टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali - testosteron badhaane kee aayurvedik dava patanjali

टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा :- हर मर्द चहाता है की उसकी फौलादी बॉडी हो, Skin पर ग्लो हो, चेहरे पर हैंडसम Good looking beard हो, और दमदार सेक्सुल लाइफ हो ।

लेकिन हर मर्द कि ये इच्छाएं पुरी नही होती क्योकि आज कल ज्यादातर मर्दों में टेस्टोस्टेरोन की कमी ( Low Testosterone level ) देखी जा रही है ।

टेस्टोस्टेरोन एक पुरूष हार्मोन है जिसका निर्माण अंडकोष में होता है जबकि महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन का निर्माण अंडाशय में होता है ।

पुरूषों में महिलाओं की तुलना में अधिक टेस्टोस्टेरोन बनता है यही कारण है की पुरूषों का शरीर महिलाओं की तुलना में अधिक लम्बा चौड़ा होता है ।

सामान्य मनुष्य में 30 साल तक टेस्टोस्टेरोन बनता और बढ़ता है इसके बाद इसका स्तर कम होने लगता है मगर कुछ लोगो में Unhealthy lifestyle और खान पान की खराब आदतों के चलते 30 की उम्र से पहले टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होने लगता है ।

जिसका नतीजा ये होता है की उस व्यक्ति का शारीरिक विकास रूकने के साथ दूसरी कई समस्याएं भी आने लगती हैं.

जैसे – ऐसे लोगो की मसल्स नही बनती, मर्दाना ताकतकमजोर हो जाती हैंं, चेहरे पर दाढ़ी सही से नही आती और मूड खराब रहता है ।

लेकिन चिंता की कोई बात नही है आप हैल्थी लाइफस्टाइल और सकारात्मक मानिसकता के साथ अपना Testosterone level बढ़ा सकते हैं । तो इस आर्टिकल में हम इसी पर बात करेगे

टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा – testosterone booster in hindi

टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali - testosteron badhaane kee aayurvedik dava patanjali
टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा

टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के कई उपाय हैं जैसे – योग, Exercise, और घरेलू नुस्खे ।

मगर तेजी से टेस्टोस्टेरोन का तरीका दवाईयां है लेकिन इसका मतलब ये नही है की आप बाजार में मिलने वाली किसी भी टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की दवा का इस्तेमाल करने लग जाएं ।

मार्केट में मिलने वाली ज्यादार टेस्टोस्टेरोन बूस्ट करने की एलोपैथिक दवाएं कई हानिकारक तत्वों से भरी होती हैं जिनसे कई बार फायदे की जगह नुकसान ज्यादा होते हैं ।

इसलिए यहाँ हम आपको टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में बता रहे हैं । यह दवाएं पुरी तरह नेचुरल इंग्रीडिएट्स से बनी होती है इसलिए इनसे Side effects होने की संभावना ना के बराबर होती है ।

टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के अलावा ये दवाएं आपकी Overall health में सुधार करेंगी ।

तो बिना देरी के टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि के बारे में जानते हैं ।

नेचुरल टेस्टोस्टेरोन बूस्टर है Naturyz Testo-6

Naturyz Testo-6 अमेजन पर बिकने वाली India की टॉप बेस्ट सेलिंग दवा है जिसको लाखों लोगों के द्वारा यूज किया गया है ।

यह दवा 100% नेचुरल है और इसमें सिर्फ प्राकृतिक टेस्टोस्टेरोन बूस्टर जड़ी बूटी का Use किया गया है जो नेचुरली आपके शरीर में टेस्टोस्टेरोन का लेवल इंक्रीस करती है साथ ही आपकी बॉडी बढ़ाने में भी मदद करती है ।

इससे शरीर पर जमा हानिकारक Fat कम होता है और कोलेस्ट्रोल का लेवल भी कम होता है साथ ही इसमें दमदार मर्दाना ताकत यानी सेक्स पॉवर भी मिलती है ।

अगर आपने पहले कभी किसी टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा का उपयोग नही किया है तो आपको एक बार इस मेडिसिन को use कर के देखना चाहिये ।
हमें पुरी उम्मीद है की आपको इससे बेस्ट रिजाल्ट मिलेगे ।

