गर्मियों में कौन से लड्डू खाने चाहिए? - garmiyon mein kaun se laddoo khaane chaahie?

पुराने जमाने में जो बात थी, वो अब कहां? एक जमाना था जब लोग काम पर जाने से पहले ही सुबह-सुबह घर में तैयार किए गए सत्तू का सेवन करके दिनभर कड़ी धूप का मुकाबला करने के लिए तैयार रहते थे। लेकिन आजकल जमाना बदल गया है, युवाओं की पसंद बदल गई है, उन्हें पौष्टिक सत्तू पसंद नहीं आता, बल्कि पसंद आता है कोल्ड्रिंक और ठंडा शर्बत। हम आपके लिए लेकर आए हैं सत्तू से बनाई गई लाजवाब मिठाई यानी सत्तू के लड्‍डू, जो युवाओं को भी जरूर पसंद आएगी..., तो फिर देर किस बात की तैयार कीजिए घर पर यह मिठाई और गर्मी में पाएं शीतलता।


सामग्री :

250 ग्राम सत्तू का आटा (बाजार में तैयार मिलता है), 250 ग्राम शक्कर का बूरा, 100 ग्राम घी, 1 चम्मच पिसी इलायची, पाव कटोरी मेवे की कतरन।

विधि :

सबसे पहले घी को पिघाल लें। अब एक परात में सत्तू का आटा छान लें। उसमें घी, शक्कर का बूरा और पिसी इलायची डालें और मिश्रण को हाथ से एकसार कर लें।

अब इसमें मेवे की कतरन डालें और अपने स्वेच्छानुसार गोल-गोल लड्‍डू बना लें। गर्मियों के लिए खास तौर पर तैयार किए गए इन लड्‍डूओं को जब मन चाहे तब उपयोग में लाएं।

  • |
  • 2,462 times read

गर्मियों में कौन से लड्डू खाने चाहिए? - garmiyon mein kaun se laddoo khaane chaahie?

गर्मियों में ताकत देने के लिये और स्वाद के लिये आज हम बनाने जा रहे हैं आटे के लड्डू.  इन्हें बनाना बहुत ही आसान है और ये झटपट बनकर तैयार हो जाएँगे.  इनका स्वाद बहुत ही लाजवाब है और एक लड्डू आपको पूरे दिन के लिये ताकत देगा.  इसमें हम कम ड्राइ फ्रूट्स डालेंगे, जिससे इनकी तासीर गरम नहीं होगी.  तो आप भी इस आसान विधि के साथ आटे के लड्डू बनाएं और अपने परिवार के साथ इनके स्वाद का आनंद लें.

गर्मियों के लिये स्पेशल आटा लड्डू के लिये आवश्यक सामग्री Ingredients for Summer Special Atta Ladoo

घी - Ghee - 1 कप (200 ग्राम)

सूजी - Semolina - 1/2 कप (100 ग्राम)

गेहूं का आटा - Wheat Flour - 1 कप (150 ग्राम)

दूध - Milk - 1/2 कप (8 बड़े चम्मच)

तरबूज के बीज - Watermelon Seeds - 1/4 कप

बूरा - Boora - 1.5 कप (250 ग्राम)

इलायची पाउडर - Cardamom Powder - 2 छोटी चम्मच

गर्मियों के लिये स्पेशल आटा लड्डू बनाने की विधि Process of making Summer Special Atta Ladoo

कढ़ाही में 1 कप घी में से ½ घी डाल कर पिघलाएं.  फिर इसमें ½ कप सूजी डाल कर लो-मीडियम फ्लेम पर लगातार चलाते हुए 2 मिनट भूनिए.  भुन जाने पर इसमें 1 कप गेहूँ का आटा डाल कर लगातार चलाते हुए भूनिए.

आटा भूनते समय अगर स्पैत्यूला पर आटा लग जाए तो इसे चम्मच से निकाल लीजिए.  आटा के ज़्यादा सूखा लगने पर इसमें थोड़ा घी डाल कर इसे वापस लगातार चलाते हुए भूनिए.  आटे का हल्का रंग बदलने पर और अच्छी खुशबू आने पर फ्लेम को एकदम लो कर दीजिये.

फिर इसमें 1-1 चम्मच करके ½ कप दूध डालिये और इसे मिलाते हुए भूनिये.  दूध डालने के बाद फ्लेम लो-मीडियम करके इसे लगातार चलाते हुए चूरमा बनने तक भूनिए.  भुन जाने पर इसे बाउल में निकाल कर ठंडा कीजिए.

अब इसी कढ़ाही में ¼ कप तरबूज के बीज डाल कर लगातार चलाते हुए 2 मिनट भूनिए.  भुन जाने इन्हें प्लेट में निकाल लीजिए.  मिश्रन ठंडा होने पर इसमें 1.5 कप बूरा, भुने हुए तरबूज के बीज और 2 छोटी चम्मच इलायची पाउडर डाल कर अच्छे से मिलाएं.

मिल जाने पर अगर ये ज़्यादा सूखा लगे तो इसमें घी पिघला कर डालिये.  इसे अच्छे से मिला कर जिस आकार के लड्डू बनाना चाहें बांधिये.  इस तरह आटे के लड्डू बनकर तैयार हो जाएँगे, इन्हें परोसिये और इनके स्वाद का आनंद लीजिए.

सुझाव Suggestions

सूजी और आटे को लो-मीडियम फ्लेम पर भूनिये.

दूध मिलाने के बाद सूजी आटा के दाने खिलने तक इसे भूनना है.

गर्मियों में मीठे का मन हो तो आटे के लड्डू एसे बनायें Summer Special Whole Wheat Flour laddu Recipe

गर्मियों में कौन से लड्डू खाने चाहिए? - garmiyon mein kaun se laddoo khaane chaahie?

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

गर्मियों में मीठे का मन हो तो आटे के लड्डू एसे बनायें Summer Special Whole Wheat Flour laddu Recipe Nisha Madhulika Rating: 5.00 out of 5

और आर्टिकल पढे़ं

गर्मियों में कौन से लड्डू खाए जाते हैं?

अब एक परात में सत्तू का आटा छान लें। उसमें घी, शक्कर का बूरा और पिसी इलायची डालें और मिश्रण को हाथ से एकसार कर लें। अब इसमें मेवे की कतरन डालें और अपने स्वेच्छानुसार गोल-गोल लड्‍डू बना लें। गर्मियों के लिए खास तौर पर तैयार किए गए इन लड्‍डूओं को जब मन चाहे तब उपयोग में लाएं।

क्या गर्मियों में गोंद के लड्डू खा सकते हैं?

इसकी तासीर ठंडी होती है इसलिये इसका सेवन गर्मियों में करना बेहद लाभकारी माना जाता है। गोंद कतीरा में ढेर सारा प्रोटीन और फॉलिक एसिड पाया जाता है।

कौन से लड्डू खाना चाहिए?

सर्दियों के दौरान अधिकतर घरों में गोंद के लड्डू बनाए जाते हैं. ये न केवल स्वादिष्ट होते हैं बल्कि बहुत ही पौष्टिक भी होते हैं. इसमें कैल्शियम, आयरन और प्रोटीन से भरपूर मात्रा में होता है.

1 किलो में कितने लड्डू आते हैं?

बूंदी के लड्डू रेसिपी: Boondi ke ladoo Recipe in Hindi | Boondi ke ladoo Banane Ki Vidhi.