अपनी पुरानी ईमेल आईडी कैसे निकाले? - apanee puraanee eemel aaeedee kaise nikaale?

  • ईमेल ID password भूल गए कैसे पता करे? पुरानी ईमेल आईडी कैसे खोलें
  • ईमेल ID भूल गए कैसे पता करे? Email id aur password bhul jane par kaise pata kare?
  • ईमेल id कैसे पता करें – मोबाइल नंबर से ईमेल id कैसे पता करे
  • ईमेल पासवर्ड भूल जाये तो क्या करे – Email id password bhul gaye to kaise dekhen
  • जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें – Email id password kaise pata kare?
  • फोन रिसेट करने के बाद ईमेल आईडी कैसे बनाएं
  • ईमेल पासवर्ड भूल जाये तो क्या करे? इसका वीडियो यहाँ देखे 👇
  • नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाये
  • Conclusion
  • FAQ

ईमेल ID password भूल गए कैसे पता करे? पुरानी ईमेल आईडी कैसे खोलें

क्या आप ईमेल ID और पासवर्ड भूल गए हैं? और अब उस ईमेल आईडी को दोबारा से Recover करना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल में मैं, ईमेल ID भूल गए कैसे पता करे? पुरानी ईमेल आईडी कैसे खोलें? या फिर कैसे पता करे मेरी ईमेल आईडी क्या है? सो ऐसे ही कई सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिलने वाला है, इसलिए इसे पूरा लास्ट तक पढ़िए आपको काफी मदद मिलेगी।

अपनी पुरानी ईमेल आईडी कैसे निकाले? - apanee puraanee eemel aaeedee kaise nikaale?
Purani Gmail Account kaise khole

कई लोगो के साथ ऐसा होता है कि वह ईमेल आईडी बनाते है और कुछ दिन बाद भूल जाते हैं। फिर जब फोन रिसेट करने के बाद या किसी जगह Login करने के लिए ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है। लेकिन याद ही नही आता की मेरी ईमेल आईडी क्या है? मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है? तो आईये जानते हैं खोई हुई ईमेल id व पासवर्ड कैसे पता करें?

ईमेल ID भूल गए कैसे पता करे? Email id aur password bhul jane par kaise pata kare?

अगर आप email ID का नाम भी भूल गए हैं तो भी आप उसे रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए आप के पास वह मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसका उपयोग करके आपने Email id / Gmail id बनाया था। लेकिन यदि आप के पास वह मोबाइल नंबर नही है, और यदि आपने खोए हुए जीमेल में रिकवरी ईमेल एड्रेस डाला था तो भी आप उस रिकवरी ईमेल एड्रेस को डाल कर पता कर सकते है। इसके लिए यह स्टेप फालो कीजिए-

Step 1. सबसे पहले आप किसी internet browser (Google Chrome) पर जाइए और उसमें Google.com/gmail सर्च कीजिए फिर आपको Gmail sign का ऑप्शन मिल जाएगा। Sign in पर क्लिक कीजिए।

अपनी पुरानी ईमेल आईडी कैसे निकाले? - apanee puraanee eemel aaeedee kaise nikaale?
पुरानी ईमेल आईडी कैसे खोलें

Step 2. अब Sign in पेज खुलेगा यहाँ पर आपको Forgot email? का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।

Step 3. अब इस पेज में आपको Phone number or email का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ पर आपको वह मोबाइल नंबर डालाना है, जो खोये हुए पुराने ईमेल आईडी में डाले थे। मोबाइल नंबर डालने के बाद Next पर क्लिक कर दीजिए।

Step 4. अब एक नया पेज ओपेन होगा जिसमें आपको अपना First Name और Last Name डाल कर Next पर क्लिक करना है।

Step 5. इसके बाद अगले पेज में गूगल verification code भेजेगा आप देखेगे नीचे आपका मोबाइल नंबर लिखा हुआ आ जाएगा और नीचे Send का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद आपके इसी नंबर पर एक 6 अंक का कोड भेजा जाएगा उसे यहाँ इंटर कर दीजिए Next पर क्लिक करिए। और मोबाइल नंबर Verify करने के बाद मेरी जीमेल आईडी क्या है सारी जितनी भी जीमेल आईडी इस नंबर से बनी होगी सभी मिल जाएगी।

  • मोबाईल से PDF कैसे बनाते हैं अभी जानिए?

ईमेल पासवर्ड भूल जाये तो क्या करे – Email id password bhul gaye to kaise dekhen

अगर आप gmail account  का पासवर्ड भूल गए है, तो उसे आप किस तरह से रिसेट करके एक नया पासवर्ड क्रिएड कर सकते हैं उसकी सारी प्रोसेस नीचे बता रहा हूँ आप उसे फोलो कीजिए –

जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें – Email id password kaise pata kare?

जब आपकी पुरानी जीमेल आईडी मिल गई है तब उसका पासवर्ड पता करने के लिए उस पर क्लिक कीजिए। अब आपको नीचे Forgot password? ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जिससे एक और Account recovery का पेज खुल के आएगा। यहाँ पर आपको Try another way पर क्लिक करना है। फिर से Try another way पर क्लिक करना हैं।

अपनी पुरानी ईमेल आईडी कैसे निकाले? - apanee puraanee eemel aaeedee kaise nikaale?
Email id ka password kaise pata kare?

