दूसरे के नंबर पर व्हाट्सएप कैसे बनाएं? - doosare ke nambar par vhaatsep kaise banaen?

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सएक फोन में कैसे चलाए दो Whatsapp अकाउंट, आसान है तरीका

इन दिनों अधिकतर स्मार्टफोन में एक साथ दो सिम इस्तेमाल किए जा सकते हैं। लेकिन क्या आप एक ही फोन में दो अलग-अलग नंबर से व्हाट्सएप चला पाएंगे? मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) इस तरह की कोई सुविधा नहीं...

दूसरे के नंबर पर व्हाट्सएप कैसे बनाएं? - doosare ke nambar par vhaatsep kaise banaen?

Vishal Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 11 May 2021 03:49 PM

इन दिनों अधिकतर स्मार्टफोन में एक साथ दो सिम इस्तेमाल किए जा सकते हैं। लेकिन क्या आप एक ही फोन में दो अलग-अलग नंबर से व्हाट्सएप चला पाएंगे? मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) इस तरह की कोई सुविधा नहीं देता है। यानी इसका कोई आधिकारिक तरीका नहीं है। लेकिन हम आपको एक कमाल की ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप एक ही फोन में दो अलग-अलग व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

एक फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाने के कई फायदे हैं। इस तरह आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को अलग-अलग रख सकते हैं। हम जो ट्रिक बताने जा रहे हैं, उसकी खास बात है कि इसमें आपको कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड नहीं करनी है। आपको बस अपने फोन में मौजूद एक खास फीचर का इस्तेमाल करना है। 

काम आएगा यह फीचर
दरअसल हम जिस फीचर की बात करें रहे हैं उसका नाम  Dual Apps या App Clone है। यह अलग-अलग कंपनी के फोन में अलग-अलग नाम से आता है। इस फीचर का काम किसी भी ऐप का क्लोन या डुप्लीकेट तैयार करना है। डुप्लीकेट ऐप पर आप नया अकाउंट इस्तेमाल कर पाते हैं। आइए जानते हैं किस फोन में यह फीचर किस नाम से है। 

यह भी पढ़ें: चैटिंग करते हुए भी नहीं दिखोगे Online, ये है कमाल की Whatsapp Trick

Samsung स्मार्टफोन - Dual Messenger
Xiaomi स्मार्टफोन - Dual Apps
Oppo स्मार्टफोन - Clone Apps
Vivo स्मार्टफोन - App Clone
Huawei स्मार्टफोन - App Twin
Honor स्मार्टफोन - App Twin
Asus स्मार्टफोन - Twin Apps

यह भी पढ़ें: अब मोबाइल में इंटरनेट बंद करके भी चला सकेंगे WhatsApp, आ रहा जबरदस्त फीचर

ऐसे चलाएं एक फोन में दो Whatsapp
स्टेप 1: इसके लिए आपको अपने फोन के Dual App या App Clone फीचर में जाना है। यहां आपको ढेर सारे ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। 
स्टेप 2: इस लिस्ट से Whastapp को सिलेक्ट करके उसका क्लोन तैयार कर लेना है। इसके बाद उसे Install कर लें।
स्टेप 3: दूसरा व्हाट्सएप इंस्टॉल हो जाने के बाद उसपर क्लिक करें। 
स्टेप 4: इसमें अपने दूसरे नंबर से अकाउंट बना लें। अगर पहले से अकाउंट है तो आपको लॉगिन करना होगा। 
स्टेप 5: इस तरह फोन में दोनों नंबर से Whatsapp अकाउंट चलने लग जाएंगे।

दूसरे के नंबर पर व्हाट्सएप कैसे बनाएं? - doosare ke nambar par vhaatsep kaise banaen?

नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं। चाहें किसी को मैसेज करना हो या फिर किसी को वीडियो-वॉयस कॉल करनी हो, व्यक्ति यहां से कई काम आसानी से कर सकता है। WhatsApp हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। कंपनी इसके साथ कई फीचर्स उपलब्ध करा रही है जो हमारे एक्सपीरियंस को बढ़ाने में काम करती है। लेकिन एक ऐसा फीचर है जो अभी तक यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में उपलब्ध नहीं कराया गया है। वो है एक ही फोन में दो WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल करने का। हालांकि, अगर आप चाहें तो बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के ही अपने फोन में दो अलग-अलग नंबर से WhatsApp चला सकते हैं। कई लोग होते हैं जिनके पासएक स्मार्टफोन, लेकिन दो मोबाइल नंबर होते हैं और वो एक ही फोन में दोनों नंबरों पर WhatsApp चलाना चाहते हैं। तो ये जान लीजिए कि ये करना बेहद आसान है। हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप सिंगल मोबाइल फोन पर दो व्हाट्सएप अकाउंट आसानी से चला पाएंगे।