समाग्री :- अश्वगंधा, कौंज, मेथी, पैनाक्स जिनसेंग, ट्रिब्युलस टेरेस्ट्रिस और सफ़ेद मुसली

कैसे इस्तेमाल करें :- दो टेबलेट को दिन में दो बार भोजन के बाद ले सकते हैं

दवा के फायदे :-

1. ताकक बढ़ाती है
2. रिकवरी के लिए बेस्ट मेडिसिन है
3. स्टैमिना बढ़ाती है

इस दवा को :- यहाँ से खरीदें 

टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की दवा है Boldfit Testosterone Supplement

ये एक बेहतरीन Testosterone Supplement जिसमें सिर्फ आयुर्वेदिक Herbs का मिश्रण सम्मिलित है । इस दवा के आयुर्वेदिक तत्व शरीर में एक नई जान डालते हैं ।

Testosterone बढ़ाने के साथ ये दवा Body में ग्रोथ हार्मोन्स को बढ़ाती है साथ ही कार्टिसोल का लेवल भी घटाती हैं जिससे शरीर पूर्ण रूप से विकसित होता है ।

अगर आपको फुर्तीली एंव ताकतवर बॉडी के साथ एक अच्छी सेहत चाहिये तो इस दवा को जरूर आजमाएं ।

दवा की समाग्री :- अश्वगंधा, कौंच बीज, मेथी, बिलोबा,सफ़ेद मुसली, गिंग्को, और एल-सिट्रूलाइन

कैसे इस्तेमाल करें :- इस दवा को कभी भी खाली पेट ना खाएं, आप लांच और डिनर के बाद एक-एक टेबलेट ले सकते हैं ।

दवा के फायदे :-

1. तनाव कम करती है
2. मसल्स डेवलप करती है
3. कार्टिसोल का लेवल कम करती है
4. नेचुरली Testosterone बढ़ाती है

इस दवा को :> यहाँ से खरीदें

इसे भी पढ़े :> बिना जिम बॉडी बनाने के 10 बेस्ट तरीके

पुरूष हार्मोन बढ़ाने की दवा है  T7 Test On

पुरूषों में मेल हार्मोन कई Important रोल निभाता है शरीर में बाल बढ़ाने के अलावा ये मूड नियंत्रित करता है, हड्डियों को हैल्थी रखता है, दिल की सेहत बेहतर करता है, और Muscle mass बढ़ाता है ।

वही इसकी कमी होने पर क्या नुकसान होगे इसका आपको खुद ही अनुमान लग गया होगा, टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के लिए आप T7 Test On का सप्लीमेंट ले सकते हैं ।

दवा की समाग्री :- KOKILAKSHA, SHILAJEET,
ASHWAGANDHA, FENUGREEK SEEDS, GOKHRU FRUIT, KALI MIRCH

कैसे इस्तेमाल करें :- दिन में दो बार पानी के साथ खाने के बाद लें ।

दवा के फायदे :-

1. शारीरिक ताकत को बढ़ाती है
2. Side effect मुक्त है
3. हेयर ग्रोथ को बूस्ट करता है
4. लीन मसल्स बढ़ाने में सहायक है

इस दवा को:-  यहाँ से खरीदें 

टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि है अश्वगंधा पाउडर

अश्वगंधा पाउडर टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की पतंजलि दवा के नाम से भी जाना जाता है इसमें 100% अश्वगंधा चूर्ण होता है जो बिना किसी दुष्प्रभाव के टेस्टोस्टेरोन बूस्ट करने में मदद करता है ।

इस दवा का इस्तेमाल करने से दुबला पतला शरीर भी हैल्थी और ताकतवर बन जाता है इसके अलावा स्ट्रेस से पीडित लोगों के लिए भी ये दवा बेस्ट मानी जाती है ।

दवा की समाग्री :- अश्वगंधा चूर्ण

कैसे इस्तेमाल करें :- आप दिन में दो बार तक दूध के साथ अश्वगंधा ले सकते हैं ।

दवा के फायदे

1. ब्लड शुगर कम करती है
2. डिप्रेशन कम करने में मदद करती है
3. इंफ्लेमेशन कम करती है
4. यादादश्त बढ़ाने में मदद करते हैं

इस दवा को:> यहाँ से खरीदें

इसे भी पढ़े :> 7 दिन में मोटा होने की पतंजलि दवा 

हारमोंस बढ़ाने की दवा female के लिए है himalaya shatavari tablet

कुछ लड़कियां हारमोंस बढ़ाने की दवा female के लिए पूछती है उनको हम himalaya shatavari tablet लेने की सलाह देते हैं ।

