6 अगस्त को कौन सा डे मनाया जाता है? - 6 agast ko kaun sa de manaaya jaata hai?

(A) राष्ट्रीय खेल दिवस
(B) विश्व युवा दिवस
(C) विश्व फोटोग्राफी दिवस
(D) हिरोशिमा दिवस

Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

Explanation : 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि दुनिया इस तबाही से कुछ सीख ले। सनद रहे कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने जपान के हिरोशिमा नामक नगर में ‘लिटिल बॉय’ नामक यूरेनियम छह अगस्त 1945 को गिराया था। यह बम उस समय का सबसे शक्तिशाली बम माना जाता था। इस बम के धमाके से 13 किमी में तबाही मच गई थी। उस समय हिरोशिमा की आबादी 3.5 लाख के आसपास थी, पर इस धमाके से एक लाख 40 हजार से ज्यादा लोग एक झटके में ही मारे गये थे। मरने वालों में सर्वाधिक नागरिक, बच्चे, बूढ़े और ्त्रिरया थीं। इस धमाके के बाद भी कई लोग विकिरण से प्रभावित होकर मर गए। जापान पर किसी देश द्वारा होने वाला यह सबसे बड़ा हमला था, परन्तु इस हमले के बाद भी अमेरिका शांत नहीं हुआ और वह निरंतर अपने कई प्रकार के बमों के प्रभावों को आजमाता रहा। हिरोशिमा को तबाह करने के बाद अमेरिका ने नागासाकी पर ‘फैट मैन’ नामक प्लूटोनियम बम गिराया, जिसमें अनुमानित 74 हजार से ज्यादा लोग मारे गये।....अगला सवाल पढ़े

Tags : राष्ट्रीय दिवस

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

6 अगस्त को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

हिरोशिमा दिवस हर साल 6 अगस्त को मनाया जाता है। यह वह दिन है जब जापानी शहर हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया गया था।

7 अगस्त को कौन सा स्पेशल डे है?

फ्रेंडशिप डे को मनाने की दिलचस्प कहानी है। अमेरिका में 1935 में अगस्त के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। कहा जाता है कि इस हत्या के पीछे अमेरिकी सरकार थी।

8 अगस्त को कौन सा डे मनाया जाता है?

9 अगस्त को पहले से ही मुहर्रम की छुट्टी होने के कारण 8 अगस्त को पृथ्वी दिवस मनाने का शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश...

10 अगस्त को क्या मनाया जाता है?

तैयारी:10 अगस्त को मनाया जाएगा पृथ्वी दिवस प्रति वर्ष संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर नौ अगस्त को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। लेकिन इस बार पृथ्वी दिवस 10 अगस्त को मनाया जाएगा।