फेसबुक को कौन सी कंपनी चलाती है? - phesabuk ko kaun see kampanee chalaatee hai?

फेसबुक को कौन सी कंपनी चलाती है? - phesabuk ko kaun see kampanee chalaatee hai?

इस ब्लॉग पोस्ट में जानते है facebook का मालिक कौन है और फेसबुक किस देश की कंपनी है. इसे प्रत्येक वह व्यक्ति इस्तेमाल करता है जिनके पास एंड्राइड फ़ोन है. दुनियाभर में इसे बहुत ज्यादा यूज़ किया जाता है. क्योंकि फेसबुक में कोई भी व्यक्ति एक दुसरे से कनेक्ट हो सकते है और फेसबुक के जरिये वह फ्रेंड भी बना सकता है.

ज्यादातर फेसबुक का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है लेकिन इस समय फेसबुक एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म बन गया है जो दुनिया में दुसरे स्थान पर आता है. facebook के मालिक ने इसे कड़ी मेहनत से बनाया है जिसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया में खूब हो रहा है.

Facebook का मालिक कौन है

फेसबुक का मालिक Mark Zuckerberg है. इसकी स्थापना 4 फरवरी 2004 को Cambridge, Massachusetts अमेरिका में की गई थी. मार्क जुकरबर्ग इस कंपनी के मालिक होने के साथ साथ इसके CEO भी है.

इनका जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ था. बचपन के शुरुआती दिनों में ही इनको टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर इंटरेस्ट आने लगा और फिर अपनी टेक लाइन में शुरू कर दी और पढाई कम्पलीट करने के बाद इन्होने फेसबुक की स्थापना की जो की आज पुरे इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली साईट में फेसबुक का दूसरा स्थान है अगर दुसरे नंबर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो वह सिर्फ फेसबुक है.

Facebook किस देश की कंपनी है

यह अमेरिका की टेक्नोलॉजी बेस कंपनी है जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया अमेरिका में है. फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग अमेरिका के नागरिक है. इन्होने अपनी पढाई के दौरान इस साईट को बनाने का आईडिया आया इनका यह एक आईडिया बहुत लोगों की तलाश को पूरा कर सकता था.

अब यह इसी आईडिया पर काम करना शुरू कर दिया और फेसबुक को इन्टरनेट मार्किट में एक नए अंदाज में लेकर आ गए फेसबुक बहुत जल्दी लोगों में छा गया और Mark ZukerBerg का यह आईडिया काम कर गया, इस समय आप इसे खुद देख सकते है.

इस पोस्ट में आपको बहुत कुछ सीखने को मिला है और अब आपको यह भी पता चल गया की Facebook का मालिक कौन है इसे सक्सेस बनाने में मार्कजुकरबर्ग की पत्नी की बहुत बड़ी भूमिका रही है. जिस समय फेसबुक के मालिक हार माल गए थे उस समय इनकी पत्नी का बहुत बड़ा सपोर्ट रहा है.

चलिए आज आपको बताते है Facebook का मालिक कौन है फेसबुक किस देश की कंपनी है वैसे आज के समय शायद ही ऐसा कोई स्मार्टफोन यूजर होगा। जिसे इस सोशल मीडिया साईट के बारे में पता नहीं होगा। अगर चाइना को छोड़ दे तो दुनिया के अधिकतर देश के लोग फेसबुक का उपयोग करते है। यही कारण है कि इसके दुनियाभर में अरबों यूजर है Facebook को सोशल मीडिया नेटवर्किंग का किंग माना जाता है क्योंकि ऑनलाइन सोशल मीडिया की शुरुआत इसी साईट से हुई थी। आज के समय इंटरनेट में अनेक वेबसाइट आ गयी है जो सोशल नेटवर्किंग का काम करती है लेकिन इन सभी में फेसबुक सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय साईट है।

फेसबुक को कौन सी कंपनी चलाती है? - phesabuk ko kaun see kampanee chalaatee hai?

