बीपीएल कार्ड धारक की पात्रता HP - beepeeel kaard dhaarak kee paatrata hp

बीपीएल परिवार हो जाएं सावधान, सरकार ने बदले मापदंड, अब ऐसे दर्ज होगा नाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला/धर्मशाला Updated Sat, 14 Jul 2018 02:02 PM IST

जयराम सरकार ने गरीब तय करने के मापदंडों में बदलाव कर दिया है। बीपीएल सूची से अपात्र लोगों को हटाने और चयन प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रत्येक बीपीएल परिवार के मुखिया को अब आय एवं संपत्ति को लेकर शपथपत्र देना होगा। ग्राम पंचायत को शपथपत्र देकर यह बताना होगा कि उनके परिवार के पास दो हेक्टेयर से ज्यादा असिंचित या एक हेक्टेयर से ज्यादा सिंचित भूमि नहीं है।

उसका परिवार आयकर नहीं देता है। परिवार की वेतन, पेंशन, मानदेय, मजदूरी और व्यवसाय से 2500 रुपये से अधिक मासिक आय नहीं है। परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी, गैर सरकारी नौकरी में नियमित या अनुबंध पर कार्यरत नहीं है। यदि कोई इस शर्त को पूरा नहीं कर पाता है तो ग्रामसभा ऐसे परिवार का नाम बीपीएल सूची से हटा देगी।

इस के अलावा बीपीएल परिवार के एक सदस्य की मनरेगा में साल में 20 दिन की दिहाड़ी जरूरी कर दी है। जिस परिवार का सदस्य दिव्यांग या 70 वर्ष की आयु से अधिक का है उसे इसमें छूट दी गई है। बीपीएल परिवार के कम से कम एक पात्र सदस्य को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना या राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में स्थानीय स्तर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। विभाग प्रदेश में हर वर्ष अप्रैल माह में होने वाली ग्रामसभा की प्रथम बैठक में ग्राम पंचायत की बीपीएल सूची की समीक्षा की जाएगी।

अलग होने वाला परिवार तीन साल तक नहीं होगा सूची में शामिल- यदि बीपीएल परिवार का कोई सदस्य अलग परिवार के रूप में अपना नाम दर्ज करवाता है तो आगामी तीन वर्षों तक सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। अविवाहित लोगों का परिवार बीपीएल के लिए अलग परिवार नहीं माना जाएगा।

जहां बीपीएल नहीं, उनका बजट दूसरी जगह होगा खर्च- जिन पंचायतों में एक भी परिवार बीपीएल नहीं है, उन परिवारों के लक्ष्यों को संबंधित उपायुक्तों की ओर से उसी विकास खंड की अन्य ग्राम पंचायतों में पूर्व आवंटित लक्ष्य के समानुपात बांटा जाएगा। विकास खंड और जिले का बीपीएल लक्ष्य पूर्ववत ही रहेगा। बीपीएल मुक्त ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन के लिए विभाग की ओर से विशेष अनुदान योजना का प्रावधान किया जाएगा।

भारत का संविधान सब नागरिकों को सम्मान अधिकार देकर उन्हें एक ही नजरिये से देखने का काम करता है। फिर वह व्यक्ति चाहे किसी भी धर्म, जाती, लिंग आदि का हो। इसी श्रेणी में भारत में अनेक वर्ग के लोग अपना जीवन व्यापन करते हैं, इन्ही में से एक है। बीपीएल वर्ग के लोग (BELOW POVERTY LINE) यानी इस में वह लोग अंकित किये जाते हैं। जो गरीबी रेखा के निचले स्तर पर आते हैं। यह लोग आर्थिक रूप से काफी हद तक कमजोर होते हैं। जिस के पीछे अनेक कारण हो सकते हैं।

बीपीएल कार्ड धारक की पात्रता HP - beepeeel kaard dhaarak kee paatrata hp

इन लोगों का जीवन काफी मुश्किलों से हो कर गुजरता है। न तो इन लोगों के पास खाने के लिए पर्याप्त भोजन होता है। और ना ही रहने के लिए कोई स्थाई जगह। इन्हीं लोगों की मुश्किलों को दूर करने के लिए भारतीय सरकार ने इन लोगों को समाज में बीपीएल वर्ग की श्रेणी में जोड़ दिया है। जिस के तहत सरकार इन लोगों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करती है। आइये जानते हैं। BPL = BELOW POVERTY LINE से संबंधित पूरी जानकारी कि कौन लोग इस के अंतर्गत आते हैं। व सरकार द्वारा इन्हे किस प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं:-

बीपीएल क्या है? WHAT IS BELOW POVERTY LINE –

BPL का फुल फॉर्म BPL = BELOW POVERTY LINE होता है। इस तरह BPL से तात्पर्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले परिवारों से है। इन्ही परिवारों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सरकार इन्हे कुछ बुनियादी चीजों का सहारा देती है। जिस से वह लोग अपना और अपने परिवार का आसानी से पालन पोषण कर सके। सरकार द्वारा इन लोगों को कुछ मुख्य वस्तुएं दी जाती है। जैसे खाना,मकान की सुरक्षा, जमीन, ग्राहक सेवा, शिक्षा आदि। लेकिन इसके लिए इन लोगों बीपीएल कार्ड बनवाना अनिवार्य होता है।

