हमसफर का गाड़ी नंबर क्या है? - hamasaphar ka gaadee nambar kya hai?

इस बार के रेल बजट में घोषित नई नवेली ट्रेन हमसफर अपने पहले सफर पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए 16 दिसंबर को रवाना होगी. तमाम सुख सुविधाओं से लैस हमसफर एक्सप्रेस पर सफर करने के लिए 15 फीसदी से लेकर 73 फीसदी तक ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा. यानी प्रभु की हमसफर एक्सप्रेस पर सफर करने के लिए रेल यात्रियों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

हमसफर के लिए रेलवे ने फ्लैक्सी फेयर स्टाइल में किराये तय किए हैं. इस ट्रेन में राजधानी, दुरन्तो और शताब्दी एक्सप्रेस की तरह किराए बढ़ेंगे, यानी सीटों की उपलब्धता किराया तय करेगी. रेलवे बोर्ड ने इस पर मुहर लगा दी है और शुक्रवार से हमसफ़र ट्रेन की सेवा आनंद विहार से गोरखपुर के बीच शुरू हो जाएगी.

वैसे तो आनंद विहार से गोरखपुर के बीच मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के 3 एसी का बेस फेयर 960 रुपया है. लेकिन हमसफर का बेसफेयर 15 फीसदी ज्यादा रखा गया है. इस तरह से हमसफर का बेसफेयर 1104 रुपया होगा. पूरी ट्रेन में उपलब्ध सीटों की 50 फीसदी सीटों की बुकिंग 1104 रुपये पर ही होगी. इसके बाद 10 प्रतिशत सीटें 1214 रुपये पर बुक होंगी. इसके बाद 10 प्रतिशत सीटों की बुकिंग 1325 रुपये पर. अगला 10 प्रतिशत सीट 1435 रुपये पर. इससे अगला 10 प्रतिशत सीट 1546 रुपये पर. अंतिम दस प्रतिशत सीट 1656 रुपये पर होगी. बता दें कि इसके अलावा रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट चार्ज, सर्विस टैक्स, कैटरिंग चार्ज अलग से देना होगा. हालांकि बेडरोल यात्रा किराया दर पर ही दिए जाएंगे.

हमसफर एक्सप्रेस में सभी डिब्बे 3 एसी के हैं लेकिन किराए की बात करें तो यह एक्सप्रेस ट्रेनों के सेकंड एसी के किराए से ऊपर के किराए हैं. ट्रेन में मौजूद सीटों का 10 फीसदी तत्काल कोटे को दिया गया है. हालांकि रेलवे ने सीट खाली ना जाए इसके लिए भी गुंजाइश रखी है. इसके तहत अगर सीट खाली रह जाती है तो इसकी बुकिंग करंट काउंटर से होगी। इसमें अंतिम टिकट जितने दर पर जारी की गई होंगी उससे 10 प्रतिशत राशि कम ली जाएगी. ट्रेन में टीटीई भी खाली सीटों को इसी दर पर एलॉट करेंगे.

हमसफर एक्सप्रेस का टाइम टेबल
गोरखपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू होने जा रही हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन बार चला करेगी. ट्रेन नंबर 12595/12596 गोरखपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच में हफ्ते में दो बार चलेगी. ट्रेन नंबर 12571/12572 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार बढ़नी होते हुए चलेगी. वैसे तो 16 दिसंबर को हमसफर एक्सप्रेस का उद्घाटन शाम को 4:00 बजे किया जाएगा लेकिन गोरखपुर और आनंद विहार के बीच चलने जा रही इस ट्रेन की टाइमिंग कुछ अलग ही होगी.

रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 12595/12596 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार चलेगी. 20 दिसंबर से यह ट्रेन हर मंगलवार और बृहस्पतिवार को गोरखपुर से रात को 8:00 बजे रवाना होकर आनंद विहार टर्मिनल पर अगले दिन सुबह 8:50 पर पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 12596 आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 21 दिसंबर से हर बुधवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 8:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:50 पर गोरखपुर पहुंच जाया करेगी. एसी 3 के 18 डिब्बों और सेकेंड क्लास कम लगेज वैन के दो डिब्बों की बनी हुई ट्रेन कानपुर सेंट्रल लखनऊ बाराबंकी गोंडा और बस्ती रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

ट्रेन नंबर 12572/12571 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन बढ़नी होते हुए चलाई जाएगी. ट्रेन नंबर 12572 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस हर सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात को 8:00 बजे चल कर अगले दिन सुबह 9:15 पर गोरखपुर पहुंच जाया करेगी. वापसी की यात्रा में ट्रेन नंबर 12571 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस हर रविवार को शाम 7:00 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल पर सुबह 8:50 पर पहुंच जाया करेगी. 3 एसी के 18 डिपो और सेकंड क्लास कम लगेज वैन के दो डिब्बों वाली यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल लखनऊ बाराबंकी गोंडा और बढ़नी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुका करेगी.

