एचपी का मतलब पेंसिल में क्या होता है? - echapee ka matalab pensil mein kya hota hai?

एचपी का मतलब पेंसिल में क्या होता है? - echapee ka matalab pensil mein kya hota hai?

 यदि आप एक स्टूडेंट है या आप भी पढ़ाई करते हैं तो आपने पेंसिल का जरूर इस्तेमाल किए होंगे या कर रहे होंगे। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है उस पेंसिल HB लिखा होता है।

आपने अब तक नहीं देखा है तो आप अभी जाकर पेंसिल को देखिए। आज हमें इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं तो आइए जानते हैं। 

दोस्तों मैं आपको पहली बात बता दूं कि पेंसिल पर लिखे HB का फुल फॉर्म हार्ड ब्लैकनेस होता है। किसी पेंसिल की डार्कनेस कितनी है इसकी अंदाज इस लिखे हुए शब्द से पता लगाया जा सकता है।

HB के अलावे 1H, 2H, 3H, 1B, 2B, 3B इत्यादि प्रकार के भी पेंसिल होते हैं। जिस पेंसिल पर H का वैल्यू कम होगी उतनी ही कम डार्क वाली होगी और जिस पर B का वैल्यू ज्यादा होगी वह उतना ही ज्यादा डार्क होगी। 

 दोस्तों आप में से कितने लोग यह जानते थे कि पेंसिल पर HB लिखे शब्द का क्या मतलब होता है। वे इस आर्टिकल के कमेंट में जरूर बताएं। मैं आपकी हरेक कमेंट को मैं गौर से पढ़ता हूं। आप चाहे तो वहां पर हमें सजेस्ट भी कर सकते हैं और कोई मन में कोई प्रश्न हो तो हमसे जरूर पूछें।  

Post navigation

Dark Mode

पेंसिल खरीदते समय अक्सर आप दुकानदार से कहते होंगे कि HB या 2B पेंसिल चाहिए. कभी सोचा है कि ऐसा क्यों करते थे. पेंसिल में HB, 2B 2H, 9H जैसे कोड के मुताबिक, इसकी खूबी बदल जाती है. जानिए इन कोड क्या मतलब है?

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Dec 19, 2021, 10:24 AM IST

एचपी का मतलब पेंसिल में क्या होता है? - echapee ka matalab pensil mein kya hota hai?

पेंसिल खरीदते समय अक्‍सर आप दुकानदार से कहते होंगे कि HB या 2B वाली पेंसिल चाहिए. कभी सोचा है कि ऐसा क्‍यों करते थे. पेंसिल में HB, 2B 2H, 9H जैसे कोड के मुताबिक, इसकी खू‍बी बदल जाती है. इसका सीधा असर लिखावट, स्‍केचिंग पर पड़ता है, लेकिन इसके बेहतर रिजल्‍ट के लिए कोड को समझना जरूरी है. जानिए इन कोड का पेंसिल की खूबी से क्‍या मतलब होता है…

1 / 5

एचपी का मतलब पेंसिल में क्या होता है? - echapee ka matalab pensil mein kya hota hai?

अगर पेंसिल के लास्‍ट में HB लिखा है तो H का मतलब है हार्ड B का मतलब है ब्‍लैक. यानी HB वाली पेंसिल सामान्‍य डार्क रंग वाली होती है. इसी तरह पेंसिल पर HH लिखा है तो यह बताता है कि यह और अध‍िक हार्ड है. इसी तरह 2B, 4B, 6B और 8B वाली पेंसिल ज्‍यादा डार्क होती हैं.

2 / 5

एचपी का मतलब पेंसिल में क्या होता है? - echapee ka matalab pensil mein kya hota hai?

पेंसिल में ब्‍लैक रंग में दिखने वाली ग्रेफाइट ही तय करती है कि इसकी कोडिंग कैसी होगी. यह जितनी गहरी काली होगी इसकी ब्‍लैकनेस बढ़ती जाएगी. इसे 2B, 4B, 6B और 8B से दिखाया जाता है. यानी 2B के मुकाबले 8B ज्‍यादा गहरी काली होगी.

3 / 5

एचपी का मतलब पेंसिल में क्या होता है? - echapee ka matalab pensil mein kya hota hai?

ऑफिस हो या स्‍कूल, आमतौर पर HB पेंसिल का ही इस्‍तेमाल करने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि इसके अंदर मौजूद ग्रेफाइट न तो ज्‍यादा हार्ड होता है और न ही सॉफ्ट. इसलिए HB वाली पेंसिल एक औसत रंग छोड़ती है. इसे सबसे बेहतर माना जाता है.

4 / 5

एचपी का मतलब पेंसिल में क्या होता है? - echapee ka matalab pensil mein kya hota hai?

अलग-अलग कोड वाली पेंसिल का इस्‍तेमाल क्‍यों किया जाता है, अब इसे भी समझ लीजिए. इसे स्‍केचिंग के उदाहरण से समझ सकते हैं. स्‍केचिंग के दौरान चेहरे को हल्‍का शेड देने के लिए 2B वाली पेंसिल का इस्‍तेमाल किया जाता है. वहीं, बालों को आकार और रंग देने के लिए 8B वाली पेंसिल का इस्‍तेमाल करते हैं.

5 / 5

  • एचपी का मतलब पेंसिल में क्या होता है? - echapee ka matalab pensil mein kya hota hai?

    इस रशियन राइफल से हुआ मूसेवाला का मर्डर

  • एचपी का मतलब पेंसिल में क्या होता है? - echapee ka matalab pensil mein kya hota hai?

    गर्मी से राहत दिलाएंगे एयर कंडीशनर कपड़े

  • एचपी का मतलब पेंसिल में क्या होता है? - echapee ka matalab pensil mein kya hota hai?

    ये है वो पौधा जिसके नाम पर प्रियंका ने रखा बेटी का नाम

  • एचपी का मतलब पेंसिल में क्या होता है? - echapee ka matalab pensil mein kya hota hai?

    मेंटल हेल्थ से जुड़ी है रीढ़ की हड्डी की चोट

Most Read Stories

पेंसिल पर एचबी अक्षर का क्या अर्थ है?

अगर पेंसिल के लास्‍ट में HB लिखा है तो H का मतलब है हार्ड B का मतलब है ब्‍लैक. यानी HB वाली पेंसिल सामान्‍य डार्क रंग वाली होती है. इसी तरह पेंसिल पर HH लिखा है तो यह बताता है कि यह और अध‍िक हार्ड है. इसी तरह 2B, 4B, 6B और 8B वाली पेंसिल ज्‍यादा डार्क होती हैं.

पेंसिल में HB क्या है?

ग्रेफाइट पेंसिल के कई "ग्रेड" होते हैं जैसे 9H से ले कर H तक, F, HB, और B से ले कर 10B या 12B तक। H का "hard" एवं B का मतलब "black" से होता है।

सबसे गहरी पेंसिल कौन सी है?

(iii) 4B पेंसिल सबसे गहरा और मुलायम होता है।

पेंसिल की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

ग्रेफाइट जितना मुलायम होता जाता है, ब्लैकनेस उतनी ही अधिक होती जाती है। 2B वाली पेंसिल HB से ज्यादा ब्लैक होती है और 9H की तुलना में बहुत ज्यादा ब्लैक होती है। इसी प्रकार 9xxB पेंसिल सबसे ज्यादा ब्लैक होती है। पेंसिल से पेंटिंग एवं आर्ट बनाने वाले कलाकार सबसे ज्यादा इस तरह की पेंसिल का उपयोग करते हैं।