भारत का सबसे प्रदूषित राज्य कौन सा है - bhaarat ka sabase pradooshit raajy kaun sa hai

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

Air pollution in India: देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से 8 उत्तर प्रदेश के हैं. पहले स्थान पर वृंदावन है, जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 477 रिकॉर्ड किया गया है. बता दें, दीपावली के बाद से देश के कई शहरों में AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली में तीन दिन बाद अब एक्यूआई में कुछ सुधार हुआ है.

देश के सबसे प्रदूषित शहरों में यूपी के टॉप-10 में यूपी के 8 शहर शामिल हैं. टॉप 5 की बात करें तो इसमें सभी शहर यूपी के हैं. वृंदावन पहले स्थान पर है. दूसरे नंबर पर आगरा (469), तीसरे स्थान पर गाजियाबाद (432) चौथे स्थान पर कानपुर (430) और पांचवें स्थान पर हापुड़ है.

भारत का सबसे प्रदूषित राज्य कौन सा है - bhaarat ka sabase pradooshit raajy kaun sa hai
भारत का सबसे प्रदूषित राज्य कौन सा है - bhaarat ka sabase pradooshit raajy kaun sa hai

Also Read

वायु प्रदूषण से बढ़ेगी कोविड और अन्य बीमारियां, डाॅ रणदीप गुलेरिया ने किया आगाह

इसके बाद, छठे स्थान पर बागपत (415), सातवें स्थान पर जींद (415), आठवें स्थान पर बल्लभगढ़ (414), नौवें स्थान पर नोएडा (407) और दसवें स्थान पर बुलंदशहर (406) है. कुल मिलाकर, देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से टॉप 10 में यूपी के 8 और हरियाणा के 2 जिले शामिल हैं.

आम तौर पर भारत की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की चर्चा दुनिया भर में होती है लेकिन देश के सबसे प्रदूषित शहर झारखंड में हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड का झरिया पहला और धनबाद दूसरे स्थान पर है.

तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/Indraneel Chowdhury

झरिया

ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट साल 2018 में पीएम 10 के आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है. इस रिपोर्ट में झारखंड का झरिया शहर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में है. झरिया देश में कोयले के मुख्य स्रोतों में से एक है.

तस्वीर: DW

धनबाद

झारखंड का धनबाद शहर देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है. धनबाद में भी कोयले की कई खानें हैं और खनन से जुड़े कई उद्योग हैं.

तस्वीर: Reuters/C. Mcnaughton

नोएडा

ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट ने भारत के 287 शहरों में पीएम 10 डाटा का विश्लेषण किया और सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की. इस सूची में नोएडा तीसरे स्थान पर है. नोएडा में भी कई औद्योगिक ईकाइयां हैं.

तस्वीर: Reuters/A. Fadnavis

गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद भी सूची में शामिल है. ग्रीनपीस इंडिया की सूची में गाजियाबाद चौथे नंबर पर है. गाजियाबाद में भी हजारों कारखाने हैं.

तस्वीर: Reuters/UNI

अहमदाबाद

प्रदूषित शहरों की सूची में गुजरात का अहमदाबाद पांचवें स्थान पर है. अहमदाबाद में भी पीएम 10 की मात्रा तय राष्ट्रीय मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से कहीं ज्यादा पाई की गई.

तस्वीर: Reuters/A. Dave

बरेली

देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में यूपी के छह शहर शामिल हैं. बरेली इस लिस्ट में छठे स्थान पर है.

तस्वीर: 649024608

प्रयागराज

ग्रीनपीस इंडिया की चौथी एयरपोकैलिप्स रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में शामिल 287 भारतीय शहरों में से 231 में उच्च स्तर का वायु प्रदूषण बरकरार है. इस सूची में प्रयागराज सातवें स्थान पर है.

इस साल, यानी 2022 में वायु प्रदूषण के हालात पहले से ज़्यादा खराब हो गए हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, यानी Central Pollution Control Board या CPCB द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार, यानी 7 नवंबर, 2022 को भारत के कुल 163 शहरों में से बिहार के कटिहार में AQI (एयर क्वालिटी इन्डेक्स) सबसे ज़्यादा 360 पर था.

