का confirmation मैसेज प्राप्त होगा। आप किसी दूसरे मोबाइल से कॉल करके भी कन्फर्म कर सकते है। इस तरह हम बहुत आसानी से अपने जिओ सिम पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।

जिओ म्यूजिक के अलावा आप अन्य तरीकों से भी जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते है। ये भी बहुत आसान है। नीचे आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताया गया है।

2. SMS के द्वारा Jio Me Caller Tune Kaise Lagaye

आप अपने जिओ सिम से 56789 पर SMS करके भी caller tune set कर सकते है। बस आपको मैसेज बॉक्स में JT टाइप करके 56789 number पर SMS करना है। उसके बाद कोई भी गाना सेलेक्ट करके रिप्लाई कर देना है।

3. जिओ ट्यून को कॉपी करने के लिए स्टार दबाएं

अगर आप किसी को कॉल करते है और उसके सिम पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट है तो आपको एक आवास सुनाई देगा कि जिओ ट्यून को कॉपी करने के लिए स्टार दबाएं .

अगर उसके जिओ कॉलर ट्यून को कॉपी करना चाहते है तब आप अपने फ़ोन में स्टार (*) दबाकर भी उसके गाने को कॉपी कर सकते है। उसका कॉलर ट्यून आपके jio sim पर भी activate हो जायेगा।

ये उपयोगी जानकारी भी आपको पढ़ना चाहिए :-

  1. जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे चेंज करें
  2. Ye Ek VIP Number Hai Jio Caller Tune Set Kare
  3. Best Jio Tune Hindi | टॉप जिओ कॉलर ट्यून की लिस्ट

इस पोस्ट में jio me caller tune set kaise kare इसकी जानकारी पूरी जानकारी स्टेप by आसान तरीके से बताया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें इसका तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी टिप्स & ट्रिक्स शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You !

जिओ के नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

SMS द्वारा Jio कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको 56789 नंबर 'JT' के साथ नीचे दिए गए विकल्पों में से अपने अनुसार एक लिखकर भेजना है। फिल्म का नाम, एल्बम का नाम या गायक नाम। आपके मैसेज भेजते ही आपकी रज़ामंदी जानने के लिए एक मैसेज आएगा, जिसका जवाब आप 'Y' के साथ दें।

कॉलर ट्यून सेट करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

आप सबसे पहले अपने फोन के मैसेज़-बोक्स मे जाये और टाईप करे NT><space><Name और इसे 543215 पर भेज दे । Name मे आप अपना नाम रखेंगे । मैसेज़ भेजने के कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज़ आयेगा , जिसमे आपको अलग-अलग तरह से callertune, जो आपके नाम से जुडे होंगे, को चुनने का विकल्प होता है ।