Hamsafar Express Trains: भारतीय रेलवे की हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 3 टीयर एसी डिब्बों वाली रेलगाड़ी हैं. देश में पहली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से चलायी गई थी.

हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस आधारित यात्री जानकारी प्रणाली, आग और धुंआ पकड़ने के यंत्र रहते है इसके अलावा ट्रेन में मोबाइल एवं लैपटॉप के लिए चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं रहती है.

Hamsafar Express Trains Timetable

Name Start Station Start Time End Station End Time Distance
BDTS SHC Humsafr (22913) BANDRA TERMINUS 12:55 SAHARSA JN 03:55 2064 kms
SC Duronto Express (22203) VISAKHAPATNAM 19:45 SECUNDERABAD JN 06:15 699 kms
MAS Duronto Express (22206) MADURAI JN 22:45 MGR CHENNAI CTL 07:20 559 kms
BDTS Humsafar (22914) SAHARSA JN 16:45 BANDRA TERMINUS 07:35 2064 kms
RAJ Humsafar Express (22985) UDAIPUR CITY 23:30 DELHI S ROHILLA 12:15 736 kms
RAJ Hamsafar Express (22986) DELHI S ROHILLA 16:15 UDAIPUR CITY 04:45 736 kms
GKP Humsfar (12572) ANAND VIHAR TRM 20:00 GORAKHPUR JN 09:35 838 kms
ANVT Humsafar (12571) GORAKHPUR JN 18:45 ANAND VIHAR TRM 08:50 838 kms
BNC Premium Special (02353) Patna Jn 13:45 Bangalore Cant 09:15 2706 kms
ADI MAS Humsafar (22920) AHMEDABAD JN 15:25 MGR CHENNAI CTL 22:35 1723 kms
MAS ADI Humsafar (22919) MGR CHENNAI CTL 20:30 AHMEDABAD JN 03:15 1723 kms
Champaran Humsfr (15705) KATIHAR JN 06:00 DELHI 11:50 1474 kms
BBS Humsafar (22834) KRISHNARAJAPURM 16:05 BHUBANESWAR 18:05 1501 kms
TBM Humsafr (14815) BHAGAT KI KOTHI 16:10 TAMBARAM 10:40 2503 kms
Champaran Hmsfr (15706) DELHI 13:45 KATIHAR JN 19:20 1474 kms
GIMB Humsafar (19423) TIRUNELVELI 07:45 GANDHIDHAM BG 04:30 2708 kms
TPTY Humsafar (22706) JAMMU TAWI 05:30 TIRUPATI 11:25 2983 kms
JAT Humsafar Superfast (22705) TIRUPATI 17:55 JAMMU TAWI 21:10 2989 kms
TEN Humsafar (19424) GANDHIDHAM BG 14:00 TIRUNELVELI 11:30 2708 kms
UDZ Humsafar Express (19668) MYSURU JN 10:00 UDAIPUR CITY 04:55 2267 kms
MYS Humsafar Express (19667) UDAIPUR CITY 21:10 MYSURU JN 16:26 2267 kms
Humsafar Express (22888) YESVANTPUR JN 09:55 HOWRAH JN 18:30 1959 kms
Humsafar Express (22887) HOWRAH JN 12:40 YESVANTPUR JN 21:35 1959 kms
KCVL Humsafar (16320) BANASWADI 19:00 KOCHUVELI 09:05 845 kms
Humsafar Express (22833) BHUBANESWAR 12:00 KRISHNARAJAPURM 13:00 1520 kms
DURG Humsafar (22868) H NIZAMUDDIN 08:25 DURG 06:30 1275 kms
Humsafar Express (22867) DURG 10:55 H NIZAMUDDIN 06:10 1277 kms
SGNR Humsafar Superfast (22498) TIRUCHCHIRAPALI 04:45 SHRI GANGANAGAR 13:25 3123 kms
HWH Humsafar Superfast (20890) TIRUPATI 16:10 HOWRAH JN 18:30 1617 kms
ANVT Humsafar (12595) GORAKHPUR JN 20:00 ANAND VIHAR TRM 08:50 771 kms
GKP Humsafar (12596) ANAND VIHAR TRM 20:00 GORAKHPUR JN 07:50 771 kms
BGKT Humsafar (14816) TAMBARAM 19:15 BHAGAT KI KOTHI 19:10 2512 kms
BGKT Humsafar (19043) BANDRA TERMINUS 21:40 BHAGAT KI KOTHI 14:45 931 kms
Humsafar Express (22317) SEALDAH 13:10 JAMMU TAWI 23:30 1945 kms
Humsafar Superfast (22318) JAMMU TAWI 07:25 SEALDAH 18:05 1938 kms
PURI Humsafar (19317) INDORE JN BG 13:20 PURI 20:05 1603 kms
LPI INDB Humsafr (19315) LINGAMPALLI 21:20 INDORE JN BG 01:35 1543 kms
INDB Humsafar Express (19318) PURI 23:55 INDORE JN BG 11:25 1608 kms
AGTL Humsafar (12503) BENGALURU CANT 10:15 AGARTALA 03:45 3534 kms
BNC Humsafar (12504) AGARTALA 05:15 BENGALURU CANT 21:15 3534 kms
Humsafar Express (20889) HOWRAH JN 12:40 TIRUPATI 14:45 1617 kms
PUNE SRC Humsafr (20821) PUNE JN 10:30 SANTRAGACHI JN 18:15 2064 kms
Humsafar Express (20822) SANTRAGACHI JN 18:25 PUNE JN 02:45 2064 kms
JBP SRC Humsafr (20827) JABALPUR 21:20 SANTRAGACHI JN 16:45 1120 kms
Humsafar Express (20828) SANTRAGACHI JN 20:25 JABALPUR 15:55 1120 kms
TPJ Humsafar Superfast (22497) SHRI GANGANAGAR 02:00 TIRUCHCHIRAPALI 11:20 3123 kms
BDTS Humsafar (19044) BHAGAT KI KOTHI 16:30 BANDRA TERMINUS 09:20 931 kms
ANVT Humsafar (22437) PRAYAGRAJ JN. 22:20 ANAND VIHAR TRM 06:05 621 kms
Ald Humsafar (22438) ANAND VIHAR TRM 22:20 PRAYAGRAJ JN. 06:20 621 kms
BAND Humsafar (16319) KOCHUVELI 18:05 BANASWADI 10:45 845 kms
AJNI Humsafar Express (22139) PUNE JN 22:00 AJNI 13:15 886 kms
PUNE Humsafar (22140) AJNI 19:50 PUNE JN 11:45 886 kms

