घर बैठे एटीएम का पिन कैसे बनाएं? - ghar baithe eteeem ka pin kaise banaen?

आज के समय में जहाँ बैंकिंग से जुडी सभी चीजे काफी आसान हो गई है क्युकी बैंकिंग जुड़ी किसी भी कार्य को आप सिर्फ अपने मोबाइल के कुछ क्लिक्स में पूरा सकते है इसी तरह यदि आप ATM Card इस्तेमाल करते है तो ऐसे में शुरुआती इस्तेमाल के लिए आपको एटीएम पिन बनाने की जरूरत पड़ती है।

Show
घर बैठे एटीएम का पिन कैसे बनाएं? - ghar baithe eteeem ka pin kaise banaen?

जिसके लिए अक्सर लोग ATM मशीन का उपयोग करते है, पर अब यह भी काफी आसान हो चूका है जहाँ आप अपने मोबाइल से ही एटीएम पिन बना सकते है, मोबाइल से एटीएम पिन बंनाने के लिए आप SMS या Internet Banking का इस्तेमाल कर सकते है, कुछ बैंको में की सुविधा पहले से ही दी जाती है जब आप अपना खाता खुलवाते है। लेकिन अलग-अलग बैंको में एटीएम पिन बनाने की यह प्रकिया भी अलग-अलग है।

तो यहां हमने कुछ सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले बैंको के एटीएम पिन बनाने की प्रकिया नीचे दी है, और ध्यान रखे की अपना एटीएम पिन कभी भी किसी के साथ साझा न करें।

SBI ATM Card पिन कैसे बनाये

  • Net Banking
  • SMS
  • Customer Care

HDFC ATM Card पिन कैसे बनाये

  • Net Banking
  • Customer Care

PNB ATM Card पिन कैसे बनाये

  • SMS
  • Net Banking
  • PNB ONE App

ICICI ATM Card पिन कैसे बनाये

  • Net Banking
  • IMobile App
  • Customer Care

मोबाइल से SBI ATM कार्ड का पिन कैसे बनाये?

Net Banking द्वारा SBI ATM कार्ड का पिन बनाये

यह उन लोगों के लिए है ऑनलाइन बैंकिंग के लिए एक वैध यूजर आईडी और पासवर्ड है। जो की आप अपने sbi बैंक से ले सकते है।

  1. SBI ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट जाये ( जो की आप अपने पासबुक के पीछे देख सकते है ) और अपनी user id और password डालकर लॉगिन पर क्लिक करें।
  2. होमपेज पर, “e-Services>> ATM Card Services” चुनें और ATM PIN Generation पर क्लिक करें।
  3. पहचान सत्यापित करने के लिए OTP या password का विकल्प चुने।
  4. अपने फोन नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करें और Submit पर दबाये।
  5. अपने बैंक खाते का चयन करें और जारी रखें दबाएं।
  6. अपना एटीएम कार्ड चुनें और सबमिट करें दबाएं।
  7. अब कोई भी दो अंक दर्ज करें और सबमिट करें। (यह दो अंक आपके नए एटीएम पिन पहले दो अंक बनेंगे )
  8. इसके बाद आपके मोबाइल पर आपके एटीएम पिन के अंतिम दो अंकों के साथ एक sms आएगा।
  9. अब पहले दो अंक दो दर्ज किये थे और sms द्वारा प्राप्त दो अंको दर्ज करें और “सबमिट” पर क्लिक करें।

अब आपका नया एटीएम पिन बन गया है। और जानकारी के लिए आप वीडियो को देख सकते है।

SMS द्वारा SBI ATM कार्ड का पिन बनाये

SMS द्वारा पिन बनाने के लिए ध्यान रखे की आपके मोबाइल में बैलेंस होना जरूरी है, वरना पिन बनाने की इस प्रकिया में बाधा आ सकती है।

  1. 567676 पर एक SMS भेजें, निम्नलिखित संदेश लिखें: पिन <ATM card का अंतिम 4 अंक> <खाता संख्या के अंतिम 4 अंक>।
  2. इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा, जो 2 दिनों के लिए वैध होगा।
  3. 2 दिनों के भीतर, आपको नया एटीएम पिन जनरेट करने के लिए निकटतम एटीएम शाखा में जाना होगा या फिर Net Banking की सहायता से Otp के जरिये पिन बना सकते है।

Customer Care द्वारा SBI ATM कार्ड का पिन बनाये

अगर आपके पास इंटरनेट न हो तो आप कस्टमर केयर द्वारा भी OTP (One Time Pin) प्राप्त कर सकते है जिसका इस्तेमाल से आप आगे नया पिन बना सकते है।

