ब्लड में टीएलसी काउंट कैसे कम करें - blad mein teeelasee kaunt kaise kam karen

आज हम जानेंगे कि हमारे शरीर में टीएलसी क्यों बढ़ जाता है? टीएलसी बढ़ने का कारण क्या है? तथा टीएलसी बढ़ने से क्या होता है?

ब्लड में टीएलसी काउंट कैसे कम करें - blad mein teeelasee kaunt kaise kam karen

टीएलसी बढ़ने के क्या कारण है?

आइए जानते हैं कि आखिरकार हमारे शरीर में टीएलसी की मात्रा क्यों बढ़ जाती है इसके पीछे क्या कारण है ताकि हम भविष्य में ऐसी गलती ना करें जिससे कि टीएलसी बढ़े।

जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि हमारे शरीर में टीएलसी तभी पड़ती है जब हमारे शरीर में किसी प्रकार का कोई जीवाणु का संक्रमण हो।

  1. अगर हमारे शरीर के किसी अंग में या किसी भाग में चोट लग जाए तो इससे भी टीएलसी बढ़ जाती है चोट किसी भी प्रकार की हो सकती है यह बाहरी चोट भी हो सकती है तथा अंदरूनी चोट भी हो सकती है।
  2. कभी-कभी हमें पेन किलर जैसी दवाइयों की जरूरत पड़ती है और इसके अत्यधिक इस्तेमाल से भी हमारे शरीर में टीएलसी काफी बढ़ जाती है तो जितनी कम हो सके उतनी कम दवाइयों का इस्तेमाल करें।
  3. एक महिला में टीएलसी बढ़ती है जब वे गर्भावस्था में होते हैं इस स्थिति में भी टीएलसी बढ़ जाती है।
  4. अगर हमें अत्यधिक शारीरिक काम करने की आदत नहीं है और अचानक कभी बहुत ज्यादा काम कर ले या बहुत ज्यादा व्यायाम कर लें तो इससे भी टीएलसी बढ़ने का खतरा रहता है।
  5. अगर हमारे शरीर में किसी प्रकार का कोई चोट लग जाए और समय के रहते उस चोट का इलाज ना करवाया जाए तो इससे भी टीएलसी बढ़ने का खतरा रहता है।

टीएलसी को संतुलित या सामान्य कैसे करें?

ब्लड में टीएलसी काउंट कैसे कम करें - blad mein teeelasee kaunt kaise kam karen

अगर हमारे शरीर में टीएलसी बढ़ जाती है या घट जाती है तो ऐसी स्थिति में टीएलसी को सामान्य करना बेहद जरूरी है अन्यथा हम किसी बड़े बीमारी का शिकार हो सकते हैं तो आइए जानते हैं कि टीएलसी को संतुलित या सामान्य कैसे करें

  • फल या सब्जी का सेवन करते वक्त ध्यान रखें कि उस फल या सब्जी में बहुत अधिक मात्रा में उर्वरक या पेस्टिसाइड का इस्तेमाल ना किया गया हो तथा फल को ताजा दिखाने में किसी प्रकार का कोई मानव निर्मित रंगों का इस्तेमाल न किया गया हो
  • फल या सब्जी को हमेशा धो कर ही खाएं चाहे वह फल कितने ही हरी-भरी क्यों ना दिख रही हो।
  • अगर कभी भी आपको कोई बीमारी के होने का एहसास हो या आपकी तबीयत ठीक नहीं हो तो जितनी जल्द हो सके एक अच्छे डॉक्टर से मिले ताकि भविष्य में यह छोटी बीमारी कोई बड़ी बीमारी का कारण न बन जाए।
  • कई बार बच्चों में ऐसा देखा गया है कि वे समय-समय पर आहार नहीं लेते हैं यानी कि वे कभी बहुत जल्दी खाना खा लेते हैं या कभी बहुत ही देर से खाना खाते हैं कभी-कभी तो लोग रात के 11 या 12 बजे खाना खाते हैं लेकिन यह खाने का सही समय नहीं है आपको समय पर ही खाना खाना चाहिए।
  • आज के समय में तनाव एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है आज के अधिकतर युवा तनाव से पीड़ित है वह तनाव अपने कैरियर के लेकर हो या अपने परिवार को लेकर वह दिन भर कुछ ना कुछ सोचते रहते हैं तो ऐसे तनाव वाली जिंदगी से भी दूरी बनाए रखें ज्यादा से ज्यादा खुद को काम में व्यस्त रखें ताकि आपको सोचने का समय ही ना मिल पाए।
  • अगर कभी खेलने कूदने या हमारे घर की किसी सामान से टकराकर हमारे शरीर में किसी प्रकार की कोई चोट लग जाए जिससे कि खून बह रहा हो तो ऐसी स्थिति में इसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें आपको इसके लिए एंटीबायोटिक लेनी चाहिए।

सामान्य टीएलसी काउंट कितना होना चाहिए?