Hamsafar Express Trains: हमसफर एक्सप्रेस किराया

इस रेलगाड़ी में अलग-अलग श्रेणियों का किराया अलग-अलग है. ये रेलगाड़ी मध्यम क्लास के मुसाफिरों द्वारा काफी पसंद की जाती हैं, क्यूंकि ये कम समय लेते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ती है.

Hamsafar Express Trains: हमसफर एक्सप्रेस का रूट

इन सभी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन अलग-अलग रूट पर चलती है, यें ट्रेन एक राज्य से दूसरे राज्य को जोडती है. राजधानी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के हाल्ट में पूरी जानकारी के लिए मुसाफिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं या NTES ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

Hamsafar Express Trains: हमसफर एक्सप्रेस टिकट बुकिंग

देश के अलग-अलग राज्यों को जाने वाली इन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए टिकट आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिसियल वेबसाइट व ऐप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते है और वहीं पर टिकट का ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है. इसके अलावा रेलवे के सभी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन आउंटर से भी आप इन ट्रेनों के टिकट की बुकिंग कर सकते है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

हमसफर के गाड़ी नंबर क्या है?

हमसफर एक्सप्रेस – 12235, मधुपुर जंक्शन (MDP) से दिल्ली आनंद विहार टर्मिनस रेलवे स्टेशन (ANVT)

हमसफर एक्सप्रेस कहाँ से कहाँ तक चलती है?

19670 - Humsafar Express, सप्ताह के 1 दिन PPTA (पाटलीपुत्र) से UDZ (उदयपुर सिटी) तक चलती है। 19670 mail express ट्रेन, पाटलीपुत्र से 12:15 बजे निकलती है और 07:30 बजे उदयपुर सिटी पहुँचती है। 19670 ट्रेन, कुल 31hr 15min में यह सफ़र तय करती है एवं यात्रा के दौरान 22 स्टेशनों पर रुकती है।

हमसफर ट्रेन कौन कौन से दिन चलती है?

हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में दो-दो दिन बरास्ता गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ और कानपुर होकर गुजरेगी। ट्रेन संख्या 15706 दिल्ली जंक्शन- कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 1.45 बजे चलेगी व अगले दिन शाम 7.20 बजे कटिहार पहुंचेगी।

हमसफर ट्रेन का किराया कितना होता है?

- हमसफर ट्रेन का शुरुआती किराया 1165 रुपए है। इसकी तुलना में दूसरी ट्रेनों का किराया कम है। - गोरखपुर से आनंद विहार के बीच करीब 10 ट्रेन और हैं। इनमें गोरखधाम एक्सप्रेस के AC-3 का बेस फेयर 992 रुपए और कुल किराया 1125 रुपए है।