एसबीआई बैंक में खाता कितने रुपए में मिलता है? - esabeeaee baink mein khaata kitane rupe mein milata hai?

  • Hindi News
  • Business
  • Consumer
  • SBI ; Saving Account ; Post Office ; All Banking Facilities Are Available On Post Office Saving Account With Higher Interest Than SBI

Show

पर्सनल फाइनेंस:पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर एसबीआई से ज्यादा ब्याज के साथ मिलती हैं सभी बैंकिंग सुविधाएं

नई दिल्ली3 वर्ष पहले

  • कॉपी लिंक

एसबीआई बैंक में खाता कितने रुपए में मिलता है? - esabeeaee baink mein khaata kitane rupe mein milata hai?

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में सिर्फ 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होता है

  • एसबीआई ने अप्रैल में ही सभी प्रकार के बचत खतों के लिए ब्याज दर 0.25% घटाकर 2.75% कर दी थी
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के तहत आपको 4% की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 15 अप्रैल से सभी प्रकार की बचत खाते के लिए अपनी ब्याज दर 0.25 फीसदी घटाकर 2.75 फीसदी कर दी थी। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि कहां खाता खुलवाने पर ज्यादा ब्याज मिलेगा? अगर आप भी सेविंग अकाउंट खुलवाना चलते हों तो पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना सही रहेगा। यहां आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा और आपको 4 फीसदी सालाना ब्याज भी मिलेगा।

कहां मिलेगा कितना ब्याज?

  • एसबीआई सेविंग अकाउंट: यदि आपके खाते में एक लाख रुपए जमा है, तो 2.75 फीसदी की ब्याज दर से एक लाख रुपए की जमा पर ग्राहक को अब साल में 2,750 रुपए का ब्याज मिलेगा।
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट: यदि आपके खाते में एक लाख रुपए जमा है, तो 4 फीसदी की ब्याज दर से एक लाख रुपए की जमा पर ग्राहक को अब साल में 4 हजार रुपए का ब्याज मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस सेविंग  अकाउंट से जुड़ी खास बातें 

  • इस सेविंग अकाउंट के तहत आपको 4 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है। 10,000 रुपए तक का ब्‍याज पूरी तरह से टैक्‍स फ्री होता है।
  • इस अकाउंट में सिर्फ 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होता है। पोस्‍ट ऑफिस में आपको ATM और चेक बुक की सुविधा भी मिलती है।
  • बचत खाते को चालू हालत में रखने के लिए 3 वित्तीय वर्षों में कम-से-कम 1 लेनदेन जरूरी है।
  • पोस्‍ट आफिस में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए एक फार्म भरना होता है। यह फार्म पोस्‍ट ऑफिस के अलावा विभाग की साइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
  • इसके अलावा KYC भी जरूरी है। फार्म भर कर पोस्‍ट ऑफिस जमा करना होता है। इसके बाद पोस्ट ऑफिस आपका सेविंग अकाउंट खोल देगा।
  • आईडी प्रूफ में मतदाता कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि दे सकते हैं।
  • एड्रेस प्रूफ में बैंक की पासबुक, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली का बिल, फोन का बिल, आधार कार्ड होने चाहिए। इसके साथ लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा। अधिक जानकारी से लिए यहां क्लिक करें

कौन सा बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहा कितना ब्याज?

बैंक

ब्याज दर (%)
इलाहाबाद बैंक 3.50
बैंक ऑफ इंडिया 3.25- 3.50
बैंक ऑफ बड़ौदा 3.00- 3.25
ऐक्सिस बैंक 3.50- 4.00
आईडीबीआई बैंक 3.50- 4.00
एचडीएफसी बैंक 3.25- 3.75
आईसीआईसीआई बैंक 3.25- 3.75
पंजाब नैशनल बैंक 3.25- 3.80
बंधन बैंक 4.00- 7.15
यस बैंक 5.00- 6.25

खबरें और भी हैं...

