घर में शिवलिंग कैसे स्थापित करें - ghar mein shivaling kaise sthaapit karen

Ghar Men Shivling : शिव भक्तों को घर पर शिव आराधना करने से पहले कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. शिवभक्त अक्सर अपने घर के मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करते हैं. शिवलिंग के रूप में उन्हें पूरी आस्था के साथ पूजते हैं, लेकिन ऐसा करते हुए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है. साथ ही कुछ बातों को जानना और समझना भी जरूरी होता है. शिवलिंग से जुड़ी ऐसी कई मान्यताएं हैं, जिनके लिए माना जाता है कि वो पूरी नहीं हुईं तो मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है. इसलिए अपने पूजा घर में शिवलिंग रखते समय कुछ जरूरी बातें जान लें, ताकि आप भी कोई भूल करने से बच सकें.

घर में शिवलिंग कैसे स्थापित करें - ghar mein shivaling kaise sthaapit karen

रोज करें पूजन

पूजा घर में भगवान की मूर्त रखने के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा की जाती है, लेकिन मान्यता है कि शिवलिंग के साथ ऐसा नहीं करते. माना जाता है कि घर पर हमेशा बिना प्राण प्रतिष्ठा किए ही शिवलिंग स्थापित करें. उनकी पूरी विधि विधान से पूजा भी करें. अगर ऐसा न कर सकें तो पूजा घर में शिवलिंग न रखना ही बेहतर है.

घर में शिवलिंग कैसे स्थापित करें - ghar mein shivaling kaise sthaapit karen

ऐसा हो शिवलिंग

  • नर्मदा नदी में बहने वाले पत्थर अक्सर शिवलिंग का आकार ले लेते हैं. मान्यता है कि इन पत्थरों की पूजा घर में स्थापना शुभ फल देने वाला होता है.
  • अगर किसी धातु का बना शिवलिंग रखें तो उसी धातु का नाग भी उनके साथ हो ये जरूर ध्यान रखें. माना जाता है कि अगर आपने सोने, चांदी या तांबे का शिवलिंग रखा है तो उन पर लिपटा हुआ नाग भी इसी धातु का होना चाहिए.
  • मान्यता है कि ज्यादा बड़ा शिवलिंग भी पूजा घर में नहीं रखा जाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि घर में रखा शिवलिंग आपके अंगूठे से भी छोटा होना चाहिए. अगर बड़े शिवलिंग का पूजन करना है तो उसे मंदिर में रखा जाना चाहिए.

शिवलिंग की ऊर्जा

  • वास्तुशास्त्र के अनुसार माना जाता है कि शिवलिंग में लगातार ऊर्जा का संचार होता है, इसलिए शिवलिंग को हमेशा खुले में रखना चाहिए. साथ ही ऐसे इंतजाम करने चाहिए कि पूरे समय शिवलिंग पर जलधारा गिरती रही.
  • माना जाता है कि इसी वजह से शिवपुराण में भी घर पर एक से ज्यादा शिवलिंग न रखने के लिए कहा गया है.

याद से करें ये काम

  • शिवलिंग को पूजा घर में रखें तो उनके परिवार का साथ भी जरूरी माना जाता है, इसलिए मंदिर में शिव परिवार की एक फोटो जरूर रखें.
  • भगवान शिव का पूजन करते समय उन्हें केतकी के फूल, तुलसी, सिंदूर या हल्दी अर्पित न करें.
  • घर में शिवलिंग कैसे स्थापित करें - ghar mein shivaling kaise sthaapit karen

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Right way to keep shivling at homeKeep shivling at home this wayघर पर शिवलिंग रखने का सही तरीकाlord shiva photos vastuGhar Me Shivling Rakhna Chahiye Ya Nahi

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड, चुनाव 2022 और राजनीति के समाचार at NDTV.in

महाशिवरात्रि का त्‍योहार इस वर्ष 4 मार्च, सोमवार को है। इस दिन देश भर के मंदिरों में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता है। वहीं कुछ लोग इस अवसर पर अपने घर में भी शिवलिंग की स्‍थापना करते हैं। घर को लेकर बनाए गए वास्‍तु में हर वस्‍तु के लिए एक विशेष दिशा का निर्धारण किया गया है। अगर आप भी अपने घर में शिवलिंग को स्‍थापित करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह वास्‍तु सम्‍मत होनी चाहिए। इसकी दिशा और स्‍थान वास्‍तु के अनुसार तय किया जाना श्रेष्‍ठ माना जाता है। अन्‍यथा आपको शुभ फल की बजाए अशुभ परिणाम भी प्राप्‍त हो सकते हैं।

