जिओ फोन से नेट कैसे शेयर करें? - jio phon se net kaise sheyar karen?

नमस्कार प्रिय पाठकों, टेक्नोलॉजी 4 एव्री 1 में आपका स्वागत है. आज के पोस्ट में हम जिस टॉपिक पर बात करने वाले हैं वो है अपने जियो फोन से किसी भी दूसरे फोन में नेट कैसे चलाएं ? यदि आपके पास भी भारत का सबसे सस्ता फोन है तो इस पोस्ट को बिलकुल भी स्किप न करें काफी लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं की एक जियो फोन से दूसरे जियो फोन में नेट कैसे चलाएं?  पर उनको कोई सतुष्टि भरा जबाब नहीं मिल पता है इसीलिए आज में आपको बताऊंगा की जिओ फोन का नेट किसी दूसरे फोन में कैसे चलाएं? बस पोस्ट को अधूरा न छोड़ें.

जिओ फोन से नेट कैसे शेयर करें? - jio phon se net kaise sheyar karen?

अपने जियो फोन से किसी भी दूसरे फोन में नेट कैसे चलाएं ?

जिओ फोन चलने वालों के सामने ये बहुत बड़ी समस्या होती है की अपने फोन से किसी भी दूसरे फोन में क्या नेट चलाया जा सकता है, क्या अपने मोबाइल का डेटा दूसरे फोन में भेजा जा सकता है, तो इसका जबाब है हाँ. रिलायंस का ये फोन भारत में काफी पसंद किया जा रहा है, क्योंकि ये सस्ता होने के साथ साथ 4जी स्पीड देता है तथा सभी एंड्राइड फीचर्स भी यूजर को प्रदान करता है.

बड़े दिनों से इस फोन के चाहने वाले राह देख रहे थे कि कब हम जियो फोन से किसी भी दूसरे फोन में नेट कैसे चलाएं ? या फिर एक जियो फोन से दूसरे जियो फोन में नेट कैसे चलाएं? तो दोस्तों इस कंपनी के मालिक ने आप लोगों की बात सुन ली है और एक फीचर ऐड किया है जिससे आपके सभी शवालों के जबाब मिल जायेंगे.

कंपनी ने लोगों की परेशानी को देखते हुए एक App लांच किया है Jio Switch. इसके माध्यम से आप जिओ To जिओ और दूसरे एंड्राइड मोबाइल में भी डेटा का आदान प्रदान कर सकते हैं. यदि आपका मोबाइल पुराना भी है तो भी कोई दिक्कत नहीं है उसमे भी ये फीचर काम करेगा. यदि आप इस पोस्ट को अंत तक बिना छोड़े पढ़ते हैं तो निश्चित ही आपकी परेशानी Resolve हो जायेगी.

Jio Switch के बारे में - जीओ स्विच एप्प गूगल के प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है. जिसको कोई भी एंड्राइड यूजर आसानी से डाउनलोड कर सकता है. इसके साइज की बात करें तो ये अप्प 6.9 MB की है जिसको अभी तक 10,000,000+ यूजर्स द्वारा Download किया गया है.

जिओ फोन से नेट कैसे शेयर करें? - jio phon se net kaise sheyar karen?

Jio Switch App में नया क्या है - 

सुधार और Update

- JioSwitch इस समय Android 10 पर काम करने लगा है.

- आवश्यक उपयोगकर्ता अनुमतियों की संख्या पहले के मुकाबले कम.

- JioSwitch अपडेट फाइल के फोल्डर और ट्रांसफर की गई फाइल्स की निश्चित लोकेशन मिलेगी.

- रिसीव्ड हुए ऐप्स स्क्रीन में इंस्टॉल ऐप बटन के साथ फिक्स्ड इश्यू रहेगा.

- वेबकैम के साथ उपयोग करने के लिए पीसी के साथ फाइल ट्रांसफर करते समय क्यूआर स्कैन कोड जोड़ा गया है.

