आई पी एल 2022 में सबसे ज्यादा रन कौन मारा? - aaee pee el 2022 mein sabase jyaada ran kaun maara?

आइपीएल के पिछले 14 सीजन में प्लेआफ की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना ने बनाए हैं। इस लीग में अब तक प्लेआफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड रैना के नाम पर दर्ज है जिन्होंने कुल 714 रन बनाए थे।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2022 के प्लेआफ मुकाबले की शुरुआत मंगलवार से होगी और इस सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा। एक बार फिर से आइपीएल के 15वें सीजन का विनर कौन होगा इसका सबको बेसब्री के साथ इंतजार है। इस सीजन में सीएसके, मुंबई इंडियंस जैसी टीमें प्लेआफ तक नहीं पहुंच पाई जो इस लीग की सबसे सफल टीमें रही हैं। बेशक सीएसके 15वें सीजन में प्लेआफ तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन आइपीएल में अब तक प्लेआफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सुरेश रैना के नाम पर दर्ज है। 

आइपीएल प्लेआफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सुरेश रैना के नाम

आइपीएल के पिछले 14 सीजन में प्लेआफ की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना ने बनाए हैं। इस लीग में अब तक प्लेआफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड रैना के नाम पर दर्ज है जिन्होंने कुल 714 रन बनाए थे। वहीं दूसरे नंबर पर सीएसके टीम के मौजूदा कप्तान एम एस धौनी हैं जिन्होंने 522 रन बनाए थे। आइपीएल के प्लेआफ में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर शेन वाटसन हैं जिन्होंने 389 रन बनाए थे। वहीं मुरली विजय पांचवें नंबर पर हैं जिनके नाम पर 364 रन दर्ज हैं। वहीं 356 रन से साथ ड्वेन स्मिथ छठे नंबर पर हैं। 

आइपीएल प्लेआफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 6 बल्लेबाज-

714: सुरेश रैना

522: एम एस धौनी

389: शेन वाटसन

388: माइक हसी

364: मुरली विजय

356: ड्वेन स्मिथ

आइपीएल प्लेआफ में सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो के नाम

आइपीएल के प्लेआफ की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट इसमें ब्रावो के नाम है जिन्होंने कुल 28 विकेट लिए हैं। वहीं आर अश्विन 18 विकेट से साथ दूसरे तो हरभजन सिंह 17 विकेट से साथ तीसरे नंबर पर हैं। जडेजा 16 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं तो 14 विकेट लेकर मलिंगा पांचवें नंबर पर हैं। 

आइपीएल प्लेआफ में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाप 5 गेंदबाज-

28 - ड्वेन बावो

18 - आर अश्विन

17 - हरभजन सिंह

16 - रवींद्र जडेजा

14 - लसिथ मलिंगा

Edited By: Sanjay Savern

IPL 2022 Records MS Dhoni Suresh Raina Shane Watson: आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस सीजन की पॉइंट टेबल में गुजरात की टीम सबसे ज्यादा पॉइंट्स के साथ टॉप पर रही थी. जबकि राजस्थान दूसरे स्थान पर है. अगर इस मुकाबले से पहले आईपीएल के प्लेऑप्स और फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में तीन भारतीय हैं. इस मामले में सुरेश रैना टॉप पर हैं.

आईपीएल इतिहास के प्लेऑफ्स और फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है. रैना ने 714 रन बनाए हैं. जबकि धोनी इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. धोनी ने 522 रन बनाए हैं. शेन वॉटसन इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 389 रन बनाए हैं. जबकि माइकल हसी 388 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं मुरली विजय 364 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में तीन भारतीय बल्लेबाज हैं.

गौरतलब है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जोस बटलर टॉप पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बटलर ने 14 मैचों में 629 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनका इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रन रहा है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 537 रन बनाए हैं. क्विंटन डीकॉक तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 502 रन बनाए हैं.

आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्सैमन -

News Reels

  • 714 - सुरेश रैना
  • 522 - महेंद्र सिंह धोनी
  • 389 - शेन वॉटसन
  • 388 - वाइकल हसी
  • 364 - मुरली विजय
  • 356 - ड्वेन स्मिथ
  • 348 - फाफ डु प्लेसिस
  • 341 - कायरन पोलार्ड 

यह भी पढ़ें : IND vs SA: टीम इंडिया में सिलेक्ट होने के बाद अर्शदीप सिंह बोले- धवन, बेयरस्टो और लिविंगस्टोन की वजह से मिला मौका

Rahul Tripathi: IPL 2022 में 400 से ज्यादा रन फिर भी टीम इंडिया में जगह नहीं, हरभजन बोले- उसे एक मौका पाने का हक था

IPL 2022 Orange Cap: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर IPL 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. ऑरेंज कैप इन्हीं के सिर सजी हुई है. वह इस सीजन में तीन शतक भी लगा चुके हैं. जोस बटलर इस सीजन में गजब की लय में नजर आ रहे हैं. 12 मैचों में वह 56.82 की बल्लेबाजी औसत और 149.88 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 625 रन बना चुके हैं. उनके इर्द-गिर्द भी कोई अन्य बल्लेबाज नहीं है.

बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है. वह दो शतकों के साथ 459 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दावेदारी में दूसरे स्थान पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर महज 10 मैचों में 427 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने की दौड़ में शामिल हो चुके हैं. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 12 625 56.82 149.88
2 केएल राहुल 12 459 45.90 140.36
3 डेविड वॉर्नर 10 427 61.00 152.50
4 फाफ डु प्लेसिस 12 389 35.36 132.76
5 शुभमन गिल 12 384 34.91 137.14

यह भी पढ़ें-

IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया! सितंबर में हो सकती है टी-20 सीरीज

News Reels

Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट

2022 में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कौन है?

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) 2022 में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड (England) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने बनाए हैं. उन्होंने 17 मुकाबलों की 17 पारियों में 50 से ज्यादा के औसत और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 853 रन बनाए हैं.

2022 का सबसे ज्यादा रन किसका है?

सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन 2022 में भारत के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले. सूर्यकुमार ने इस साल 20 मैचों में 37.88 की औसत और 82.84 के स्ट्राइक रेट से 682 रन बनाए. इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे. नेपाल के डीएस एरी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

आई पी एल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट कौन लिया?

सबसे ज्यादा विकेट- राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) चटकाए. चहल ने 17 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट चटकाए. वानिंदु हसारंगा 26 विकेट्स के साथ दूसरे और कैगिसो रबाडा (23 विकेट) तीसरे नंबर पर रहे. चहल ने आईपीएल 2022 की इकलौती हैट्रिक भी ली.

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसका है?

Most Centuries in IPL History List: क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। गेल के नाम कुल 6 शतक है। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली (Virat Kohli IPL Century) टॉप पर हैं।