भारत और वेस्टइंडीज का चौथा T20 मैच कितने बजे है? - bhaarat aur vestindeej ka chautha t20 maich kitane baje hai?

IND vs WI Live Streaming: भारत-वेस्टइंडीज का 5वां टी20 मैच कब और कहां देखें? यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग: Follow IND vs WI 5th T20 Live

IND vs WI Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला (IND…

By  Kuldeep sharma Updated:  August 7, 2022 06:55:45 pm

भारत और वेस्टइंडीज का चौथा T20 मैच कितने बजे है? - bhaarat aur vestindeej ka chautha t20 maich kitane baje hai?
IND vs WI Live Streaming: भारत-वेस्टइंडीज का 5वां टी20 मैच कब और कहां देखें? यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग: Follow IND vs WI 5th T20 Live

IND vs WI Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला (IND vs WI 5th T20) आज रात 8 बजे से फ्लोरिडा में खेला जाएगा। बता दें कि इस सीरीज का चौथा मुकाबला (IND vs WI 4th T20) बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था। लेकिन 5वें टी20 का समय भी 8 बजे ही रहने वाला है। ऐसे में अगर बारिश पड़ी तो मैच देरी से भी शुरू हो सकता है। वहीं चौथा टी20 में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में विंडीज की टीम 132 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस मैच को हार गई। तो आइए जानें आप इस सीरीज के अंतिम मुकाबले को कब और कहां देख सकते हैं। India vs West Indies की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 5वां टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा?

IND vs WI के बीच 5वां टी20 मैच 7 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे, फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

IND vs WI के बीच 5वां टी20 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 5वां टी20 का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर होगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 5वां टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5वां टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग Fan Code App पर होगी। इस सीरीज अंतिम मैच का टेलीकास्ट भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगा, जो की डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित होंगे। वहीं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Fan Code एप पर भी देखी जा सकेगी।

IND vs WI Live Streaming: टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शमरह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Related

  • IND vs WI
  • IND vs WI 4TH T20
  • ind vs wi 5th t20
  • IND vs WI Live Streaming
  • Nicholas Pooran

Kuldeep sharma

Editor

मेरा नाम कुलदीप शर्मा है और मैं मौजूदा समय में hindi.insidesport.in के साथ कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई सिंघानिया यूनिवर्सिटी, राजस्थान से पूरी की है। मुझे डिजिटल मीडिया में लगभग 2 साल का अनुभव है। इन्‍साइड स्‍पोर्ट्स से पहले में हरिभूमि में सब एडिटर के रूप में काम करता था। जहां में खेल से जुड़ी सभी खबरें लिखा करता था और अब में इन्‍साइड स्‍पोर्ट्स में खेल से जुड़ी खबरें लिखता हूं। मुझे शुरुआत से ही स्पोर्टस की खबरें लिखना, पढ़ना, खेलना पसंद है। स्पोर्टस के अलावा मुझे राजनीती से जुड़ी खबरों को पढ़ना और लिखना पसंद है।

IND vs WI 4th T20 Highlights: भारतीय खिलाड़ियों के आगे ढेर हुई विंडीज टीम, 59 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, जानिए कैसा रहा मैच

IND vs WI 4th T20 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 (India vs West Indies) शनिवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल…

By  Shivam Updated:  August 7, 2022 05:31:50 pm

भारत और वेस्टइंडीज का चौथा T20 मैच कितने बजे है? - bhaarat aur vestindeej ka chautha t20 maich kitane baje hai?
IND vs WI 4th T20 Live Score: भारतीय खिलाड़ियों के आगे ढेर हुई विंडीज टीम, 59 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, जानिए कैसा रहा मैच

IND vs WI 4th T20 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 (India vs West Indies) शनिवार को फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क अँड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम में खेला गया। वेस्टइंडीज कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में विंडीज की टीम 132 रनों पर ऑलआउट हो गई।

  • वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
  • भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए – 191/5
  • ऋषभ पंत ने 44 और रोहित ने 33 रन बनाए (सर्वाधिक)
  • जवाब में वेस्टइंडीज 132 रनों पर ऑल आउट हो गई
  • अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए
  • प्लेयर ऑफ़ द मैच – आवेश खान (डिवॉन थॉमस और ब्रेंडन किंग के रूप में 2 विकेट लिए)

वेस्टइंडीज पारी – 132/10 (19.1 Over) : हाइलाइट्स और स्कोरकार्ड

ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत की, किंग ने पहले ओवर में तेज गति से रन बनाए। ब्रैंडन किंग दूसरे ओवर में आवेश खान की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेट कीपर बल्लेबाज डिवॉन थॉमस 1 रन बनाकर आवेश की गेंद पर ही कैच आउट हुए।

इसके बाद आए कप्तान निकोलस ने तेज गति से रन बनाए और पारी को आगे बढ़ाया लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद वह रन आउट हो गए। पॉवरप्ले में वेस्टइंडीज ने 61 रन बनाए लेकिन 3 बड़े विकेट गवा दिए।

वेस्टइंडीज का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सका, एक बार भी टीम वेस्टइंडीज मैच में हावी नजर नहीं आई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, उन्होंने जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक ओर ओबेड मैककॉय के विकेट लिए।

इसके अलावा आवेश खान, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 132 रनों पर ऑल आउट हुई और लक्ष्य से 60 रन दूर रह गई। भारत ने मैच 59 रनों से जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