  1. इसके लिए सबसे पहले अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर (टोल-फ्री) से 1800 112 211 या 1800 425 3800 पर कॉल करें।
  2. फिर भाषा का चयन करें।
  3. एटीएम/डेबिट कार्ड संबंधी सेवाओं के लिए 2 दबाएं।
  4. एटीएम पिन बदलने या नया पिन बनाने के लिए 1 दबाएं।
  5. यदि आप पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल कर रहे हैं तो फिर से 1 चुनें या ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से बात करने के लिए 2 दबाएं।
  6. ऑन-कॉल निर्देशों को पूरा करें और आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक अस्थायी पिन ‘OTP’ प्राप्त होगा।

OTP प्राप्त करने के बाद, आपको इसे बदलने के लिए नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाना होगा। अस्थायी पिन 24 घंटे के लिए ही मान्य होगा।

मोबाइल से HDFC ATM कार्ड का पिन कैसे बनाये?

Net Banking द्वारा HDFC ATM कार्ड का पिन बनाये

यह उन लोगों के लिए है ऑनलाइन बैंकिंग के लिए एक वैध यूजर आईडी और पासवर्ड है। जो की आप अपने HDFC बैंक से ले सकते है।

  1. अपने यूजर आईडी और आईपिन के साथ नेटबैंकिंग में लॉग इन करें।
  2. नेटबैंकिंग में लॉग इन करने के बाद, शीर्ष पर “Cards” टैब पर क्लिक करें।
  3. बाईं ओर अनुरोध विकल्प के अंतर्गत, “Instant PIN Generation” चुनें।
  4. ड्रॉप डाउन से क्रेडिट कार्ड नंबर चुनें और अपनी पसंद का 4 अंकों का पिन डालें।
  5. पिन फिर से दर्ज करें और “जारी रखें” पर क्लिक करें।

Customer Care द्वारा HDFC ATM कार्ड का पिन बनाये

अगर आपके पास इंटरनेट न हो तो आप कस्टमर केयर द्वारा भी OTP (One Time Pin) प्राप्त कर सकते है जिसका इस्तेमाल से आप आगे नया पिन बना सकते है।

  1. अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से आईवीआर टोल नंबर 1860 266 0333 पर कॉल करें।
  2. अपने क्रेडिट कार्ड के अंतिम 4 अंक और उसके बाद हैश (#) दर्ज करें।
  3. क्रेडिट कार्ड पिन उत्पन्न करने के लिए 1 डायल करें
  4. अपने मोबाइल पर एसएमएस के रूप में अस्थायी पिन (OTP) का संकेत मिलने पर फिर से 1 डायल करें।
  5. 6 अंकों की OTP टाइप करे
  6. OTP सत्यापित होने पर हैश (#) कुंजी के बाद 4 अंकों का नया पिन सेट करें।

मोबाइल से PNB ATM कार्ड का पिन कैसे बनाये?

SMS द्वारा PNB ATM कार्ड का पिन बनाये

  1. पहले आपने सक्रिय डेबिट कार्ड के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर से DCPIN स्पेस कार्ड नंबर को 5607040 पर sms करें।
  2. आपके कार्ड/मोबाइल के सफल सत्यापन के तुरंत बाद, सिस्टम 72 घंटे की वैधता के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP यानि अस्थायी पिन भेजेगा।
  3. जिसके बाद प्राप्त OTP की मदद से आप नीचे दिए तरीको का इस्तेमाल करके नया पिन बना सकते है।

Net Banking द्वारा PNB ATM कार्ड का पिन बनाये

  1. पहले अपने IBS खाते में लॉगिन करें।
  2. लॉग इन करने के बाद, Value Added Services पर क्लिक करें और कार्ड संबंधी सेवाएं “डेबिलकार्ड पिन सेट/रीसेट” वाले विकल्प पर जाये।
  3. अपना खाता संख्या का चयन करें और जारी रखें पर दबाएं।
  4. इसके बाद मांगी गयी जानकारी भरे जैसे की कार्ड नंबर की समाप्ति तिथि और 6 अंकों के OTP जो हमे पहले SMS द्वारा प्राप्त हुई थी।
  5. सत्यापन के बाद, IBS स्क्रीन आपको डेबिट कार्ड के पिन के रूप में अपनी पसंद के 4 अंकों की संख्या दर्ज करने और फिर से दर्ज करने के लिए कहेगा।

PNB ONE App द्वारा PNB ATM कार्ड का पिन बनाये

  1. पहले अपने PNB One ऐप में लॉग इन करें।
  2. लॉग इन करने के बाद डेबिट कार्ड बटन पर क्लिक करें, फिर अगले पेज में Generate Green PIN पर क्लिक करें।
  3. अगले पृष्ठ में, ड्रॉप-डाउन से, खाता संख्या चुनें।
  4. इसके बाद मांगी गयी जानकारी भरे जैसे की कार्ड नंबर की समाप्ति तिथि और 6 अंकों के OTP जो हमे पहले SMS द्वारा प्राप्त हुई थी।
  5. उपरोक्त जानकारी दर्ज करें और जारी रखें पर क्लिक करें।
  6. आपके क्रेडेंशियल्स के सफलतापूर्वक सत्यापन के बाद, अगली स्क्रीन आपको डेबिट कार्ड के पिन के रूप में अपनी पसंद की 4 अंकों की संख्या दर्ज करने और फिर से दर्ज करने के लिए कहेगा।

मोबाइल से ICICI ATM कार्ड का पिन कैसे बनाये?

