हीरा पहनने से क्या होता है? - heera pahanane se kya hota hai?

हीरा मालामाल भी कर सकता है और कंगाल भी। कई लोग शौक के तौर पर तो कई लोग दिखावे के लिए हीरा पहनने हैं। हीरे की अंगुठी या नेकलेस पहनते हैं। प्राचीन समय में रानियां हीरे का मुकुट पहनती थीं। आओ जानते हैं कि हीरा पहनने के क्या फायदे और क्या नुकसान है। हीरे को अंग्रेजी में डायमंड कहते हैं। उनका उपरत्न है ओपल, जरकन, फिरोजा और कुरंगी।


हीरा पहनने के फायदे :

1. इसे पहनने से रूप और सौंदर्य निखार होता है।

2. इसे पहनने से यश व प्रतिष्ठा प्राप्त होती है।

3. कहते हैं कि यह मधुमेह औ नेत्र रोग में लाभदायक है।

4. उचित रत्ती का हीरा पहनने से लाभ मिलता है।

5. हीरा पहनने से व्यक्ति की कंगाली दूर हो जाती है।

6. कला, फिल्म, और संगीत के क्षेत्र में जो सफलता हासिल करना चाहते हैं वे हीरा पहन सकते हैं।

7. संबंधों में मधुरता के लिए भी हीरा पहना जाता है।

8. कुंडली की जांच करने के बाद उचित रत्ती का हीरा पहनने से आयु बढ़ती है।

1. शुक्र की राशि वृषभ और तुला वालों के लिए हीरा पहनने की सलाह दी जाती है, परंतु यह उचित नहीं है क्योंकि एक ही नक्षत्र कृत्तिका मेष एवं वृषभ राशि दोनों में आती है और हीरा कृत्तिका नक्षत्र वाले को नहीं पहनना चाहिए क्योंकि मेष राशि वाले हीरा पहनते ही दुर्धर्ष विकृति के शिकार हो जाते हैं। वृषभ राशि वाले तो हीरा पहन सकते हैं किन्तु केवल वे ही पहनेगें जिनका जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ है। पूरे वृषभ राशि वाले नहीं पहन सकते हैं।

2. इसी प्रकार मृगशिरा नक्षत्र भी वृषभ एवं मिथुन राशि दोनों में आती है तथा मिथुन राशि वालों को हीरा धारण नहीं करना चाहिए अन्यथा उनका व्यभिचारी होना तय माना जाता है और भी दोष हो सकते हैं। इस प्रकार हम देखते हैं कि

3. लाल किताब के अनुसार तीसरे, पांचवें और आठवें स्थान पर शुक्र हो तो हीरा नहीं पहनना चाहिए।

4. टूटा-फूटा हीरा भी नुकसानदायक होता है यह जातक के जीवन में कंगाली ला सकता है।

5. कुंडली में शुक्र, मंगल या गुरु की राशि में बैठा हो या इनमें से किसी एक से दृष्ट हो या इनकी राशियों से स्थान परिवर्तन हो तो हीरा मारकेश की भांति बर्ताव करता है और वह आत्महत्या या पाप की ओर अग्रसर करता है।

6. माणिक और मूंगे के साथ हीरा या हीरे के साथ माणिक या मूंगा पहनने से नुकसान हो सकता है।

7. हीरे की विकिरण क्षमता अत्यधित होती है अत: यदि सोच समझ कर नहीं पहना तो रक्त रोग, दमा, रक्त शर्करा, तथा ग्रंथि अर्बुद व्याधि के अलावा जातक संतति दुःख से पीड़ित हो जाता है, क्योंकि हीरे का असर धीरे धीरे रक्त वाहिनियों पर होता है। यदि 5 वर्ष तक हीरा धारण कर रखा है तो यह सारे रोग हो सकते हैं।

8. शुक्र यदि मंगल या गुरु की राशि में बैठा हो, या इनमें से किसी एक से दृष्ट हो या इनकी राशियों से स्थान परिवर्तन हो तो हीरा बहुत हानि पहुंचाता है।