दूसरे के नंबर पर व्हाट्सएप कैसे बनाएं? - doosare ke nambar par vhaatsep kaise banaen?
आप YouTube पर क्या करते हैं सर्च, किसी को नहीं चलेगा पता, खुद को ट्रैक होने से बचाने के लिए जरूर करें ये काम

सिंगल स्मार्टफोन पर ऐसे चलाएं मल्टी WhatsApp अकाउंट:

सिंगल स्मार्टफोन पर मल्टी WhatsApp अकाउंट चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना होगा। नीचे स्क्रॉल करने पर आपको एप्लिकेशन और परमिशन का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपको ऐप क्लोन का ऑप्शन दिखेगा। जिसपर आपको क्लिक करना है।

स्लो हो गया है पुराना iPhone? फटाफट अपनाएं ये आसान ट्रिक, रॉकेट की तरह तेज भागेगा फोन

आपके मोबाइल फोन में जितनी भी ऐप्लिकेशन होंगी, वो सब आपको ऐप क्लोन में नजर आएंगी। इनमें से आपको Whatsapp पर क्लिक करना होगा। तब आपको क्लोन ऐप का ऑप्शन नजर आएगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन को ऑन करेंगे, WhatsApp क्लोन बनकर तैयार हो जाएगा। इस क्लोन की मदद से आप एक ही मोबाइल पर दूसरे नंबर से व्हाट्सएप चला सकेंगे।

Settings में क्लोन फीचर न दिखे, तो क्या करें ?

यहां एक बात और ध्यान देने की जरूरत है कि अगर आपको सेटिंग्स में WhatsApp क्लोन का फीचर नजर नहीं आए, तो आप सर्च में जाकर ऐप क्लोन, डुअल ऐप या ऐप Twin लिखकर भी सर्च कर सकते हैं। इससे आप आसानी से ऐप क्लोन के फीचर पर पहुंच जाएंगे। Samsung के फोन में यह ऐप Dual Messenger के नाम से Advanced Features के अंदर मौजूद है।

दूसरे के नंबर पर व्हाट्सएप कैसे बनाएं? - doosare ke nambar par vhaatsep kaise banaen?
YouTube ने 10 लाख से ज्यादा वीडियो किए रिमूव, ये है बड़ी वजह… क्या आपने भी तो नहीं किया था ये काम?
फोन में क्लोन फीचर न होने की कंडिशन में क्या करें ?

ज्यादा लोड लेने की जरूरत नहीं है, अगर आपके फोन में फ्लोन फीचर नहीं है, तब भी आप एक मोबाइल पर दो नंबरों पर WhatsApp चला सकेंगे। इस स्थिति में आप गूगल प्ले स्टोर जाएं और वहां से Parallel Space जैसे क्लोन मेकिंग ऐप की मदद ले सकते हैं। ये सभी ऐप क्लोन फीचर की तरह की काम करते हैं।

दूसरे के नंबर पर व्हाट्सएप कैसे बनाएं? - doosare ke nambar par vhaatsep kaise banaen?
आप YouTube पर क्या करते हैं सर्च, किसी को नहीं चलेगा पता, खुद को ट्रैक होने से बचाने के लिए जरूर करें ये काम
बता दें कि फिलहाल अभी आप क्लोन फीचर का इस्तेमाल कर एक मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से WhatsApp चला सकते हैं, लेकिन WhatsApp की तरह से जल्द ही आपको मल्टीपल WhatsApp अकाउंट की सुविधा दी जा सकती है। लंब समय से WhatsApp इस दिशा में काम कर रहा है। माना जा रहा है कि इस फीचर को जल्द WhatsApp लॉन्च कर सकता है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

दूसरे नंबर का व्हाट्सएप कैसे बनता है?

WhatsApp पर अनसपोर्टेड फ़ोन नंबर रजिस्टर नहीं किए जा सकते और इसमें शामिल हैं:.
लैंडलाइन (ध्यान दें: लैंडलाइन नंबर सिर्फ़ WhatsApp Business ऐप पर स्वीकर किए जाते हैं).
टोल-फ़्री नंबर.
पेड प्रीमियम नंबर.
युनिवर्सल ऐक्सेस नंबर (UAN).
पर्सनल नंबर.

एक ही मोबाइल में दो नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

एक मोबाइल में दो व्हाट्सप्प कैसे चलाएं?.
एक ही फोन में दो WhatsApp चलाने के भी बहुत से तरीके है। ... .
इसके लिए बस आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है और वहां पर App Clone लिखकर सर्च करना है। ... .
बाद में आपको WhatsApp के आप्शन पर जाना है और clone के आप्शन को इनेबल कर देना है। ... .
अब आपको दुसरे तरीके के बारें में बताते है।.