हमें वनों और वन्य जीवों का संरक्षण बुद्धि से क्यों करना चाहिए? - hamen vanon aur vany jeevon ka sanrakshan buddhi se kyon karana chaahie?

हमें वन एवं वन्य जीवन का संरक्षण क्यों करना चाहिए

वन एवं वन्य जीवन को निम्नलिखित कारणों से सुरक्षित रखना चाहिए

(1) प्रकृति में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए।
(2) जीन पूल की सुरक्षा के लिए।
(3) फल, मेवे, सब्ज़ियाँ तथा औषधियाँ प्राप्त करने के लिए।
(4) इमारती तथा जलाने वाली लकड़ी प्राप्त करने के लिए।
(5) पर्यावरण में गैसीय संतुलन बनाने के लिए।
(6) वृक्षों के वायवीय भागों से पर्याप्त मात्रा में जल का वाष्पन होता है जो वर्षा के स्रोत का कार्य करते हैं।

(7) मृदा अपरदन एवं बाढ़ पर नियंत्रण करने के लिए।
(8) वन्य जीवों को आश्रय प्रदान करने के लिए।
(9) धन प्राप्ति के अच्छे स्रोत के रूप में।
(10) स्थलीय खाद्य श्रृंखला की निरंतरता के लिए।
11) प्राणियों की प्रजाति को बनाये रखने के लिए।
(12) वन्य प्राणियों से ऊन, अस्थियाँ, सींग, दाँत, तेल, वसा, त्वचा आदि प्राप्त करने के लिए।
वन्य जीवन का संरक्षण राष्ट्रीय पार्क तथा पशुओं और पक्षियों के लिए शरण स्थल बनाने से किया जा सकता है।पशुओं का शिकार करने की निषेध आज्ञा का कानून प्राप्त करके किया जा सकता है।

पर्यावरण से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाये जाते हैं?

(A). पतझड़ी वन
(B). शंकुधारी वन
(C). घास स्थल
(D). उष्ण कटिबघीय वन

निम्न में से कौन-सी ऊर्जा जैविक मात्रा में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाती है?

(A). परमाणु ऊर्जा
(B). सौर ऊर्जा
(C). भू ऊष्मा
(D). ज्वारीय ऊर्जा

भारत में ‘सूती वस्त्रों की राजधानी’ किसे कहा जाता है?

(A). सूरत
(B). मुम्बई
(C). अहमदाबाद
(D). कोलकाता

खेती की ‘‘झूम विधि’’ का व्यवहार हुआ करता है?

(A). हिमाचल प्रदेश
(B). मध्य उच्च भूमि
(C). तटीय तमिलनाडु
(D). नागालैण्ड

निम्न में से कुफरी चमत्कार किस फसल की प्रजाति है?

(A). मूली
(B). आलू
(C). कपास
(D). आम

दुलहस्ती पॉवर स्टेशन निम्नलिखित में से किस नदी पर आधारित है?

(A). व्यास
(B). चिनाब
(C). रावी
(D). सतलज

भारत का सबसे बड़ा ज्वारनद मुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है?

(A). हुगली
(B). भागीरथी
(C). गेदावरी
(D). कृष्णा

त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आती है?

(A). सोन
(B). कोसी
(C). गंडक
(D). मूयराक्षी

साइलेण्ट वेली प्रोजेक्ट का सम्बन्ध किस राज्य से है?

(A). केरल
(B). कर्नाटक
(C). उत्तराखण्ड
(D). ओडिशा

निम्न में से अवशिष्ट पर्वत का उदाहरण है?

(A). अरावली
(B). सतपुड़ा
(C). विन्ध्य
(D). अनाईमुदी

निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश में अफीम की खेती किस जिले में होती है?

(A). देवास
(B). रतलाम
(C). मन्दसौर
(D). झाबुआ

निम्न में से कौन-सी नदी एशचुरी नहीं बनाती है

(A). नर्मदा
(B). ताप्ती
(C). मांडवी
(D). महानदी

निम्नलिखित में से कौन-सी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है?

(A). गोदावरी
(B). कावेरी
(C). कृष्णा
(D). बेतवा

भारत में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है?

(A). लैटेराइट
(B). काली मिट्टी
(C). जलोढ़ मिट्टी
(D). इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?

(A). गोदावरी
(B). महानदी
(C). माही
(D). कृष्णा

निम्नलिखित में से किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है?

(A). महानदी
(B). गोदावरी
(C). कृष्णा
(D). कावेरी

भारत का क्षेत्रफल सम्पूर्ण विश्व के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

(A). 2.4
(B). 2.9
(C). 3.4
(D). 1.2

निम्नलिखित में से कौन-सी एक ग्रीनहाउस गैस है?

(A). नाइट्रिक ऑक्साइड
(B). नाइट्रस ऑक्साइड
(C). सल्फर डाई ऑक्साइड
(D). इनमें से कोई नहीं

विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?

(A). पांडा
(B). हिरण
(C). गाय
(D). जंगली भैंस

पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिये भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए?

(A). 11.1 प्रतिशत
(B). 22.2 प्रतिशत
(C). 33.3 प्रतिशत
(D). 44.4 प्रतिशत

निम्नलिखित में से कौन-सा परम्परागत ऊर्जा का स्रोत है?

(A). बायोगैस
(B). ज्वारीय ऊर्जा
(C). सौर ऊर्जा
(D). कोयला

सौरमण्डल में किस ग्रह में जीवन की संभावना विद्यमान है?

(A). चन्द्रमा
(B). फोबोस
(C). टाइटन
(D). यूरोपा

किस स्थान पर भागीरथी और अलकनंदा मिलकर गंगा बन जाती है?

(A). कर्ण प्रयाग
(B). देव प्रयाग
(C). रूद्र प्रयाग
(D). गंगोत्री

भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन सा है?

(A). हुंडरू
(B). जोग
(C). ककोलत
(D). येना

‘सरदार सरोवर परियोजना’ किस नदी पर बनाई गई है?

(A). नर्मदा
(B). बेतवा
(C). चंबल
(D). कोवरी

निम्नलिखित में से विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है?

(A). हडसन
(B). डेन्यूब
(C). टेनिसी
(D). राईन

इस पोस्ट में आपको हमें वन एवं वन्य जीवन का संरक्षण क्यों करना चाहिए ? पर्यावरण में वनों की क्या भूमिका हैं ? वन एवं वन्य जीव संरक्षण निबंध प्राणियों का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है वन्य जीवन का महत्व वन्य प्राणियों के संरक्षण का महत्व वन्य जीव संरक्षण पर निबंध हिंदी में वन संरक्षण के उपाय पर निबंध वन संरक्षण का अर्थ in hindi वन संरक्षण क्यों आवश्यक है Hamein Van Evam Vanya Jivon Sanrakshan Kyon Karna Chahiye पर्यावरण से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!