Diamond stone benefits astrology in hindi : हीरा का अंग्रेजी में डायमंड कहते हैं। हीरा नहीं पहन सकते हैं तो इसका उपरत्न है- ओपल, जरकन, फिरोजा और कुरंगी। सभी को अपनी राशी या कुंडली के आधार पर ही पहनना चाहिए। आओ जानते हैं कि हीरा पहनने के क्या फायदे हैं।


हीरा पहनने के चमत्कारी फायदे (Amazing benefits of wearing diamond) :
1. इसे पहनने से रूप और सौंदर्य निखार होता है।
2. इसे पहनने से यश व प्रतिष्ठा प्राप्त होती है।


3. कहते हैं कि यह मधुमेह औ नेत्र रोग में लाभदायक है।

4. उचित रत्ती का हीरा पहनने से लाभ मिलता है।

5. हीरा पहनने से व्यक्ति की कंगाली दूर हो जाती है।

6. कला, फिल्म, और संगीत के क्षेत्र में जो सफलता हासिल करना चाहते हैं वे हीरा पहन सकते हैं।

7. संबंधों में मधुरता के लिए भी हीरा पहना जाता है।

8. कुंडली की जांच करने के बाद उचित रत्ती का हीरा पहनने से आयु बढ़ती है।

9. हीरा पहनने से शुक्र बलवान होता है।

10. हीरा पहनने से रिश्तों में सुधार होता है।

हीरा पहनने से क्या होता है? - heera pahanane se kya hota hai?

Diamond gemstone

  • हीरा पहनने से क्या होता है? - heera pahanane se kya hota hai?

    हीरा पहनने के फायदे और नुकसान

    रत्न शास्त्र में हर ग्रह का अपने-अपने रत्न हैं। 84 रत्नों में से एक है हीरा जो शुक्र का रत्न हैं। रत्न शास्त्र के अनुसार, अगर हीरा किसी को सूट कर जाए तो व्यक्ति का जीवन सुख समृद्धि से भर जाता है। लेकिन, हीरा सभी को सूट आ जाए ऐसा जरूरी नहीं है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हीरा पहनने से पहले कुछ बातों का पता होने बेहद जरुरी है। तो आइए जानते हैं हीरा किसे और कैसे धारण करना चाहिए।

  • हीरा पहनने से क्या होता है? - heera pahanane se kya hota hai?

    हीरा पहनने के लाभ

    सबसे पहले जानते हैं हीरा पहनने से व्यक्ति को क्या लाभ मिलता है। शुक्र ग्रह को सौंदर्य और वैवाहिक सुख आदि का प्रतीक माना जाता है। हीरा पहनने से वैवाहिक संबंध मजबूत होते हैं। इसके अलावा जो लोग आभूषण, कपड़े, कॉस्मेटिक्स से जुड़ा व्यापार करते हैं उन लोगों को भी हीरा पहनने से लाभ बहुत लाभ होता है। हीरा धारण करने से आयु में भी वृद्धि होती है।

    इस तारीख को जन्में लोगों को देरी से आता है बुढ़ापा, जानें इनकी विशेषताएं

  • हीरा पहनने से क्या होता है? - heera pahanane se kya hota hai?

    इन मुश्किलों से भी मिलता है निजात

    अगर किसी व्यक्ति के विवाह में देरी आ रही है या फिर विवाह होने में तमाम तरह की अड़चन आ रही हैं तो भी आप किसी ज्योतिष से सलाह लेकर हीरा धारण कर सकते हैं। हीरा पहनने से व्यक्ति की आर्थिक समस्याएं भी कम होती हैं। इसके अलावा जो लोग कला फिल्म और संगीत से जुड़े क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहते हैं वह हीरा धारण कर सकते हैं।

  • हीरा पहनने से क्या होता है? - heera pahanane se kya hota hai?

