एंटी भू माफिया हेल्पलाइन नंबर UP - entee bhoo maaphiya helpalain nambar up

उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया जमीन की शिकायत कहां करें । एंटी भू माफिया टोल फ्री नंबर UP । anti bhu mafia portal up helpline number । bhu mafia complaint number up and list:

उत्तर प्रदेश सरकार ने एंटी भू माफिया पोर्टल की शुरुआत की हैं। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक अपनी जमीन पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत कर सकते हैं। जमीन या भूमि का मालिक अपनी शिकायत सरकारी अधिकारीयों के पास लेकर जाते हैं लेकिन किसी कारणवस उनकी सुनवाई नहीं हो पाती हैं या फिर अधिक समय बीत जाता हैं जिससे आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन अब anti bhu mafia portal up पर complaint register कर सकते हैं। भू-स्वामी अपनी जमीन पर हुए गैरकानूनी (अवैध) कब्जे के विरुद्ध ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं।

इस लेख में हम यूपी एंटी भू माफिया पोर्टल की जानकारी देने जा रहे हैं – जैसे Anti Bhu Mafia Portal Login कैसे करें, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, anti bhu mafia portal up list, contact number, पंजीकरण आदि। यदि आप भी यूपी एंटी भू माफिया पोर्टल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े.

  • Anti Bhu Mafia Portal Up 2022
    • यूपी एंटी भू माफिया पोर्टल का उद्देश्य : Anti Land Mafia Portal Ka Uddeshya
    • उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल शुरू करने की आवश्यकता क्यों पड़ी ?
    • एंटी भू माफिया पोर्टल का लाभ : Anti Bhu Mafia Portal Benefits In Hindi
    • UP Anti Bhu Mafia Portal Online Complaint : जमीन की शिकायत कहां करें UP
    • एंटी भू माफिया पोर्टल उत्तर प्रदेश शिकायत पंजीकरण
    • एंटी भू माफिया पोर्टल पर जमीन की शिकायत कैसे करे : anti bhu mafia portal registration
    • एंटी भू माफिया हेल्पलाइन नंबर UP : Anti Bhu Mafia Helpline Number
      • बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

एंटी भू माफिया पोर्टल का आरम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की देख रेख में की गई हैं। राज्य की जमीन पर लगातार हो रहे अवैध कब्जों पर रोकथाम लगाने और भ्रष्टाचार कम करने में यह पोर्टल मददगार साबित होगा। शिकायतकर्ता की जानकारी के लिए बता दें कि complaint register करने के बाद तहसील, मंडल आपकी समस्या को हल करने की दिशा में कार्यवाही शुरू करेगा। up anti bhu mafia force को प्रत्येक तहसील व मंडल में स्थापित किया गया हैं। आवेदनकर्ता की शिकायत जितनी जल्दी हो सकेगा एक्शन लिया जाएगा, जिससे anti bhu mafia land comlaint को हल किया जाए।

यूपी एंटी भू माफिया पोर्टल का उद्देश्य : Anti Land Mafia Portal Ka Uddeshya

राज्य सरकार द्वारा land mafia portal शुरू करने का प्रमुख उद्देश्य जमीन पर हुए अवैध कब्जे की समस्या से जूझ रहे नागरिकों शिकायत सीधे राज्य सरकत तक पहुँचाना हैं। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शिकायत सीधे स्टेट गवर्नमेंट तक पहुच जाएगी, जिससे उचित कदम उठाए जायेंगे।

उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल शुरू करने की आवश्यकता क्यों पड़ी ?

राज्य में तेजी से बढ़ रहे अवैध कब्जों पर रोक लगाने के लिए इस portal को शुरू करना अनिवार्य हो गया था। क्योंकि जमीन का मालिक अपनी शिकायत लेकर सरकारी आधिकारियों तक जाता हैं, लेकिन कोई उचित कदम न उठने से अवैध कब्जे की संख्या लगातार बढ़ते जा रही हैं। इसके पीछे की वजह भू माफियाओं की पाहूच उच्च अधिकारीयों से होना या फिर उनके डर की बजह से कार्यवाही न होना भी हो सकता हैं। इन सब समस्याओं को देखते हुए online anti bhu mafia portal शुरू करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

एंटी भू माफिया पोर्टल का लाभ : Anti Bhu Mafia Portal Benefits In Hindi

  • anti bhu mafia portal पर शिकायत दर्ज करने से कार्यवाही में तेजी आएगी।
  • भूमि के स्वामी को अपनी जमीन शीघ्र मिल सकेगी।
  • आवेदन करने की सुविधा ऑनलाइन होने से घर बैठे शिकायत कर सकते हैं।
  • सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।
  • केवल यूपी का नागरिक ही इस पोर्टल शिकायत दर्ज कर सकता हैं।
  • portal पर विडियो अपलोड करने की सुविधा भी हैं।
  • टास्क फ़ोर्स सभी तहसील व मंडल में सुविधा के लिए 24 घंटे सक्रीय रहेगा।