यह दिशा है सर्वथा शुभ
अगर आप घर में शिवलिंग स्थापित करने जा रहे हैं तो आप शिवलिंग की स्थापना इस प्रकार से करें कि पूजा करते समय आपका मुख दक्षिण दिशा में रखें। इसे ऐसी जगह पर स्थापित न करें जहां पर अंधेरा रहता हो, इसे खुली जगह पर स्थापित करने से लाभ होता है। जिस स्थान पर शिवलिंग स्थापित किया जाता है उससे पूर्व में मुख करके पूजा करना सही नहीं माना जाता है। शिवलिंग के उत्‍तर में भी नहीं बैठना चाहिए, क्‍योंकि इस दिशा में भगवान का बांया अंग होता है और शक्तिस्‍वरूपा मां उमा का स्‍थान होता है। वहीं शिवलिंग के पश्चिम में बैठकर भी पूजा नहीं करनी चाहिए, क्‍योंकि इस दिशा में पूजा करने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है।

घर में शिवलिंग कैसे स्थापित करें - ghar mein shivaling kaise sthaapit karen

Mahashivratri 2019: महामृत्‍युंजय मंत्र है सर्वमंगलकारी, ऐसे जप करने से प्राप्‍त होगा मनचाहा फल

नियमित रूप से करें अभिषेक
घर में एक बार शिवलिंग की स्‍थापना करने के बाद नियमित तौर पर उसका अभिषेक करना अनिवार्य होता है। ऐसा न करने से घर में दोष लगने लगता है और घर के सदस्यों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इस मंत्र का करें जप
पूजा प्रारंभ करने के बाद रोजाना इस मंत्र का जप अवश्‍य करें।

स्वस्ति न इन्द्रो वृद्धश्रवाः, स्वस्ति ना पूषा विश्ववेदाः,
स्वस्ति न स्तारक्ष्यो अरिष्टनेमि स्वस्ति नो बृहस्पति र्दधातु।।

इसके बाद शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें और बेलपत्र चढ़ाएं, अंत में भगवान शिव के सबसे प्रमुख महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।

नई दिल्ली, Shivling Sthapna: भगवान शिव की आराधना करने के कई नियम बताए गए हैं जिनका शिवभक्त विधिपूर्वक पालन करते हैं। सावन मास में भगवान शिव की पूजा करने के साथ-साथ शिवलिंग की स्थापना करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि शिवलिंग में जल और दूध चढ़ाने से व्यक्ति को हर तरह के कष्ट से छुटकारा मिल जाता है और धन धान्य की प्राप्ति होती है। लेकिन कई बार अनजाने में शिवलिंग संबंधी ऐसी गलतियां कर देते हैं जो व्यक्ति के जीवन में अशुभ फल डालते हैं। अगर आप भी घर में शिवलिंग स्थापित करने जा रहे हैं, तो इन नियमों का जरूर ध्यान रखें।

घर में शिवलिंग कैसे स्थापित करें - ghar mein shivaling kaise sthaapit karen

Sindoor Upay: आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सिंदूर से करें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी होंगी जल्द प्रसन्न

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: सावन माह में घर लाएं ये शुभ चीजें, शिवजी की कृपा से नहीं होगी पैसों की कमी

घर में कितने आकार का रखें शिवलिंग

घर में रखे जाने वाले शिवलिंग के आकार का जरूर ध्यान रखना चाहिए। बता दें कि किसी भी शिवलिंग को घर में रख रहे हैं, तो उसका आकार अंगूठे से बड़ा नहीं होना चाहिए यानी 4 इंच से ऊपर का शिवलिंग न रखें।

घर में शिवलिंग कैसे स्थापित करें - ghar mein shivaling kaise sthaapit karen

Margashirsha Purnima 2022 Upay: मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर बन रहा शुभ योग, इन उपायों को कर नए साल को बनाएं बेहतरीन

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें- Sawan 2022: भगवान शिव को बिल्कुल भी न चढ़ाएं ये 7 चीजें, मानी जाती हैं अशुभ

कितनी संख्या में शिवलिंग रखना सही

शास्त्रों के अनुसार, घर में सिर्फ एक ही शिवलिंग रखना शुभ माना जाता है इसलिए एक से अधिक कभी भी शिवलिंग न रखें।

