विवो 5जी की रेट क्या है? - vivo 5jee kee ret kya hai?

हिंदी न्यूज़ गैजेट्स15 हजार से कम में जबर्दस्त फोन, 50MP कैमरा + 5000mAh बैटरी, Vivo T1 5G की पहली सेल

Show

Vivo T1 5G Sale: वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन की 14 फरवरी को पहली बार बिक्री होने जा रही है। कंपनी ने 9 फरवरी को भारत में अपना लेटेस्ट 5जी फोन Vivo T1 5G लॉन्च किया था। इसमें Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के...

विवो 5जी की रेट क्या है? - vivo 5jee kee ret kya hai?

Vishal Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 14 Feb 2022 08:47 AM

Vivo T1 5G Sale: वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन की 14 फरवरी को पहली बार बिक्री होने जा रही है। कंपनी ने 9 फरवरी को भारत में अपना लेटेस्ट 5जी फोन Vivo T1 5G लॉन्च किया था। इसमें Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। खास बात है कि ग्राहकों को सेल में डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। 

Vivo T1 5G की कीमत और ऑफर्स 
भारत में Vivo T1 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लाया गया है। इसके बेस 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,990 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। वीवो स्मार्टफोन रेनबो फैंटेसी और स्टारलाईट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इसे शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकेगा। इस दौरान HDFC बैंक कार्ड धारकों को 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। यानी आप इसे 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे। 

यह भी पढ़ें: जबर्दस्त डील! ₹38,799 में iPhone 12 और ₹25,699 में मिल रहा 12 Mini स्मार्टफोन, जानें पूरा ऑफर

120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
Vivo T1 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। वीवो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर के साथ 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलता है। 

यह भी पढ़ें: मिल गया तोड़! फोन लॉक करने की भी जरूरत नहीं, ऐसे छिपाएं अपनी WhatsApp चैट

50MP का रियर कैमरा
फोटोग्राफी के लिए वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ दो 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 6GB और 8GB रैम वेरिएंट में सुपर नाइट मोड के साथ-साथ मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट मोड भी मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

विवो 5जी की रेट क्या है? - vivo 5jee kee ret kya hai?

Vivo T1 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है और कंपनी का दावा है कि यह 20 हजार रुपये से कम में आने वाला सबसे फास्ट स्मार्टफोन है. आइए जानते हैं इसके 5 खास फीचर्स.

विवो 5जी की रेट क्या है? - vivo 5jee kee ret kya hai?

वीवो टी1 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है.

Image Credit source: flipkart.com

विवो 5जी की रेट क्या है? - vivo 5jee kee ret kya hai?

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Feb 09, 2022 | 1:19 PM

वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसका नाम वीवो टी 1 5जी (Vivo T1 5G) है. कंपनी ने इसे 20 हजार रुपये से कम में आने वाला फास्टेस्ट स्मार्टफोन बताया है. जबकि फ्लिपकार्ट पर इसकी शुरुआती कीमत 14990 रुपये है. इस मोबाइल फोन की सेल 14 फरवरी से शुरू होगी. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. यह तीन वेरियंट में लॉन्च हुआ है. वीवो टी-1 5जी के तीन वेरियंट में एक 14999 रुपये में आता है, जो 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के संग आएगा, जबकि दूसरे वेरियंट की कीमत 15990 रुपये है और उसमें 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी. तीसरे वेरियंट की कीमत 18990 रुपये है. इसमें 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी. स्मार्टफोन के टेंपरेचर को कम रखने के लिए लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.

  1. वीवो के इस स्मार्टफोन के तीनों वेरियंट की कीमत 20 हजार रुपये से कम है. टॉप वेरियंट में 8 जीबी रैम मिलती है. कंपनी ने इस मोबाइल को 20 हजार रुपये से कम में सबसे फास्ट फोन बताया है.
  2. वीवो का यह मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5जी के साथ आता है. इसमें हाई परफोर्मेंस के लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर स्पीड का इस्तेमाल किया गया है और यह कम पावर की खपत करता है.
  3. वीवो टी-1 5जी में 120hz रिफ्रेश रेट का इस्तेमाल किया जाता है और इसका सैंपलिंग रेट 240hz की है. यह गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा. इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है.
  4. चार दिन तक चलेगी 5000mAh की बैटरी, जिसका दावा खुद कंपनी ने किया है. दरअसल, इसमें 4 दिन का प्ले म्यूजिक बैकअप मिलता है और 19 घंटे का यूट्यूब बैकअप मिलता है. इसमें 18W का फास्ट चार्जर है.
  5.  वीवो टी1 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है. इसके साथ अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं.

आज की बड़ी खबरें

  • विवो 5जी की रेट क्या है? - vivo 5jee kee ret kya hai?

    8 लाख तक के बजट में घर ले जाएं ये शानदार SUV कार

  • विवो 5जी की रेट क्या है? - vivo 5jee kee ret kya hai?

    वो 13 शहर जहां सबसे पहले शुरू होगी 5G सर्विस

  • विवो 5जी की रेट क्या है? - vivo 5jee kee ret kya hai?

    लॉन्च हुई TVS की धाकड़ बाइक Ronin, जानें फीचर्स

  • विवो 5जी की रेट क्या है? - vivo 5jee kee ret kya hai?

    Xiaomi का 12S Ultra प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च

सबसे सस्ता 5G मोबाइल कौन सा है?

कम बजट में सस्ता 5G फोन चाहिए, तो POCO M4 Pro 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फोन की शुरुआती कीमत ₹12,499 रुपये है, जो इसके बेस 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है।.
Redmi Note 10T 5G. अमेजन पर Redmi Note 10T 5G फोन इस समय भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ... .
Realme 9 5G. ... .
Samsung Galaxy M13 5G. ... .
OPPO A74 5G. ... .
iQOO Z6 5G..

वीवो 5G का फोन कितने का है?

बता दें कि, कंपनी ने Vivo T1 5G को इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया था। ऑफिशियल साइट पर इसके 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये, 6GB+128GB की कीमत 16,990 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। हैंडसेट को रेनबो फैंटेसी और स्टारलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।

2022 का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

सबसे अच्छा कैमरा वाला मोबाइल फोन 2022 | सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन कौन सा है 2022.
Realme 8s 5G. Realme का यह फोन सबसे अच्छे कैमरा वाला फोन है। ... .
Redmi Note 10S. ` ... .
वन प्लस नोर्ड ... .
Samsung galaxy S22 Ultra 5G. ... .
Poco M3 Pro 5G. ... .
Oppo K10 5G स्मार्टफोन ... .
Vivo Y53S. ... .
Xiaomi 12 Pro 5G..