  • Maharashtra Ration Card List 2019 Kaise Check Kare? Maharashtra Ration Card /APL/BPL/AAY List
  • अपने मोबाइल से BPL List ( BPLसर्वे सूची ) में नाम कैसे देखें? न्यू अपडेट
  • [नई सूचि] UP Ration Card List New 2019 कैसे देखें? पात्र गृहस्थी, अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल
  • बिना नंबर Aadhaar Card Reprint Order In Hindi। Online Aadhaar Card Kaise Download Kare?
  • Ayushman Bharat Yojana Free Hospital List कैसे देखें? Jan Arogya Yojana Free Hospital List

बीपीएल कार्ड बनवाना है। बेहद जरूरी –

BPL Card बनवाने के लिए लोगों को अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत, नगरपालिका, जनपद, या कार्यपालिका आदि सरकारी महकमों से बीपीएल कार्ड से संबंधित फार्म लेना होता है। साथ ही यह फॉर्म बाजार में भी उपलब्ध है। व ऑनलाइन भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इस फॉर्म में व्यक्ति को सभी औपचारिक जानकारियों को सही तरिके से भरना पड़ता है। जैसे सालाना परिवार की आय, परिवार के सभी सदस्यों के नाम उनकी उम्र, अपना स्थाई पता आदि। आप के द्वारा दी जाने वाली सभी जानकारियां ही सुनिश्चित करती हैं। कि आप BPL कार्ड के लिए उपयुक्त हैं, या नहीं।

अगर आप ने जो भी जानकारी दी है। व वह पूर्ण रूप से सही है। तो सरकारी कर्मचारी आप के आवेदन फॉर्म को स्वीकार कर लेता है। व कुछ ही दिनों या ज्यादा से ज्यादा दो महीनों के भीतर आप अपने BPL कार्ड को न्यायपालिका, ग्राम पंचायत आदि के कार्यलयों से प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इस वर्ग के अंतर्गत आते हैं। तो ही बीपीएल कार्ड के लिए आवेदन करें अन्यथा आप को भविष्य में क़ानूनी लफड़ों को भी झेलना पड़ सकता है।

बीपीएल कार्ड के लिए आवेदनकर्ता द्वारा दिए जाने वाले दस्तावेज –

BPL कार्ड धारक को आवेदन के दौरान कई महत्वपूर्ण कागजों को जमा करवाना पड़ता है। जो कुछ इस प्रकार है।:-
आय प्रमाण पत्र:- व्यक्ति को आवेदन के समय अपने पुरे परिवार की सलाना आय का प्रमाण देना होता है। क्यों की आप की आय यह निर्धारित करती है। कि बीपीएल कार्ड बनवाने योग्य है, या नहीं –

2) सम्पूर्ण परिवार के सदस्यों की जानकारी के लिए आधार कार्ड या राशन कार्ड आदि। जिसमें उनका नाम और उम्र को दर्शाया गया हो।

3) नागरिकता का प्रमाण पत्र :- भारत के हर राज्य के गांव और शहर में इस कार्ड को दिखा कर ही व्यक्ति बीपीएल कार्ड की सुविधा प्राप्त कर सकता है। जिस के लिए उन्हें अपने आवेदन के दौरान अपने क्षेत्र के लिए नागरिकता का प्रमाण पत्र से जुड़ा दस्तावेज भी जमा करवाना पड़ता है।

4) फोटो :- व्यक्ति को फॉर्म भरने के लिए उस पर दो फोटो भी लगवानी होती है।

बीपीएल कार्ड की पात्रता | BPL के अंतर्गत होंगे ये लोग शामिल –

सरकार द्वारा एक मापदंड तैयार किया गया है। जिस के तहत ही व्यक्ति को बीपीएल की सूची में शामिल किया जा सकता है : –

सालाना आय :- बीपीएल कार्ड का लाभ केवल वे ही व्यक्ति ले सकते हैं। जिनकी सालाना आय मात्र 20,000 या उस से कम होती है।

52 में 17 अंक :- सरकार लोगों को कुछ अंकों के द्वारा मापने का काम करती है। जिससे यह ज्ञात होता है। कि व्यक्ति आर्थिक रूप से कितना मजबूत है। व अगर किसी परिवार को 52 अंकों में 17 या उस से कम अंक होते हैं। उन्हें ही बीपीएल कार्ड दिया जायेगा।