    ​किस राशि वालों के लिए अच्छा रहता है हीरा धारण करना

    हीरा रत्न शुक्र की राशि तुला और वृषभ वालों के लिए उचित रहता है। हालांकि, वृषभ राशिवालों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए की इस राशि के जिन के जिन लोगों का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ है। केवल वही इस रत्न को धारण कर सकते हैं। सभी वृषभ राशि वालों को ये सूट आ जाए ऐसा नहीं है।

  • हीरा पहनने से क्या होता है? - heera pahanane se kya hota hai?

    हीरा पहनने के नुकसान और सावधानियां

    अगर कोई विपरीत राशि वाला हीरा धारण करता है तो हो सकता है उस परेशानियों का सामना करना पड़े। हीरा धारण करने से पहले आपको एक बार किसी ज्योतिष से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

  • हीरा पहनने से क्या होता है? - heera pahanane se kya hota hai?

    किस प्रकार का रत्न करना चाहिए धारण

    हीरा धारण करने के लिए शुक3वार का दिन सबसे अच्छा है इस दिन शुक्ल पक्ष में स्नान आदि के बाद पांच अगरबत्ती जलाकर और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने बैठकर ॐ शं शुक्राय नम: मंत्र का 108 बार जप करें। उसके बाद अपनी अंगूठी के ऊपर भी अगरबत्ती को घूमाएं। मां लक्ष्मी के चरणों में गंगा जल और दूध में अंगूठी डालकर फिर उसे अनामिका या माध्यिका उंगली में पहन लें। ऐसे करने से उसका नकारात्मक प्रभाव कम होता है।

  • हीरा पहनने से क्या होता है? - heera pahanane se kya hota hai?

    ​इन बातों का रखें खास ख्याल

    जब भी आप हीरा धारण करें तो हमेशा याद रखें की उसके साथ मूंगा या गोमेद धारण नहीं करना चाहिए। वहीं, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र अशुभ प्रभाव में है तो आपको हीरा धारण नहीं करना चाहिए ये आपको अशुभ परिणाम भी दे सकता है। इसके अलावा जो लोग आध्यात्मिक पेशे से जुड़े हुए हैं उन्हें हीरा धारण नहीं करना चाहिए। इसके अलावा हीरे के साथ पुखराज लहसुनिया और पन्ना भी नहीं धारण करना चाहिए।

हीरा कौन सी राशि को पहनना चाहिए?

शुक्र ग्रह का रत्न है हीरा जिस व्यक्ति की राशि में शुक्र ग्रह मजबूत होता है, उसे कई तरह के सुख की प्राप्ति होती है. ज्योतिष के अनुसार, वृषभ, मिथुन, तुला, कन्या और मकर राशि वाले जातक हीरा धारण कर सकते हैं. इस राशि वाले अगर हीरा धारण करते हैं, तो इनके स्वास्थ्य, व्यापार और वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं.

क्या हीरा पहनने के कोई फायदे हैं?

शुक्र ग्रह की कृपा पाने के लिए धारण करते हैं हीरा लोग शुक्र ग्रह की कृपा पाने के लिए हीरा धारण करते हैं, हीरे के अंगूठी में या फिर गले की चेन में पहनते हैं, शुक्र ग्रह सुख समृद्धि देने वाला है और इसकी कामना से ही लोग हीरे को धारण करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को ऐश्वर्य का ग्रह माना जाता है.

हीरा पहनने का सही समय क्या है?

हीरा धारण करने के लिए इसे सोने या चांदी की अंगूठी में बनवाना चाहिए। हीरा को शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को सूर्योदय के बाद धारण करना चाहिए।

हीरा कौन सी उंगली में पहना जाता है?

हीरे की अंगूठी तर्जनी या कनिष्ठा उंगली में डाली जाती है । तर्जनी गुरु की उंगली है इसमें माना जाता है कि शुक्र उच्च का हो गया । कनिष्ठा बुध की उंगली है जो शुक्र का मित्र है। रिंग फिंगर में हीरा डालना फैशन बन गया है इसलिए शादी ब्याह या शौक़ से लोग डालने लगे है।