यह भी पढ़ें

  • भारत का सबसे प्रदूषित राज्य कौन सा है - bhaarat ka sabase pradooshit raajy kaun sa hai
    ''देखो कैसा नट रहा है, अपनी बोली हुई बात से ही हट रहा है'': दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण पर मीनाक्षी लेखी
  • भारत का सबसे प्रदूषित राज्य कौन सा है - bhaarat ka sabase pradooshit raajy kaun sa hai
    दिल्ली में गै़र-बीएस 6 डीज़ल वाहन चलाने पर लगा प्रतिबंध हटा
  • भारत का सबसे प्रदूषित राज्य कौन सा है - bhaarat ka sabase pradooshit raajy kaun sa hai
    दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहतर होते ही केंद्र ने हटाई सभी पाबंदियां

आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का AQI 354 रहा, जबकि नोएडा का AQI 328 दर्ज हुआ. ग़ाज़ियाबाद में AQI का स्तर 304 रहा, और बेगूसराय (बिहार), बल्लभगढ़ (हरियाणा), फरीदाबाद (हरियाणा), कैथल (हरियाणा), गुरुग्राम (हरियाणा) और ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के नाम भी सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों में शुमार हुए.

ये आंकड़े आंखें खोल देने वाले हैं. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute या IARI) के मुताबिक, बुधवार को पंजाब में पराली जलाने की 3,634 घटनाएं दर्ज हुई थीं, जो पूरे साल में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

वाहनों से निकलने वाले धुएं से बचने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया था कि गैर-ज़रूरी सामान लाने वाले ट्रकों को पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भेज देने के लिए कदम उठाएं, ताकि दिल्ली की सीमाओं पर ट्रैफिक जाम से बचा जा सके.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth and Sciences) के तहत काम करने वाली एजेंसी सफर (Forecasting Agency Safar) के मुताबिक, दिल्ली के PM2.5 प्रदूषण में पराली जलने की घटनाओं का योगदान ट्रांसपोर्ट-लेवल हवाओं के चलते शुक्रवार के 30 फीसदी से घटकर शनिवार को 21 फीसदी रह गया था.

ट्रांसपोर्ट-लेवल हवाएं पर्यावरण के निचले दो स्तरों - ट्रॉपोस्फियर तथा स्ट्रैटोस्फियर - में चलती हैं, और पराली जलने से उठने वाले धुएं को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक लाती हैं.

एयर क्वालिटी इन्डेक्स (AQI) में PM2.5 के तहत एकत्रित हुए 2.5 माइक्रॉन से भी छोटे बारीक प्रदूषण कणों को मापा जाता है, जो सीधे खून में मिल सकते हैं, और फेफड़ों तथा दिल तक पहुंच सकते हैं, जिनकी वजह से सांस लेने में दिक्कतों संबंधी समस्याएं जन्म लेती हैं.

यह प्रदूषित हवा न सिर्फ स्वस्थ फेफड़ों को प्रभावित करती है, बल्कि यह भी पाया गया है कि सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों की इससे असमय मृत्यु भी हो सकती है. ग्रीनपीस (Greenpeace) के अनुसार, वर्ष 2017 में वायु प्रदूषण के चलते 12 लाख भारतीयों की असमय ही मृत्यु हुई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

--- ये भी पढ़ें ---
* ज़हरीली धुंध से दिल्ली को राहत, AQI में हुआ सुधार, लेकिन...
* दमा और हाई ब्लड प्रेशर को ट्रिगर कर रहा है वायु प्रदूषण
* घर पर बना सकते हैं एन्टी-पॉल्यूशन ड्रिंक, फेफड़ों को रखेंगी साफ

आज सुबह की सुर्खियां : 14 दिसंबर, 2022

Air Pollution in IndiaAir Pollution in DelhiAir Pollution in Delhi-NCRCentral Pollution Control BoardCPCB

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड, चुनाव 2022 और राजनीति के समाचार at NDTV.in

भारत में सबसे ज्यादा प्रदूषण वाला राज्य कौन सा है?

स्विस कंपनी IQAir ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि भारत की राजधानी दिल्ली साल 2021 की विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी थी.

भारत का सबसे अधिक प्रदूषित शहर कौन सा है?

List Of Most Polluted Cities: भारत की राजधानी नई दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित शहर है इसके बाद कोलकाता दूसरे नंबर पर है।

भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है 2022?

CPCB के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का AQI 354 रहा... इस साल, यानी 2022 में वायु प्रदूषण के हालात पहले से ज़्यादा खराब हो गए हैं.

भारत का पहला प्रदूषित शहर कौन सा है?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के 163 शहरों में बिहार के कटिहार का AQI (Air Quality Index) सबसे अधिक 360 है। 7 नवंबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार का बेगूसराय, हरियाणा का बल्लभगढ़, फरीदाबाद, कैथल और गुरुग्राम व मध्यप्रदेश का ग्वालियर सबसे अधिक प्रदूषित शहर है।