ब्लड में टीएलसी काउंट कैसे कम करें - blad mein teeelasee kaunt kaise kam karen

सामान्य टीएलसी काउंट उम्र के हिसाब से अलग-अलग होती है बच्चे में अलग होती है जवान लोगों में अलग होती है और बूढ़े में भी अलग होती है आइए जानते हैं कि उम्र के हिसाब से सामान्य टीएलसी काउंट कितना होना चाहिए।

  1. वयस्क यानी कि जवान लोगों का टीएलसी काउंट 4500-10500/mm3 होना चाहिए।
  2. बच्चे जिसकी उम्र 12 से 18 वर्ष हो उनका टीएलसी काउंट 4500-13000/mm3 होना चाहिए।
  3. बच्चे जिसकी उम्र 6 से 12 वर्ष हो उनका टीएलसी काउंट 4500-14500/mm3 होना चाहिए।
  4. बच्चे जिसकी उम्र 1 से 6 वर्ष हो उस बच्चे का टीएलसी काउंट 5000-17000/mm3 होना चाहिए।
  5. अगर बच्चे 1 या 1 वर्ष से कम है तो इस स्थिति में टीएलसी काउंट 6000-17500 होना चाहिए।
  6. 4 हफ्तों के बच्चे का टीएलसी काउंट 6000-18000 होना चाहिए।
  7. दो हफ्तों के बच्चे का टीएलसी काउंट 6000-21000 होना चाहिए।
  8. तथा नवजात शिशु का टीएलसी काउंट 10000-26000/mm3 होना चाहिए।

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल में टीएलसी के बारे में जाना है।TLC से हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है और इसकी जानकारी होना हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आज आर्टिकल में हमने टीएलसी के बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदुओं को जाना है। इस आर्टिकल में मैंने आपको इन सारे बिंदुओं को बारे में विस्तार से बताया है जैसे कि

  • TLC बढ़ने का कारण क्या है?
  • TLC टीएलसी का सामान्य कैसे करें?
  • TLC COUNT KITNA HONA CHAHIYE?

 यह सारी जानकारियां बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है और हमें इनके बारे में मालूम होना बहुत आवश्यक है क्योंकि यह हमारे स्वास्थ्य में बहुत ही अहम भूमिका निभाती है।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको टीएलसी कब बढ़ने का कारण क्या होता है और TLC  बढ़ जाने के बाद हम उसे सामान्य कैसे करें इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल के जरिए आपको टीएलसी को समझने में बहुत मदद मिली होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है इसे शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

टीएलसी कम करने के लिए क्या खाना चाहिए?

ब्रोकली भी है फायदेमंद ब्रोकली एक ऐसी सब्जी है, जो पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसमें विटामिन-ए, सी, ई और कई एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि हर किसी को अपने आहार में ब्रोकली को शामिल करना चाहिए। इससे प्रतिरक्षा तंत्र तो बेहतर बनता ही है, साथ ही यह सफेद रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने में भी मदद करता है।

टीएलसी बढ़ने पर क्या खाना चाहिए?

इन फूड्स से शरीर में बढ़ती हैं वाइट ब्लड सेल्स.
1/5. वाइट ब्लड सेल्स बढ़ाते हैं ये फूड्स अगर शरीर में वाइट ब्लड सेल्स की संख्या कम होती है तो इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ... .
2/5. अदरक-लहसुन में हैं बड़े-बड़े गुण ... .
3/5. बादाम रखे सेहतमंद ... .
4/5. हल्दी रखे हेल्दी ... .
ऐसी और तस्वीरें देखेंडाउनलोड ऐप.
5/5. खट्टे फल.

Total leukocyte count क्या है?

रक्त में ल्यूकोसाइट्स की संख्या प्रायः किसी रोग का सूचक होता है। आमतौर पर रक्त की एक लीटर मात्रा में 4×109 से लेकर 1.1×1010 के बीच श्वेत रक्त कोशिकायें होती हैं, जो किसी स्वस्थ वयस्क में रक्त का लगभग 1% होता है।