Note – यहाँ पर आपको कई सारे पासवर्ड रिसेट करने के लिए ऑप्शन मिलेगे आप Try another way पर क्लिक करके दूसरा तरीका आजमा सकते हैं।

पहला तरीका – अब आपके स्क्रीन पर 2 अंक का कोड दिखाई देगा और आपके फोन पर गूगल एक Sign in link सेन्ड करेगा उस पर क्लिक करके yes पर क्लिक कीजिए फिर यह कोड डालकर sign in कीजिए।

अपनी पुरानी ईमेल आईडी कैसे निकाले? - apanee puraanee eemel aaeedee kaise nikaale?
Email-account-reset-password

दूसरा तरीका – अगर आप उपर वाले तरीके को यूज नही करना चाहते है तो आप दूसरा तरीका आजमा सकते हैं। इसके लिए आपको फिर से Try another way पर क्लिक करना है। इसमें आपको मोबाइल नंबर दिखाई देगा तो आप Send पर क्लिक कर के verification code मगा सकते हैं। और 6 अंक का कोड डालकर Next पर क्लिक कर दीजिए।

अपनी पुरानी ईमेल आईडी कैसे निकाले? - apanee puraanee eemel aaeedee kaise nikaale?
Email-id-password-recover-with-mobile

अब Change password का पेज ओपेन होगा यहाँ पर आप नया पासवर्ड बना लीजिए और फिर नीचे Confirm में भी वही पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक कर दीजिए। आपका पासवर्ड रिसेट हो जाएगा।

फोन रिसेट करने के बाद ईमेल आईडी कैसे बनाएं

अगर आप फोन रिसेट कर दिए है और आप फिर से ईमेल आईडी बनाना चाहते हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि आपको नया जीमेल अकाउंट बनाने की जरूरत नही है। आप वही पुरानी वाली gmail id का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको जीमेल आईडी और पासवर्ड पता है तो Login कर लीजिए। और यदि भूल गए हैं तो उपर बताए गए मेथड से Gmail ID and password recover कर सकते हैं।

ईमेल पासवर्ड भूल जाये तो क्या करे? इसका वीडियो यहाँ देखे 👇

नई जीमेल अकाउंट कैसे बनाये

अगर आप एक नई ईमेल id बनाना चाहते हैं तो मैने पिछली पोस्ट में पूरी डिटेल के साथ बताया है तो आप यह पोस्ट Email id kaise banate hai?पढ़िए और ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं इसे  वीडियो के माध्यम से समझने के लिए यहाँ से देखें।

Email id kaise banaye video

Conclusion

आज आपने सीखा ईमेल ID भूल गए तो कैसे पता करे? पुरानी ईमेल आईडी कैसे खोलें उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप आसानी से Email ID password recover कर पाएंगे। अगर Email id / Gmail id से संबंधित और भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करिए।

प्रिय रीडर्स मेरा नाम रोहित सोनी है। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए मैं हिन्दी रीड दुनिया (Hindi Read Duniya) पर आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। आपका दिन शुभ हो!

आपको यह भी पढ़ना चाहिए-

  • दूसरे फोन में लॉगइन अपना जीमेल अकाउंट कैसे लॉगआउट करें?
  • ईमेल आईडी डिलीट कैसे करें
  • सिंक क्या है? Sync kya hai?

FAQ

Q. मोबाइल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं?

Q. Enter recovery email address meaning in hindi

Ans. इस ऑप्शन का मतलब यह है कि आपको एक ऐसा ईमेल id डालना है जो आपके पास हो या आपके रिलेटिव का हो ताकि हैक होने पर अपनी ईमेल id को पुनः प्राप्त किया जा सके।

Q. Naya google account kaise banaye?

Ans. आपका जो gmail account होता है वही google account होता है।

भूली हुई ईमेल आईडी कैसे पता करें?

यह ईमेल पता क्या है.
जब आप खाते में साइन इन होते हैं, तो आपका ईमेल पता आपके नाम और प्रोफ़ाइल फ़ोटो के आगे दिखता है. ... .
आप इससे साइन इन कर सकते हैं..
अगर आपने संपर्क के लिए कोई ईमेल पता नहीं जोड़ा है, तो आपको Google की इस्तेमाल की जाने वाली ज़्यादातर सेवाओं के बारे में इसी ईमेल पते पर जानकारी मिलती है..

फोन नंबर और रिकवरी ईमेल के बिना जीमेल पासवर्ड कैसे रिकवर करें?

Gmail अकाउंट को बिना मोबाइल नंबर और आईडी के ऐसे करें रिकवर सबसे पहले Google Account Recovery Page पर जाएं. इसके बाद अपनी Gmail id टाइप कर Next बटन पर टैप करें. फिर स्क्रीन पर 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें Enter your Password, Get Verification mail on Recovery email और Try Another Way to Sign in शामिल होंगे.

गूगल मेरी ईमेल आईडी का पासवर्ड क्या है?

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल के लॉगइन पेज पर जाकर Forgot Password पर क्लिक करना होगा। 2. इसके बाद आपसे आपका कोई भी एक पासवर्ड मांगा जाएगा जो आपको याद हो। अगर आपको याद नहीं है तो Try another way पर क्लिक कर दें।