जिस तरह इंटरनेट की कल्पना गूगल के बिना नहीं की जा सकती है उसी तरह सोशल मीडिया की कल्पना भी फेसबुक के बिना नहीं की जा सकती है। यह दोनों ही अपने अपने छेत्र में बेस्ट है। गूगल के मालिक के बारे में हम पिछली पोस्ट में बता चुके है आप चाहे तो उसे साईट में सर्च करके पढ़ सकते है। इस पोस्ट में हम Facebook के बारे में बताने जा रहे है। अगर आप भी इसे इस्तेमाल करते है तो आपको भी पता होगा कि इसमें आप अपने परिजन दोस्त से कनेक्ट रह सकते है। साथ ही नए नए दोस्त बनाकर उनके साथ अपने विचार, फोटो, वीडियो शेयर कर सकते है।

  • Facebook का मालिक कौन है
  • Facebook किस देश की कंपनी है

Facebook का मालिक कौन है

आपको बता दे कि फेसबुक के मालिक का नाम Mark Zuckerberg है। जिन्होंने फेसबुक की खोज 4 फरवरी 2004 में की थी। वर्तमान समय में भी मार्क जुकरबर्ग अपनी कंपनी का कार्यभार संभाल रहे है साथ कंपनी के चेयर पर्सन और CEO के तौर पर काम कर रहे है। वैसे देखा जाए तो अधिकतर कंपनी के CEO कोई अन्य व्यक्ति होते है लेकिन Mark Zuckerberg अपनी कंपनी खुद चलाते है।

अपनी कंपनी को सफल बनाने के लिए मार्क जुकरबर्ग ने काफी मेहनत की है। फेसबुक आज इंटरनेट में गूगल, Youtube के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी साईट है। अब यह साईट बिजनेस के तौर पर काम कर रही है जिसके फलस्वरूप फेसबुक कंपनी ने Mark Zuckerberg को दुनिया के सबसे अमीर आदमी की सूची में शामिल कर दिया है। 2020 की नयी लिस्ट के अनुसार मार्क दुनिया के छठे सबसे आमिर आदमी है जिनकी संपत्ति 66 बिलियन US डॉलर है।

Facebook किस देश की कंपनी है

Mark Elliot Zuckerberg का जन्म 14 मई 1984 को न्यूयार्क अमेरिका मे हुआ था। इनको शुरू से ही टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी थी जिसे देखते हुए इन्होने अपनी पढ़ाई हावर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की। इसी दौरान इन्होने Facebook नाम की एक साईट बनाई यह उस जमाने में अपने तरह की अनोखी वेबसाइट थी जो कि काफी कम समय में लोकप्रिय हो गयी थी। चूँकि मार्क जुकरबर्ग अमेरिका के नागरिक है और इन्होने फेसबुक का आविष्कार भी अमेरिका में ही किया था ऐसे में फेसबुक अमेरिका देश की कंपनी है।

आज के समय फेसबुक मल्टीनेशनल कंपनी बन गयी है। जिसने WhatsApp और Instagram जैसे पॉपुलर Apps को भी बिलियन डॉलर की डील करके खरीद लिया है। इस तरह फेसबुक सोशल मीडिया की अग्रणी कंपनी बन गयी है फेसबुक की 70 फीसदी कमाई विज्ञापन के जरिये होती है।

तो अब आप जान गए होंगे कि Facebook का मालिक कौन है फेसबुक किस देश की कंपनी है। बदलते समय के साथ फेसबुक भी अपडेट होती जा रही है क्योंकि अब आप इसमें न सिर्फ अपने दोस्तों से कनेक्ट रह सकते है। बल्कि अपना कोई बिजनेस भी प्रमोट करवा सकते है। साथ ही इसमें आप फोटो, वीडियो कॉल, वीडियोज अपलोड भी कर सकते हैं। फेसबुक साईट में आपको वो सारे फीचर मिल जायेंगे जिनकी जरुरत आज के समय पड़ती है।

ये भी पढ़े –

  • आधार कार्ड से लोन कैसे लेते है
  • प्रधानमंत्री से शिकायत कैसे करे ऑनलाइन मोबाइल से
  • लॉकडाउन के लिए ई पास कैसे बनाये ऑनलाइन

फेसबुक को कौन चलाता है?

फेसबुक का मालिक Mark Zuckerberg है. मार्क जुकरबर्ग इस कंपनी के मालिक होने के साथ साथ इसके CEO भी है.

फेसबुक कौन सी कंपनी की है?

फेसबुक (Facebook) इंटरनेट पर स्थित एक निःशुल्क सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते हैं। यह फेसबुक इंक. नामक निजी कंपनी द्वारा संचालित है।

भारत में फेसबुक के सीईओ कौन है?

फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग है।