घर में शिवलिंग कैसे स्थापित करें - ghar mein shivaling kaise sthaapit karen

Aaj Ka Rashifal 06 December 2022: मिथुन और कर्क राशि को आज रहना होगा सतर्क, देखिए अपना राशिफल

यह भी पढ़ें

शिवलिंग का जल न दें सूखने

शिवलिंग को हमेशा किसी कटोरी में रखना चाहिए और इस बात का याद रखें कि पात्र का जल कभी भी सूखे नहीं।

किस दिशा में रखें शिवलिंग

वास्तु शास्त्र के हिसाब से शिवलिंग की जलधारा हमेशा उत्तर की ओर होनी चाहिए। यह काफी शुभ माना जाता है।

किस तरह का शिवलिंग रखना शुभ

मार्केट में विभिन्न तरह के शिवलिंग मिलते हैं। लेकिन हर किसी को घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है। घर में पारद शिवलिंग रखना चाहिए जो चांदी और पारे से मिलकर बना होता है। इसके अलावा स्फटिक शिवलिंग रखना शुभ माना जाता है। यह एक पारदर्शी शिवलिंग होगा। इसके अलावा नर्मदेश्वर शिवलिंग भी रख सकते हैं। यह शिवलिंग नर्मदा नदी के किनारे ही पाए जाते हैं। इन्हें वहां से मंगा सकते हैं।

घर में शिवलिंग कैसे स्थापित करें - ghar mein shivaling kaise sthaapit karen

Karthigai Deepam 2022: आज मनाया जा रहा है कार्तिगई दीपम पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

यह भी पढ़ें

शिवलिंग के साथ रखें ये तस्वीर

माना जाता है कि शिवलिंग को कभी भी अकेला नहीं रखना चाहिए। उसके साथ भगवान शिव के पूरे परिवार यानी माता पार्वती, गणेश जी और कार्तिकेय की तस्वीर रखनी चाहिए।

घर के शिवलिंग में न कराएं प्राण प्रतिष्ठा

माना जाता है कि घर के शिवलिंग की कभी भी प्राण प्रतिष्ठा नहीं करनी चाहिए। ऐसे ही रोजाना पूजा करनी चाहिए। क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी शिवलिंग में हर प्रहर में पूजा करनी पड़ती है। लेकिन घर में यह संभव नहीं हो पाता है।

घर में शिवलिंग कैसे स्थापित करें - ghar mein shivaling kaise sthaapit karen

Lord Hanuman: मंगलवार के दिन बिल्कुल भी न करें ये काम, भगवान हनुमान हो जाते हैं रुष्ट

यह भी पढ़ें

Pic Credit- Freepik

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

नई शिवलिंग की स्थापना कैसे करें?

क्या है शिवलिंग की स्थापना के नियम शास्त्रों के अनुसार, शिवलिंग घर में अलग और मंदिर में अलग तरह से स्थापित करना चाहिए. शिवलिंग की वेदी का मुख उत्तर दिशा की तरफ ही होना चाहिए. घर में स्थापित शिवलिंग बहुत ज्यादा बड़ा ना हो. ये ज्यादा से ज्यादा 6 इंच का होना चाहिए.

घर में शिवलिंग की स्थापना कब और कैसे करें?

अगर आप घर में शिवलिंग स्थापित करने जा रहे हैं तो आप शिवलिंग की स्थापना इस प्रकार से करें कि पूजा करते समय आपका मुख दक्षिण दिशा में रखें। इसे ऐसी जगह पर स्थापित न करें जहां पर अंधेरा रहता हो, इसे खुली जगह पर स्थापित करने से लाभ होता है।

घर में कौन सा शिवलिंग स्थापित करना चाहिए?

घर में रखे जाने वाले शिवलिंग का आकार का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसका आकार अंगूठे से बड़ा नहीं होना चाहिए। यदि आप पारद शिवलिंग रखते हैं तो यह सबसे अच्छा होता है। बड़ा शिवलिंग सिर्फ मंदिरों में फलदायी है न कि घर के लिए।

घर पर शिवलिंग रख सकते हैं क्या?

अगर घर में शिवलिंग स्थापित करना चाहते हैं तो शिवलिंग के आकार पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बड़ा शिवलिंग सिर्फ मंदिरों में ही स्थापित करना चाहिए, घर के लिए छोटा सा शिवलिंग शुभ रहता है। घर में हाथ के अंगूठे के पहले भाग से बड़ा शिवलिंग न रखें। ऐसा शिव पुराण में बताया गया है।