  • ग्राहकों को नुकसान: एसबीआई ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज में एक महीने में दूसरी बार कटौती की, 5 से 10 साल तक के डिपॉजिट पर अब 5.4% इंटरेस्ट मिलेगा

    एसबीआई बैंक में खाता कितने रुपए में मिलता है? - esabeeaee baink mein khaata kitane rupe mein milata hai?

  • पर्सनल फाइनेंस: SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर की कटौती से न हों परेशान पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में करें निवेश, यहां मिलेगा जमा पर ज्यादा ब्याज

    एसबीआई बैंक में खाता कितने रुपए में मिलता है? - esabeeaee baink mein khaata kitane rupe mein milata hai?

SBI saving account: SBI शुरू में यह बात साफ कर चुका है कि सेविंग बैंक अकाउंट (sb account) में मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रखने पर कोई चार्ज नहीं वसूलता. इसी के साथ स्टेट बैंक ने कहा है कि एसएमएस चार्ज को भी माफ कर दिया गया है.

एसबीआई बैंक में खाता कितने रुपए में मिलता है? - esabeeaee baink mein khaata kitane rupe mein milata hai?

एसबीआई ने 22 जुलाई से एसबीआई ने योनो को लेकर एक सख्त नया नियम लागू किया है.

एक शिकायत के तौर पर यह बात सामने आई है. घटना असम की राजधानी गुवाहाटी की है. यहां के एक कस्टमर ने टि्वटर के माध्यम से यह बात उठाई जिसमें उससे खाता खोलने के लिए मिनिमम बैलेंस 3,000 रुपये रखने की बात कही गई. टि्वटर पर बाबा नाम के एक कस्टमर ने लिखा है, गुवाहाटी के सिल्पुखुरी ब्रांच में सेविंग खाता खुलवाने गया था. उन्होंने (बैंक कर्मचारी) कहा कि खाता शुरू करने के लिए एबीएम (मिनिमम बैलेंस) 3,000 रुपये रखना जरूरी है. लेकिन SBI की वेबसाइट पर इसे जीरो बताया गया है. ग्राहक ने एसबीआई से इसका जवाब मांगा है.

इस ग्राहक ने अपनी शिकायत में एसबीआई का वह ऑनलाइन पेज भी अटैच किया है जिसमें सेविंग खाते के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. इसमें सेविंग खाते की विशेषता बताई गई है और मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट, इंटरनेट बैंकिंग, योनो, स्टेट बैंक एनीव्हेयर, एसबीआई क्विक मिस्ड कॉल फैसिलिटी, चेकबुक, विड्रॉल, अकाउंट ट्रांसफर, नॉमिनेशन फैसिलिटी, मंथली एवरेज बैलेंस, मैक्सिमम बैलेंस, पासबुक, अकाउंट स्टेटमेंट की सुविधाओं का जिक्र किया गया है.

इसी में बैंक ने बताया है कि मंथली एवरेज बैलेंस या एमएबी जीरो है. जबकि असम के उस व्यक्ति को बैंक के कर्मचारियों ने कम से कम 3 हजार रुपये जमा रखने की बात कही. शिकायत के बाद बैंक ने जरूरी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

@TheOfficialSBI I have visited silpukhuri branch in Guwahati Assam to open a new savings a/c, they said there is AMB of ₹3000 need to maintain in the account but in sbi website AMB is nil. Which is correct? pic.twitter.com/MNBzMn7HYu

— baba (@baba73312660) June 15, 2021

क्या कहा एसबीआई ने

SBI शुरू में यह बात साफ कर चुका है कि सेविंग बैंक अकाउंट (sb account) में मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रखने पर कोई चार्ज नहीं वसूलता. इसी के साथ स्टेट बैंक ने कहा है कि एसएमएस चार्ज को भी माफ कर दिया गया है. यानी कि एसएमएस चार्ज और मंथली एवरेज बैलेंस के नॉन मेंटीनेंस पर किसी तरह का शुल्क नहीं वसूला जाता. स्टेट बैंक के 44 करोड़ ग्राहकों के लिए यह बड़ी खबर है क्योंकि एसबीआई के पास अधिक संख्या में सेविंग खाताधारक हैं.