UP Anti Bhu Mafia Portal Online Complaint : जमीन की शिकायत कहां करें UP

स्टेट गवर्नमेंट ने राज्य के नागरिकों और किसानों की सुविधा के लिए Online Complaint करने के लिए Anti Bhu Mafia Portal शुरू किया हैं। एंटी भू माफिया टास्क फाॅर्स (Anti Bhu Mafia Task Force) किसान व राज्य के भाई बंधुओं के लिए 24 घंटे सक्रिय रहते हैं। प्रत्येक तहसील व मंडल में इसकी स्थापना की गई हैं, आप अपनी भूमि से सम्बंधित शिकायत (Complaint) इस पोर्टल पर ऑनलाइन मूड में कर सकते हैं।

एंटी भू माफिया पोर्टल उत्तर प्रदेश शिकायत पंजीकरण

जैसा कि आप जानते हैं कि भू माफिया दिन प्रतिदिन सक्रिय होते जा रहे हैं और अपनी तागद व ओदे का गलत स्तेमाल करके जमीन, प्लाट सहित सरकारी जमीनों पर भी अपना कब्ज़ा जमा लेते हैं। बता दें कि ऐसी शिकायत का पंजीकरण (Registration) आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

एंटी भू माफिया पोर्टल पर जमीन की शिकायत कैसे करे : anti bhu mafia portal registration

  • राज्य के ऐसे नागरिक जोकि भू माफिया के खिलाफ अपनी जमीन पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत करना चाहते हैं, तो वह नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं। 
  • एंटी भू माफिया पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
  • home page पर शिकायत पंजीकरण की लिंक दिखाई देगी, आपको इस पर क्लिक करना हैं। क्लिक करते ही आपके सामने anti bhu mafia online registration portal खुल जाएगा।
  • यहाँ पूछी गई जानकारी जैसे – e-mail id, मोबाइल नंबर और कैप्चा आदि भरना होगा।
  • इसके बाद OTP के आप्शन पर क्लिक करें।
  • आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर किया हैं, उस पर ओटीपी नंबर आएगा। आप इसे बॉक्स में भरे और submit option पर क्लिक करें।
  • आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एंटी भू माफिया शिकायत पंजीकरण का पेज open होगा।
  • इस पेज पर अपनी शिकायत सही सही दर्ज करें। अंत में complaint को save करें।
  • इस तरह आपकी complaint register हो जाएगी।
  • शिकायत पंजीकरण नंबर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के माध्यम से आप तक पहुच जाएगा।
  • बता दें कि इसी शिकायत पंजीयन नंबर से आप अपने anti bhu mafia panjeeyan की स्थित के बारे में जान सकते हैं।

एंटी भू माफिया हेल्पलाइन नंबर UP : Anti Bhu Mafia Helpline Number

भू माफिया के खिलाफ शिकायत करने के लिए एंटी भू माफिया टोल फ्री नंबर UP जारी किया जा चुका हैं। राज्य के नागरिक घर बैठे इस helpline number का उपयोग कर सकते हैं।

बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अवैध कब्जे की शिकायत कहां करें उत्तर प्रदेश?

एंटी भू माफिया पोर्टल यूपी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लांच किया गया है। Uttar Pradesh Anti Bhu Mafia Complaint Registration Portal को लांच करने का उद्देश्य राज्य में हो रहे जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से है।

भू माफिया में कौन सी धारा लगती है?

- 241 पर IPC की धारा में दर्ज किया गया केस. - 4 भू-माफिया पर लगाया गया NSA - 69 भू-माफिया पर लगा गैंगेस्टर - 305 भू-माफिया पर गुंडा एक्ट के तहत हुई कार्रवाई. - पूरे प्रदेश में 7 लाख 6 हजार 145 तालाबों पर कब्जे के मामले थे. - इनमें से 6 लाख 61 हजार 828 तालाब कराए गए मुक्त.

भूमाफिया की शिकायत कैसे करें?

Anti Bhu Mafia Portal पर शिकायत पंजीकरण की स्थिति कैसे देखे?.
सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।.
इस होम पेज पर आपको शिकायत की स्थिति का विकल्प दिखाई देगा । आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।.

अवैध निर्माण की शिकायत कैसे करें?

इस संबंध में ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। इसके बाद अवैध निर्माण की शिकायत के लिए आधार और मोबाइल नंबर देना जरूरी होगा। मामले के जानकार ने बताया कि कुछ शिकायतकर्ता 50 से 100 तक शिकायत करते हैं, लेकिन बाद में कुछ जानकारी लेना बंद कर देते हैं। इस पद्धति को रोकने के लिए आधार नंबर जरूरी है।