BPL की जारी लिस्ट में देखे नाम –

जिस भी आवेदनकर्ता ने अपना नाम बीपीएल लोगों की सूची में देखना है। वह कार्यलयों के साथ साथ ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए हर राज्य में अलग अलग वेबसाइट तैयार की गयी हैं। आप को अपने राज्य की वेबसाइट को खोलना है। उसके बाद अपना नाम और कार्ड नंबर डालना होगा। जिस से आप की राज्य के सभी BPL धारकों के नाम सामने आ जायेंगे व आप अपना नाम भी आसानी से देख सकते हैं।

सभी राज्यों की लिस्ट यहाँ से देखें – अपने मोबाइल से ऑनलाइन RATION CARD LIST 2019 कैसे चेक करे? अन्त्योदय, बीपीएल, एपीएल

BPL कार्ड के फायदे : –

सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों के लिए कई सुविधाएं देने का निर्णय लिया हुआ है। जिस से यह लोग अपना जीवन सरलता से व्यतीत कर सकने में सक्षम हो सकें।

1) चावल :- इन लोगों को 3 से 4 रूपए की एक किलो की दर से हर महीने सरकार द्वारा चावल मोहिया करवाया जाता है।

2) अनाज :- रसोई का सबसे मुख्य चीज अनाज भी बीपीएल कार्ड धारकों को 2रूपए किलों के हिसाब से दिया जाता है।

3) कैरोसिन तेल :- चूल्हा जलाने के लिए सरकार इन लोगों को कैरोसिन तेल भी प्रदान करती है।

4) नमक और दाल :- इन लोगों को बहुत ही कम दाम पर दाल और नमक भी दिया जाता है।

5) चिकित्सा में राहत :-

अगर कोई बीपीएल धारक किसी भी तरह की बिमारी से पीड़ित होता है। तो वह अपने कार्ड की सहायता से किसी भी सरकारी हस्पताल में कम पैसों में इलाज करवा सकता है।

6) शिक्षा में लाभ :- सरकार ने इन परिवारों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए सरकारी शिक्षा संस्थानों में फीस में भी बहुत राहत दी हुई है।

7) बैंक लोन में सुविधा :- बीपीएल धारक किसी भी सरकारी बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है। जिसे वह अपने किसी भी निजी काम में उपयोग करने योग्य होता है। सरकार द्वारा बैंकों को यह निर्देश दिए गए हैं। कि वह सामान्य ब्याज दर से कम ब्याज दर पर बीपीएल कार्ड धारकों को लोन देगी।

बीपीएल कार्ड कैसे बनवाएं –

बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए आप २ तरीके से अप्लाई कर सकतें हैं – ऑनलाइन, ऑफलाइन । ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको अपने राज्य की खाद्य एंव रसद विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। हालाँकि कुछ राज्यों को छोड़कर अब ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र जाना होगा। राशन वितरण में भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। ताकि फर्जी राशन कार्ड न बन सके।

इसके साथ ही आप ऑफलाइन में डायरेक्ट अपने जिले के खाद्य एंव रसद विभाग में जाकर राशन कार्ड फॉर्म जरुरी दस्तावेज के साथ जमा कर सकतें हैं। यदि आप पात्र होगें तो आपका राशन कार्ड बन जायेगा।

दोस्तों, इस लेख में आप को बीपीएल क्या है? बीपीएल क्या होता है? BPL से जुडी सभी जानकारी दी गयी है। जिसका लाभ आप अपने दैनिक जीवन में उठा सकते हैं। इस विषय से संबंधित अगर आप के पास कोई अन्य जानकारी या सवाल है। तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब देंगे साथ ही अगर आप को यह जानकारी पसंद आती है। तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।। धन्यवाद।।

भारत में बीपीएल कार्ड के लिए कौन पात्र है?

भारत देश में जितने भी राज्य हैं, उन सभी राज्य में गरीबी रेखा से नीचे (Below poverty line) जीवन यापन करने वाले परिवारों को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) उपलब्ध कराया जाता है।

बीपीएल कार्ड किसका बन सकता है?

यह राशन कार्ड बनवाने वाले नागरिक के परिवार की वार्षिक आय ₹100000 से कम होनी चाहिए। देश के जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक अब है बीपीएल राशन कार्ड बनवा सकते हैं। बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए परिवार के किसी अन्य देश के नाम पर राशन कार्ड बना होना नहीं चाहिए।

बीपीएल की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?

राज्य के ऐसे नागरिक या परिवार जो गरीबी रेखा से नीचे (Below poverty line) जीवन यापन करते हैं उन परिवारों के लिए बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है इस राशन कार्ड को बनवाने वाले लाभार्थी की वार्षिक आय ₹100000 या फिर इससे कम होनी चाहिए

बीपीएल वालों को क्या क्या सुविधा है?

बीपीएल कार्ड धारको को सरकारी योजनाओं में लाभ मिलेगा। बच्चो को छात्रवृति की सुविधा दी जाती है। भारत के प्रत्येक राज्य रहने वाले सभी नागरिकों को BPL श्रेणी का लाभ प्रदान किया जाता है। BPL श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उन सभी परिवारों को सभी सरकारी सेवाओं में एक विशेष प्रकार की छूट प्रदान की जाती है।