- कुछ बग और क्रैश फिक्स, OutOfMemoryErrors को हैंडल करने के लिए.

  • गर्लफ्रेंड के जिओ नंबर की Incoming/Outgoing कॉल डिटेल कैसे निकालें
  • किसी भी कंपनी के मोबाइल से डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले ?

अपने जियो फोन से किसी भी दूसरे फोन में नेट कैसे चलाएं ?

आगे बढ़ने से पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक कर लीजिए ताकि आपका मोबाइल अपडेट हो जाए. यदि आप अपडेट नहीं करेंगे तो इस फीचर का आनंद ही नहीं ले पाएंगे. मोबाइल में ये ऑप्शन तभी दिखेगा जब आप मोबाइल को अपडेट कर लेंगे.

1. जिओ फ़ोन को अपडेट करने के बाद Jio Switch एप्प को फोन में तुरंत इंस्टॉल कर लें.

2. इसी प्रकार आपको जिस भी फोन में डाटा अदान प्रदान करना है उसमे भी ये एप्प इंस्टॉल कर लें.

3. इसके बाद जिस फोन से डाटा का ट्रांसफर करना है उसमे एप्प को खोल लें.

4. उसके बाद आपके सामने दो बटन दिखाई देंगे Send और Received . अब आपको Send  बटन पर क्लिक करना है.

5. अब आप अपने मोबाइल से जो भी फाइल सेंड करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर लें और Done पर प्रेस कर दें.

6. अब आप जिस मोबाइल में फाइल्स लेना चाहते हैं उसमे जीओ स्विच एप्प को ओपन कर लें और Receive. कर लें.

7. अब आपको AndRoid Phone, iPhone और Jio Phone के तीन ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको जिओ फ़ोन चुन लेना है,  क्योंकि हम इसी से डाटा ट्रांसफर कर रहे हैं.

8. फिर Launch Wi-Fi  Settings पर क्लिक करके Available Network को सेलेक्ट कर देना है.

9. इसके बाद अपने मन का कोई भी पासवर्ड डालकर Continue पर क्लिक करना है.

10. अब आपके सामने Start Receive दिखाई देगा, इस पर क्लिक करिए और डेटा को रिसीव करिये.

  • Jio Phone और Jio Phone 2 में WiFi Hotspot कैसे चलाएं?
  • जिओ फ़ोन और जिओ 4G सिम की इंटरनेट Speed कैसे बढ़ाएं |बेस्ट तरीका|

जिओ फोन का नेट किसी दूसरे फोन में कैसे चलाएं?

1. सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में लिंक Jio Switch Download पर क्लिक करके App डाउनलोड कर इन्स्टॉल कर लें.

2. अब जैसा कि ऊपर बताया है वैसे ही एप्प को ओपन कर सेंड (Send) के बटन पर क्लिक कर देना है.

3. एक बार फिर से फाइल सेलेक्ट करके के Done बटन पर क्लिक कर देना है.

4. अब दूसरे एंड्राइड मोबाइल में जीओ स्विच एप्लिकेशन को ओपन कर लेना है और Receive में जाना है.

5. अब आपको इसमें जिओ फ़ोन सेलेक्ट करना है बिलकुल पहले की तरह ही.

6. अब Available Network पर क्लिक करना है और कोई भी अपने मन का पासवर्ड डाल देना है.

7. अब जिओ फ़ोन से एंड्राइड फ़ोन में फाइल रिसीव करने के लिए Start Receive पर क्लिक कर दें.

  • 1 साल के लिए जिओ फ़ोन में फ्री रिचार्ज कैसे करें

तो ये मेरी पोस्ट थी जिसमे मेने आपको बताया कि अपने जियो फोन से किसी भी दूसरे फोन में नेट कैसे चलाएं ?, एक जियो फोन से दूसरे जियो फोन में नेट कैसे चलाएं? और जिओ फोन का नेट किसी दूसरे फोन में कैसे चलाएं? इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो जरूर पूछिए.