क्योकि ये प्राकृतिक रूप से महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन और ग्रोथ हार्मोंस के लेवल को बढ़ाता है । वैसे इस टेवलेट को पुरूष भी ले सकते हैं लेकिन महिलाओं को इस टेबलेट से ज्यादा फायदा मिलता है ।

दवा की समाग्री :- शतावरी

कैसे इस्तेमाल करें :- दिन में दो टेबलेट ले सकते हैं

दवा के फायदें

1. महिलाओं को शारीरिक ताकत देती है
2. यौन समस्याओं में कारगर है
3. ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने में फायदेमंद है
4. ब्लड शुगर कंट्रोल करने में फायदेमंद है

इस दवा को :- यहाँ से खरीदें 

टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा – homeopathic medicine for testosterone in hindi

आयुर्वेद की तरह होम्योपैथि भी प्राकृतिक चिकित्सा विधि पर काम करती है । इस इलाज के तरीके से दुष्प्प्रभाव की संभावना कम रहती है जबकि मरीज का बेस्ट इलाद किया जाता है

जहाँ टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा की बात तो कई ऐसी होम्योपैथिक दवाएं मिलती हैं जिससे नेचुरली टेस्टोस्टेरोन बढ़ता है जिनमें से कुछ के बारे में हम नीचे बता रहे हैं ।

1. Caladium Seguinum 30 CH

2.Testis Siccati 3X

3. Ashwagandha Mother Tincture

4. एवेना सैटिवा.

5. नुपुर ल्यूटम

6. अग्नुस कास्टस

7. काली फॉस

इसे भी पढ़ें :> जल्दी मोटापा कम करने की दवा ( 100% गारंटी )

निष्कर्ष

टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के लिए बाजार में सौकड़ो प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से अधिकतर से Side effects के कारण फायदे के बजाय नुकसान की अधिक संभावना रहती है ।

इसलिए यहाँ हमने आपको टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा के बारे में जानकारी दी । हमें आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा ।

टेस्टोस्टेरोन का स्तर जल्दी कैसे बढ़ाएं?

यहां आपको बता रहे हैं कि टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के लिए अपने डाइट में किन फूड्स को शामिल किया जा सकता है..
हरी पत्तेदार सब्जियां की मात्रा बढ़ाएं ... .
प्याज खाना करें शुरू ... .
शहद का सेवन कई मायनों में लाभदायक ... .
अनार हर लिहाज से फायदेमंद ... .
अदरक में होते हैं औषिधीय गुण ... .
फैट वाली मछली और फिश ऑयल (Fatty fish and fish oil).

कौन से फल टेस्टोस्टेरोन को सबसे ज्यादा बढ़ाते हैं?

जी हां, केला भी टेस्टोस्टेरोन लेवल को बूस्ट करने में प्रभावी है क्योंकि केले में ब्रोमेलैन नाम का एंजाइम पाया जाता है, जो टेस्टोस्टेरोन लेवल को बूस्ट करने में मदद करता है। इसके अलावा केला आपके शरीर में ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने और एंटी-ऑक्सिडेंट को कम करने के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।

टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के लिए कौन सी दवा?

टेस्टोस्टेरोन अंडेकेनेट 40mg कैप्सूल एक दवा है जिसका इस्तेमाल कम टेस्टोस्टेरोन स्तर के कारण होने वाले पुरुष हार्मोन में कमी के इलाज में किया जाता है. यह केवल ज्ञात मेडिकल कंडीशंस वाले पुरुषों को ही दिया जाता है. यह पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को वापस सामान्य करने में मदद करता है.

टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने के लिए कौन से फल खाने चाहिए?

अंगूर के अलावा अनार एक और फल है जो आपके टेस्टोस्टेरोन के स्तर को 24% तक बढ़ाने में मदद कर सकता है। टेस्टोस्टेरोन के स्तर में वृद्धि टेस्टोस्टेरोन प्रोडूसिंग सैल्स को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाने के कारण होती है। अनार मोटापे से होने वाली सूजन को भी रोकता है, जो टेस्टोस्टेरोन के स्तर को कम कर सकता है।