Net Banking द्वारा ICICI ATM कार्ड का पिन बनाये

  1. अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ अपने ICICI bank इंटरनेट बैंकिंग खाते में लॉग इन करें।
  2. ‘MY CARD PIN’ पर क्लिक करें।
  3. डेबिट कार्ड पिन चुनें और ‘Generate now ‘ पर क्लिक करें।
  4. अपने खाते से जुड़े डेबिट कार्ड की सूची से अपना डेबिट कार्ड नंबर चुनें।
  5. सिग्नेचर पैनल के पास कार्ड के पिछले हिस्से पर छपा 3 अंकों का CVV नंबर दर्ज करें।
  6. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा।
  7. पेज पर OTP दर्ज करें और सबमिट करें।
  8. अपना नया एटीएम पिन बनाएं और पुष्टि करें।

iMobile App द्वारा ICICI ATM कार्ड का पिन बनाये

  1. iMobile में लॉग इन करें और Services> Card Services> Generate Debit Card PIN पर क्लिक करें।
  2. अपना खाता नंबर, डेबिट कार्ड नंबर चुनें और CVV दर्ज करें।
  3. अपनी पसंद का 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें। डेबिट कार्ड पिन की पुष्टि करें और ‘Submit’ करें।

Customer Care द्वारा ICICI ATM कार्ड का पिन बनाये

  1. अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हमारे कस्टमर केयर पर कॉल करें (कस्टमर केयर नंबर आप पासबुक के पीछे देख सकते है ) और ‘बैंकिंग अकाउंट’ चुनें।
  2. ‘Generate debit card PIN’ विकल्प चुनें और अपना 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करें।
  3. और मांगी गयी सभी जानकारी भरे जैसे की कार्ड की समाप्ति तिथि, सीवीवी और प्राथमिक खाता धारक की जन्म तिथि।
  4. अपनी पसंद का 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन दर्ज करें। डेबिट कार्ड पिन की पुष्टि करें और ‘Submit’ चुनें
  5. ‘Generate PIN’ चुनें, और नया पिन जनरेट करें।

आशा है की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी, हम आगे भी अन्य बैंकों से जुडी जानकारी इस लेख में जोड़ते रहेंगे इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे और आप हमें हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है।

घर से एटीएम पिन कैसे बनाएं?

नया एटीएम पिन कैसे बनाएं ऑनलाइन ?.
स्टेप-1 बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप-2 ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें.
स्टेप-3 Cards विकल्प को सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 Instant PIN Generation विकल्प को चुनें.
स्टेप-5 नया एटीएम पिन बनाएं.
स्टेप-6 पिन जनरेशन को Confirm करें.
स्टेप-7 अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें.

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनता है?

आपको अपना खाता नंबर और मोबाइल नंबर डालना है और मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी आएगा ओटीपी को भी जवाब डाल देंगे तो आप वहीं से एटीएम के पिन को जनरेट कर सकते हैं..
Bank Website या app मे Login करें,.
ATM Card Services पर click करें,.
Forget pin पर click करें,.
नया pin डाले,.
OTP डाले. आपका Pin बदल जायेगा.

बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें?

बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें ऑनलाइन ?.
स्टेप-1 ऑनलाइन बैंकिंग वेब पोर्टल को ओपन करें.
स्टेप-2 ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा में लॉगिन करें.
स्टेप-3 ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये.
स्टेप-4 ATM Card Services विकल्प को चुनें.
स्टेप-5 ATM Pin Generation विकल्प को चुनें.
स्टेप-6 Using One Time Password को चुनें.

पहली बार एटीएम में पिन कैसे बनाएं?

हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं:.
सबसे पहले ATM में डेबिट कार्ड डालें..
इसके बाद आपको पिन जेनेरेशन का विकल्प मिलेगा..
अगर पहली स्क्रीन पर आपको पिन चेंज, पिन जेनरेशन का विकल्प नहीं मिल रहा है तो आप मोर ऑप्शन विकल्प पर क्लिक करें..
यहां आपको पिन चेंज/पिन जेनरेट करें का विकल्प मिलेगा..