BatsmenRB4S6SSRBrandon Kingc & b Avesh Khan13830162.50Kyle Mayersc Deepak Hooda b Axar Patel14162087.50Devon Thomas (WK)c Deepak Hooda b Avesh Khan140025.00Nicholas Pooran (C)runout (Rishabh Pant / SV Samson)24813300.00Rovman Powellc Deepak Hooda b Axar Patel241612150.00Shimron Hetmyerb Ravi Bishnoi191921100.00Jason Holderc SV Samson b Arshdeep Singh13911144.44Akeal Hoseinc SA Yadav b Ravi Bishnoi3100030.00Dominic Drakesb Arshdeep Singh571071.43Alzarri JosephNot out6100060.00Obed McCoyb Arshdeep Singh280025.00Extra8 (b 0, w 5, nb 0, lb 3)Total132/10 (19.1)Yet To Bat

BOWLINGOMRWECONBhuvneshwar Kumar302107.00Avesh Khan401724.25Axar Patel4048212.00Arshdeep Singh3.101233.79Ravi Bishnoi402726.75Deepak Hooda10404.00

Fall Of WicketsFOWOverBrandon King1-181.4Devon Thomas2-223.1Nicholas Pooran3-494.6Kyle Mayers4-646.6Rovman Powell5-828.5Jason Holder6-10111.2AJ Hosein7-10614.1Shimron Hetmyer8-11614.6DC Drakes9-12817.2OC McCoy10-13219.1

भारतीय पारी – 191/5 (20 Over) : हाइलाइट्स और स्कोरकार्ड

भारतीय पारी : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी की शुरुआत की। रोहित और सूर्यकुमार ने आते ही बड़े शॉट्स लगाने शुरू किए, दोनों ने मिलकर दूसरे ओवर में 25 रन बटोरे। भारत को पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में लगा, वह अकील होसैन द्वारा डाले गए चौथे ओवर में आगे बढ़कर शॉट खेलने गए लेकिन पूरी तरह मिस हुए। गेंद सीधा विकेट पर जाकर लगी और रोहित शर्मा बोल्ड हुए हुए।

पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौटे। अलजारी जोसफ की इस गेंद पर सूर्य के पेड पर गेंद लगी जिसे अंपायर ने आउट करार दिया। सूर्या ने रिव्यु लिया लेकिन निर्णय पर कोई फर्क नहीं बल्कि भारत ने अपना रिव्यु भी गवाया। यादव ने 24 और रोहित ने 33 रन बनाए। पॉवरप्ले में भारत ने 2 विकेट खोकर 65 रन बनाए।

ऋषभ पंत और दीपक हूडा ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। दीपक हूडा 21 रन बनाकर अलजारी जोसफ की गेंद पर कैच आउट हुए, उन्होंने पंत के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की।

ऋषभ पंत अपने अर्धशतक से चुके और 44 रन बनाकर ओबेड मैककॉय की गेंद पर आउट हुए। 31 गेंदों में खेली इस पारी में पंत ने 6 चौके जड़े। फिनिशर के तौर पर आए दिनेश कार्तिक कुछ ख़ास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल ने डेथ ओवरों में संजू सैमसन के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेडाइर की।

अक्षर पटेल ने नाबाद 20 रन बनाए, 8 गेंदों में खेली इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए। संजू सैमसन ने 23 गेंदों में 1 छक्के 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।

Rohit Sharma (C)b AJ Hosein331623206.25Suryakumar Yadavlbw b Alzarri Joseph241412171.43Deepak Hoodac Brandon King b Alzarri Joseph211920110.53Rishabh Pant (WK)c DC Drakes b OC McCoy443160141.94Sanju SamsonNot out302321130.43Dinesh Karthikb OC McCoy690066.67Axar PatelNot out20812250.00Extra13 (b 0, w 9, nb 0, lb 4)Total191/5 (20)Yet To BatAvesh Khan, B Kumar, Ravi Bishnoi, Arshdeep Singh

BOWLINGOMRWECONAkeal Hosein402817.00Dominic Drakes403107.75Obed McCoy4066216.50Alzarri Joseph402927.25Jason Holder403308.25

Fall Of WicketsFOWOverRohit Sharma1-534.4SA Yadav2-615.3Deepak Hooda3-10811.2Rishabh Pant4-14614.6Dinesh Karthik5-16418.1

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Live Blogging

Related

  • IND vs WI
  • Ind vs WI 2022
  • India vs West Indies

Shivam

Editor

जर्नलिज्म में सोचकर नहीं आया था कि खेल पत्रकारिता करूंगा, लेकिन जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की तो सबसे पहला अवसर इसी बीट पर मिला. बचपन से क्रिकेट खेलने और देखने का शौक, मुझे इसके बारे में लिखने में मदद करता है. खेल बीट पर आने के बाद क्रिकेट के साथ फुटबॉल और टेनिस से प्यार हो गया. सौरव गांगुली, राफेल नडाल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो का मैं बहुत बड़ा फैन हूं. खेल के अलावा राजनीति से जुड़ी खबरों को भी पढ़ना और लिखना पसंद करता हूं. मुझे घूमने और मूवी देखने का बहुत शौक है.

भारत और वेस्टइंडीज का चौथा T20 कब है?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच शनिवार 6 अगस्त 2022 को खेला जाएगा.

भारत वेस्टइंडीज का चौथा मैच कितने बजे खेला जाएगा?

रात 8 बजे से खेला जाएगा चौथा और पांचवां टी20 मैच आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला गया था।

भारत और वेस्टइंडीज का चौथा T20 मैच कौन जीता?

भारत ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 मैच में 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

भारत और वेस्टइंडीज का अगला मैच कब है?

इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज T20 सीरीज 2022 – Bharat West Indies T20 Series 2022.