छूट की यह सुविधा क्या उन सभी सेविंग अकाउंट के लिए है जिसके साथ इंटरनेट बैंकिंग और चेक बुक फैसिलिटी भी जुड़ी है? इसके जवाब में एसबीआई ने कहा है कि यह नियम हर सेविंग अकाउंट के लिए लागू है. हालांकि एसबीआई एटीएम से ज्यादा फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा उन खातों पर देता है जो अपने सेविंग अकाउंट में ज्यादा बैलेंस बनाए रखते हैं. उदाहरण के लिए, जो लोग अपने खाते में 1 लाख रुपये का बैलेंस बनाए रखते हैं, उन्हें हर महीने असीमित फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलती है.

क्या है सेविंग खाते का नियम

सेविंग या बचत खाते के बारे में एसबीआई कहता है, यह खाता किसी भी व्यक्ति द्वारा खुलवाया जा सकता है बशर्ते उसके पास वैध केवाईसी दस्तावेज़ हों. मूल रूप से समाज के गरीब तबके के लिए है ताकि उन्हें फीस के बोझ के बिना बचत करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इस खाता को खोलने के लिए देश के सभी व्यक्ति/केंद्र/ राज्य सरकार के विभाग के कर्मचारी पात्र माने जाते हैं.

सरकारी विभाग, सरकारी कंपनियां, एजेसियां, केंद्र सरकार और राज्स सरकार के विभाग के अलग-अलग कार्यक्रमों और योजनाओं को शुरू करने के लिए यह खाता खोला जा सकता है. इन खातों के जरिये लोगों को अनुदान या सब्सिडी जारी की जा सकती है. ग्रामीण इलाके में महिला एवं बाल विकास, स्वयं सहायता से जुड़े संगठन भी यह खाता खुलवा सकते हैं. यह खाता सिंगल या जॉइंट रूप में खोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: FD पर आसानी से ले सकते हैं लोन, 90% तक मिल जाता है पैसा, पर्सनल Loan से कम लगता है ब्याज

SBI बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है?

अगर आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत स्टेट बैंक में खाता खुलवाते हैं तो ये जीरो बैलेंस से भी खुल सकता है। हालाँकि स्टेट बैंक के रेगुलर सेविंग अकाउंट को खुलवाने के लिए मिनिमम 1000 रुपये बैलेंस तुरंत जमा करना रहता है।

सेविंग अकाउंट कितने रुपए में खुलता है?

यह आपके Savings या Current Account से लिंक होता है। 1 से 5 साल की अवधि के लिए यह अकाउंट खोला जा सकता है। यह अकाउंट खोलने के लिए कम से कम 10 हजार रुपए जमा करने जरूरी हैं। इससे अधिक 1000 रुपए के गुणांक में कितनी भी रकम जमा की जा सकती है।

1 लाख पर कितना ब्याज मिलता है SBI?

ब्याज दरें, बैंक के विवेकानुसार बदल सकती हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आम नागरिकों को 3.00% -6.75% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% -7.25% प्रति वर्ष की ब्याज़ दर पर एफडी योजनाएं प्रदान करता है, जिसकी अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल तक होती है।

स्टेट बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या लगता है?

एसबीआई (SBI) बैंक में खाता खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (SBI Bank Account Opening Documents Required).
आधार कार्ड (Aadhar Card).
पैन कार्ड (PAN Card).
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License).
वोटर आईडी कार्ड(Voter ID Card).
मोबाइल नंबर |.
पासपोर्ट साइज फोटो (3).